Flash Back

Tere Mere Hothon Pe-Chandni Film Video Song

फिल्म – चांदनी (प्रदर्शित 1989)

गीतकार – आनंद बख्शी

संगीतकार – शिव हरी

गायक कलाकार – लता मंगेशकर और बाबला मेहता

कलाकार – श्रीदेवी और ऋषि कपूर

तेरे मेरे होठों पे मीठे मीठे गीत मितवा,

आगे आगे चलें हम पीछे पीछे प्रीत मितवा,

तेरे मेरे होठों पे मीठे मीठे गीत मितवा,

आगे आगे चलें हम पीछे पीछे प्रीत मितवा,

पहले पहले प्यार की पहली रात याद रहेगी,

फूलों के इस शहर की मुलाक़ात याद रहेगी,

काश यहीं सारी उमर, यूँही जाये बीत मितवा,

आगे आगे चलें हम पीछे पीछे प्रीत मितवा,

अखियों में तू बस जा, अखियाँ में बंद कर लूं,

पहले इन अखियों से बातें मैं चंद कर लूँ,

तेरी इन्हीं बातों ने, लिया मुझे जीत मितवा,

आगे आगे चलें हम पीछे पीछे प्रीत मितवा,

छोटे छोटे दिन रात, लम्बी लम्बी बातें हैं,

जल्दी है किस बात की, बड़ी मुलाक़ातें हैं,

बातों मुलाक़ातों में, उम्र जाये बीत मितवा,

आगे आगे चलें हम पीछे पीछे प्रीत मितवा,

तेरे मेरे होठों पे मीठे मीठे गीत मितवा,

आगे आगे चलें हम पीछे पीछे प्रीत मितवा,

आगे आगे चलें हम पीछे पीछे प्रीत मितवा,

आगे आगे चलें हम पीछे पीछे प्रीत मितवा.

(Image: Google Images)

(Video Courtesy YouTube)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *