Acclaimed Bollywood Movies

Acclaimed Hindi Film–Ek Chadar Maili Si

फिल्म – एक चादर मैली सी (प्रदर्शित 1986)

फिल्म – एक चादर मैली सी उपन्यासकार राजिंदर सिंह बेदी जी के इसी नाम के उर्दू उपन्यास पर आधारित है. इस उपन्यास ने 1965 का साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता था.

ये फिल्म पंजाब के गाँव की विधवा विवाह प्रथा पर आधारित हैं. (अगर बड़े भाई की मौत हो जाए, और देवर अगर जवान और अविवाहित है, तो इन दोनों की (बड़ी भाभी और छोटे देवर) शादी होती है. इस ब्याह में इन दोनों की रजामंदी नहीं जानी जाती है) अभी पुरानी सभी प्रथाएं ज़्यादातर सरकार ने हस्तक्षेप करके बंद करा दी हैं.

उपन्यासकार राजिंदर सिंह बेदी 1965 में अभिनेत्री गीता बाली और अभिनेता धर्मेन्द्र के साथ ये फिल्म बनाना चाहते थे, पर गीता बाली जी की मृत्यु के बाद ये फिल्म वे न बना पाए.

फिल्म की कथा और कलाकार

हेमा मालिनी सीधी साधी पर गुस्सैल महिला है, पंजाब के एक गांव में अपने शराबी पति कुलभूषण खरबंदा और दो बच्चों के साथ रहती हैं, इनकी बड़ी बेटी बिहाने लायक है एक छोटा बेटा है. इनके साथ इनकी सास दीना पाठक, ससुर ए.के. हंगल, देवर ऋषि कपूर भी रहते हैं.

दीना पाठक हेमा मालिनी को सारा समय कोसती रहती है. कुलभूषण खरबंदा, रेलवे स्टेशन के आस पास के गाँव में तांगा चलाते हैं. हेमा मालिनी को दिन में अपने परिवार को संभालना है और रात मैं अपने शराबी पति को झेलना है. मुफलिसी के बावजूद भी घर में सभी सयुंक्त परिवार में खुश है.

ऋषि कपूर पड़ोस में रहने वाली पूनम ढिल्लो को चाहते हैं, और उससे ब्याह करना चाहते हैं, ये बात हेमा मालिनी जानती है.

एक रात एक नाबालिग लड़की कुलभूषण खरबंदाके तांगे में सवार होती है, और रेलवे स्टेशन की सराय में जाती है. अगली सुबह लड़की के साथ बलात्कार हुआ पाया जाता है, तो लड़की का भाई गुस्से में कुलभूषण खरबंदा को कसूरवार ठहराता है और मार देता है.

कुलभूषण खरबंदा के देहांत के बाद हेमा मालिनी असहाय हो जाती है और गाँव के बड़े बूढ़े पंच उसका दूसरा ब्याह ऋषि कपूर से करना चाहते हैं, जो की उन दिनों का रिवाज है, अगर बड़े भाई की मौत हो जाए, और देवर अगर जवान और अविवाहित है, तो इन दोनों (बड़ी भाभी और छोटे देवर) की शादी होती है. इस ब्याह में इन दोनों की रजामंदी नहीं जानी जाती है, क्यों की प्रथा के सामने रज़ामंदी जानना फ़िज़ूल माना जाता है. (पर इस फिल्म में निर्देशक सुखवंत ढड्डा जी ने रज़ामंदी के बहुत से सीन रखे हैं, जो सही लगते हैं)

काफी आना कानी के बावजूद हेमा मालिनी और ऋषि कपूर का ब्याह कर दिया जाता है, ऋषि कपूर जो ब्याह से पहले गैर ज़िम्मेदार और फूहड़ जैसा था, ब्याह के बाद ज़िम्मेदार और सयाना हो जाता है, पर हेमा मालिनी और ऋषि कपूर ने एक दूसरे को अपनाया नहीं है.

शुरू में सब अटपटा सा लगता है, पर फिल्म के अंत में दर्शकों को जो हुआ है वही ठीक लगता है. क्योंकि सभी राज़ी ख़ुशी रहते हैं.

कलाकार –

हेमा मालिनी

ऋषि कपूर

पूनम ढिल्लों

कुलभूषण खरबंदा

दीना पाठक

ए. के. हंगल

शम्मी

आदर्श गौतम

गीता सिद्धार्थ

(पूनम ढिल्लो फिल्म में मेहमान कलाकार हैं)

(Image: Google Images)

Acclaimed Hindi Film–Ek Chadar Maili Si (Released 1986)

The film – Ek Chadar Maili Si is based on the Urdu novel of the same name by novelist Rajinder Singh Bedi. This novel won the Sahitya Akademi Award in 1965.

This film is based on the widow remarriage system of the villages of Punjab. (If the elder brother dies, and if the brother-in-law is young and unmarried, then both of them (elder sister-in-law and younger brother-in-law) get married. The consent of both of them is not required in this marriage).

Now most of the old practices have been stopped by the government’s intervention.

Novelist Rajinder Singh Bedi wanted to make this film with Actress Geeta Bali and Actor Dharmendra in 1965, but he could not make this film after Geeta Bali’s untimely death.

The Story and cast of the film

Hema Malini is a simple but strict woman, who lives in a village in Punjab with her alcoholic husband Kulbhushan Kharbanda, and two children, her elder daughter and a younger son.  Her mother-in-law Dina Pathak, father-in-law A.K. Hangal, and brother-in-law Rishi Kapoor also live in the same house.  It is a joint family.

Dina Pathak keeps cursing Hema Malini all the time. Kulbhushan Kharbanda drives a tanga in the village near the railway station. Hema Malini has to take care of her family during the day and face her alcoholic husband at night. Despite poverty, everyone at home is happy in the joint family.

Hema Malini knows that Rishi Kapoor is in love with Poonam Dhillon, who lives next door and wants to marry her.

One night, a minor girl boards Kulbhushan Kharbanda’s horse carriage and goes to the railway station’s inn. The next morning the girl is found raped, and the girl’s brother angrily blames Kulbhushan Kharbanda and kills him.

After the death of Kulbhushan Kharbanda, Hema Malini becomes helpless and the elders of the village want to marry her again to Rishi Kapoor, which is the custom of those days, if the elder brother dies, and the brother-in-law is young and unmarried. then both of them (elder sister-in-law and younger brother-in-law) get married. The consent of both of them is not required/ and or not considered necessary in this marriage).

 (But in this film, director Sukhwant Dhadda ji has kept many scenes of consent, which seem appropriate).

Despite much opposition, Hema Malini and Rishi Kapoor got married. Rishi Kapoor, who was irresponsible before marriage, becomes responsible and mature after marriage, but Hema Malini and Rishi Kapoor find it difficult to accept each other, as wife and husband.

Everything seems strange initially, but at the end of the film, whatever has happened, the audience feels right. Because everyone in the end lives happily with each other..

Artist –

Hema Malini

Rishi Kapoor

Poonam Dhillon

Kulbhushan Kharbanda

Dina Pathak

A. K. Hangal

Shammi

Adarsh ​​Gautam

Geeta Siddharth

(Poonam Dhillon is a guest star in the film)

(Poster Courtesy Google)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *