Lata-Kishore-Hindi Romantic Songs
“आओ मनायें जश्न–ए–मोहब्बत”
1. हम दोनो दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले,
जीवन की हम सारी रस्में तोड़ चले,
बाबुल की आये मोहे याद,
जाने क्या हो अब इसके बाद,
हम दोनो दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले,
जीवन की हम सारी रस्में तोड़ चले,
फिल्म – अजनबी – कलाकार – राजेश खन्ना और जीनत अमान
2. भीगी भीगी रातों में मीठी मीठी बातों में,
ऐसी बरसातों में, कैसा लगता है, हां, ऐसा लगता है,
तुम बनके बादल, मेरे बदन को भिगो के, मुझे,
छेड़ रहे हो, छेड़ रहे हो, ऐसा लगता है,
तुम बनके बादल, मेरे बदन को भिगो के, मुझे,
छेड़ रहे हो, छेड़ रहे हो,
फिल्म – अजनबी – कलाकार -राजेश खन्ना और जीनत अमान
3. करवटें बदलते रहे, सारी रात हम,
आपकी कसम, आपकी कसम,
गम ना करो दिन जुदाई के बहुत हैं कम,
आपकी कसम, आपकी कसम,
फिल्म – आप की कसम – कलाकार – राजेश खन्ना और मुमताज़
4. पास नहीं आना, दूर नहीं जाना तुमको सौगंध है,
के आज मोहब्बत बंद है,
फिल्म – आप की कसम – कलाकार – राजेश खन्ना और मुमताज़
5. जय जय शिव शंकर, काँटा लगे ना कंकड़,
के प्याला तेरे नाम का पीया,
ओ ‘गिर जाऊंगी, मैं मार जाऊंगी,
जो तूने मुझे थाम ना लिया, ओ सौ रब्ब दी,
फिल्म – आप की कसम –
कलाकार – राजेश खन्ना और मुमताज़ और अन्य
6. कजरा लगाके, गजरा सजाके, बिजली गिराके जइयो ना,
नैन मिला के, चैन चुरा के, निंदिया उड़ा के जइयो ना, कजरा, गजरा,
फिल्म – अपना देश – कलाकार – राजेश खन्ना और मुमताज़
7. दोनो किसी को नज़र नहीं आएं, चल दरिया में डूब जाएँ,
फिल्म – प्रेम कहानी – कलाकार – राजेश खन्ना और मुमताज़
8. गोरे रंग पे ना इतना गुमान कर, गोरा रंग दो दिन में ढल जाएगा,
मैं शमा हूं तू है परवाना, मुझसे पहले तू जल जाएगा,
फिल्म – रोटी – कलाकार – राजेश खन्ना और मुमताज़
9. कह दो कह दो, तुम जो कह दो,
प्यार की हर तमन्ना जवां कर लें,
तमन्ना तमन्ना जवां कर लें,
फिल्म – सच्चा झूठा – कलाकार – राजेश खन्ना और मुमताज़
10. चुप के से दिल दे नहीं ते शोर मच जाएगा, शोर मच जाएगा,
ओ मैं हो गई बदनाम, ये ना सोच तू बच जाएगा, शोर मच जाएगा,
फिल्म – मर्यादा – कलाकार – राजेश खन्ना और माला सिन्हा
11. कोरा कागज था ये मन मेरा, लिख दिया नाम इसपे तेरा,
सूना आंगन था जीवन मेरा, बस गया प्यार इसमें तेरा
फिल्म – आराधना – कलाकार – राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर
12. मैं एक चोर तू मेरी रानी, मैं एक चोर तू मेरी रानी,
चोरी चोरी ले चला मैं तुमको तुमसे ही चुराके,
तू मेरा राजा, मैं तेरी रानी, चल पड़ी मैं साथ तेरे,
सारी दुनिया को भुला के,
फिल्म – राजा रानी – कलाकार – राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर
13. आंखों में हमने आपके सपने सजाये हैं,
पलकें उठा के अपने जादू जगाए हैं
सपना भी आप ही हैं, हकीकत भी आप हैं,
बस आप आप ही, मुझे समाये हैं,
आँखों में हमने आप के सपने सजाये हैं
फिल्म – थोड़ीसी बेवफाई –
कलाकार -राजेश खन्ना और शबाना आज़मी
14. हज़ार राहें, मुड़ के देखी, कहीं से कोई सदा न आई,
बड़ी वफ़ा से निभाई तुमने, हमारी थोड़ी सी बेवफाई,
फिल्म – थोड़ीसी बेवफाई –
कलाकार -राजेश खन्ना और शबाना आज़मी
15. दिन महीने साल गुज़रते जाएंगे,
हम प्यार में जीते प्यार में मरते जाएंगे,
देख लेंगे, देख लेना, देख लेंगे, देख लेना,
फिल्म – अवतार – कलाकार – राजेश खन्ना और शबाना आज़मी
16. सुन जा आ थंडी हवा, थम जा आ काली घटा,
कुछ प्यारी प्यारी, बातें हमारी, आ जाते जाते तू भी सुन जा,
सुन जा आ थंडी हवा, थम जा आ काली घटा,
फिल्म – हाथी मेरे साथी – कलाकार – राजेश खन्ना और तनुजा
17. दिलबर जानी, चली हवा मस्तानी, हंसते खेलते, बीते ये ज़िंदगानी,
दिलबर जानी, चली हवा मस्तानी,
फिल्म – हाथी मेरे साथी – कलाकार – राजेश खन्ना और तनुजा
18. मैं तेरे प्यार में पागल, ऐसे घूमता हूँ,
जैसे मैं एक प्यासा बादल, बरखा को ढूंढता हूं,
फिल्म – प्रेम बंधन – कलाकार – राजेश खन्ना और मौसमी चटर्जी
19. चांदनी रात में, एक बार तुझे देखा है,
खुद पे इतराते हुए, खुद से शर्माते हुए,
चांदनी रात में, एक बार तुझे देखाहै,
फिल्म- दिल-ए-नादान – कलाकार – राजेश खन्ना और जया प्रदा
20. जाने कैसे कब कहां, इकरार हो गया,
हम सोचते ही रह गए, और प्यार हो गया,
फिल्म – शक्ति – कलाकार – अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल
21. कसम वादे निभाएंगे हम, मिलके रहेंगे जनम जनम,
ओ देखा मैंने तुझको तो मुझे ऐसा लगा,
बरसों का सोया हुआ प्यार मेरा जगा,
तू है दिया, मैं हूं बाती, आ जा मेरे जीवन साथी,
कसम वादे निभाएंगे हम, मिलके रहेंगे जनम जन्म,
फिल्म – कसम वादे – कलाकार – अमिताभ बच्चन और राखी
22. अपने प्यार के सपने सच हुए, अपने प्यार के सपने सच हुए,
होंठों पे गीतों के फूल खिल गए,
सारी दुनिया छोड़ के मन मीत मिल गए,
अपने प्यार के सपने सच हुए, अपने प्यार के सपने सच हुए,
फिल्म – बरसात की एक रात – कलाकार – अमिताभ बच्चन और राखी
23. तेरे मेरे मिलन की ये रैना, नया कोई गुल खिलाएगी,
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना, देखो ना, देखो ना,
तेरे मेरे मिलन की ये रैना,
फिल्म – अभिमान – कलाकार – अमिताभ बच्चन और जया बच्चन
24. देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए,
दूर तक निगाह में हैं, गुल खिले हुए,
ये गिला है आपकी निगाहों से,
फूल भी हों दरमियान तो फासले हुए,
देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए,
दूर तक निगाह में हैं, गुल खिले हुए,
फिल्म – सिलसिला – कलाकार – अमिताभ बच्चन और रेखा
25. कितनी खूबसूरत ये तस्वीर है,
मौसम बे-मिसाल बे-नज़ीर है,
ये कश्मीर है, ये कश्मीर है
फिल्म- बेमिसाल – कलाकार – अमिताभ बच्चन, राखी और विनोद मेहरा
26. ना तोपे ज़ोर चले न बस में मोरा जिया,
जतन बता मैं क्या करूँ ओ रे बेदर्दी पिया,
तुम्हरे संग तो रैन बिताई कहाँ बिताऊँ दिन,
रैन का सपना बीत गया अब दिन में तारे गिन,
फिल्म – सगीना – कलाकार – दिलीप कुमार और सायरा बानो
27. पन्ना की तमन्ना है के हीरा मुझे मिल जाए,
चाहे मेरी जान जाए, चाहे मेरा दिल जाए,
फिल्म – हीरा पन्ना – कलाकार – देव आनंद और जीनत अमान
28. कांची रे कांची रे, प्रीत मेरी सांची, रुक जा ना जा दिल तोड़ के,
फिल्म – हरे रामा हरे कृष्णा – कलाकार – देव आनंद और मुमताज़
29. शोखियों में गोला जाए फूलों का शबाब,
उसमें फ़िर मिलाई जाये, थोडीसी शराब,
होगा फिर नशा जो तैयार, वो प्यार है,
शोखियों में गोला जाए फूलों का शबाब,
फिल्म- प्रेम पुजारी- कलाकार – देव आनंद और वहीदा रहमान
30. जीवन की बगिया महकेगी, चहकेगी, लहकेगी,
खुशियों की कलियां झूमेंगी, झूलेंगी, फूलेंगी,
जीवन की बगिया,
फ़िल्म – तेरे मेरे सपने – कलाकार – देव आनंद और मुमताज़
31. गाता रहे मेरा दिल, तूही मेरी मंज़िल,
कहीं बीते ना ये रातें, कहीं बीते ना ये दिन,
गाता रहे मेरा दिल, तूही मेरी मंज़िल,
फिल्म – गाइड – कलाकार – देव आनंद और वहीदा रहमान
32. आसमान के नीचे, हम आज अपने पीछे,
प्यार का जहान, बसा के चले, कदम के निशान, बना के चले,
फिल्म – ज्वेल थीफ – कलाकार – देव आनंद और वैजयंतीमाला
33. लिखा है तेरी आँखों में किसका अफसाना,
अगर इसे समझ सको, मुझे भी समझाना,
लिखा है तेरी आँखों में किसका अफसाना,
फिल्म – तीन देवियां – कलाकार – देव आनंद और नंदा
34. ए मैंने कसम ली, ली,
ए तूने कसम ली, नहीं होंगे जुदा हम,
ए मैंने कसम ली, ली,
फिल्म– तेरे मेरे सपने – कलाकार – देव आनंद और मुमताज़
35. हलकी सी कसक मसक,
हाए हाए कसक मसक,
होती है दिल में हू हू, हू हू, हू हू, हू हू,
इस दिल के हाथों हम पड़ गए मुश्किल में
हू हू, हू हू,
फिल्म – अमर दीप – कलाकार – शबाना आज़मी और विनोद मेहरा
36. आपकी आँखों में कुछ महके हुए से राज़ हैं
आप से भी खूबसूरत, आपके अंदाज हैं,
आपकी आँखों में कुछ महके हुए से राज़ हैं,
फिल्म – घर – कलाकार – विनोद मेहरा और रेखा
37. तेरे बिना जिया जाए ना, तेरे बिना जिया जाए ना,
बिन तेरे, तेरे बिन साजना, सांस में सांस आए ना,
तेरे बिना जिया जाए ना, तेरे बिना जिया जाए ना,
फिल्म – घर – कलाकार – विनोद मेहरा और रेखा
38. तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं,
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं,
तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन, जिंदगी तो नहीं,
जिंदगी नहीं, जिंदगी नहीं, जिंदगी नहीं,
फिल्म – आंधी – कलाकार – संजीव कुमार और सुचित्रा सेन
39. इस मोड़ से जाते हैं, कुछ अच्छे कदम रस्ते,
कुछ तेज कदम राहें,
पत्थर की हवेली को, शीशे के घरौंदों में,
तिनकों के नशेमन तक, इस मोड़ से जाते हैं,
फिल्म – आंधी – कलाकार – संजीव कुमार और सुचित्रा सेन
40. तुम आ गए हो, नूर आ गया है,
नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी,
जीने की तुमसे वजह मिल गई है,
बड़ी बे-वजह, जिंदगी जा रही थी,
तुम आ गए हो, नूर आ गया है,
फिल्म – आंधी – कलाकार – संजीव कुमार और सुचित्रा सेन
41. चांद चुरा के लाया हूं, चांद चुरा के लाया हूं,
चल बैठें चर्च के पीछे, ना कोई देखे ना पहचाने,
बैठें पेड़ के नीचे, ओ चल बैठें चर्च के पीछे,
फिल्म – देवता – कलाकार – संजीव कुमार और शबाना आज़मी
42. गुलमोहर गर तुम्हारा नाम होता,
मौसम-ए-गुल को हँसाना भी हमारा काम होता,
गुलमोहर गर तुम्हारा नाम होता,
फिल्म – देवता – कलाकार- राकेश रोशन और सारिका
43. क्या यही प्यार है, हां यही प्यार है,
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं, वक्त गुजारता नहीं,
क्या यही प्यार है, हां यही प्यार है,
फिल्म – रॉकी – कलाकार – संजय दत्त और टीना मुनीम
44. प्यार हुआ है जब से, मुझको नहीं चैन आता,
छुप के नज़र से भी तू, दिल से नहीं जाता,
हैं, प्यार हुआ है जब से, मुझको नहीं चैन आता,
छुप के नज़र से भी तू, दिल से नहीं जाता,
फिल्म – अभिलाषा – कलाकार – संजय खान और नंदा
45. आज मदहोश हुआ जाए रे, मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन,
बिना ही बात मुसकुराए रे, मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन,
फिल्म – शर्मीली – कलाकार – शशि कपूर और राखी
46. सा रे गा मा पा पा पा पा पा पा धा मा रे,
गा रे मेरे संगमेरे साजना
ध म ध तू मेरा, म रे म मैं तेरी,
चल गा रे मेरे संगमेरे साजना,
फिल्म – अभिनेत्री – कलाकार – हेमा मालिनी और शशि कपूर
47. कहते डरती हो दिल में मरती हो,
जानेमन तुम कमाल करती हो.
जब भी मिलते हो, जाने तुम क्या क्या,
उलटे सीधे सवाल करते हो,
जानेमन तुम कमाल करते हो.
फिल्म – त्रिशूल – कलाकार – शशि कपूर और हेमा मालिनी
48. कल की हसीन मुलाकत के लिए, आज रात के लिए,
हम तुम जुदा हो जाते हैं, अच्छा चलो सो जाते हैं,
फिल्म – चरस – कलाकार – धर्मेंद्र और हेमा मालिनी
49. तुम जो चले गए तो होगी बड़ी खराबी,
तुम्हारे दिल में बंद कर लूं दरिया में फेंक दूं चाबी,
मुझे दिल में बंद करलो, दरिया में फ़ेंक दो चाबी,
कुछ तुम को हो गया तो होगी बड़ी खराबी,
फिल्म – आस पास – कलाकार – धर्मेंद्र और हेमा मालिनी
50. हम बंजारों की बात मत पूछो जी, जो प्यार किया,
तो प्यार किया को, जो नफ़रत की, तो नफ़रत की,
फिल्म – धर्मवीर – कलाकार – जीतेंद्र और नीतू सिंह
51. भूल गया सब कुछ, याद नहीं अब कुछ,
इक यही बात ना भूली, जूली, आई लव यू
फिल्म – जूली – कलाकार – विक्रम और लक्ष्मी
52. आंखों में काजल है, काजल में, मेरा दिल है,
आँखों में काजल है, काजल में, दिल है,
चलो दिल में बिठाके तुमने, तुमसे ही प्यार किया जाए,
तो चलो दिल में बिठाके तुम्हें, तुमसे ही प्यार किया जाए,
फिल्म – दूसरा आदमी – कलाकार – ऋषि कपूर और नीतू सिंह
53. आओ मनायें जश्न-ए-मोहब्बत, जाम उठायें जाम के बाद,
शाम से पहले, कौन ये सोचे, क्या होना है शाम के बाद,
आओ मनायें,
फिल्म – दूसरा आदमी – कलाकार – ऋषि कपूर और राखी
54. सागर किनारे, दिल ये पुकारे,
तू जो नहीं तो मेरा, कोई नहीं है,
फिल्म – सागर – कलाकार -ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया
55. तू कितने बरस का, तू कितना बरस की,
मैं सोलह बरस की तू सत्रह बरस का, मिल जाए नैना,
इक दो बरस ज़रा दूर रहना, कुछ हो गया तो फिर ना कहना,
फिल्म – कर्ज – कलाकार – ऋषि कपूर और टीना मुनीम
(Image: Google Images)