Antakshari

55 “H” Word Songs For Antakshri In Hindi

हर दिल जो प्यार करेगा, वो गाना गाएगा”

1. हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िन्दगी,

छाँव है कभी कभी है धूप ज़िन्दगी,

हर पल यहाँ, जी भर जियो, जो है समां कल हो ना हो,

फिल्म – कल हो ना हो –

कलाकार – शाहरुख़ खान, प्रीती जिंटा और सैफ अली खान

2. हो गया है तुझको तो प्यार सजना,

लाखकरले तू इनकार सजना,

है ये प्यार सजना, दिलदार सजना,

फिल्म- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे-

कलाकार – काजोल और शाहरुख खान

3. हमपे ये किसने हरा रंग डाला,

खुशी ने हमारी, हमें मार डाला,

फिल्म – देवदास –    

कलाकार – माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान, और अन्य

4. हर तरफ हुस्न है जवानी है, आज की रात क्या सुहानी है,

रेश्मी जिस्म थरथराते है, मरमरी ख्वाब गुनगुनाते हैं,

धड़कनों में सुरूर फैला है, रंग नज़दीक-ओ-दूर फैला है,

दावत-ए-इश्क़ दे रही है सदा,आज हो जा किसी हसीं पे फ़िदा,

के, मोहब्बत बड़े काम की चीज़ है, काम की चीज़ है,

मोहब्बत बड़े काम की चीज़ है,

फिल्म – त्रिशूल – कलाकार – शशि कपूर, हेमा मालिनी,

अमिताभ बच्चन, और राखी

5.  हमने सनम हो खत लिखा, खत में लिखा,

ऐ दिलरुबा, दिल की गली, शहर-ए-वफ़ा,

हमने सनम हो ख़त लिखा, ख़त में लिखा,

फिल्मशक्तिकलाकारस्मिता पाटिल, अमिताभ बच्चन, और अन्य

6. है अगर दुश्मन, दुश्मन, ज़माना ग़म नहीं, ग़म नहीं,

कोई आए कोई, हम किसीसे कम नहीं, कम नहीं,

है अगर दुश्मन, दुश्मन,

फिल्म – हम किसीसे कम नहीं –

कलाकार – ज़ीनत अमान और ऋषि कपूर

7.  हुस्न हाज़िर है मोहब्बत की सज़ा पाने को,

कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को,

फिल्मलैला मजनूकलाकार – रंजीता, ऋषि कपूर, और अन्य

8. होगा तुमसा प्यारा कौन, हमको तो तुमसे है ऐ कांची,

अरे हां ही कांची, प्यार,

फिल्म- जमाने को दिखाना है-

कलाकार – ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे तुमसा

9. हाथों की चंद लकीरों का, सब खेल है बस तकदीरों का,

तक़दीर है क्या मैं क्या जानू, मैं आशिक़ हूँ तदबीरों का

फिल्म – विधाता – कलाकार – दिलीप कुमार और शम्मी कपूर

10. हुस्न चला कुछ ऐसी चाल, दीवाने का पूछ ना हाल,

प्यार की कसम, कमाल हो गया,

दिल को अब तक है इनकार, ऑंखें कर बैठीं इक़रार,

प्यार की कसम, कमाल हो गया,

फिल्म – ब्लफ़ मास्टर – कलाकार – शम्मी कपूर और सायरा बानो

11. हमीं से मोहब्बत, हमीं से लड़ाई,

अरे मार डाला दुहाई, दुहाई,

अभी ना-समाज हो उठाओ ना खंजर,

कहीं मुड़ ना जाए, तुम्हारी कलाई,

अरे मार डाला दुहाई, दुहाई,

फिल्म – लीडर – कलाकार – दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला

12. हम आज कहीं दिल खो बैठे, हम आज कहीं,

यूं समझो किसी के हो बैठे, हम आज कहीं,

फिल्म – अंदाज़ – कलाकार – दिलीप कुमार और नरगिस

13. हमें काश तुमसे मोहब्बत ना होती,

कहानी हमारी हकीकतना होती,

हमें काश तुमसे मोहब्बत ना होती,फिल्म- मुगल-ए-आजम- कलाकार  – मधुबाला और दिलीप कुमार

14. हंसने की चाह ने कितना मुझे रुलाया है,

कोई हमदर्द नहीं, दर्द मेरा साया है,

हंसने की चाह ने कितना मुझे रुलाया है,

फिल्म – आविष्कार – कलाकार – राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर

15. हम दोनो दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले,

जीवन की हम सारी रस्में तोड़ चले,

बाबुल की आए मोहे याद, जाने क्या हो अब इसके बाद,

हम दोनो दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले,

जीवन की हम सारी रस्में तोड़ चले,      

फिल्म – अजनबी – कलाकार – राजेश खन्ना और ज़ीनत अमान

16. हम जिनके सहारे, वो हुए ना हमारे,

डूबी जब दिल की नैया, सामने थे किनारे, हम जिनके सहारे

फिल्म – सफर –

कलाकार – शर्मिला टैगोर, राजेश खन्ना और फ़िरोज़ खान

17. हज़ार राहें, मुड़ के देखी, कहीं से कोई सदा न आई,

बड़ी वफ़ा से निभायी तुमने, हमारी थोड़ी सी बेवफाई,

फिल्म – थोड़ीसी बेवफाई –

कलाकार  – राजेश खन्ना और शबाना आज़मी

18. हमें और जीने की, चाहत ना होते,

अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते,

फिल्म – अगर तुम ना होते – कलाकार – रेखा और राजेश खन्ना

19. हमने देखी है इन आँखों की महकती खुशबू,

हाथ से छूके इस रिश्तों का इन इलज़ाम न दो

सिर्फ एहसास है यह रूह से महसूस करो,

प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो

हमने देखी है      

फिल्म – खामोशी –

कलाकार – स्नेहलता, वहीदा रहमान और राजेश खन्ना

20. हम हैं राही प्यार के हम से कुछ ना बोलिए,

जो भी प्यार से मिला, हम उसीके हो लिए, हम उसीके लिए,

हम हैं राही प्यार के हम से कुछ ना बोलिए,

फिल्म – नौ दो ग्याराह – कलाकार – देव आनंद और अन्य

21. है अपना दिल तो आवारा, ना जाने किस पे आएगा

फिल्म – सोलवां साल –

कलाकार – देव आनंद, वहीदा रेहमान, सुन्दर और अन्य

22. हर टुकड़ा मेरे दिलका देता है दुहाई

दिल टूट गयाआपको, आवाज़ ना आई, आवाज़ ना आई,

फिल्म- ये रात फिर ना आएगी-

कलाकार – शर्मिला टैगोर और बिस्वजीत

23. हमने तो दिलको आप के कदमों पे रख दिया,

इस दिल का क्या करेंगे ये अब आप सोचिये,

हम आप की वफ़ा की कसम खा रहे हैं आज,

कैसे वफ़ा करेंगे ये अब आप सोचिये,

फिल्म – मेरे सनम – कलाकार – आशा पारेख और बिस्वजीत

24.  हौले हौले साजना, धीरे धीरे बलमा,

ज़रा हौले हौले चलो मोरे सजना, हम भी पीछे हैं तुम्हारे

फिल्म – सावन की घटा – कलाकार – शर्मीला टैगोर और मनोज कुमार

25. हाए हाए ये मजबूरी ये मौसम और ये दूरी,

मुझे हर पल है तड़पाए, तेरी दो टकियां दी नौकरी,

मेरा लाखो का सावन जाए, हाए हाए ये मजबूरी ये मौसम और ये दूरी,

फिल्मरोटी कपड़ा और मकानकलाकारमनोज कुमार और जीनत अमान

26. हम भी हैं तुम भी हो, दोनो हैं आमने सामने,

देख लो क्या असर, कर दिया प्यार के नाम ने,

फिल्म- जिस देश में गंगा बहती है

कलाकार – राज कपूर, पद्मिनी, प्राण, चंचल, और अन्य

27.  हर दिल जो प्यार करेगा, वो गाना गाएगा,

दीवाना सैकड़ों में पहचाना जाएगा, दीवाना,

फिल्म – संगम – कलाकार – राज कपूर, वैजयंतीमाला,

राजेंद्र कुमार और अन्य

28.  हमने जफ़ा ना सीखी, उनको वफ़ा ना आई,

