Bahar Word Songs List In Hindi
“देखो जी बहार आई बागों में खिलीं कलियां”
1. दिन हैं बहार के तेरे मेरे इकरार के,
दिल के सहारे आजा प्यार करें,
दुश्मन हैं प्यार के, जब लाखों गम संसार के,
दिल के सहारे कैसे प्यार करें,
फिल्म – वक्त – कलाकार – शशि कपूर, शर्मिला टैगोर, और अन्य
2. दिल में इक जान-ऐ-तमन्ना ने जगह पाई है,
आज गुलशन में नहीं, घर में बहार आई है,
दिल में इक जान-ऐ-तमन्ना ने जगह पाई है,
फिल्म – बे–नज़ीर – कलाकार – शशि कपूर और तनूजा
3. पतझड़ सावन, बसंत बहार, पतझड़ सावन, बसंत बहार,
एक बरस के मौसम चार, मौसम चार, मौसम चार,
पांचवां मौसम प्यार का, इकरार का,
पतझड़, सावन, बसंत, बहार,
फिल्म – सिंदूर –
कलाकार – जया प्रदा, ऋषि कपूर और शशि कपूर
4. आ दिल क्या, महफ़िल है तेरे कदमों में,
आ दिल क्या, महफ़िल है तेरे कदमों में,
दुनिया की बहारें तेरे लिए, चांद सितारे तेरे लिए,
जाने वफ़ा, हो, हो, हो, जाने वफा, तुझ पे मैं फिदा,
हो, हो, हो, आ दिल क्या, महफिल है तेरे कदमों में,
फिल्म – हम किसीसे कम नहीं –
कलाकार – ऋषि कपूर, काजल किरण, तारिक और अन्य
5. दर्पण को देखा तूने जब जब किया सिंगार,
फूलों को देखा, तूने जब जब आई बहार,
इक बदनसीब हूँ मैं, इक बदनसीब हूँ मैं,
मुझे नहीं देखा एक बार,
दर्पण को देखा तूने जब जब किया सिंगार,
फिल्म – उपासना – कलाकार – फ़िरोज़ खान और मुमताज़
6. सपने सुहाने लड़कपन के, मेरे नैनो में डोले बहार बनके,
सपने सुहाने लड़कपन के, मेरे नैनो में डोले बहार बनके,
फिल्म – बीस साल बाद – कलाकार – वहीदा रहमान और बिस्वजीत
7. देखो जी बहार आई, बागों में खिलीं कलियां,
आना है तो आ जाओ, सूनी हैं मेरी गलियां,
देखो जी बहार आई, बागों में खिलीं कलियां,
फिल्म – आज़ाद – कलाकार – मीना कुमारी
8. ओ सजना, बरखा बहार आई, रस की फुहार लाई,
अखियों में प्यार लाई, ओ सजना,
फिल्म – परख – कलाकार – साधना
9. आशाओं के सावन में, उमंगो की बहार में,
तुम मुझको ढूंढो, मैं खो जाऊं, प्यार में, में, में,
आशाओं के सावन में,
फिल्म – आशा – कलाकार – जीतेंद्र, रीना रॉय, और अन्य
10. खिजां के फूल पे आती कभी बहार नहीं,
मेरे नसीब में ऐ दोस्त, तेरा प्यार नहीं,
मेरे नसीब में ऐ दोस्त, तेरा प्यार नहीं,
फिल्म – दो रास्ते – कलाकार – राजेश खन्ना, मुमताज़, और अन्य
11. जुबां पे दर्द भरी दास्ताँ चली आई,
बहार आने पहले, ख़िज़ाँ चली आई,
जुबां पे दर्द भरी दास्ताँ चली आई,
फिल्म – मर्यादा – कलाकार – राजेश खन्ना और माला सिन्हा
12. चोरी चोरी मेरी गली आना है बुरा, (आएजा)
आके बिना बात किया जाना है बुरा, (आइएजा)
दिन हैं प्यार के, मौज बहार के,
देखो भोले भाले जी को तरसाना है बुरा,
चोरी चोरी मेरी गली आना है बुरा, (आएजा)
आके बिना बात किया जाना है बुरा, (आएजा)
फिल्म –जाल – कलाकार – गीता बाली, देव आनंद, के.एन. सिंह, और अन्य
13. याद किया दिल ने कहां हो तुम,
झूमती बहार है कहाँ हो तुम,
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम,
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम,
फिल्म – पतिता – कलाकार – देव आनन्द और उषा किरण
14. दीवाना मस्ताना हुआ दिल,
जाने कहाँ होक बहार आयी,
दीवाना मस्ताना हुआ दिल,
जाने कहाँ होक बहार आयी,
फिल्म – बम्बई का बाबू – कलाकार – देव आनंद और सुचित्रा सेन
