Manna Dey Songs in Hindi
“मेरे मन सुर में गा, गा, गा,
कोई तार बेसुर ना बोले, ना बोले“
मन्ना डे के गाए हुए हिंदी गीत
1. जहाँ मैं जाती हूँ वहीँ चले आते हो,
चोरी चोरी मेरे दिल में समाते हो,
ये तो बताओ कि तुम, मेरे कौन हो
फिल्म – चोरी चोरी – कलाकार – राज कपूर और नरगिस
2. आ जा सनम, मधुर चांदनी में हम तुम मिले,
तो वीराने में भी आ जायेगी बहार,
झूमने लगेगा आसमान,
फिल्म – चोरी चोरी – कलाकार – राज कपूर और नरगिस
3. भीगी हवाओं में, तेरी अदाओं में, कैसी बहार है, कैसा ख़ुमार है,
झूम झूम झूम, ले ले मज़ा,
हम भी दीवाने से, तुम भी दीवाने से,
मिलते हैं प्यार में, चंचल बहार में,
सुन सुन सुन ज़रा आ जा,
फिल्म – श्रीमान सत्यवादी – कलाकार – राज कपूर और शकीला
4. हम भी हैं तुम भी हो, दोनो हैं आमने सामने,
देख लो क्या असर, कर दिया प्यार के नाम ने,
फिल्म- जिस देश में गंगा बहती है
कलाकार – राज कपूर, पद्मिनी, प्राण, चंचल, और अन्य
5. दिल की गिरह खोल दो,
चुप ना बैठो, कोई गीत गाओ,
महफ़िल में अब कौन है अजनबी,
तुम मेरे पास आओ,
दिल की गिरह खोल दो,
चुप ना बैठो, कोई गीत गाओ,
फिल्म – रात और दिन – कलाकार – फिरोज खान, नरगिस, और अन्य
6. तुम गगन के चन्द्रमा हो,
मैं धरा की धूल हूँ, मैं धरा की धूल हूँ,
तुम प्रलय के देवता हो, मैं समर्पित फूल हूँ,
तुम हो पूजा मैं पुजारी, तुम सुधा मैं प्यास हूँ,
तुम सुधा मैं प्यास हूँ,
फिल्म – सती सावित्री – कलाकार– महिपाल और अंजलि देवी
7. तू छुपी है कहाँ, मैं तड़पता यहाँ,
तेरे बिन फीका फीका, है दिल का जहाँ,
तू छुपी है कहाँ, मैं तड़पता यहाँ,
फिल्म – नवरंग – कलाकार – महिपाल, संध्या, और अन्य
8. नैन मिले चैन कहाँ,
दिल है वहीँ तू है जहाँ,
ये क्या किया सइयां साँवरे ओ,
तूने यह क्या किया सइयां साँवरे
फिल्म – बसंत बहार – कलाकार – भारत भूषण और निम्मी
9. ना तो कारवां की तलाश है,
ना तो कारवां की तलाश है,
ना तो हमसफ़र की तलाश है,
मेरे शौक-ए-खाना ख़राब को,
तेरी रहगुज़र की तलाश है,
फिल्म – बरसात की रात –
कलाकार – भारत भूषण, श्यामा, रत्न भूषण, मधुबाला, और अन्य
10. झूमता मौसम मस्त महीना,
चाँद सी गोरी एक हसीना,
आंख में काजल मुँह पे पसीना,
या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गयी,
कोई रंगीला सपनों में आ के,
इक नज़र से अपना बना के,
प्यार का जादू हम पे चला के,
या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गया,
फिल्म – उजाला – कलाकार – शम्मी कपूर और माला सिन्हा
11. तुझे सूरज कहूं या चंदा,
तुझे दीप कहूं या तारा
मेरा नाम करेगा रौशन,
जग में मेरा राज दुलारा
फिल्म – एक फूल दो माली –
कलाकार – बलराज साहनी, साधना और बाल कलाकार
12. धरती कहे पुकार के, बीज बिछा ले प्यार के,
मौसम बीता जाए, मौसम बीता जाए,
अपनी कहानी छोड़ जा, कुछ तो निशानी छोड़ जा,
कौन कहे इस ओर, तू फिर आए ना आए,
मौसम बीता जाए, मौसम बीता जाए,
फिल्म – दो बीगा ज़मीन – कलाकार – बलराज साहनी और अन्य
13. ऐ मेरी ज़ोहरा ज़बीं, तुझे मालूम नहीं,
तू अभी तक है हसीं, और मैं जवां,
तुझ पे कुर्बान मेरी जान मेरी जान,
फिल्म – वक़्त – कलाकार – बलराज साहनी, अचला सचदेव, और अन्य
14. प्यार करता जा, प्यार करता जा,
दिल कहता है, दिल कहता है,
काँटों में भी गुल खिला दे,
काँटों में भी गुल खिला दे,
फिल्म – भूत बांगला – कलाकार – मेहमूद और अन्य
15. इक चतुर नार कर के सिंगार,
मेरे मन के द्वार ये घुसत जात,
हम मरत जात अरे हे हे हे,
फिल्म – पड़ोसन – कलाकार – मेहमूद, सुनील दत्त,
किशोर कुमार, और अन्य
16. हंसने की चाह ने कितना मुझे रुलाया है,
कोई हमदर्द नहीं, दर्द मेरा साया है,
हंसने की चाह ने कितना मुझे रुलाया है,
फिल्म – आविष्कार – कलाकार – राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर
17. तुम जो आओ तो प्यार आ जाये,
ज़िन्दगी में बहार आ जाये,
फिल्म – सखी रॉबिन – कलाकार – रंजन और नीलोफ़र
18. ये दिन दिन हैं ख़ुशी के, आ जा रे,
आ जा मेरे साथी ज़िन्दगी के,
फिल्म – जब से तुम्हें देखा है – कलाकार – प्रदीप कुमार और गीता बाली
19. ये नशीली हवा, छा रहा है नशा,
तेरी राहें, मेरी बाहें, देखे हैं आ जा,
फिल्म – नीली ऑंखें – कलाकार – अजीत और शकीला
20. दिल तो दिल है फूल भी तोड़ा नहीं है हमने,
पर झूठे यारों को, लालच के मारों को,
दामन के खारों को, तुमसे हज़ारों को,
सिखलाये बिन सबक़ कभी छोड़ा नहीं है हमने,
फिल्म – दफा 302 – कलाकार – रणधीर कपूर, रेखा, और अन्य
21. साँझ ढली दिल की लगी थक चली पुकार के,
आ जा, आ जा, आ भी जा,
क्या दूँ तुझे पहले से मैं बैठी हूँ दिल हार के,
जा जा जा जा, जा तू जा,
फिल्म – काला बाज़ार – कलाकार – देव आनंद और वहीदा रहमान
22. ना माँगूँ सोना चांदी, ना माँगूँ हीरा मोती,
ये मेरे किस काम के,
मेरे सपनों की रानी, होगी तुमको हैरानी,
ये तो है बस नाम के,
देती है दिल दे, बदले में दिल के,
गे गे गे गे रे, गे रे साहेबा, प्यार में सौदा नहीं,
गे गे गे गे रे, गे रे साहेबा, प्यार में सौदा नहीं,
फिल्म – बॉबी – कलाकार – ऋषि कपूर, प्रेम नाथ,
डिंपल कपाड़िया, और अन्य
23. शाम ढले जमुना किनारे, किनारे,
आ जा राधे आ जा तोहे श्याम पुकारे,
फिल्म – पुष्पांजली – कलाकार – नैना साहू, संजय खान,
प्रेम नाथ, और अन्य
24. चुनरी संभाल गोरी, उड़ी चली जाये रे,
मार ना दे डंक कहीं, नज़र कोई हाए,
देख देख पग ना फ़िसल जाए रे,
फिल्म – बहारों के सपने –
कलाकार – राजेश खन्ना, आशा पारेख, अनवर हुसैन,
पद्मा खन्ना, और अन्य
25. नदिया चले चले रे धारा, चंदा चले चले रे तारा,
तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा,
फिल्म – सफर – कलाकार – राजेश खन्ना और शर्मीला टैगोर
26. जिंदगी कैसी है पहेली हाए,
कभी तो हंसाए, कभी ये रुलाए,
जिंदगी कैसी है पहेली हाए,
कभी तो हंसाए, कभी ये रुलाए,
फिल्म – आनंद – कलाकार – राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन,
और सुमिता सान्याल
27. हंसने की चाह ने कितना मुझे रुलाया है,
कोई हमदर्द नहीं, दर्द मेरा साया है,
हंसने की चाह ने कितना मुझे रुलाया है,
फिल्म – आविष्कार – कलाकार – राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर
28. गर तुम बेसहारा हो तो, किसी का सहारा बनो,
तुमको अपने आप ही सहारा मिल जायेगा,
फिल्म – अनुरोध –
कलाकार – अशोक कुमार, सिंपल कपाडिया, रीता भादुड़ी,
विनोद मेहरा और अन्य
29. कसमें वादे प्यार वफ़ा सब, बातें हैं बातों का क्या,
कोई किसी का नहीं ये झूठे, नाते हैं नातों का क्या,
फिल्म – उपकार –
कलाकार – मनोज कुमार, प्राण, कामिनी कौशल, प्रेम चोपड़ा, और अन्य
30. उसको नहीं देखा हमने कभी,
पर इसकी ज़रूरत क्या होगी,
ऐ माँ, ऐ माँ तेरी सूरत से अलग,
भगवान की सूरत क्या होगी,
उसको नहीं देखा हमने कभी,
फिल्म – दादी माँ – कलाकार – बीना राय, काशीनाथ, और दिलीप दत्त
31. कौन आया मेरे मन के द्वारे,
पायल की झंकार लिए, कौन आया,
फिल्म – देख कबीरा रोया – कलाकार – अनूप कुमार और अमीता
32. तू है मेरा प्रेम देवता, इन चरणों की दासी हूँ मैं,
मन की प्यास बुझाने आयी, अन्तरघट तक प्यासी हूँ मैं,
तू है मेरा प्रेम देवता,
फिल्म – कल्पना – कलाकार – पद्मिनी और रागिनी
33. यशोमती मैया से बोले नंदलाला,
राधा क्यों गोरी, मैं क्यों काला,
राधा क्यों गोरी, मैं क्यों काला,
फिल्म – सत्यम शिवम सुंदरम –
कलाकार – कन्हैयालाल, पद्मिनी कोल्हापुरे, और अन्य
34. रे मन सुर में गा गा गा, रे मन सुर में गा,
कोई तार बेसुर ना बोले,ना बोले,
रे मन सुर में गा गा गा, रे मन सुर में गा,
फिल्म – लाल पत्थर – कलाकार – राखी, विनोद मेहरा, राज कुमार और हेमा मालिनी
35. ना जाने कहाँ तुम थे, ना जाने कहाँ हम थे,
जादू ये देखो, हम तुम मिले हैं,
ना जाने कहाँ हम थे, ना जाने कहाँ तुम थे,
अब तो मिलन के सपने खिले हैं,
फिल्म – ज़िन्दगी और ख्वाब – कलाकार – राजेंद्र कुमार और मीना कुमारी
(Image: Google Images)