25 “N” Word Hindi Antakshari Songs
“नैंन मिले चैन कहां, दिल है वहीं तू है जहां, ये क्या किया, सैयां सांवरे”
अंताक्षरी में “न” अक्षर से आने वाले 25 गीत
1. नैनो में बदरा छाये, बिजुरी सी चमके हाए,
ऐसे में बलम मोहे, गरवा लगा ले,
नैनो में बदरा छाये,
फिल्म – मेरा साया – कलाकार– सुनील दत्त और साधना
2. नैनो वाली ने हाए मेरा दिल लूटा,
नैनो वाली ने, भोली भाली ने,
दिल मेरा लूटा, दिल मेरा लूटा,
दिल मेरा हाए हाए हाए हाए हाए,
नैनो वाली ने हाए मेरा दिल लूटा,
फिल्म – मेरा साया – कलाकार – सुनील दत्त और साधना
3. नैना बरसे रिमझिम रिमझिम, पिया तोरे आवान की आस,
नैना बरसे रिमझिम रिमझिम, नैना बरसे, बरसे, बरसे,
फिल्म – वो कौन थी – कलाकार – साधना और मनोज कुमार
4. नैनो में सपना, सपनों में सजना, सजना पे दिल आ गया,
ओ सजना पे दिल आ गया
फिल्म – हिम्मतवाला – कलाकार – जीतेंद्र और श्रीदेवी
5.नीले नीले अम्बर पर चाँद जब आए, प्यार बरसाए, हमको तरसाए, ऐसा कोई साथी हो, ऐसा कोई प्रेमी
नैंन मिले चैन कहां, दिल है वहीं तू है जहां, ये क्या किया, सैयां सांवरे”
1. नैनो में बदरा छाये, बिजुरी सी चमके हाए,
ऐसे में बलम मोहे, गरवा लगा ले,
नैनो में बदरा छाये,
फिल्म – मेरा साया – कलाकार– सुनील दत्त और साधना
2. नैनो वाली ने हाए मेरा दिल लूटा,
नैनो वाली ने, भोली भाली ने,
दिल मेरा लूटा, दिल मेरा लूटा,
दिल मेरा हाए हाए हाए हाए हाए,
नैनो वाली ने हाए मेरा दिल लूटा,
फिल्म – मेरा साया – कलाकार – सुनील दत्त और साधना
3. नैना बरसे रिमझिम रिमझिम, पिया तोरे आवान की आस,
नैना बरसे रिमझिम रिमझिम, नैना बरसे, बरसे, बरसे,
फिल्म – वो कौन थी – कलाकार – साधना और मनोज कुमार
4. नैनो में सपना, सपनों में सजना, सजना पे दिल आ गया,
ओ सजना पे दिल आ गया
फिल्म – हिम्मतवाला – कलाकार – जीतेंद्र और श्रीदेवी
5.नीले नीले अम्बर पर चाँद जब आए, प्यार बरसाए, हमको तरसाए,
ऐसा कोई साथी हो, ऐसा कोई प्रेमी हो, प्यास दिल की बुझा जाए,
फिल्म – कलाकार – कलाकार – कुणाल गोस्वामी, श्रीदेवी, और अन्य
6. ना जाने कहां से आई है,
ना जाने कहां को जाएगी,
दीवाना किसे बनाएगी, ये लड़की,
बड़ी छोटी सी है मुलाकात,
बड़े अफसोस की है बात,
किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की,
फिल्म – चालबाज – कलाकार – श्रीदेवी, सनी देओल, और अन्य
7. नैन मिलाकर चैन चुराना किस का है ये काम,
हमसे पूछो हम को पता है उस ज़ालिम का नाम,
फिल्म – आमने सामने – कलाकार – शशि कपूर, शर्मिला टैगोर, अन्य
8. नदिया चले चले रे धारा, चंदा चले चले रे तारा,
तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा,
फिल्म – सफर – कलाकार – राजेश खन्ना और शर्मीला टैगोर
9. नज़रों से कहदो प्यार में मिलने का मौसम, मिलने का मौसम आ गया,
बाहों में बाहें डालके खिलने का मौसम, ओ खिलने का मौसम आ गया,
फिल्म – दूसरा आदमी – कलाकार – ऋषि कपूर और नीतू सिंह
10. ना माँगूँ सोना चांदी, ना माँगूँ हीरा मोती,
ये मेरे किस काम के,
मेरे सपनों की रानी, होगी तुमको हैरानी,
ये तो है बस नाम के,
देती है दिल दे, बदले में दिल के,
गे गे गे गे रे, गे रे साहेबा, प्यार में सौदा नहीं,
गे गे गे गे रे, गे रे साहेबा, प्यार में सौदा नहीं,
फिल्म – बॉबी – कलाकार – ऋषि कपूर, प्रेम नाथ,
डिंपल कपाड़िया, और अन्य
11. नैन लड़ जाइये तो मनवा माँ कसक होई बे करी,
प्रेम का फूटे है पटाखा तो धनक होई बे करी,
नैन लड़ जाइये तो मनवा माँ कसक होई बे करी,
फिल्म – गंगा जमना – कलाकार – दिलीप कुमार, वैजयंतीमाला और अन्य
12. नखरेवाली, नखरेवाली, नखरेवाली,
देखने में देखलो हैं कैसी भोली भाली,
अजनबी ये छोरियां, दिल पे डालें डोरियां, मन की काली,
वो तो कोई और थी, जो आंखों से, समा गई दिल में,
वो तो कोई और थी, जो आंखों से, समा गई दिल में,
फिल्म – नई दिल्ली –
कलाकार – किशोर कुमार वैजयंतीमाला, और अन्य
13. नैना मेरे रंग भरे सपने तो सजाने लगे,
क्या पता प्यार की शमा जले ना जले,
फिल्म – ब्लैकमेल – कलाकार – राखी
14. नैंन मिले चैन कहां, दिल है वहीं तू है जहां,
ये क्या किया, सैयां सांवरे,
ओ ‘ तूने ये क्या किया सैयां सांवरे,
फिल्म – बसंत बहार – कलाकार – भारत भूषण और निम्मी
15. ना तो कारवां की तलाश है, ना तो हमसफ़र की तलाश है,
मेरे शौक-ए-खाना खराब को, तेरी रहगुज़र की तलाश है,
मेरे ना-मुराद जुनून का, है इलाज कोई तो मौत है,
जो दवा के नाम पे ज़हर दे, उसी चारागर की तलाश है,
ना तो कारवां की तलाश है,
फिल्म – बरसात की रात –
कलाकार – भारत भूषण, मधुबाला, श्यामा, रत्ना भूषण, और अन्य
16. नैन तुम्हारे मज़ेदार, ओ’ जनाब-ए-आली,
हमको तुमसे है प्यार ओ जनाब-ए-आली,
नैन तुम्हारे मज़ेदार, ओ’ जनाब-ए-आली,
फिल्म – जंगली – कलाकार – शशिकला और अनूप कुमार
17. नैन सो नैन नहीं मिलाओ, देखत सूरत आवत लाज, सइयां
प्यार से प्यार आके सजाओ, मधुर मिलन गावत राग सइयां,
फिल्म – जनक जनक पायल बाजे –
कलाकार – गोपी कृष्ण और संध्या
18. ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, कहा,
मगर न जाने ऐसा क्यों लगा, लगा,
के धूप में खिला है चाँद दिन में रातहो गयी
ये प्यार की बिना कहे सुने ही बात हो गयी
फिल्म – बातों बातों में – कलाकार – अमोल पालेकर, टीना मुनीम,
रणजीत चौधरी, और अन्य
19. ना जाने कहाँ तुम थे, ना जाने कहाँ हम थे,
जादू ये देखो, हम तुम मिले हैं,
ना जाने कहाँ हम थे, ना जाने कहाँ तुम थे,
अब तो मिलन के सपने खिले हैं,
फिल्म – ज़िन्दगी और ख्वाब –
कलाकार – राजेंद्र कुमार और मीना कुमारी
20. नज़र बचाकर चले गए वो, वरना घायल कर देता,
दिल से दिल टकरा जाता तो, मन में अग्नि भर देता,
वरना घायल कर देता,
फिल्म- दिल तेरा दीवाना- कलाकार – शम्मी कपूर और माला सिन्हा
21. ना जाने दिल विच की आया, मैं प्रेम प्याला पी आया,
मैं जी आया, मैं जी आया, मैं प्रेम प्यारा पी आया,
मैं रमता जोगी, मैं रमता जोगी,
फिल्म – ताल – कलाकार – अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय, और अन्य
22. नाज़नीन हैं बड़ा रंगीन है वादा तेरा,
ओ हसीन है किधर का इरादा तेरा,
आंख फिरती हुई, जुल्फ उड़ती हुई,
फासला क्यों है ज्यादा तेरा,
फिल्म – फिर वही दिल लाया हूँ –
कलाकार – जॉय मुखर्जी, आशा पारेख और अन्य
23. ना कोई उमंग है, ना कोई तरंग है,
मेरी जिंदगी है क्या, एक कटी पतंग है,
ना कोई उमंग है,
फिल्म – कटी पतंग – कलाकार – आशा पारेख और राजेश खन्ना
24. ना जा ओ’ मेरे हमदम, ना जा ओ’ मेरे हमदम,
सुनो वफ़ा की पुकार, छोड़के मेरा प्यार,
ना जा ओ मेरे हमदम,
फिल्म – प्यार का मौसम – कलाकार – आशा पारेख और शशि कपूर
25. नाम गुम जायेगा, चेहरा ये बदल जायेगा,
मेरी आवाज़ ही पहचान है, गर याद रहे,
फिल्म – किनारा – कलाकार – हेमा मालिनी, जितेंद्र और धर्मेंद्र
(Pin courtesy Canva)