“Kaun” Word Antakshari Songs Playlist In Hindi
“अजनबी कौन हो तुम जबसे तुम्हें देखा है
सारी दुनिया मेरी आँखों में सिमट आई है”
1. भाई रे, गंगा और जमना की गहरी है धार,
आगे या पीछे सबको जाना है पार,
धरती कहे पुकार के, बीज बिछा ले प्यार के,
मौसम बीता जाए, मौसम बीता जाए,
अपनी कहानी छोड़ जा, कुछ तो निशानी छोड़ जा,
कौन कहे इस ओर, तू फिर आए ना आए,
मौसम बीता जाए, मौसम बीता जाए,
फिल्म – दो बीगा ज़मीन (प्रदर्शित 1953)
गीतकार – शैलेन्द्र
संगीतकार – सलिल चौधरी
गायक कलाकार – मन्ना डे, लता मंगेशकर और साथी
कलाकार – बलराज साहनी और अन्य
2. जहाँ मैं जाती हूँ वहीँ चले आते हो,
चोरी चोरी मेरे दिल में समाते हो,
ये तो बताओ कि तुम, मेरे कौन हो,
फिल्म – चोरी चोरी (प्रदर्शित 1956)
गीतकार – शैलेन्द्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मन्ना डे और लता मंगेशकर
कलाकार – राज कपूर और नरगिस
3. कौन आया मेरे मन के द्वारे,
पायल की झंकार लिए,
कौन आया,
फिल्म – देख कबीरा रोया (प्रदर्शित 1957)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – मदन मोहन
गायक कलाकार – मन्ना डे
कलाकार – अनूप कुमार और अमीता
4. कहीं दीप जले कहीं दिल,
ज़रा देख ले आ कर परवाने,
तेरी कौन सी है मंज़िल,
कहीं दीप जले कहीं दिल,
फिल्म – बीस साल बाद (प्रदर्शित 1958)
गीतकार – शकील बदायुनी
संगीतकार-हेमंत कुमार
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – वहीदा रेहमान, बिस्वजीत, और अन्य
5. अजीब दास्ताँ है ये, कहां शुरू कहां खतम,
ये मंजिलें हैं कौन सी, ना वो समाज सके ना हम,
अजीब दास्तान है ये
फिल्म – दिल अपना और प्रीत पराई (प्रदर्शित 1960)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और अन्य
कलाकार – मीना कुमारी, राज कुमार, नादिरा,
शम्मी, और अन्य
6. जहाँ में ऐसा कौन है,
जिसकोग़म मिला नहीं,
जहाँ में ऐसा कौन है,
जिसको ग़म मिला नहीं,
फिल्म – हम दोनों (प्रदर्शित 1961)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – जयदेव
गायक कलाकार – आशा भोसले
कलाकार – साधना और देव आनंद
7. माहताब तेरा चेहरा,
किस ख्वाब में देखा था,
ऐ हुस्न-ए-जहाँ बतला,
तू कौन मैं कौन हूँ,
ख्वाबों में मिले अक्सर,
इक राह चले मिलकर,
फिर भी है यही बेहतर,
मत पूछ मैं कौन हूँ,
फिल्म – आशिक (प्रदर्शित 1962)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मुकेश और लता मंगेशकर
कलाकार – राज कपूर और पद्मिनी
8. ये तो कहो कौन हो तुम, कौन हो तुम,
मुझसे पूछे बिना दिल में आने लगे,
मुझसे पूछे बिना दिल में आने लगे,
ये तो कहो कौन हो तुम, कौन हो तुम,
मीठी नज़रों से बिजली गिराने लगे,
मीठी नज़रों से बिजली गिराने लगे,
ये तो कहो कौन हो तुम, कौन हो तुम,
फिल्म – आशिक (प्रदर्शित 1962)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मुकेश
कलाकार – राज कपूर और पद्मिनी
9. दिल तोड़ने वाले, तुझे दिल ढूंढ रहा है,
तुझे दिल ढूंढ रहा है,
आवाज़ दे तू कौन सी नगरी में छुपा है,
ऐ दिल के सहारे, तुझे दिल ढूंढ रहा है,
तुझे दिल दूँ रहा है,
सीने में तेरी याद का तूफ़ान उठा है, दिल तोड़ने वाले,
फिल्म – सन ऑफ इंडिया (प्रदर्शित 1962)
गीतकार – शकील बदायुनी
संगीतकार – नौशाद
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – कुमकुम और कंवलजीत
10. ओ पंछी प्यारे, सांझ सकारे,
बोले तू कौन सी बोली, बता रे,
बोले तू कौन सी बोली,
