Flash Back

किया है दिलरूबा प्यार भी कभी-फिल्म लव इन शिमला

https://youtu.be/-8V1goIYToA

गीत –   

Left Right Left

Left Right Left

Left Right Left

किया है दिलरूबा प्यार भी कभी

हाँ तुमसे हो गया जी अभी अभी

किया है दिलरूबा प्यार भी कभी

हाँ तुमसे हो गया जी अभी अभी

Left Right Left                               

Left Right Left

Left Right Left

ये हलकी हलकी बूंदियां

ये भीगी भीगी मस्तीयां

अब दिल रहा के लुट गया

किसी को होश है कहाँ

जब किसी पे आ गया

खुद को कौन रोकता

खुदी को कौन रोकता

दिल को कौन रोकता

किया है दिलरूबा प्यार भी कभी

किया है दिलरूबा प्यार भी कभी

हाँ तुमसे हो गया जी अभी अभी

किया है दिलरूबा प्यार भी कभी

हाँ तुमसे हो गया जी अभी अभी

Left Right Left

Left Right Left

Left Right Left

ये बादलो के काफिले

शरीर और मनचले

है किसकी इनको जुस्तजू

इधर उधर कहाँ चले

हमारे साथ साथ है

ये प्यार की तलाश में

ये प्यार की तलाश में
ये प्यार की तलाश में
किया है दिलरूबा प्यार भी कभी
हाँ तुमसे हो गया जी अभी अभी
किया है दिलरूबा प्यार भी कभी
हाँ तुमसे हो गया जी अभी अभी
Left Right Left

Left Right Left

Left Right Left


हवा भी शोख हो गयी
तुम्हारी ज़ुल्फ़ को चूम के
भटक रहे है दिल कई
न गाओ झूम झूम के
अगर न हो धड़कने
तो जिंदगी का क्या मज़ा

तो जिंदगी का क्या मज़ा

तो जिंदगी का क्या मज़ा
किया है दिलरूबा प्यार भी कभी
है हाँ तुमसे हो गया जी अभी अभी
किया है दिलरूबा प्यार भी कभी

फिल्म – लव इन शिमला (प्रदर्शित 1960)

गीतकार – राजेंद्र कृष्ण

संगीतकार – इकबाल कुरैशी

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले,

कलाकार – जॉय मुखर्जी, साधना, किशोर साहू,

अज़रा, दुर्गा खोटे, और शोभना समर्थ

इसी फिल्म से साधना कट बालों का चलन शुरू हुआ था.

फिल्म में एक सीन है जिसमें मॉडर्न दादी दुर्गा खोटे अपनी पोती साधना की साधना कट लटें काटती है.

साधना ने लव इन शिमला फिल्म के डायरेक्टर आर.के. नैय्यर से 7 मार्च, 1966 को शादी की थी. उनकी शादी लगभग 30 साल तक चली.

(Video courtesy YouTube)

(Image: Google Images)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *