Mohammed Rafi Songs in Hindi
“मेरे मेहबूब तेरे दम से है मेरी दुनिया पे बहार”
1. ओ मेरे शाहे-खुबां, ओ मेरी जाने-जनाना,
तुम मेरे पास होते हो, कोई दूसरा नहीं होता,
फिल्म -लव इन टोक्यो – कलाकार – जॉय मुखर्जी और आशा पारेख
2. दिल बेक़रार सा है, हमको खुमार सा है,
जब से तुम्हें देखा सनम,
फिल्म – इशारा – कलाकार – जॉय मुखर्जी और वैजयंतीमाला
3. मुकद्दर आज़माना चाहता हूँ,
तुम्हें अपना बनाना चाहता हूँ,
तुम्हें अपना बनाना चाहता हूँ,
फिल्म – दूर की आवाज़ – कलाकार – जॉय मुखर्जी और सायरा बानो
4. दिल की आवाज़ भी सुन,
मेरे फ़साने ने पे ना जा,
मेरी नजरों की तरफ देख,
ज़माने पे ना जा, दिल की आवाज भी सुन,
फिल्म – हम साया – कलाकार – जॉय मुखर्जी और शर्मिला टैगोर
5. बंदा परवर, थाम लो जिगर,
बन के प्यार फिर आया हूँ,
खिदमत में आपके हुज़ूर,
फिर वही दिल लाया हूँ,
फिल्म – फिर वही दिल लाया हूँ –
कलाकार – जॉय मुखर्जी, आशा पारेख और अन्य
6. वो हैं जरा खफा खफा,
तो नैन यूं चुराए हैं, के हो, हो, हो, हो, हो,
ना बोल दूं, तो क्या करूं,
वो हंस के यूं, बुलाए हैं, के हो, हो, हो, हो, हो,
फिल्म – शागिर्द – कलाकार – जॉय मुखर्जी और सायरा बानो
7. हमीं से मोहब्बत, हमीं से लड़ाई,
अरे मार डाला दुहाई, दुहाई,
अभी ना-समझ हो उठाओ ना खंजर,
कहीं मुड़ ना जाए, तुम्हारी कलाई,
अरे मार डाला दुहाई, दुहाई,
फिल्म – लीडर – कलाकार – दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला
8. मधुबन में राधिका नाचे रे, गिरधर की मुरलिया बाजे रे,
फिल्म – कोहिनूर – कलाकार – दिलीप कुमार, कुमकुम, मुकरी और अन्य
9. मैं जट यमला पगला दीवाना ओ रब्बा,
इत्ती सी बात ना जाना, के के के वो मैनु प्यार करदी है,
साढे उत्ते वो मरदी है,
फिल्म – प्रतिज्ञा – कलाकार – धर्मेंद्र और हेमा मालिनी
10. सुहानी रात ढल चुकी, ना जाने तुम कब आओगे,
हवा भी रुख बदल चुकी, ना जाने तुम कब आओगे,
फिल्म – दुलारी – कलाकार – सुरेश
11. ऐसे तो ना देखो, कि हमको नशा हो जाए,
खूबसूरत सी कोई हमसे खता हो जाए,
ऐसे तो ना देखो,
फिल्म – तीन देवियां – कलाकार – देव आनंद, नंदा, और अन्य
12. तेरा हुस्न रहे मेरा इश्क रहे,
तो ये सुबह ये शाम रहे ना रहे,
रहे प्यार का नाम ज़माने में,
किसी और का नाम रहे ना रहे,
तेरा हुस्न रहे मेरा इश्क रहे,
तो ये सुबह ये शाम रहे ना रहे,
फिल्म – दो दिल – कलाकार – बिस्वजीत और राजश्री
13. मेरे मेहबूब तेरे दम से है दुनिया पे बहार,
वरना इस ग़म से भरी दुनिया में क्या रखा है,
मेरे मेहबूब तेरे दम से,
फिल्म – भाई भाई – कलाकार – सुनील दत्त, आशा पारेख और अन्य
14. तुम बिन जाऊं कहां के दुनियां में आके,
कुछ ना फिर चाहा सनम, तुमको चाह के, तुम बिन,
फिल्म – प्यार का मौसम – कलाकार – शशि कपूर और आशा पारेख
15. नैन मिलाकर चैन चुराना किसका है ये काम,
हमसे पूछो हम को पता है हम ज़ालिम का नाम,
फिल्म – आमने सामने – कलाकार – शशि कपूर, शर्मिला टैगोर, अन्य
16. दिल में इक जान-ऐ-तमन्ना ने जगह पाई है,
