Lata Mangeshkar Solo Hit Song List In Hindi
“गीत तेरे साज़ का तेरी ही आवाज़ हूँ”
1. शीशा हो या दिल हो आखिर टूट जाता है,
टूट जाता है, टूट जाता है,
लब तक आते आते हाथों से, सागर,
छूट जाता है, छूट जाता है,
शीशा हो या दिल हो आखिर टूट जाता है,
फिल्म – आशा – कलाकार – रीना रॉय, जीतेंद्र और रामेश्वरी
2. जिया ना लगे मोरा, ना जा रे,
ना जा रे ना जा ओ जिया,
फिल्म- बुडडा मिल गया-
कलाकार – अर्चना – नवीन निश्चल, ओम प्रकाश और अन्य
3. फैली हुई हैं सपनों की बाहें,
आजा चल दें कहीं दूर,
वही मेरी मंजिल, वही तेरी राहें,
आजा चल दें कहीं दूर,
फिल्म- हाउस नंबर 44 – कलाकार – कल्पना कार्तिक
4. तुम मेरे स्वामी मैं तुम्हरी दासी,
तुम बिन ना रह सकूंगी पीया,
घर की पूजा करूँगी पीया, घर को मंदिर कहूँगी पीया,
फिल्म – कामचोर – कलाकार – जया प्रदा और राकेश रोशन
5. हमने सनम हो खत लिखा, खत में लिखा,
ऐ दिलरुबा, दिल की गली, शहर-ए-वफ़ा,
हमने सनम हो ख़त लिखा, ख़त में लिखा,
फिल्म – शक्ति – कलाकार – स्मिता पाटिल, अमिताभ बच्चन, और अन्य
6. हमें काश तुमसे मोहब्बत न होती,
कहानी हमारी हकीकत न होती,
हमें काश तुमसे मोहब्बत न होती,
फिल्म- मुगल-ए-आज़म
कलाकार – मधुबाला और दिलीप कुमार
7. प्यार किया तो डरना क्या, जब प्यार किया तो डरना क्या,
प्यार किया कोई चोरी नहीं की, चुप चुप आहें भरना क्या,
जब प्यार किया तो डरना क्या, प्यार किया तो डरना क्या,
फिल्म- मुगल-ए- आज़म – कलाकार- मधुबाला, दिलीप कुमार,
पृथ्वीराज कपूर, दुर्गा खोटे और अन्य
8. ज़माने में अजी ऐसे कई, नादान होते हैं,
वहां ले जाते हैं कश्ती, वहां ले जाते हैं कश्ती,
जहां तूफ़ान होते हैं, ज़माने में अजी ऐसे कई, नादान होते हैं,
फिल्म – जीवन मृत्यु – कलाकार – जेब रहमान, धर्मेंद्र, अजीत,
रमेश देव, कहैयालाल, कृष्ण धवन, राजेंद्र नाथ, और अन्य
9. मेरे मन का बाँवरा पंछी, क्यों बार बार डोले,
मेरे मन का बाँवरा पंछी, क्यों बार बार डोले,
नैनो में आज ये किसका, रह रह के प्यार डोले,
मेरे मन का बाँवरा पंछी, क्यों बार बार डोले,
फिल्म – अमरदीप – कलाकार – पद्मिनी और देव आनंद
10. अगर दिलबर की रुसवाई हमें मंज़ूर हो जाए,
सनम तू बेवफा के नाम से मशहूर हो जाए,
सनम तू बेवफा के नाम से मशहूर हो जाए,
फिल्म – खिलोना – कलाकार- मुमताज, शत्रुघ्न सिन्हा, और अन्य
11. अगर मुझसे मोहब्बत है, मुझे सब अपने गम दे दो,
इन आँखों का हर इक आंसू, तुम्हें मेरी कसम दे दो,
अगर मुझसे मोहब्बत है,
फिल्म- आप की परछाइयां- कलाकार – सुप्रिया चौधरी और धर्मेंद्र
12. सुन री पवन पवन पुरवैया, मैं हूं अकेली, अलबेली,
तू सहेली मेरी बन जा साथिया, तू बन जा साथिया,
फिल्म – अनुराग – कलाकार – मौसमी चटर्जी और अन्य
13. चन्दन सा बदन, चंचल चितवन, धीरे से तेरा ये मुस्काना,
मुझे दोष ना देना जग वालों, हो जाए अगर दिल दीवाना,
फिल्म – सरस्वती चंद्र – कलाकार – नूतन और मनीष
14. प्यार की दास्ताँ, तुम सुनो तो कहें,
क्या करेगा सुन के जहां, तुम सुनो तो कहें, प्यार की दास्ताँ,
फिल्म – फरार – कलाकार – शबनम और अनिल चटर्जी
15. अजीब दास्ताँ है ये, कहाँ शुरू कहाँ खत्म,
ये मंज़िलें हैं कौनसी, ना वो समझ सके ना हम,
फिल्म – दिल अपना और प्रीत पराई –
कलाकार – मीना कुमारी, राज कुमार, नादिरा, और अन्य
16. मेरा दिल अब तेरा, ओ’ साजना,
कैसा जादू फेरा, ओ’ साजना,
कैसा जादू फेरा, ओ’ साजना,
मेरा दिल अब तेरा, ओ’ साजना,
फिल्म – दिल अपना और प्रीत पराई –
कलाकार – मीना कुमारी और राज कुमार
17. अंदाज़ मेरा मस्ताना, मांगे दिल का नज़राना,
जरा सोच के आंख मिलाना, हो जाए ना तू दीवाना,
के हम भी जवान हैं, समा भी जवान है,
ना फिर हम से कहना, मेरा दिल कहां है,
मेरा दिल कहां है,
फिल्म – दिल अपना और प्रीत पराई –
कलाकार – मीना कुमारी, राज कुमार, नादिरा, और अन्य
18. दिल अपना और प्रीत पराई,
किसने है ये रीत बनाई,
आंधी में इक दीप जलया,
और पानी में आग लगाई, दिल अपना,
फिल्म – दिल अपना और प्रीत पराई –
कलाकार – मीना कुमारी, राजकुमार, और नादिरा
19. शीशा-ए-दिल इतना ना उछालो,
शीशा-ए-दिल इतना ना उछालो,
ये कहीं टूट जाएगा, ये कहीं फूट जाएगा,
शीशा-ए-दिल इतना ना उछालो,
फिल्म – दिल अपना और प्रीत पराई –
कलाकार – मीना कुमारी, शम्मी, और अन्य
20. सुन ले पुकार आई, आज तेरे द्वार लेके,
आंसुओं की धार मेरे सांवरे,
मैं तो एक भीख माँगू तोसे, फैला के हाथ रे,
सुन ले पुकार आई, आज तेरे द्वार लेके,
आंसुओं की धार मेरे सांवरे,
फिल्म- फूल और पत्थर- कलाकार – मीना कुमारी और धर्मेंद्र
21. देखो जी बहार आई, बागों में खिलीं कलियां,
आना है तो आ जाओ, सूनी हैं मेरी गलियां,
देखो जी बहार आई, बागों में खिलीं कलियां,
फिल्म – आजाद – कलाकार – मीना कुमारी
22. रुक जा रात ठहर जा रे चंदा, बीते ना मिलन की बेला,
आज चांदनी की नगरी में, अरमानो का मेला,
रुक जा रात ठहर जा रे चंदा,
फिल्म – दिल एक मंदिर –
कलाकार – मीना कुमारी और राज कुमार
23. ज्योति कलश छलके, ज्योति कलश छलके,
हुए गुलाबी, लाल, सुनहरे, रंग दल बादल के,
ज्योति कलश छलके, ज्योति कलश छलके,
फिल्म – भाभी की चूड़ियां –
कलाकार – मीना कुमारी, बलराज साहनी और मास्टर अज़ीज़
24. थारे रहियो ओ’ बांके यार रे, थारे रहियो, थारे रहियो,
थेरे रहियो, थेरे रहियो ओ’ बांके यार रे, थारे रहियो,
फिल्म – पाकीज़ा –
कलाकार- मीना कुमारी, कमल कपूर, और अन्य
25. चलते चलते, यूँ ही कोई मिल गया था,
सरे-राह चलते चलते,
वहीँ थम के रह गई है, वहीँ थम के रह गई है,
मेरी रात ढलते ढलते, मेरी रात ढलते ढलते,
यूँ ही कोई मिल गया था, सरे-राह चलते चलते,
फिल्म – पाकीज़ा – कलाकार – मीना कुमारी और अन्य
26. इन्हीं लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा,
इन्हीं लोगों ने, इन्हीं लोगों ने, इन्हीं लोगों ने,
इन्हीं लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा,
फिल्म – पाकीज़ा – कलाकार – मीना कुमारी और अन्य
27. आज हम अपनी दुआओं का असर देखेंगे,
तीर-ए-नज़र देखेंगे, ज़ख़्म-ए-जिगर देखेंगे,
तीर-ए-नज़र देखेंगे, ज़ख़्म-ए-जिगर देखेंगे,
फिल्म – पाकीज़ा –
कलाकार – मीना कुमारी, राज कुमार और अन्य
28. मोहे भूल गए सांवरिया,
भूल गए सांवरिया,
आवन कह गए अजहूं ना आए,
आवन कह गए अजहूं ना आए,
लीनी ना मोरी खबरिया,
मोहे भूल गए सांवरिया, भूल गए सांवरिया,
फिल्म- बैजू बावरा
कलाकार – मीना कुमारी, भारत भूषण, और अन्य
29. बचपन की मोहब्बत को, दिल से ना जुदा करना,
जब याद मेरी आए, मिलने की दुआ करना,
फिल्म- बैजू बावरा
कलाकार – मीना कुमारी, भारत भूषण, और अन्य
30. कभी तो मिलेगी, कहीं तो मिलेगी,
बहरों की मंज़िल राही, बहरों की मंज़िल राही,
फिल्म – आरती – कलाकार – मीना कुमारी और प्रदीप कुमार
31. दुनिया करे सवाल तो हम क्या जवाब दें,
तुमको ना हो ख्याल तो हम क्या जवाब दें,
दुनिया करे सवाल,
फिल्म – बहू बेगम – कलाकार – मीना कुमारी
32. संसार से भागे फिरते हो,
भगवान को तुम क्या पाओगे,
इस लोक को भी अपना ना सके,
उस लोक में भी पछताओगे,
संसार से भागे फिरते हो,
फिल्म – चित्रलेखा –
कलाकार – मीना कुमारी और अशोक कुमार
33. आली री, रोको ना कोई, करने दो मुझको मनमानी,
आज मेरे घर आये वो प्रीतम जिनके लिये सब नगरी छानी,
आज कोई बँधन ना भाये, आज है खुल खेलन की ठानी,
ए री जाने न दूँगी, ए री जाने न दूँगी,
मैं तो अपने रसिक को नैनों में,
रख लूँगी पलकें मूँद मूँद, ए री जाने न दूँगी…
फिल्म- चित्रलेखा – कलाकार – मीना कुमारी और प्रदीप कुमार
34. मेरी जान मेरी जान, प्यार किसी से,
हो ही गया है, हम क्या करें,
फिल्म – यहुदी – कलाकार – मीना कुमारी और अन्य
35. टिम टिम करते तारे, ये कहते हैं सारे,
सो जा मीठे सपनों में निंदिया पुकारे
टिम टिम करते तारे, ये कहते हैं सारे,
फिल्म- चिराग कहां रोशनी कहां-
कलाकार– मीना कुमारी और बाल कलाकार
36. निगाहें क्यों भटकती हैं,
कदम क्यों डगमगाते हैं,
हम ही तक है हर एक मंजिल,
चले आओ, चले आओ, चले आओ, चले आओ,
फिल्म – बहारों के सपने –
कलाकार – मीना कुमारी और फरीदा जलाल
37. दिल में बजीं प्यार की शहनाइयां,
दिल में बजीं प्यार की शहनाइयां,
आ गए वो, आ गए वो, मिट गई तन्हाईयां,
दिल में बजीं प्यार की शहनाइयां,
फिल्म – कोहिनूर – कलाकार – मीना कुमारी और दिलीप कुमार
38. अब आगे तेरी मर्जी, ओ’ मोरे सैयां, ओ’ मोरे बलमा बेदर्दी,
आगे तेरी मर्ज़ी, आगे तेरी मर्ज़ी,
फिल्म – देवदास – कलाकार- वैजयंतीमाला और दिलीप कुमार
39. जिसे तू कबूल करले वो अदा कहाँ से लाऊं,
तेरे दिल को लुभा ले वो सदा कहाँ से लाऊं
जिसे तू कबूल करले,
फिल्म – देवदास – कलाकार – वैजयंतीमाला और दिलीप कुमार
40. मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ,
सुनो तो जरा धड़कने मेरे दिल की,
इन्हीं में तुम्हारी कहानी मिलेगी,
मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ,
फिल्म – संघर्ष – कलाकार – वैजयंतीमाला और दिलीप कुमार
41. एक नए महमान के आने की खबर है,
दिल में लहर है,
चांद को पलने में बुलाने की खबर है,
दिल में लहर है
एक नए महमान के आने की खबर है, दिल में लहर है,
फिल्म- जिंदगी – कलाकर – वैजयंतीमाला, हेलेन, और अन्य
42. सुन साहिबा सुन, प्यार की धुन,
सुन साहिबा सुन, प्यार की धुन,
ओ मैंने तुझे चुन लिया, तू भी मुझे चुन,
सुन साहिबा सुन, प्यार की धुन,
फिल्म – राम तेरी गंगा मैली –
कलाकार – मंदाकिनी और राजीव कपूर
43. इक राधा, इक मीरा, दोनों ने श्याम को चाहा,
अंतर का दोनों की चाह में बोलो,
इक प्रेम दीवानी, इक दरस दीवानी,
फिल्म – राम तेरी गंगा मैली –
कलाकार – मंदाकिनी, दिव्या राणा, राजीव कपूर, और अन्य
44. हुस्न हाज़िर है मोहब्बत की सज़ा पाने को,
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को,
फिल्म – लैला मजनू – कलाकार – रंजीता, ऋषि कपूर, और अन्य
45. शरीफों का ज़माने में, अजी बस हाल वो देखा के,
शराफत छोड़ दी मैंने, शराफत छोड़ दी मैंने,
फिल्म – शराफत – कलाकार- हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, और अन्य
46. मेरे नैना सावन भादों, फिर भी मेरा मन प्यासा,
फिर भी मेरा मन प्यासा,
फिल्म – महबूबा – कलाकार – हेमा मालिनी और राजेश खन्ना
47. दो नैनों में आंसू भरे हैं,
निंदिया कैसे समये, निंदिया,
फिल्म – खुशबू – कलाकार – हेमा मालिनी और जीतेंद्र
48. कितने दिन आँखें तरसेंगी, कितने दिन यूँ दिल तरसेंगे,
एक दिन तो बादल बरसेंगे, ऐ मेरे प्यासे दिल,
आज नहीं तो कल महकेगी ख्वाबों की मेहफिल,
कितने दिन आँखें तरसेंगी,
फिल्म – नया ज़माना – कलाकार – हेमा मालिनी और धर्मेंद्र
49. तुम ना जाने किस जहाँ में खो गए,
हम भरी दुनिया में तन्हा हो गए,
तुम ना जाने किस जहाँ में खो गए,
फिल्म – सज़ा – कलाकार – निम्मी
50. आज मेरे मन में सखी बांसुरी बजाये,
प्यार भरे गीत सखी बार बार गाए,
कोई बांसुरी बजाये, कोई गाए सखी री,
कोई छैलवा हो, कोई अलबेलवा हो, कोई छैलवा हो,
फिल्म – आन – कलाकार – निम्मी और अन्य
51. प्रीत ये कैसी बोल रे दुनिया,
धूल में मन का हीरा रोये, कोई न पूछे मोल रे दुनिया
प्रीत ये कैसी बोल,
फिल्म – दाग – कलाकार – निम्मी
52. दिल का दिया जला के गया,
ये कौन मेरी तनहाई में,
सोये नग़में सोया जाग उठे,
होठों की शहनाई में,
दिल का दिया जला के गया,
ये कौन मेरी तनहाई में,
फिल्म – आकाशदीप – कलाकार – निम्मी और धर्मेंद्र
53. अल्लाह बचाए नौजवानों से अल्लाह बचाए,
रंग रंगीले मस्तानों से अल्लाह बचाए,
फिल्म – मेरे महबूब
कलाकार – निम्मी, राजेंद्र कुमार, जॉनी वाकर, और अन्य
54. यारा सिली सिली बिरहा की रात का जलना,
यारा सिली सिली, डोला सिली सिली,
ये भी कोई जीना है, ये भी कोई मरना,
यारा सिली सिली बिरहा की रात का जलना,
फिल्म – लेकिन –
कलाकार – डिंपल कपाड़िया और विनोद खन्ना
55. खाई है रे हमने कसम संग रहने की,
आयेगा रे उड़ के मेरा हंस परदेसी,
खाई है रे हमने कसम संग रहने की,
फिल्म – तलाश – कलाकार – शर्मिला टैगोर और राजेंद्र कुमार
56. रैना बीती जाए, श्याम ना आए,
निंदिया ना आए, निंदिया ना आए,
रैना बीती जाए, श्याम ना आए,
फिल्म – अमर प्रेम –
कलाकार – शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना
57. हम जिनके सहारे, वो हुए ना हमारे,
डूबी जब दिल की नैया, सामने थे किनारे, हम जिनके सहारे
फिल्म – सफर –
कलाकार – शर्मिला टैगोर, राजेश खन्ना और फ़िरोज़ खान
58. अब के सजन सावन में, आग लगेगी बदन में,
घटा बरसेगी, मगर तरसेगी नज़र,
मिल ना सकेंगे दो मन एक ही आंगन में, अब के साजन सावन में,
फिल्म– चुपके चुपके –
कलाकार – शर्मिला टैगोर, धर्मेंद्र, ओमप्रकाश, उषा किरण और असरानी
59. बंगले के पीछे तेरी बेरी के नीचे,
हाय रे पिया, हां रे पिया, काँटा लगा, हाय लगा,
हां आजा, हां राजा,
बंगले के पीछे तेरी बेरी के नीचे, हाय रे पिया,
फिल्म – समाधी – कलाकार – आशा पारेख, धर्मेंद्र, और अन्य
60. क्या जानूं सजन, होती है क्या गम की शाम,
जल उठे सौ दिए, जब लिया तेरा नाम,
फिल्म – बहारों के सपने –
कलाकार – आशा पारेख और राजेश खन्ना
61. मैं तुलसी तेरे आंगन की, मैं तुलसी तेरे आंगन की,
कोई नहीं मैं तेरे साजन की, मैं तुलसी तेरे आंगन की,
फिल्म – मैं तुलसी तेरे आंगन की
कलाकार – आशा पारेख, नूतन और विजय आनंद
62. तेरी आंखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है,
ये उठे सुबह चले, ये झुकें शाम ढले,
मेरा जीना, मेरा मरना, इन्ही पलकों के तले,
तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है,
फिल्म – चिराग – कलाकार – आशा पारेख और सुनील दत्त
63. जिया हो, जिया हो जिया कुछ बोल दो,
अरे हो, दिल का परदा खोल दो,
अहा हा हा हा, जब प्यार किसी से होता है,
तो दर्द सा दिल में होता है,
तुम एक हसीन हो लाखों में,
भला पा के तुम्हे कोई खोता है,
जिया हो, जिया हो जिया कुछ बोल दो,
फिल्म – जब प्यार किसी से होता है –
कलाकार – आशा पारेख, देव आनंद, राजेंद्र नाथ, और अन्य
64.हर खुशी हो वहां, तू जहां भी रहे,
जिंदगी हो वहां, तू जहां भी रे,
हर खुशी हो वहां, तू जहां भी रहे,
फिल्म – उपकार – कलाकार – आशा पारेख और मनोज कुमार
65. ना कोई उमंग है, ना कोई तरंग है,
मेरी जिंदगी है क्या, एक कटी पतंग है,
ना कोई उमंग है,
फिल्म – कटी पतंग – कलाकार – आशा पारेख और राजेश खन्ना
66. ना जा ओ’ मेरे हमदम, ना जा ओ’ मेरे हमदम,
सुनो वफ़ा की पुकार, छोड़के मेरा प्यार,
ना जा ओ मेरे हमदम,
फिल्म – प्यार का मौसम –
कलाकार – आशा पारेख और शशि कपूर
67. वो दिल कहां से लाऊं तेरी याद जो भुला दे,
मुझे याद आने वाले, कोई रास्ता बता दे
वो दिल कहां से लाऊं तेरी याद जो भुला दे,
फिल्म – भरोसा – कलाकार – आशा पारेख और गुरु दत्त
68. कैसे रहूँ चुप के मैंने पी ही क्या है,
होश अभी तक है बाकी,
और ज़रा सी दे दे सकी और ज़रा सी और, कैसे रहूँ चुप
फिल्म – इन्तेक़ाम –
कलाकार – साधना, हेलेन, संजय खान और अन्य
69. नैनो में बदरा छाए, बिजुरी सी चमके हाए,
ऐसे में बलम मोहे, गरवा लगा ले,
नैनो में बदरा छाए,
फिल्म – मेरा साया – कलाकार– साधना और सुनील दत्त
70. नैनो वाली ने हाए मेरा दिल लूटा,
नैनो वाली ने, भोली भाली ने,
दिल मेरा लूटा, दिल मेरा लूटा,
दिल मेरा हाए हाए हाए हाए हाए,
नैनो वाली ने हाए मेरा दिल लूटा,
फिल्म – मेरा साया – कलाकार – साधना और सुनील दत्त
71. नैना बरसे रिमझिम रिमझिम, पिया तोरे आवान की आस,
नैना बरसे रिमझिम रिमझिम, नैना बरसे, बरसे, बरसे,
फिल्म – वो कौन थी – कलाकार – साधना और मनोज कुमार
72. मैं तो तुम संग नैन मिलाके, हार गई सजना, हार गई सजना,
फिल्म – मनमौजी – कलाकार – साधना
73. गीत तेरे साज़ का, तेरी ही आवाज़ हूँ,
तू भी मेरा साथी बन जा,
मैं तेरी हमराज़ हूं,
गीत तेरे साज़ का, तेरी ही आवाज़ हूँ.
फिल्म – इंतकाम – कलाकार – साधना और संजय खान
74. मैं देखूं जिस ओर सखीरी,
मैं देखूं जिस ओर सखीरी,
सामने मेरे सांवरिया, सामने मेरे सांवरिया,
फिल्म – अनीता – कलाकार – साधना और मनोज कुमार
75. हमें और जीने की, चाहत ना होते,
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते,
फिल्म – अगर तुम ना होते – कलाकार – रेखा और राजेश खन्ना
76. आज कल पांव ज़मीं पर नहीं पड़ते मेरे,
बोलो देखा है कभी तुमने मुझे उड़ते हुए,
आज कल पांव ज़मीं पर नहीं पड़ते मेरे
फिल्म – घर – कलाकार – रेखा और विनोद मेहरा
77. शर्म आती है मगर, आज ये कहना होगा,
अब हमें आप के कदमों ही में रहना होगा,
शर्म आती है मगर,
फिल्म – पड़ोसन – कलाकार – सायरा बानो और सुनील दत्त
78. आज की रात नया चांद लेके आई है,
चांदनी छाई है, जाने क्या लाई है,
आंख शरमाई है,
आज की रात नया चांद लेके आई है,
फिल्म – शादी – कलाकार – सायरा बानो और मनोज कुमार
79. कान्हा कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार,
कान्हा कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार,
मोहे चाकर समझ निहार,
कान्हा कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार,
फिल्म – शागिर्द – कलाकार – सायरा बानो, जॉय मुखर्जी,
अचला सचदेव, नासिर हुसैन, और असित सेन
80. एहसान तेरा होगा मुझपर,
दिल चाहता है वो कहने दो,
मुझसे तुमसे मोहब्बत हो गई है,
मुझे पलकों की छाँव में रहने दो,
एहसान तेरा होगा मुझपर,
फिल्म – जंगली – कलाकार – सायरा बानो और शम्मी कपूर
81. महलों का राजा मिला, रानी बेटी राज करेगी,
ख़ुशी ख़ुशी कर दो बिदा, तुम्हारी बेटी राज करेगी,
फ़िल्म – अनोखी रात – कलाकार – ज़ाहिदा, बद्री प्रसाद,
तरुण बोस, नाना पलशिकर, अरुणा ईरानी
82. सपने सुहाने लड़कपन के, मेरे नैनो में डोले बहार बनके,
सपने सुहाने लड़कपन के, मेरे नैनो में डोले बहार बनके,
फिल्म–बीस साल बाद– कलाकार–वहीदा रहमान और बिस्वजीत
83. पिया तोसे नैना लागे रे, नैना लागे रे,
जाने क्या हो अब आगे रे
नैना लागे रे, पिया तोसे नैना लागे रे,
फिल्म – गाइड – कलाकार – वहीदा रहमान, देव आनंद, और अन्य
84. रात भी है कुछ भीगी भीगी,
चांद भी है कुछ मध्यम मध्यम,
चांद भी है कुछ मध्यम मध्यम,
तुम आओ तो, आंखें खोले,
सोई हुई पायल की छम छम, छम छम, छम छम,
फिल्म – मुझे जीने दो –
कलाकार – वहीदा रहमान, सुनील दत्त, और अन्य
85. हमने देखी है इन आँखों की महकती खुशबू,
हाथ से छूके इस रिश्तों का इन इलज़ाम न दो,
सिर्फ एहसास है यह रूह से महसूस करो,
प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो, हमने देखी है,
फिल्म – खामोशी –
कलाकार – स्नेहलता, वहीदा रहमान और राजेश खन्ना
86. ओ’ मेरे लाल आजा, तुझको गले लगा लूं,
दिल में तुझे छुपा लूं, ओ’ मेरे लाल आजा,
कलाकार – नरगिस, सुनील दत्त और चंचल
87. दुनिया में हम आए हैं तो जीना ही पड़ेगा,
जीवन है अगर ज़हर तो पीना ही पड़ेगा,
फिल्म – मदर इंडिया – कलाकार – नरगिस
88. नगरी नगरी, द्वारे द्वारे ढूँढूँ रे सांवरिया,
पिया पिया रट के मैं तो हो गई रे बाँवरीया,
नगरी नगरी, द्वारे द्वारे ढूँढूँ रे सांवरिया,
फिल्म – मदर इंडिया – कलाकार – नरगिस
89. यूं हसरतों के दाग मोहब्बतमें धो लिए,
खुद दिल से दिल की बात कहीं और रो लिए,
यूं हसरतों के दाग,
फिल्म – अदालत – कलाकार – नरगिस और अन्य
90. जागो मोहन प्यारे जागो, नवयुग सींचे नैन तिहारे,
जागो, जागो, मोहन प्यारे,
फिल्म – जागते रहो – कलाकार – नरगिस और राज कपूर
91. खिलते हैं गुल यहाँ खिल के बिखरने को,
मिलते हैं दिल यहाँ, मिल के बिछड़ने को,
खिलते हैं गुल यहाँ,
फिल्म – शर्मीली – कलाकार – राखी, शशि कपूर, और अन्य
92. नैना मेरे रंग भरे सपने तो सजाने लगे,
क्या पता प्यार की शमा जले ना जले,
फिल्म – ब्लैकमेल – कलाकार – राखी
93. मोहब्बत ऐसी धड़कन है, जो समझाई नहीं जाती
जुबान पर दिल की बेचैनी, कभी लाई नहीं जाती,
मोहब्बत ऐसी धड़कन है,
फिल्म – अनारकली – कलाकार – बीना राय और अन्य
94. हम बहनों के लिए मेरे भैया, आता है एक दिन साल में,
आज के दिन मैं जहां भी रहूं, चले आना वहां हर हाल में,
चले आना वहा हर हाल में,
हम बहनों के लिए मेरे भैया, आता है एक दिन साल में,
फिल्म – अनजाना- कलाकार – नाजिमा, राजेंद्र कुमार, और अन्य
95. जैसे राधा ने माला जपी श्याम की,
मैंने ओढी चुनरिया तेरे नाम की,
फिल्म – तेरे मेरे सपने –
कलाकार – मुमताज़ और देव आनंद
96. दो दिल टूटे, दो दिल हारे, दुनिया वालों, सदके तुम्हारे,
दो दिल टूटे, दो दिल हारे,
फिल्म – हीर रांझा –
कलाकार – प्रिया राजवंश, राज कुमार, और जयन्त
97. मैं जागूँ सारी रैन, सजन तुम सो जाओ,
सो जाओ, सो जाओ,
गीतो में छुपालूं बैन, सजन तुम सो जाओ,
सो जाओ, सो जाओ,
फिल्म – बहुरानी – कलाकार – माला सिन्हा और गुरु दत्त
98. है इसी में प्यार की आबरू,
वो जफ़ा करें मैं वफ़ा करूँ,
जो वफा भी काम ना आ सके,
तो वही कहें की मैं क्या करूं,
है इसी में प्यार की आबरू,
फिल्म- अनपढ़- कलाकार – माला सिन्हा और धर्मेंद्र
99. तेरे नैना क्यों भर आए, तेरे नैना क्यों भर आए,
वो है सबका रखवाला, तू काहे को घबराये,
तेरे नैना क्यों भर आए,
फिल्म – गीत – कलाकार – माला सिन्हा और राजेंद्र कुमार
100. बलमा अनाड़ी मन भायें,
बलमा अनाड़ी मन भायें, का करुं समझ ना आए,
हाय राम, बलमा अनाड़ी मन भायें, भायें,
फिल्म – बहुरानी – कलाकार – माला सिन्हा और गुरु दत्त
101. ये मुलाक़ात इक बहाना है,
प्यार का सिलसिला पुराना है,
ये मुलाक़ात इक बहाना है,
फिल्म – खानदान –
कलाकार – बिंदिया गोस्वामी, जीतेन्द्र, और सुलक्षणा पंडित
102. तेरे बिना मेरा कहीं, जिया लागे ना,
ना, जिया लागे ना, तेरे बिना मेरा कहीं, जिया लागे ना,
ना, जिया लागे ना,
तेरे बिना मेरा कहीं, जिया लागे ना,
ना, जिया लागे ना, ना, जिया लागे ना,
फिल्म – आनंद –
कलाकार – सुमिता सान्याल और अमिताभ बच्चन
103. इक था बचपन, इक था बचपन, छोटा सा नन्हा सा बचपन,
इक था बचपन,
बचपन के इक बाबूजी थे, अच्छे सच्चे बाबुजी थे,
दोनों का सुंदर था बंधन, इक था बचपन,
फिल्म – आशीर्वाद – कलाकार – सुमिता सान्याल,
अशोक कुमार, और संजीव कुमार
104. वो चुप रहें तो मेरे दिल के दाग जलते हैं,
जो बात कर लें तो, बुझते चिराग जलते हैं,
वो चुप रहें तो मेरे दिल के दाग जलते हैं,
फिल्म – जहाँ आरा –
कलाकार- मीनू मुमताज़, भारत भूषण, और अन्य
105. घूंघट नहीं खोलूंगी सैयां तोरे आगे,
उमर मोरी बाली, शरम मोहे लागे,
उमर मोरी बाली, शर्म मोहे लागे,
घूंघट नहीं खोलूंगी सैयां तोरे आगे,
फिल्म – मदर इंडिया – कलाकार – कुमकुम और राजेंद्र कुमार
106. मन रे, तू ही बता क्या गाऊं,
तू ही बता क्या गाऊं,
कह दूं अपने दिल के दुखड़े, या आंसू पी जाऊं,
मन रे, तू ही बता क्या गाऊं,
फिल्म – हमराही – कलाकार – जमुना और राजेंद्र कुमार
107. हाए हाए ये मजबूरी ये मौसम और ये दूरी,
मुझे हर पल है तड़पाए, तेरी दो टकियां दी नौकरी,
मेरा लाखो का सावन जाए,
हाए हाए ये मजबूरी ये मौसम और ये दूरी,
फिल्म – रोटी कपड़ा और मकान –
कलाकार – जीनत अमान और मनोज कुमार
108. आईना वही रहता है, चेहरे बादल जाते हैं,
आँखों में रुकते नहीं जो, आंसू निकल जाते हैं,
आईना वही रहता है, चेहरे बादल जाते हैं,
फिल्म – शालीमार – कलाकार – जीनत अमान और धर्मेंद्र
109. मिलें तो फिर झुके नहीं,
नज़र वही प्यार की, नादान दिल तुझे क्या मालूम,
फिल्म – आकाशदीप – कलाकार – नंदा और धर्मेंद्र
110. वादियां मेरा दामन, रास्ते मेरी बाहें,
जाओ मेरे सिवा, तुम कहाँ जाओगे,
फिल्म – अभिलाषा – कलाकार – नंदा और काशीनाथ घाणेकर
111. ये कौन आया रौशन हो गई महफिल किसके नाम से,
मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से, ये कौन आया,
फिल्म – साथी – कलाकार – सिम्मी, राजेंद्र कुमार, और अन्य
(Image: Google Images)