Shammi Kapoor Songs In Hindi
“ये नज़र है क्या नशीली“
1. मेरी मोहब्बत जवां रहेगी,
सदा रही है, सदा रहेगी,
तड़प तड़प के यही कहेगी,
सदा रही है, सदा रहेगी,
फिल्म – जानवर – कलाकार – शम्मी कपूर और राजश्री
2. लाल छड़ी, मैदान खड़ी,
क्या खूब लड़ी क्या खूब लड़ी,
हम दिल से गए, हम दिल से गए,
हम जान से गए, जब आंख मिली और बात बड़ी,
लाल छडी, मैदान खड़ी,
फिल्म – जानवर – कलाकार – शम्मी कपूर – राजश्री और अन्य
3. हाथों की चंद लकीरों का, सब खेल है बस तकदीरों का,
तकदीर है क्या मैं क्या जानू, तकदीर है क्या मैं क्या जानू,
मैं आशिक हूं तदबीरों का, हाथों की चंद लकीरों का,
फिल्म – विधाता – कलाकार – शम्मी कपूर और दिलीप कुमार
4. बार बार देखो, हज़ार बार देखो,
ये देखने की चीज है, हमारा दिलरुबा,
ताली हो, ताली हो, ताली हो, ताली हो, ताली हो,
फिल्म – चाइना टाउन- कलाकार – शम्मी कपूर और शकीला
5. ये दुनिया उसीकी ज़माना उसीका,
मोहब्बत में जो हो गया हो किसीका,
फिल्म – कश्मीर की कली – कलाकार- शम्मी कपूर और अन्य
6. ये चांद सा रोशन चेहरा, ज़ुल्फ़ों का रंग सुनहरा,
यह झील सी नीली ऑंखें, कोई राज़ है इनमें गहरा
तारीफ करूँ क्या उसकी, जिसने तुम्हें बनाया,
तारीफ करूँ क्या उसकी, जिसने तुम्हें बनाया,
फिल्म – कश्मीर की कली –
कलाकार – शम्मी कपूर और शर्मीला टैगोर
7. आसमान से आया फरिश्ता, प्यार का सबक सिखलाने,
दिल में है तस्वीर यार की, आया हूं वो दिखलाने,
कहो प्यार है तुमसे, जाना कहो प्यार है तुमसे
फिल्म – एन इवनिंग इन पेरिस –
कलाकार – शम्मी कपूर और शर्मीला टैगोर
8. ऐ गुलबदन, ऐ गुलबदन,
फूलों की महक काँटों की चुभन
तुझे देख के कहता है मेरा मन,
कहीं आज किसी से मोहब्बत ना हो जाये,
फिल्म – प्रोफेसर – कलाकार – शम्मी कपूर और कल्पना
9. ये उमर है क्या रंगीली,
ये नज़र है क्या नशीली,
प्यार में खोए खोए नैन,
हमारा रोम रोम बेचैन,
हमारा ही ज़माना है,
हाए हम पर थी जवानी,
सारी दुनिया थी दीवानी,
किसीके हम भी थे दिलदार,
कोई करता था हम से प्यार,
हमारा भी ज़माना था,
फिल्म – प्रोफेसर
कलाकार – कल्पना, परवीन चौधरी, शम्मी कपूर और अन्य
10. नज़र बचाकर चले गए वो, वरना घायल कर देता,
दिल से दिल टकरा जाता तो, मन में अग्नि भर देता,
वरना घायल कर देता,
फिल्म- दिल तेरा दीवाना-
कलाकार – शम्मी कपूर और माला सिन्हा
11. मुझे कितना प्यार है तुमसे,
अपने ही दिल से पूछो तुम,
जिसे दिल दिया है वो तुम हो,
मेरी जिंदगी तुम्हारी है
फिल्म- दिल तेरा दीवाना –
कलाकार – शम्मी कपूर और माला सिन्हा
12. ज़िन्दगी क्या है, ग़म का दरिया है,
ना जीना यहाँ बस में, ना मरना यहाँ बस में,
अजब दुनिया है, ज़िन्दगी क्या है,
फिल्म – प्यार किया तो डरना क्या –
कलाकार – शम्मी कपूर और बी. सरोजा देवी
13. जान-ए-बहार हुस्न तेरा बे-मिसाल है,
वल्लाह कमाल है, अरे वल्लाह कमाल है,
जान-ए-बहार हुस्न तेरा बे-मिसाल है,
फिल्म – प्यार किया तो डरना क्या –
कलाकार – शम्मी कपूर और बी. सरोजा देवी
14. तेरी ज़ुल्फ़ें परेशां, तेरी नज़रें पशेमान,
तेरी ज़ुल्फ़ें परेशां, तेरी नज़रें पशेमान,
कहीं ये प्यार ही ना हो, कहीं ये प्यार ही ना हो,
नसीब-ए-दुश्मना- तेरी जुल्फें परेशां, तेरी नजरें पशेमान,
फिल्म – प्रीत ना जाने रीत –
कलाकार – शम्मी कपूर और बी. सरोजा देवी
15. सुन लो सुनता हूं तुमको कहानी,
रूठो ना हमसे ओ’ गुड़ियों की रानी,
रे मामा रे मामा रे, रे मामा रे मामा रे,
फिल्म – अंदाज़ – कलाकार – शम्मी कपूर और बेबी गौरी
16. यूं तो हमें लाख हसीं देखे हैं,
तुमसा नहीं देखा, तुमसा नहीं देखा,
यूं तो हमें लाख हसीं देखे हैं, तुमसा नहीं देखा,
फिल्म – तुमसा नहीं देखा – कलाकार – शम्मी कपूर और अमीता
17. दीवाना मुझसा नहीं, इस अंबर के नीचे,
आगे है कातिल मेरा और मैं पीछे पीछे,
दीवाना मुझसा नहीं, इस अंबर के नीचे,
आगे है कातिल मेरा और मैं पीछे पीछे,
फिल्म – तीसरी मंजिल – कलाकार – शम्मी कपूर और आशा पारेख
18. जाने बहार हुस्न तेरा बे-मिसाल है,
वल्लाह कमाल है, अरे वल्लाह कमाल है,
जाने बहार हुस्न तेरा बे-मिसाल है,
फिल्म – प्यार किया तो डरना क्या –
कलाकार – शम्मी कपूर और बी. सरोजा देवी
19. एहसान तेरा होगा मुझपर,
दिल चाहता है वो कहने दो,
मुझसे तुमसे मोहब्बत हो गई है,
मुझे पलकों की छाँव में रहने दो,
एहसान तेरा होगा मुझपर,
फिल्म – जंगली – कलाकार – शम्मी कपूर और सायरा बानो
20. याहू, याहू, चाहे कोई मुझे जंगली कहे,
कहने दो जी कहता रहे,
हम प्यार के तूफ़ान में गिरे हैं, हम क्या करें,
याहू, याहू, चाहे कोई मुझे जंगली कहे,
कहने दो जी कहता रहे,
हम प्यार के तूफ़ान में गिरे हैं, हम क्या करें,
फिल्म – जंगली – कलाकार – शम्मी कपूर और सायरा बानो
21. दिन सारा गुज़ारा तोरे अंगना,
अब जाने दे मुझे मोरे सजना,
मेरे यार शब्बा-खैर, मेरे यार शब्बा-खैर
ओ मेरे यार शब्बा-खैर
आसान है जाना महफ़िल से,
कैसे जाएंगे निकलकर दिल से,
मेरे यार शब्बा-खैर, मेरे यार शब्बा-खैर,
ओ मेरे यार शब्बा-खैर, मेरे यार शब्बा-खैर,
फिल्म – जंगली
कलाकार – शम्मी कपूर और सायरा बानो
22. बचके जाने ना दूंगी दिलदार, तेरी मेरी लागी शरत,
खाली जाएंगे नैनो के वार, तेरी मेरी लागी शरत,
बच्चे जाने ना दूंगी दिलदार, तेरी मेरी लागी शरत,
फिल्म – प्रिंस – कलाकार – शम्मी कपूर और वैजयंतीमाला
23. ऐ चांद ज़रा छुप जा, ऐ वक्त ज़रा रुक जा,
इक बात है होंठों पे, कह लूं तो करार आए,
इक बोझ तो हट जाए, ऐ चांद जरा चुप जा,
ऐ चांद ज़रा छुप जा, ऐ वक्त ज़रा रुक जा,
रुख उन का इधर को है, अब क्यों ना बहार आए,
दुनिया ना बदल जाए,
ऐ चांद ज़रा छुप जा, ऐ वक्त ज़रा रुक जा,
फिल्म – लाट साब – कलाकार – शम्मी कपूर और नूतन
22. दिल उसे दो जो जान दे दे, जान उसे दो जो दिल दे दे,
दिल उसे दो जो जान दे दे, जान उसे दो जो दिल दे दे,
फिल्म – अंदाज़ – कलाकार – शम्मी कपूर और हेमा मालिनी
24. आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर ज़बान पर,
सबको मालूम है और सबको खबर हो गई,
आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर ज़बान पर,
सबको मालूम है और सबको खबर हो गई,
फिल्म – ब्रह्मचारी – कलाकार – शम्मी कपूर और मुमताज़
25. मैं गाऊं तुम सो जाओ, मैं गाऊं तुम सो जाओ,
सुख सपनों में, खो जाओ,
मैं गाऊं तुम सो जाओ, मैं गाऊं तुम सो जाओ,
फिल्म – ब्रह्मचारी –
कलाकार – शम्मी कपूर, राजश्री, सचिन, जूनियर महमूद और कई बाल कलाकार
(Image: Google Images)