आज गुलशन में नहीं, घर में बहार आई है,
दिल में इक जान-ऐ-तमन्ना ने जगह पाई है,
फिल्म – बे–नज़ीर – कलाकार – शशि कपूर और तनूजा
17. ये जुल्फ अगर खुलके, बिखर जाए, अच्छा करने के लिए,
क्या रात की तकदीर सांवर जाए तो अच्छा है,
ये जुल्फ अगर खुलके, बिखर जाए, तो अच्छा,
फिल्म – काजल – कलाकार – राज कुमार और हेलेन
18. उनके ख्याल आए तो आते चले गए,
दीवाना जिंदगी को बना के चले, उनके ख्याल,
फिल्म – लाल पत्थर – कलाकार – राज कुमार और हेमा मालिनी
19. ये हसरत थी की इस दुनिया में बस दो काम कर जाते,
तुम्हारी याद में जीते, तुम्हारे गम में मर जाते,
ये हसरत थी की इस दुनिया में बस दो काम कर जाते,
फिल्म – नौशेरवान-ए-आदिल – कलाकार – राज कुमार और माला सिन्हा
20. जो गुज़र रही है मुझपर, उसे कैसे मैं बताऊं,
वो खुशी मिली है मुझे, मैं खुशी से मर ना जाऊं,
जो गुज़र रही है मुझपर, कैसे मैं बताऊं,
फिल्म – मेरे हुज़ूर – कलाकार – राज कुमार, माला सिन्हा, और जीतेंद्र
21. ये रेशमी जुल्फें, ये शरबती आंखें,
इन्हे देखकर जी रहे हैं सभी, इन्हे देखकर जी रहे हैं सभी,
फिल्म – दो रास्ते – कलाकार– राजेश खन्ना, मुमताज, और अन्य
22. ये जो चिलमन है दुश्मन है हमारी, कितनी शर्मीली,
कितनी शर्मीली, दुल्हन है हमारी, ये जो चिलमन है,
फिल्म – महबूब की मेहंदी – कलाकार – राजेश खन्ना और लीना चंदावरकर
23. ऐ गुलबदन, ऐ गुलबदन, फूलो की महक, काटों की चुबन,
तुझे देख के कहता है मेरा मन,
कहीं आज किसी से मोहब्बत ना हो जाए,
फिल्म – प्रोफेसर – कलाकार – शम्मी कपूर और कल्पना
24. ये चांद सा रोशन चेहरा, जुल्फों का रंग सुनहरा,
ये झील सी नीली आंखें, कोई राज है इन में गहरा,
तारीफ करूँ क्या उसकी, जिसने तुमहैं बनाया,
फिल्म– कश्मीर की कली– कलाकार– शम्मी कपूर, शर्मिला टैगोर और अन्य
25. सौ बार जनम लेंगे, सौ बार फ़ना होंगे,
ऐ जाने-वफ़ा फिर भी, हम तुम ना जुदा होंगे,
सौ बार जनम लेंगे,
फिल्म – उस्तादों के उस्ताद – कलाकार – प्रदीप कुमार और शकीला
26. मन रे तू कहे ना धीर धरे,
वो निर्मोही, मोह ना जाने, जिनका मोह करे,
मन रे तू कहे ना धीर धरे,
फिल्म – चित्रलेखा – कलाकार – प्रदीप कुमार और मीना कुमारी
27. मैंने रखा है मोहब्बत अपने अफ़साने का नाम,
तुम भी कुछ अच्छा सा रख दो अपने दीवाने का नाम
मैंने रखा है मोहब्बत,
फिल्म – शबनम – कलाकार – मेहमूद, एल. विजयलक्षमी और अन्य
28. यहाँ कोई नहीं तेरा मेरे सिवा,
कहती है झूमती गाती हवा,
तुम सबको छोड़ कर आ जाओ, आ जाओ, आ जाओ
फिल्म – दिल एक मंदिर – कलाकार – राजेंद्र कुमार और मीना कुमारी
29.हम तुम से जुदा होके, मर जायेंगे रो रो के,
मर जायेंगे रो रो के,
फिल्म – एक सपेरा एक लुटेरा – कलाकार – फ़िरोज़ खान और कुमकुम
30. मस्त बहारों का मैं आशिक मैं जो चाहे यार करूँ,
चाहे गुलों के साये से खेलूँ, चाहे काली से प्यार करूँ,
सारा जहां है मेरे लिए, मेरे लिए,
फिल्म – फ़र्ज़ – कलाकार – जीतेंद्र और अरुणा ईरानी
(Image: Google Images)