फिल्म – बंदिनी (प्रदर्शित 1963)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – आशा भोंसले
कलाकार – नूतन और अन्य
11. दिल का दिया जला के गया,
ये कौन मेरी तन्हाई में,
सोये नग्में जाग उठे,
सूनी सी शहनाई में,
दिल का दिया जला के गया,
ये कौन मेरी तन्हाई में,
फिल्म – आकाशदीप (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – चित्रगुप्त
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – निम्मी, अशोक कुमार और धर्मेन्द्र
12. तुम से अच्छा कौन है,
दिल लो जिगर लो जान लो,
हम तुम्हारे हैं सनम,
तुम हमे पहचान लो,
तुम से अच्छा कौन है,
फिल्म – जानवर (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – शम्मी कपूर और राजश्री
13. वहां कौन है तेरा, मुसाफ़िर जायेगा कहाँ,
दम ले ले घड़ी भर, ये छैयां पायेगा कहाँ,
वहां कौन है तेरा,
फ़िल्म – गाइड (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – सचिन देव बर्मन
कलाकार – देव आनंद और अन्य
14. ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत,
कौन हो तुम बतलाओ,
देर से इतनी दूर खड़ी हो,
और करीब आ जाओ,
फिल्म – तीन देवियां (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकर – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार और कोरस
कलाकार – देव आनंद, कल्पना, सिम्मी और अन्य
15. कौन आया की निगाहों में चमक जाग उठी,
दिल के सोए हुए तारों में खनक जाग उठी,
कौन आया,
फिल्म – वक़्त (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – रवि
गायक कलाकार – आशा भोंसले
कलाकार – साधना और राज कुमार
16. गुमनाम है कोई बदनाम है कोई,
किसको ख़बर कौन है वो अनजान है कोई,
गुमनाम है कोई,
फिल्म – गुमनाम (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – नंदा, मनोज कुमार और अन्य
17. दिल की गिरह खोल दो,
चुप ना बैठो, कोई गीत गाओ,
महफ़िल में अब कौन है अजनबी,
तुम मेरे पास आओ,
दिल की गिरह खोल दो,
चुप ना बैठो, कोई गीत गाओ,
फिल्म – रात और दिन (प्रदर्शित 1967)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मन्ना डे और लता मंगेशकर
कलाकार – फ़िरोज़ खान, नरगिस, और अन्य
18. ये कौन आया रोशन हो गई,
महफ़िल किसके नाम से,
मेरे घर में जैसा सूरज निकला है शाम से,
ये कौन आया,
फिल्म – साथी (प्रदर्शित 1968)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – नौशाद
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – सिम्मी, राजेंद्र कुमार और अन्य
19. कौन है जो सपनों में आया,
कौन है जो दिल में समाया,
लो झुक गया आसमां भी,
इश्क़ मेरा रंग लाया,
ओ प्रिया, ओ प्रिया,
फिल्म – झुक गया आसमान (प्रदर्शित 1968)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – राजेंद्र कुमार और अन्य
20. ओ’ रे ताल मिले नदी के जल में
नदी मिले सागर में
सागर मिले कौन से जल में
कोई जाने ना
ओ रे ताल मिले नदी के जल में,
फ़िल्म – अनोखी रात (प्रदर्शित 1968)
गीतकार – इंदीवर
संगीतकार – रोशन
गायक कलाकार – मुकेश
कलाकार – संजीव कुमार
21. भली-भली सी एक सूरत, भला-सा एक नाम
धड़कन है मेरे दिल की, सुबह हो या शाम
भली-भली सी एक सूरत, भला-सा एक नाम
कौन है वो दिलरुबा, अरे कहो ना हम से ज़रा
ओई लो, ला ला ला, तुम हो वो दिलरुबा
भली-भली सी एक सूरत, भला-सा एक नाम
फिल्म – बुड्ढा मिल गया (प्रदर्शित 1971)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार और आशा भोसले
कलाकार – नवीन निश्चल और अर्चना
22. जब भी ये दिल उदास होता है,
जेन कौन आस पास होता है,
जब भी ये दिल उदास होता है,
फ़िल्म – सीमा (प्रदर्शित 1971)
गीतकार – गुलज़ार
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – शारदा और मुहम्मद रफ़ी
कलाकार – सिम्मी गरेवाल और कबीर बेदी
23. चिंगारी कोई भड़के, तो सावन उसे बुझाये,
सावन जो अगन लगाये, उसे कौन बुझाये,
उसे कौन बुझाये,
फिल्म – अमर प्रेम (प्रदर्शित 1971)
गीतकार – आनंद बक्शी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – राजेश खन्ना और शर्मीला टैगोर
24. लुटे कोई मन का नगर,
बनके मेरा आ साथी,
कौन है वो, अपनों में कभी,
ऐसा कहीं होता है, ये तो बड़ा धोखा है,
लुटे कोई मन का नगर, बनके मेरा आ साथी,
फिल्म – अभिमान (प्रदर्शित 1973)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और मनहर उधास
कलाकार – अमिताभ बच्चन और जया बच्चन
25. ये क्या जगह है दोस्तों,
ये कौन सा दयार है,
हद्द-ए-निगाह तक जहाँ,
गुब्बार ही गुब्बार है
ये क्या जगह है दोस्तों,
फिल्म – उमराओ जान (प्रदर्शित 1981)
गीतकार – शहरयार
संगीतकार – खय्याम
गायक कलाकार – आशा भोसले
कलाकार – रेखा और अन्य
26. जो तुम तोड़ो पिया,
मैं नहीं तोड़ूं रे,
तोसे प्रीत तोड़ कृष्णा,
कौन संग जोड़ूं रे,
कृष्णा कौन संग जोड़ूं रे,
फिल्म- सिलसिला (प्रदर्शित 1981)
भजन – मीरा बाई
संगीतकार – शिव हरी
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – जया बच्चन
27. देवा ओ देवा गणपति देवा,
तुमसे बढ़कर कौन,
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन,
और तुम्हारे भक्त जनो में,
हमसे बढ़कर कौन,
देवा हम से बढ़कर कौन,
फिल्म – हम से बढ़कर कौन (प्रदर्शित 1981)
गीतकार – रविंद्र रावल
संगीतकार राम लक्ष्मण
गायक कलाकार – आशा भोसले, मोहम्मद रफ़ी, भूपेन्द्र सिंह,
शैलेन्द्र सिंह, और सपन चक्रवर्ती
कलाकार – मिथुन चक्रवर्ती, डैनी डेंजोंगपा,
विजयेंद्र, रंजीता, अमजद खान, पद्मिनी कपिला,
काजल किरण, नीता मेहता, और अन्य
28. होगा तुमसे प्यारा कौन,
हम को तो तुम से है, हे कंचन,
हे कांची प्यार,
फिल्म – ज़माने को दिखाना है (प्रदर्शित 1982)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – शैलेंद्र सिंह
कलाकार – ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे
29. अजनबी कौन हो तुम, जबसे तुम्हें देखा है,
सारी दुनिया मेरी आँखों में सिमट आई है,
अजनबी कौन हो तुम, जबसे तुम्हें देखा है,
सारी दुनिया मेरी आँखों में सिमट आई है,
फिल्म – स्वीकार किया मैंने (प्रदर्शित 1983)
गीतकार – निदा फ़ाज़ली
संगीतकार – उषा खन्ना
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – शबाना आज़मी और विनोद मेहरा
30. मैंने जिसे अभी अभी देखा है,
कौन है वो अनजानी,
उसे जितना देखूँ, उतना सोचूँ,
क्या उसे मैं कह दूँ,
वो है कोई कली, या कोई किरन,
या है कोई कहानी,
उसे जितना देखूँ, उतना सोचूँ,
क्या उसे मैं कह दूँ,
Pretty Woman हे,
Pretty Woman देखो देखो ना, Pretty Woman,
Pretty Woman देखो देखो ना, Pretty Woman,
Pretty Woman तुम भी कहो ना Pretty Woman,
फ़िल्म- कल हो ना हो (प्रदर्शित 2003)
गीतकार – जावेद अख्तर
संगीतकार – शंकर एहसान लॉय
गायक कलाकार – शंकर महादेवन और अन्य
कलाकार – शाहरुख खान, प्रीती ज़िंटा और अन्य
(Pin Courtesy Canva)