Actor in Demand

25 Best Songs of Vinod Khanna

1. छेड़ मेरे हमराही गीत कोई ऐसा
छेड़ मेरे हमराही गीत कोई ऐसा
उम्र भर हम जिसे गुनगुनाते रहें
छेड़ मेरे हमराही गीत कोई ऐसा
छेड़ मेरे हमराही गीत कोई ऐसा
उम्र भर हम जिसे गुनगुनाते रहें
छेड़ मेरे हमराही,

फिल्म – मस्ताना (प्रदर्शित 1970)

गीतकार – आनंद बख्शी

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर   

कलाकार – विनोद खन्ना और भारती    

2. ढोली ढोल बजाना, ताल से ताल मिलाना,

ढोली ढोल, ढोली ढोल ढोली ढोल बजाना,

ता ता थैया तक तक, तैय्या ताल से ताल मिलाना,

पुरवा सुहानी आयी रे पुरवा,

पुरवा सुहानी आयी रे पुरवा,

हुस्नो की रानी आई रे पुरवा,

मेरे रुके नहीं पाँव,

नाच उठा सारा गाँव,

प्रीत पे जवानी छायी रे पुरवा,

पुरवा सुहानी आयी रे पुरवा,

फिल्म- पूरब और पश्चिम (प्रदर्शित 1970)

गीतकार – संतोष आनंद

संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी

गायक कलाकार – महेंद्र कपूर, मनहर उधास

और लता मंगेशकर

कलाकार – मनोज कुमार, सायरा बानो, विनोद खन्ना,

भारती और अन्य

3. फलक से तोड़कर देखो सितारें लोग लाए हैं,

मगर मैं वो नहीं लाया, जो सारे लोग लाए हैं

कोई नज़राना लेकर आया हूं मैं दीवाना तेरे लिए,

आज छलका है खुशियों से दिल का, पैमाना तेरे लिए,

कोई नज़राना लेकर आया हूं मैं दीवाना तेरे लिए,

फिल्म – आन मिलो सजना (प्रदर्शित 1970)

गीतकारआनंद बख्शी

संगीतकार  – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी

कलाकार – राजेश खन्ना, विनोद खन्ना,

आशा पारेख, अरुणा ईरानी और अन्य

4. कोई होता जिसको अपना,

हम अपना कह लेते यारो,

पास नहीं तो, दूर ही होता,

लेकिन कोई, मेरा अपना, कोई होता जिसको अपना,

फिल्म – मेरे अपने (प्रदर्शित 1971)

गीतकार गुलज़ार

संगीतकारसलिल चौधरी

गायक कलाकार – किशोर कुमार और मुकेश

कलाकार – विनोद खन्ना, मीना कुमारी और योगिता बाली

5. हाल चाल ठीक-ठाक है, सब कुछ ठीक-ठाक है,

बी.ए. किया है, एम.ए. किया, लगता है वो भी ऐवंई किया,

काम नहीं है, वरना यहाँ, आपकी दुआ से बाकी ठीक-ठाक है,

हाल चाल ठीक-ठाक है, सब कुछ ठीक-ठाक है, है, है, है,

फिल्म – मेरे अपने (प्रदर्शित 1971)

गीतकार गुलज़ार

संगीतकारसलिल चौधरी

गायक कलाकार – किशोर कुमार और मुकेश

कलाकार – विनोद खन्ना, डैनी डेंजोंगप्पा, पेंटल, दिनेश ठाकुर और अन्य

6. नैनो में दर्पण है, दर्पण में कोई,

देखूं जिसे सुबह-ओ-शाम,

बोलो जी बोलो ये राज़ खोलो,

हम भी सुनें दिल को थाम,

या तो है धरती, या है गगन,

हां तो है सूरज, या है पवन,

उसका तो साजन है नाम

फिल्म – आरोप (प्रदर्शित 1973)

गीतकार – माया गोविंद

संगीतकार – भूपेन हज़ारिका

गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर

कलाकार – विनोद खन्ना और सायरा बानो

7. वादा करे ले साजना,

तेरे बिना मैं न रहूँ,

मेरे बिना तू न रहे, हो के जुदा,

ये वादा रहा, न होंगे जुदा,

ये वादा रहा,        

फिल्म – हाथ की सफाई (प्रदर्शित 1974)

गीतकार – आनंद बख्शी

संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर

कलाकार – विनोद खन्ना और सिम्मी ग्रेवाल

8.  रुक जाना नहीं तू कहीं हार के,

काँटों पे चलके मिलेंगे साए बहार के

ओ राही, ओ राही,  ओ राही,  ओ राही,

फिल्म – इम्तिहान (प्रदर्शित 1974)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – किशोर कुमार

कलाकार – विनोद खन्ना, तनुजा, और अन्य

9. रोज़ शाम आती थी, मगर ऐसी न थी,

रोज़ रोज़ घटा छाती थी, मगर ऐसी न थी,

ये आज मेरी ज़िन्दगी में कौन आ गया,

रोज़ शाम आती थी,

फिल्म – इम्तिहान (प्रदर्शित 1974)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – किशोर कुमार

कलाकार – विनोद खन्ना और तनुजा

10. देखो इधर भी जाने तमन्ना,

देखो इधर भी जाने तमन्ना,

प्यासे खड़े हैं हम तुम्हारी एक नज़र के,

पर जो सांवरिया की है पुजारन,

उनकी दीवानी कुछ मांगे जो उनको चाह कर के,

देखो इधर भी जाने तमन्ना,

फिल्म – इम्तिहान (प्रदर्शित 1974)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – किशोर कुमार

कलाकार – विनोद खन्ना, तनुजा, और बिन्दु

11. थोड़ा सा ऐतबार कीजिये, थोड़ा सा ऐतबार कीजिये,

फिर जरा सा इंतज़ार कीजिये, थोड़ा सा ऐतबार कीजिये,

फिल्म – चौकीदार (प्रदर्शित 1974)

गीतकार – राजेंद्र कृष्ण

संगीतकार – मदन मोहन

गायक कलाकार – आशा भोसले

कलाकार – जयश्री टी. और विनोद खन्ना

12. छोड़ो ये निगाहों का इशारा,

सौदा है ये जिंदगी का यारा,

सुनना है तुम्हारी जुबां से,

के तुमको हम से प्यार है,

दिल से हो जब दिल की बातें यारा,

दिल वाले को काफ़ी है इशारा,

जब कोई निगाहें झुका ले,

तो समझो इकरार है,

फिल्म – इनकार (प्रदर्शित 1977)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – राजेश रोशन

गायक कलाकार – किशोर कुमार और आशा भोसले

कलाकार – विनोद खन्ना और विद्या सिन्हा

13. मीठी है मौसम्बी तो, कड़वा है करेला,

माशूक़ तेरे अन्दर तू, तू बहार खड़ेला,

जा जा जवानी कबसे, कबसे बुला रही है,

बुड्ढी के चक्कर में तू काएकु, काएकु, काएकु पड़ेला,

वाह वस्ताद वाह, भाई क्या शेर मारा है, वाह, वाह,

हे हे हे बम्बई से आया मेरा दोस्त,

दोस्त को सलाम करो,

रात को खाओ पियो, दिन को आराम करो.

बम्बई से आया मेरा दोस्त, दोस्त को सलाम करो

रात को खाओ पियो, दिन को आराम करो.

फिल्म – आप की खातिर (प्रदर्शित 1977)

गीतकार – शैली शैलेन्द्र

संगीतकार – बप्पी लहिरी

गायक कलाकार – बप्पी लहिरी और अन्य

कलाकार – विनोद खन्ना, रेखा और अन्य

14. अजी ठहरो, ज़रा देखो,

कुछ सोचो, ज़रा समझो,

अजी ठहरो. ज़रा देखो,

कुछ सोचो, ज़रा समझो,

हम तो मर जाएँगे ले के तेरा नाम,

टूट गया जब दिल तो जीने से क्या काम,

हम तो चले जो कहा-सुना हो माफ़ कर देना,

ओ जाते हो जाने जाना,

आखिरी सलाम लेते जाना,

हमको वहाँ ना बुलाना,

आखिरी सलाम लेते जाना,

जाते हो जाने जाना,

फिल्म – परवरिश (प्रदर्शित 1977)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – अमित कुमार, शैलेंद्र सिंह, आशा भोसले,

और आरती मुख़र्जी

कलाकार – अमिताभ बच्चन, नीतू सिंह,

विनोद खन्ना, और शबाना आज़मी

15. हम प्रेमी प्रेम करना जाने,

हम प्रेमी प्रेम करना जाने.

कहे न दिल की बात, सदा चुप रहना जाने,

हम प्रेमी प्रेम करना जाने,

हम प्रेमी प्रेम करना जाने,

प्यार के दुश्मन को हजारो में पहचाने,

हम प्रेमी प्रेम करना जाने,

हम प्रेमी प्रेम करना जाने,

फिल्म – परवरिश (प्रदर्शित 1977)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – किशोर कुमार, मुहम्मद रफ़ी और शैलेंद्र सिंह

कलाकार – अमिताभ बच्चन, नीतू सिंह, विनोद खन्ना,

शबाना आज़मी, शम्मी कपूर, इन्द्राणी मुख़र्जी, और अन्य

16. हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें,

बोलो तो जियें, बोलो तो मर जाएँ,

तेरे संग जीवन की डोर बंधी है,

चुप चुप संग डोलूँ, कैसे मैं ये बोलूं,

मैं सपनों का सागर, तू प्रेम नदी है,

अब तक छुपाए रखा, शोला दबाए रखा,

चांद चकोरी, ज्यों दुनिया में,

राम कसम तू रहे जिया में,

हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें,

बोलो तो जियें, बोलो तो मर जाएँ,

फिल्मअमर अकबर एंथोनी (प्रदर्शित 1977)

गीतकारआनंद बख्शी

संगीतकार  – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकारमुकेश और लता मंगेशकर और

कलाकारविनोद खन्ना और शबाना आज़मी

17. मेरी दुश्मन है ये, मेरी उलझन है ये

बड़ा तड़पाती है दिल तरसाती है,

ये  खिड़की, ये खिड़की, ये खिड़की,

ये खिड़की जो बन्द रहती है,

फिल्म – मैं तुलसी तेरे आंगन की (प्रदर्शित 1978)

गीतकारआनंद बख्शी

संगीतकार  – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी

कलाकारविनोद खन्ना और नीता मेहता

18. प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार

चाहिए थोड़ा प्यार, थोड़ा प्यार चाहिए,

चाहिए थोड़ा प्यार, थोड़ा प्यार चाहिए, 

जानेमन गुल बदन, मेरी बात मानिये 

चाहिए थोड़ा प्यार, थोड़ा प्यार चाहिए,

प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार,

फिल्म – लहू के दो रंग (प्रदर्शित 1979)

गीतकार – फारुख कैसर  

संगीतकार – बप्पी लाहिरी

गायक कलाकार – किशोर कुमार

कलाकार – विनोद खन्ना और शबाना आज़मी

19. मुस्कुराता हुआ, गुल खिलाता हुआ, मेरा यार,

मेरा यार, मेरा यार, मेरा यार,

आँखें मलता हुआ, तन चुराता हुआ, मेरा यार,

मेरा यार, मेरा यार, मेरा यार, 

फिल्म – लहू के दो रंग (प्रदर्शित 1979)

गीतकार – फारुख कैसर  

संगीतकार – बप्पी लाहिरी

गायक कलाकार – किशोर कुमार

कलाकार – विनोद खन्ना और शबाना आज़मी

20. नसीब इंसान का,

नसीब इंसान का चाहत से ही संवारता है,

क्या बुरा इस में किसी पर जो कोई मरता है,

हम तुम्हे चाहते हैं ऐसे,

हम तुम्हे चाहते हैं ऐसे,

मरने वाला कोई, मरने वाला कोई,

ज़िन्दगी चाहता हो जैसे,

हम तुम्हे चाहते हैं ऐसे,

फिल्म – क़ुरबानी (प्रदर्शित 1980)

गीतकार – इंदीवर

संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी

गायक कलाकार – मनहर उधास, कंचन और आनंद कुमार

कलाकार – विनोद खन्ना और ज़ीनत अमान

21. आज फिर तुमपे प्यार आया है

आज फिर तुम पे प्यार आया है

बेहद और बेहिसाब आया है

फिल्म – दयावान (प्रदर्शित 1988)

गीतकार – अज़ीज़ कैसी

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – पंकज उधास और अनुराधा पौडवाल

कलाकार – विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित

22. हैया हो हैया हो

हइया हो हइया हो हइया

हैया हो हैया हो

हइया हो हइया हो हइया

चाहे मेरी जान तू ले ले

चाहे ईमान तू ले ले

चाहे मेरी जान तू ले ले

चाहे ईमान तू ले ले

प्यार एक बार तो दे दे

हैया हो हैया हो

हइया हो हइया हो हइया

फिल्म – दयावान (प्रदर्शित 1988)

गीतकार – इंदीवर

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – जॉली मुख़र्जी, सपना मुख़र्जी और अन्य

कलाकार – विनोद खन्ना, फिरोज खान और अन्य

23.  लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है,

वही आग सीने में फिर जल पड़ी है,

लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है,

फिल्मचांदनी (प्रदर्शित 1989)

गीतकार – आनंद बक्शी

संगीतकार – शिव हरी

गायक कलाकार – सुरेश वाडकर और अनुपमा देशपांडे

कलाकार – विनोद खन्ना और श्रीदेवी

24. तू मुझे सुना मैं तुझे सुनाऊँ अपनी प्रेम कहानी

कौन है वो कैसी है वो, तेरे सपनों की रानी

तू मुझे सुना मैं तुझे सुनाऊँ अपनी प्रेम कहानी

कौन है वो कैसी है वो, तेरे सपनों की रानी

फिल्म –  चांदनी (प्रदर्शित 1989)

गीतकार – आनंद बक्शी

संगीतकार – शिव हरी

गायक कलाकार – सुरेश वाडकर और नितिन मुकेश

कलाकार – विनोद खन्ना और ऋषि कपूर

25. जब कोई बात बिगड़ जाए,

जब कोई मुश्किल पड़ जाए,

तुम देना साथ मेरा ओ’ हमनवाज़

तुम देना साथ मेरा ओ’ हमनवाज़

फिल्म – जुर्म (प्रदर्शित 1990)

गीतकार – इंदीवर

संगीतकार – राजेश रोशन

गायक कलाकार – कुमार सानू और साधना सरगम

कलाकार – विनोद खन्ना मीनाक्षी शेषाद्री,

शफी इनामदार और अन्य

(Image: Google Images)