Question Hub

“Jis Ghar Se Bandhe Hain Bhaag Tere” Hindi Song

मोहम्मद रफ़ी ने फ़िल्म “नील कमल” में बहुत ही ख़ूबसूरती से गाया गाना

बाबुल की दुआएँ लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले,
मायके की कभी ना याद आए, ससुराल में इतना प्यार मिले,
बाबुल की दुआएँ लेती जा,

नाज़ों से तुझे पाला मैंने, कलियों की तरह फूलों की तरह,
बचपन में झुलाया है तुझको, बाँहों ने मेरी झूलों की तरह,
मेरे बाग़ की ऐ नाज़ुक डाली, तुझे हर पल नई बहार मिले,
बाबुल की दुआएँ लेती जा,


जिस घर से बँधे हैं भाग तेरे, उस घर में सदा तेरा राज रहे,

होंठों पे हँसी की धूप खिले, माथे पे ख़ुशी का ताज रहे,

कभी जिसकी जोत न हो फीकी, तुझे ऐसा रूप-सिंगार मिले,

बाबुल की दुआएँ लेती जा,

बीतें तेरे जीवन की घड़ियाँ, आराम की ठंडी छाँव में,

काँटा भी न चुभने पाए कभी, मेरी लाड़ली तेरे पाँव में,

उस द्वार से भी दुख दूर रहें, जिस द्वार से तेरा द्वार मिले,

बाबुल की दुआएँ लेती जा,

फिल्म – नील कमल –

गीतकार – साहिर लुधयानवी –

संगीतकार – रवि –

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी है –

कलाकार – बलराज साहनी, वहीदा रेहमान, मनोज कुमार और अन्य

(Image – Google Images)

(Video courtesy YouTube)