पत्थर से दिल लगाया, और दिल पे चोट खाई, हमने जफ़ा ना सीखी,

फिल्मज़िन्दगीकलाकार – राजेंद्र कुमार और वैजयंतीमाला

29. हुस्न वाले तेरा जवाब नहीं, कोई तुझसा नहीं हज़ारों में,

हुस्न वाले तेरा जवाब नहीं,

फिल्म – घराना – कलाकार – राजेंद्र कुमार और आशा पारेख

30. हम बहनो के लिए मेरे भैया, आता है एक दिन साल में,

आज के दिन मैं जहां भी रहूं, चले आना वहां हर हाल में,

चले आना वहा हर हाल में,

हम बहानो के लिए मेरे भैया, आता है एक दिन साल में,

फिल्म – अंजना – कलाकार – नाजिमा, राजेंद्र कुमार, और अन्य

31. हाय रे हाय, नींद नहीं आए, चैन नहीं आए, दिल में तू समाये,

आया प्यार भरा मौसम दीवाना, दीवाना

फिल्म – हमजोली – कलाकार – जीतेन्द्र – लीना चंदावरकर

32. हम बंजारों की बात मत पूछो जी, जो प्यार किया,

तो प्यार किया, जो नफरत की, तो नफरत की,

फिल्म – धर्मवीर – कलाकार – जीतेन्द्र और नीतू सिंह

33.हम तुम से जुदा होके, मर जायेंगे रो रो के,  

मर जायेंगे रो रो के,

फिल्म – एक सपेरा एक लुटेरा – कलाकार – फ़िरोज़ खान और कुमकुम

34.  हाय रे तेरे चंचल नैनवा, कुछ बात करें रुक जाएँ,

हाय रे तेरे चंचल नैनवा,                  

फिल्म – ऊंचे लोग – कलाकार – फ़िरोज़ खान और के.आर. विजया

35. हलकी सी कसक मसक, होती है दिल में,

इस दिल के हाथों हम पड़ गए मुश्किल में,

फिल्म – अमर दीप – कलाकार – विनोद मेहरा और शबाना आज़मी

36. हुज़ूर इस क़दर भी ना इतरा के चलिये,

खुले-आम आँचल, ना लहरा के चलिये,

हुज़ूर इस क़दर भी ना इतरा के चलिये,

फिल्म – मासूम – कलाकार – नसीरुद्दीन शाह, सईद जाफरी,

शबाना आज़मी, तनुजा और अन्य

37. हाय हाय मिर्चें, ओह ओह मिर्चें, उफ्फ उफ्फ मिर्चें,

फिल्म – बीवी नंबर 1 – कलाकार  – अनिल कपूर और करिश्मा कपूर

38. हां मुझे प्यार हुआ, प्यार हुआ अल्लाह मियां,

भारीबरसात में इकरार हुआ, अल्लाह मियां,

हां मुझे प्यार हुआ, प्यार हुआ अल्लाहमियां,

फिल्म – जुदाई – कलाकार – अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर

39. हम जब सिमट के आपकी बाहों में आ गए,

लाखों हसीन ख्वाब, निगाहों में आ गए,

हम जब सिमट के आपकी बाहों में आ गए,

फिल्म – वक्त – कलाकार – सुनील दत्त और साधना

40. हम इंतज़ार करेंगे, हम इंतज़ार करेंगे, तेरा क़यामत तक,

खुदा करे के क़यामत हो, और तू आए, हम इंतज़ार करेंगे,

फिल्म – बहू बेगम –

कलाकार – प्रदीप कुमार, मीना कुमारी और ज़ेब रेहमान

41. हम दोनों मिल के, काग़ज़ पे दिल के,

चिट्ठी लिखेंगे जवाब आएगा,

फिल्म – तुम्हारी कसम – कलाकार – नवीन निश्चल और पद्मिनी कपिला

42. हुस्न पहाड़ों का ओ साहिबा, हुस्न पहाड़ों का,

क्या कहना के, बारहो महीने, यहां मौसम जाड़ों का,

क्या कहना के बारहो महीने,

यहां मौसम जाड़ों का,

फिल्म- राम तेरी गंगा मैली-

कलाकार – राजीव कपूर और मंदाकिनी

43. हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं,

हम तेरे तेरे तेरे चाहने वाले हैं,

हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं,

फिल्म – गुमनाम – कलाकार – महमूद और हेलेन

44. हम आपकी आँखों में दिल को बसा लें तो,

हम मूंद के पलकों को, इस दिल को गिरा दें तो,

हम आपकी आँखों में दिल को बसा लें तो,

फिल्म – प्यासा – कलाकार – माला सिन्हा और गुरु दत्त

45. हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए,

हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए,    

फिरज़माने का क्या है, हमारा ना हो,

आप के प्यार का, जो मिले आसरा,

फिर खुदा का भी बेशक सहारा ना हो,

हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए,

फिल्म- इंतकाम – कलाकार – संजय खान और साधना

46. हमें जब से मोहब्बत हो गई है,

ये दुनिया खूबसूरत हो गई है,

हमें जब से मोहब्बत हो गई है,

फिल्म – बॉर्डर – कलाकार – अक्षय खन्ना और पूजा भट्ट

47. हमको मन की शक्ति देना, मन विजय करें,

दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें,

हमको मन की शक्ति देना,

फिल्म – गुड्डी – कलाकार – जया भादुड़ी, ललिता कुमारी, और अन्य

48. हवाओं पे लिख दो, हवाओं के नाम,

हवाओं पे लिख दो, हवाओं के नाम,

हम अनजान परदेसियों का सलाम,

ये किसके लिए है, बता किस के नाम,

ओ पंछी तेरा ये सुरीला सलाम,

हवाओं पे लिख दो, हवाओं के नाम,

फिल्म – दो दूनी चार –

कलाकार – किशोर कुमार, बेबी नीतू सिंह और अन्य

49. हाल कैसा है जनाब का,

क्या ख़्वाल है आपका,

तुम तो मचल गए ओह ओह ओह,

यूंही फिसल गए आह, आह आह,

फिल्म – चलती का नाम गाड़ी –

कलाकार – किशोर कुमार और मधुबाला

50. हम थे वो थी और समा रंगीन समझ गए ना,

जाते थे जापान पहुँच गए चीन समझ गए ना,

याने याने, प्यार हो गया,

फिल्म – चलती का नाम गाड़ी –

कलाकार – किशोर कुमार, अनूप कुमार और मधुबाला

51. है इसी में प्यार की आबरू,

वो जफ़ा करें मैं वफ़ा करूँ,

जो वफा भी काम ना आ सके,

तो वही कहें की मैं क्या करूं,

है इसी में प्यार की आबरू,

फिल्म- अनपढ़- कलाकार – माला सिन्हा और धर्मेंद्र

52. हाल चाल ठीक-ठाक है, सब कुछ ठीक-ठाक है,

बी.ए. किया है, एम.ए. किया, लगता है वो भी ऐवंई किया,

काम नहीं है, वरना यहाँ, आपकी दुआ से बाकी ठीक-ठाक है,

हाल चाल ठीक-ठाक है, सब कुछ ठीक-ठाक है, है, है, है,

फिल्म – मेरे अपने – कलाकार – विनोद खन्ना, डैनी डेंजोंगप्पा,

पेंटल, दिनेश ठाकुर और अन्य

53. हे नज़र-बाज़ सैयां नज़रिया ना मारो,

हे नज़र-बाज़ सइयां नज़रिया ना मारो,

होते हैं दिल के काले, ये मीठी मीठी नज़रिया वाले,

हे नज़र-बाज़ सइयां नज़रिया ना मारो,

फिल्म – सावन भादों – कलाकार – जयश्री टी।, नरेंद्र नाथ, और अन्य

54. हो उमड़ घुमड़ कर आई रे घटा,

कारे कारे बदरा की छाई छाई रे घटा,

सनन सनन पवन का लगा रे तीर,

बादल को चीर, निकला रे नीर,

झर झर झर, अब धार झरे,

और धरती जल से मांग भरे,

हो उमड़ घुमड़ कर आई रे घटा,

फिल्म- दो आंखें बारह हाथ – कलाकार – वी. शताराम, संध्या,

उल्हास, बी.एम. व्यास, और अन्य

55. हम लाये हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के,

इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के,

तुम ही सपूत हो मेरे भारत विशाल के,

इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के,

फिल्मजागृतीकलाकारअभि भट्टाचार्य, मास्टर रतन और अन्य

(Pin Courtesy Canva)