“L” Alphabet Hindi Antakshri Songs List
“ले चल मुझे उस दुनिया में प्यार ही प्यार है जहां”
1. लड़की बड़ी अंजानी है, सपना है सच है कहानी है,
देखो ये पगली, बिलकुल ना बदली, ये तो वही दीवानी है,
फिल्म – कुछ कुछ होता है –
कलाकार – शाहरुख़ खान, काजोल, और अन्य
2. लिखे जो खत तुझे, वो तेरी याद में,
हज़ारों रंग के, नज़ारे बन गए,
सवेरा जब हुआ, तो फूल बन गए,
जो रात आई तो सितारे बन गए, लिखे जो खत तुझे,
फिल्म – कन्यादान – कलाकार – शशि कपूर और आशा पारेख
3. ले जायेंगे, ले जायेंगे, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे,
रह जायेंगे, रह जायेंगे, पैसे वाले देखते रह जायेंगे,
ले जायेंगे, ले जायेंगे, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे,
फिल्म – चोर मचाए शोर –
कलाकार – शशि कपूर, मुमताज़ और अन्य
4. लड़की तुम्हारी कुंवारी रह जाती,
के मानो हमारा एहसान के लड़के ने हां कह दी,
लडका तुम्हारा कुंवारा रह जाता,
के मानो हमारा एहसान के लड़की ने हां कह दी,
फिल्म – क्रोधी – कलाकार – शशि कपूर और जीनत अमान
5. ला ला ला लोरी, दूध की कटोरी,
दूध में बताशा, मुन्नी करे तमाशा,
फिल्म – मुक्ति –
कलाकार – शशि कपूर, विद्या सिन्हा और बाल कलाकार
6. लड़की साइकिल वाली, लड़की साइकिल वाली,
दे गई रस्ते में, हां, दे गई रास्ते में, इक प्यार भरी गाली,
गाली पे छोड़ दिया, हां, गाली पे छोड़ दीया,
तुम जैसे दीवाने का, सर क्यों नहीं फोड़ दीया, गाली पे छोड़ दिया
फिल्म – पति पत्नी और वोह –
कलाकार – संजीव कुमार, विद्या सिन्हा, और अन्य
7. लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा,
घोड़े की दुम्म पे जो मारा हथोड़ा,
दौड़ा, दौड़ा, दौड़ा, घोड़ा दुम्म उठाके दौड़ा, दौडा,
फिल्म – मासूम – कलाकार – बेबी उर्मिला मातोंडकर,
बेबी आराधना, मास्टर जुगल हंसराज
8. लाल दुपट्टा गिर गया रे मेरा हवा के झोंके से,
मुझे पिया ने देख लिया है रे धोके से,
माना के मुझे दिल देगा वो, मगर मेरी जान लेगा वो
फिल्म- मुझसे शादी करोगी – कलाकार – सलमान खान,
अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और अन्य
9. लाल छड़ी, मैदान खड़ी,
क्या खूब लड़ी क्या खूब लड़ी,
हम दिल से गए, हम दिल से गए,
हम जान से गए, जब आंख मिली और बात बड़ी,
लाल छडी, मैदान खड़ी,
फिल्म – जानवर – कलाकार – शम्मी कपूर – राजश्री और अन्य
10. ले चल, ले चल मेरे जीवन साथी,
ले चल मुझे उस दुनिया में, प्यार ही प्यार है जहां,
हम तुम, हम तुम जनमों के साथी, हम तुम हैं जिस दुनिया में,
प्यार ही प्यार है यहाँ, ले चल
फिल्म – विश्वास – कलाकार – जीतेंद्र और अपर्णा सेन
11. लिखने वाले ने लिख डाले,
लिखने वाले ने लिख डाले,
मिलन के साथ विछोरे,
असां हुण टुर जावां ऐ दिन रह गए थोड़े ,
फिल्म – अर्पण – कलाकार – परवीन बाबी, जीतेंद्र, सुधीर फड़के और अन्य
12. लुटे कोई मन का नगर, बन के मेरा आ साथी, कौन है वो,
अपनों में कभी, ऐसा कहीं होता है, ये तो बड़ा धोखा है,
लुटे कोई मन का नगर बन के मेरा आ साथी,
फिल्म – अभिमान- कलाकार -अमिताभ बच्चन और जया बच्चन
13. लुक छुप लुक छुप जाओ ना,
ऐसे दिल को मेरे तुम जलाओ ना,
ओ मेरे नन्हे मुन्ने, प्यारे प्यारे राजा,
आओ मेरे गले लग जाओ ना, अरे आओ ना,
फिल्म – दो अनजाने – कलाकार – अमिताभ बच्चन और बाल कलाकार
14. लाखों तारे, आसमान में, एक मगर ढूंढे ना मिला,
देख के दुनिया की दिवाली, दिल मेरा चुपचाप जला,
फिल्म – हरियाली और रास्ता –
कलाकार – मनोज कुमार और माला सिन्हा
15. लग जा गले, के फिर ये हसीन रात हो ना हो,
शायद फिर इस जनम में मुलकात हो ना हो,
लग जा गले, से से.
फिल्म- वो कौन थी- कलाकार – मनोज कुमार और साधना
16. लो आ गई, उनकी याद, वो नहीं आए,
लो आ गई, उनकी याद, वो नहीं आए,
फिल्म – दो बदन – कलाकार – आशा पारेख और मनोज कुमार
17. लिखा है तेरी आंखों में, किसका अफसाना,
अगर इसे समझ सको, मुझे भी समझ समझाना,
लिखा है तेरी आंखों में, किसका अफसाना
फिल्म – तीन देवियां – कलाकार – देव आनंद और नंदा
18. लाख छुपाओ छुप ना सकेगा राज़ हो कितना गहरा,
दिल की बात बता देता है असली नकली चेहरा,
फिल्म – असली – नकली – कलाकार – संध्या रॉय और देव आनंद
19. लड़ी नजरिया लड़ी, जली ये फुलझडी, बड़ी ये शुभ घड़ी,
ये घडी खड़ी है हाथों में, लिए प्रेम हथ कडी,
अरीपा लड़ी, अरीपा लड़ी,
फ़िल्म – वारंट – कलाकार – जीनत अमान और देव आनंद
20. लेके पहला पहला प्यार,
भर के आँखों में खुमार,
जादू नगरी से आया है कोई जादूगर,
लेके पहला पहला प्यार,
फिल्म – सी.आई.डी. – कलाकार – देव आनंद और शकीला
21. लागा चुनरी में दाग छुपाऊं कैसे,
लागा चुनरी में दाग, चुनरी में दाग छुपाऊं कैसे,
घर जाऊं कैसे, लागा चुनरी में दाग,
फिल्म – दिल ही तो है – कलाकार – राज कपूर और अन्य
22. लो आई मिलन की रात सुहानी रात,
नैनो से किसी के नैन मिले,
हाथों से किसी का हाथ,
लो आई मिलन की रात सुहानी रात,
फिल्म – आशिक – कलाकार – नंदा, राज कपूर और पद्मिनी
23. लैला ओ लैला, ऐसी हूँ लैला,
हर कोई चाहे मुझसे, मिलना अकेला,
जिसको भी देखूं, दुनिया भुला दूँ, मजनु बन दूँ, ऐसी मैं लैला,
लैला ओ लैला, ऐसी तू लैला, हर कोई चाहे तुझसे, मिलना अकेला,
फिल्म – कुर्बानी – कलाकार – ज़ीनत अमान, अमजद खान,
फ़िरोज़ खान, और अन्य
24. ले गई दिल गुड़िया जापान की,
ले गई दिल गुड़िया जापान की,
पागल मुझे कर दिया, जापान, लव इन टोक्यो,
फिल्म – लव इन टोक्यो – कलाकार – जॉय मुखर्जी और आशा पारेख
25. लाखों हैं यहाँ दिलवाले,
और प्यार नहीं मिलता,
आँखों में किसीकी वफ़ा का,
इकरार नहीं मिलता,
फिल्म – किस्मत- कलाकार -बिस्वजीत, बबीता और अन्य
26. ले तो आए हो हमें सपनों के गांव में,
प्यार की छाँव में बिठाये रखना, सजना, सजना
फिल्म – दुल्हन वही जो पिया मन भाये,
कलाकार – रामेश्वरी और प्रेम किशन
27.लागी छूटे ना अब तो सनम,
चाहे जाए जिया, तेरी कसम,
लागी छूटे ना अब तो सनम,
फिल्म- काली टोपी लाल रुमाल
कलाकार – चंद्रशेखर और शकीला
28. लौट के आ, लौट के आ, लौट के आ,
आ लौट के आजा मेरे मीत, तुझे मेरे गीत बुलाते हैं,
मेरा सूना पड़ा रे संगीत, तुझे मेरे गीत बुलाते हैं,
आ लौट के आजा मेरे मीत, तुझे मेरे गीत बुलाते हैं,
फिल्म – रानी रूपमती – कलाकार – भारत भूषण और निरूपा रॉय
29. लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है,
लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है,
वही आग देखने में फिर जल पड़ी है,
लगी आज सावन की फिर वो झड़ीहै,
फिल्म – चांदनी – कलाकार – विनोद खन्ना और श्रीदेवी
30. लाल मेरी पत राखियो भला, झूले लालण,
सिंधरी दा, सेवण दा, सख्खर दा,
सखी शाहबाज कलंदर, दमा दम मस्त कलंदर,
अली दम दम दे अंदर, सखी दा पहला नंबर
अली दा पहला नंबर, लाल मेरी ओ ‘लाल मेरी
भाषा – सिंधी-पंजाबी
कई गायकों ने अपने अपने अलग अलग अंदाज़ में गाया है.
(Pin courtesy Canva)