Din Hain Bahar Ke Tere Mere Ikraar Ke Video Song
ये वक़्त फ़िल्म का पसंदीदा गीत है
दिन हैं बहार के, तेरे मेरे इकरार के,
दिल के सहारे आजा प्यार करें,
दिन हैं बहार के, तेरे मेरे इकरार के
दिल के सहारे आजा प्यार करें,
दुश्मन हैं प्यार के, जब लाखों गम संसार के,
दिल के सहारे कैसे प्यार करें,
दुनिया का बोझ ज़रा, दिल से उतार दे,
छोटी सी जिंदगी है, हँस के गुज़ार दे
दुनिया का बोझ ज़रा, दिल से उतार दे,
छोटी सी जिंदगी है, हँस के गुज़ार दे,
अपनी तो जिंदगी, बीती है जी को मार के,
दिल के सहारे कैसे प्यार करें,
दिन हैं बहार के, तेरे मेरे इकरार के,
दिल के सहारे आजा प्यार करें,
अच्छा नहीं होता यूँ ही सपनों से खेलना,
बड़ा ही कठिन है, हक़ीकतों को झेलना,
अच्छा नहीं होता यूँ ही सपनों से खेलना,
बड़ा ही कठिन है, हक़ीकतों को झेलना,
अपनी हक़ीक़ते मेरे सपनों पे वार के,
दिल के सहारे आजा प्यार करें,
दुश्मन हैं प्यार के, जब लाखों गम संसार के,
दिल के सहारे कैसे प्यार करें,
ऐसी वैसी बाते सभी दिल से निकाल दे,
जीना है तो कश्ती को, धारे पे डाल दे,
ऐसी वैसी बाते सभी दिल से निकाल दे,
जीना है तो कश्ती को, धारे पे डाल दे,
धारे के गोद में घेरे भी हैं मंझधार के,
दिल के सहारे कैसे प्यार करें,
दिन हैं बहार के, तेरे मेरे इकरार के,
दिल के सहारे आजा प्यार करें,
फिल्म – वक़्त (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – रवि
गायक कलाकार – महेंद्र कपूर और आशा भोसले और कोरस
कलाकार – शशि कपूर, शर्मीला टैगोर और अन्य
(Video Courtesy YouTube)
(Image: Google Images)