All Time Hit

Tumhi Ho Bandhu Sakha Tumhi Video Song-Cocktail

यारा, तेरे सदके, इश्क़ सीखा,

मैं तो आई जग तज के, इश्क़ सीखा,

मैं तो यारा, तेरे सदके, इश्क़ सीखा,

मैं तो आई जग तज के, इश्क़ सीखा,

जब यार करे परवाह मेरी,

मुझे क्या परवाह इस दुनिया की,

जग मुझ पे लगाए पाबंदी,

मैं हूँ ही नहीं इस दुनिया की,

तुम ही दिन चढ़े, तुम ही दिन ढले,

तुम ही हो बंधु, सखा तुम ही,

तुम ही दिन चढ़े, तुम ही दिन ढले,

तुम ही हो बंधु, सखा तुम ही,

Every time, every minute of the day,

तुम ही हो बंधु, सखा तुम ही,

तुम ही दिन चढ़े, तुम ही दिन ढले,

तुम ही हो बंधु, सखा तुम ही,

दिल की तख़्ती पर हूँ लिखती इश्क़ा, इश्क़ा,

जग क्या जाने दिल को मेरे, इश्क़ा किसका?

दिल की तख़्ती पर हूँ लिखती इश्क़ा, इश्क़ा,

जग क्या जाने दिल को मेरे, इश्क़ा किसका?

लग यार गले ले सार मेरी,

मुझे क्या परवाह इस दुनिया की,

तू जीत मेरी, जग हार मेरी,

मैं हूँ ही नहीं इस दुनिया की,

तुम ही दिन चढ़े, तुम ही दिन ढले,

तुम ही हो बंधु, सखा तुम ही,

तुम ही दिन चढ़े, तुम ही दिन ढले,

तुम ही हो बंधु, सखा तुम ही,

Every time, every minute of the day,

तुम ही हो बंधु, सखा तुम ही,

तुम ही दिन चढ़े, तुम ही दिन ढले,

तुम ही हो बंधु, सखा तुम ही,

बन के चाहत नज़रों से ख़त लिखना, लिखना,

तू है जैसा मुझको वैसा दिखना, दिखना,

बन के चाहत नज़रों से ख़त लिखना, लिखना,

तू है जैसा मुझको वैसा दिखना, दिखना,

दे सबक़ सुरूरों का साक़ी,

मुझे क्या परवाह इस दुनिया की,

तू पास मेरे, जग पास मेरे,

मैं हूँ ही नहीं इस दुनिया की,

तुम ही दिन चढ़े, तुम ही दिन ढले,

तुम ही हो बंधु, सखा तुम ही,

तुम ही दिन चढ़े, तुम ही दिन ढले,

तुम ही हो बंधु, सखा तुम ही,

Every time, every minute of the day,

तुम ही हो बंधु, सखा तुम ही,

तुम ही दिन चढ़े, तुम ही दिन ढले,

तुम ही हो बंधु, सखा तुम ही,

तुमही हो बंधू सखा तुम्हीं.

फिल्म – कॉकटेल (प्रदर्शित 2012)

गीतकार इरशाद कामिल

संगीतकार – प्रीतम                                                   

गायक कलाकार – कविता सेठ, नीरज श्रीधर और अन्य

कलाकार – डायना पेंटी, सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और अन्य

(Image: Google Images)

(Video courtesy YouTube)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *