All Time Hit

आजा तेरी याद आयी Aja Teri Yaad Ayi Video Song

इस गीत के आरम्भ की पंक्तियां गीतकार आनंद बक्शी जी ने गाई हैं

गीत –

दिल इंसान का एक तराज़ू,

दिल इंसान का एक तराज़ू,

जो इन्साफ को तोले,

अपनी जगह पर, प्यार है कायम,

धरती अम्बर डोले,

सब से बड़ा सच एक जगत में,

भेद अनेक जो खोले,

प्रेम बिना जीवन सूना, ये पागल प्रेमी बोले,

कि आजा तेरी याद आयी,

कि आजा तेरी याद आयी,

कि आजा तेरी याद आयी,

ओ बालम हरजाई, कि आजा तेरी याद आयी,

कि आजा तेरी याद आयी,

कि आजा तेरी याद आयी,

ओ बालम हरजाई, कि आजा तेरी याद आयी,

कि आजा तेरी याद आयी,

ज़ालिम कितनी देर लगा दी,

ज़ालिम कितनी देर लगा दी,

तुमने आते आते, अब आये जो अब ना आते,

तो हम जान से जाते,

दिल दीवाना, दीवाने को, हम कैसे समझाते,

देते राम दुहाई, कि आजा तेरी याद आयी,

कि आजा तेरी याद आयी,

फुर्सत भी है मौसम भी है,

फुर्सत भी है मौसम भी है,

मन है रंगरलियों में,

छुप गयी है तू खुशबु बन के शायद इन कलियों में,

मैंने तुझको कितना ढूँढा आवारा गलियों में,

ये आवाज़ लगायी, कि आजा तेरी याद आयी,

कि आजा तेरी याद आयी,

मस्त हवा ने बात कोई,

मस्त हवा ने बात कोई,

ऐसी कह दी कानों में,

जैसे कोई मदिरा भर दे, खाली पैमानों में,

तड़पा डाला आज मचलते, दिल के अरमानों ने,

रुत ने ली अंगड़ाई,

कि आजा तेरी याद आयी,

कि आजा तेरी याद आयी,

कि आजा तेरी याद आयी,

ओ बालम हरजाई,

कि आजा तेरी याद आयी,

कि आजा तेरी याद आयी.

फिल्म – चरस (प्रदर्शित 1976)

गीतकारआनंद बख्शी   

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर और आनंद बख्शी  

कलाकार – धर्मेंद्र और हेमा मालिनी

(Video courtesy YouTube)

(Image courtesy Pinterest)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *