Yaar Word Songs Playlist In Hindi For Antakshari
“यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी”
1. यार चुलबुला है, हसीन दिलरुबा है,
झूठ बोलता है, मगर ज़रा ज़रा,
तो बोलो जी, फिर क्या करे दीवाना,
ये किस पता है, ये हुस्न की अदा है,
तुमको दिल दिया है, मगर ज़रा ज़रा,
तो देखो जी को, धोखे में आ ना जाना,
फिल्म – दिल देके देखो (प्रदर्शित 1959)
गीतकार– मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – उषा खन्ना
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले
कलाकार – शम्मी कपूर, आशा पारेख, और अन्य
2. दिन सारा गुज़ारा तोरे अंगना,
अब जाने दे मुझे मोरे सजना,
मेरे यार शब्बा-खैर, मेरे यार शब्बा-खैर
ओ मेरे यार शब्बा-खैर
आसान है जाना महफ़िल से,
कैसे जाओगे निकलकर दिल से,
मेरे यार शब्बा-खैर, मेरे यार शब्बा-खैर,
ओ मेरे यार शब्बा-खैर, मेरे यार शब्बा-खैर,
फिल्म – जंगली (प्रदर्शित 1961)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर
कलाकार – शम्मी कपूर और सायरा बानो
3. सोचा था प्यार हम न करेंगे,
सूरत पे यार हम न मरेंगे,
फिर भी किसी पे दिल आ गया
सोचा था प्यार हम न करेंगे,
फिल्म – ब्लफ मास्टर (प्रदर्शित 1963)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी
गायक – मुकेश
कलाकार – शम्मी कपूर और सायरा बानो
4. अरे यार मेरी तुम भी हो गज़ब,
घूंघट से ज़रा ओढ़ो,
अहा मानो कहा, अब तुम हो जवान,
मेरी जान लड़कपन छोडो,
जब मेरी चुनरिया मलमल की,
फिर क्यों ना फिरूं झलकी झलकी,
फिल्म– तीन देवियां (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकर – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार और आशा भोसले
कलाकार – देव आनंद, कल्पना और अन्य
5. दिन जवानी के चार यार प्यार किये जा,
दिन जवानी के चार यार प्यार किये जा,
कहां बार बार आता है दिल दीवाना,
इक बार यार प्यार किये जा,
दिन जवानी के चार यार प्यार किये जा,
फिल्म- प्यार किए जा (प्रदर्शित 1966)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – किशोर कुमार और कल्पना
6. मस्त बहारों का मैं आशिक मैं जो चाहे यार करूँ,
चाहे गुलों के साये से खेलूँ, चाहे कली से प्यार करूँ,
सारा जहाँ है, मेरे लिए, मेरे लिए,
फिल्म – फ़र्ज़ (प्रदर्शित 1967)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – मुहम्मद रफ़ी
कलाकार – जीतेन्द्र और अरुणा ईरानी
7. आसमान से आया फरिश्ता, प्यार का सबक सिखलाने,
दिल में है तस्वीर यार की, आया हूं वो दिखलाने,
कहो प्यार है तुमसे, जाना कहो प्यार है तुमसे
फिल्म – एन इवनिंग इन पेरिस (प्रदर्शित 1967)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मुहम्मद रफ़ी
कलाकार – शम्मी कपूर और शर्मीला टैगोर
8. गड्डी जांदी हे छलांगां मारदी,
मैनू याद आवे मेरे यारदी,
मेरा बिछड़ा है यार, मेरा दिल बेक़रार,
रब्बा खैर करीं मेरे प्यारदी,
गड्डी जांदी हे छलांगां मारदी,
मैनू याद आवे मेरे यारदी,
गोरी काहे को हिम्मत हारदी,
गड्डी चली हे गल्ली विचों यारदी,
जिसके दिल में है जोश,
जिसे नहीं कोई होश,
वोही जांदी हे छलांगां मार दी,
गड्डी चली हे गल्ली विचों यार दी,
फिल्म – दादा (प्रदर्शित 1970)
गीतकार – रवीन्द्र जैन
संगीतकार – उषा खन्ना
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी, हेमलता,
शैलेंद्र सिंह, दिलराज कौर और अन्य
कलाकार – विनोद मेहरा, बिंदिया गोस्वामी,
मधु मालिनी, शशि पुरी और अन्य
9. तेरे जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना
याद करेगी दुनिया, तेरा मेरा अफ़साना
तेरे जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना
याद करेगी दुनिया, तेरा मेरा अफ़साना
फिल्म – याराना (प्रदर्शित 1971)
गीतकार – इंदीवर
संगीतकार राजेश रोशन
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – अमिताभ बच्चन और अमजद खान
10. ऐ ग़म-ए-यार बता कैसे जीया करते हैं,
जिनकी तकदीर बिगड़ जाती है क्या करते हैं,
फिल्म – एक नज़र (प्रदर्शित 1972)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – महेंद्र कपूर
कलाकार – अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी
11. थारे रहियो ओह बांके यार रे थारे रहियो,
थारे रहियो ओह बांके यार रे थारे रहियो,
थारे रहियो थारे रहियो थारे रहियो थारे रहियो
थारे रहियो ओह बांके यार रे थारे रहियो,
थारे रहियो ओह बांके यार रे थारे रहियो,
फिल्म – पाकीज़ा (प्रदर्शित 1972)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – गुलाम मोहम्मद
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – मीना कुमारी, कमल कपूर और अन्य
12. यारी हो गई, यारी हो गई,
यारी हो गई यार से, लक तुनु तुनु,
प्यार को काम क्या झूठे संसार से,
यारी हो गई यार से, लक तुनु तुनु,
फिल्म – दो चोर (प्रदर्शित 1972)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – तनूजा और धर्मेंद्र
13. ग़र ख़ुदा मुझसे कहे, कुछ माँग ऐ बंदे मेरे,
मैं ये माँगूँ, महफ़िलों के दौर यूँ चलते रहें,
हमप्याला हो, हमनवाला हो, हमसफ़र हमराज़ हों,
ता-क़यामत जो चिराग़ों की तरह जलते रहें,
यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी,
प्यार हो बंदों से ये सबसे बड़ी है बंदगी,
यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी,
फिल्म – ज़ंज़ीर (प्रदर्शित 1973)
गीतकार – गुलशन बावरा
संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी
गायक कलाकार – मन्ना डे
कलाकार – प्राण, अमिताभ बच्चन और अन्य
14. एक हमें आंख की लडाई मार गई,
दूसरी तो यार की जुदाई मार गई,
तीसरी हमेशा की तनहाई मार गई,
चौथी ये खुदा की खुदाई मार गई,
बाकी कुछ बचा तो महंगाई मार गई, महंगाई मार गई,
फिल्म- रोटी कपड़ा और मकान (प्रदर्शित 1974)
गीतकार – वर्मा मलिक
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – मुकेश, लता मंगेशकर, नरेंद्र चंचल,
जानी बाबू कव्वाल, और अन्य
कलाकार – मनोज कुमार, मौसमी चटर्जी, प्रेम नाथ,
जानी बाबू कव्वाल, और अन्य
15. मैं लोगों के प्यार के किस्से सुनता रहता था,
जब तुम संग आँख लड़ी,
तब मैंने जाना शायर सच कहता था
रूठे रब को मनाना आसान है,
रूठे यार को मनाना मुश्किल है,
फिल्म – मजबूर (प्रदर्शित 1974)
गीतकार – आनंद बक्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले
कलाकार – अमिताभ बच्चन और परवीन बाबी
16. अमीर से होती है गरीब से होती है,
दूर से होती है क़रीब से होती है,
मगर जहाँ भी होती है ऐ मेरे दोस्तो,
शादियाँ तो नसीब से होती है,
आज मेरे यार कि शादी है,
आज मेरे यार कि शादी है,
लगता है जैसे सारे, संसार की शादी है,
आज मेरे यार कि शादी है,
फिल्म – आदमी सड़क का (प्रदर्शित 1977)
गीतकार – वर्मा मलिक
संगीतकार – रवि
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और अन्य
कलाकार – शत्रुघ्न सिन्हा, विक्रम और अन्य
17. कभी कस्में न तोड़ें,
उसे जीते जी न छोड़ें, जो हो यार अपना
ओ चाहे रोके दुनिया सारी,
उसपे कर दें सब कुछ वारी, जो हो यार अपना
कभी कस्में न तोड़ें,
उसे जीते जी न छोड़ें, जो हो यार अपना
फिल्म – त्रिशूल (प्रदर्शित 1978)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – खय्याम
गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर
कलाकार – शशि कपूर और हेमा मालिनी
18. मैंने पूछा चांद से कि देखा है कहीं, मेरे यार सा हसीं,
चांद ने कहा, चांदनी की कसम, नहीं, नहीं, नहीं,
फिल्म- अब्दुल्ला (प्रदर्शित 1980)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार –संजय खान और जीनत अमान
19. हे यार की ख़बर मिल गई, गई,
प्यार की नज़र मिल गई, गई,
दूर थी बहुत मंज़िल अपनी,
पास ही मगर मिल गई, गई,
यार की ख़बर मिल गई, गई,
फिल्म – राम बलराम (प्रदर्शित 1980)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – किशोर कुमार और आशा भोसले
कलाकार – अमिताभ बच्चन, रेखा और अन्य
20. इन्तेहा हो गई इंतज़ार की,
आई ना कुछ खबर मेरे यार की,
ये हमें हैं यकीं, बेवफा वो नहीं,
फिर वजह क्या हुई, इंतज़ार की,
इन्तेहा हो गई इंतज़ार की,
फिल्म – शराबी (प्रदर्शित 1984)
गीतकार – अनजान
संगीत निर्देशक – बप्पी लाहिरी
गायक कलाकार – किशोर कुमार और आशा भोंसले
कलाकार – अमिताभ बच्चन, जया प्रदा, और अन्य
21. सच मेरे यार है, बस वही प्यार है,
जिस के बदले में कोई तो प्यार दे,
बाकी बेकर है, यार मेरे, ओ’यार मेरे,
फिल्म – सागर (प्रदर्शित 1985)
गीतकार – जावेद अख्तर
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – एस.पी. बालासुब्रमण्यम
कलाकार – कमल हासन, ऋषि कपूर, और डिंपल कपाड़िया
22. यार बिना चैन कहाँ रे, प्यार बिना चैन कहाँ रे,
सोना नहीं चांदी नहीं यार तो मिला, अरे प्यार कर ले,
फिल्म – साहेब (प्रदर्शित1985)
गीतकार – अनजान
संगीतकार – बप्पी लहरी
गायक कलाकार- बप्पी लहरी और एस. जानकी
कलाकार – अनिल कपूर और अमृता सिंह
23. ना दिन को सुकून है शाकिर,
ना रात को सुकून है,
ये कैसा हम पे उमर,
इश्क का जुनून है,
जो रचे हैं तूने हाथ मेहंदी से,
वो मेहंदी नहीं है मेरे दिल का खून है,
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का,
यार ने ही लूट लिया घर यार का,
फिल्म– बेवफा सनम (प्रदर्शित 1995)
गीतकार – योगेश
संगीतकार – निखिल विनय
गायक कलाकार – सोनू निगम
कलाकार – कृष्ण कुमार और शिल्पा शिरोडकर
24. तू यार तू ही दिलदार तू ही मेरा प्यार,
तेरा मेरे दिल में है दरबार,
कर दे एक बार बेड़ा पार मुझे घरबार लगे बेकार,
फिरूँ मैं बन के तेरा जोगी,
तू यार तू ही दिलदार,
तू ही मेरा प्यार तेरा मेरे दिल में है दरबार,
कर दे एक बार बेड़ा पार मुझे घरबार लगे बेकार,
फिरूँ मैं बन के तेरा जोगी,
फिल्म – फिर भी दिल है हिंदुस्तानी (प्रदर्शित 2000)
गीतकार – जावेद अख्तर
संगीतकार जतिन ललित
गायक कलाकार – सोनू निगम और अलका याग्निक
कलाकार – शाहरुख़ खान और जूही चावला
25. यारा तेरे सदके इश्क सीखा,
तो मैं आई जग तज के इश्क सीखा,
जब यार करे परवाह मेरी,
मुझे क्या परवाह इस दुनिया की,
जग मुझे मुझ पे लगाये पाबंदी,
मैं हूं ही नहीं इस दुनिया की,
तुम्हें दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले,
तुमही हो बंधू सखा तुम्हीं,
तुम्हें दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले,
तुमही हो बंधू सखा तुम्हीं,
Every Time, Every Minute, All The Day,
तुमही हो बंधू सखा तुम्हीं,
फिल्म – कॉकटेल (प्रदर्शित 2012)
गीतकार – इरशाद कामिल
संगीतकार – प्रीतम
गायक कलाकार – कविता सेठ और नीरज श्रीधर
कलाकार – डायना पेंटी, सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण
(Image courtesy Pinterest)