15. इन बहारों में अकेले ना फिरो,
राह में काली घटा रोक ना ले,
मुझको ये काली घटा रोकेगी क्या,
ये तो खुद है मेरी जुल्फों के तले,
इन बहारों में अकेले ना फिरो,
फिल्म – ममता – कलाकार – धर्मेंद्र और सुचित्रा सेन
16. दिल्ली का कुतुब मीनार देखो,
बम्बई शहर की बहार देखो,
ये आगरे का है ताजमहल,
घर बैठे सारा संसार देखो,
पैसा फेंको तमाशा देखो,
फिल्म- दुश्मन – कलाकार – मुमताज़ और अन्य
17. गुंचे लगे हैं कहने,
फूल से भी सुना है तराना प्यार का,
कहता है दिल, आ के मिल ओ मेरी जिंदगी,
तन्हा ना बीत जाए दिन बहार का,
फिल्म – तराना – कलाकार – मिथुन चक्रवर्ती और रंजीता
18. आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें,
दिल की नजर से दुनिया को देखो, दुनिया सदा ही हसीं है,
हो आती रहेंगी बहारें जाती रहेंगी बहारें,
फिल्म-कसमे वादे-
कलाकार – अमिताभ बच्चन, राखी, और रणधीर कपूर
19. आ जा सनम, मधुर चांदनी में हम तुम मिले,
तो वीराने में भी आ जायेगी बहार,
झूमने लगेगा आसमान,
फिल्म – चोरी चोरी – कलाकार – राज कपूर और नरगिस
20. भीगी हवाओं में, तेरी अदाओं में,
कैसी बहार है, कैसा ख़ुमार है,
झूम झूम झूम, ले ले मज़ा,
हम भी दीवाने से, तुम भी दीवाने से,
मिलते हैं प्यार में, चंचल बहार में,
सुन सुन सुन ज़रा आ जा,
फिल्म – श्रीमान सत्यवादी – कलाकार – राज कपूर और शकीला
21. बाजे पायल छन छन होके बेकरार,
जाने मेरा जीया करे किसका इंतजार,
इसीको तो कहते हैं जवानी की बहार,
बाजे पायल छन छन होके बेकरार,
फिल्म- छलिया
कलाकार – नूतन, रहमान और अन्य
22. दिल शाद था के फूल खिलेंगे बहार में,
मारा गया गरीब इसी ऐतबार में,
मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता,
अगर तूफ़ान नहीं आता, किनारा मिल गया होता,
मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता,
फिल्म – आप आए बहार आई – कलाकार – साधना और राजेंद्र कुमार
23. ऐ फूलों की रानी, बहारों की मल्लिका,
तेरा मुस्कुराना गजब हो गया,
ना दिल होश में है, ना हम होश में हैं,
नज़र का मिलाना, गजब हो गया,
ऐ फूलों की रानी, बहारों की मल्लिका,
तेरा मुस्कुराना गजब हो गया,
फिल्म – आरजू – कलाकार – राजेंद्र कुमार और साधना
24. मेरा प्यार भी तू है, ये बहार भी तू है,
तू ही नजरों में जाने-तमन्ना, तू ही नज़ारों में, नज़ारों में,
फिल्म – साथी – कलाकार – राजेंद्र कुमार और वैजयंतीमाला
25. ये हवा ये रात ये चांदनी,
तेरी इक अदा पे निसार है,
मुझे क्यों ना हो तेरी आरज़ू,
तेरी जुस्तजू में बहार है,
ये हवा ये रात ये चांदनी,
फिल्म – संगदिल – कलाकार – दिलीप कुमार और मधुबाला
26. मैं सितारों का तराना, मैं बहारों का खजाना,
लेकर इक अंगड़ाई, मुझपे डाल नज़र बन जा दीवाना,
रूप का तुम हो खज़ाना, तुम हो मेरी जान ये माना,
लेकिन पहले दे दो मेरा पांच रुपैया बारह आना,
पांच रुपैया, बारह आना, मारेगा भैया, ना ना ना,
फिल्म – चलती का नाम गाड़ी – कलाकार – किशोर कुमार और मधुबाला
27. देखो मौसम क्या बहार है,
सारा आलम बेकरार है,
ऐसे में क्यों हम दीवाने हो जाएं ना,
फिल्म – ओपेरा हाउस – कलाकार – अजीत और बी. सरोजा देवी
28. जान-ए-बहार हुस्न तेरा बे-मिसाल है,
वल्लाह कमाल है, अरे वल्लाह कमाल है,
जान-ए-बहार हुस्न तेरा बे-मिसाल है,
फिल्म – प्यार किया तो डरना क्या –
कलाकार – शम्मी कपूर और बी. सरोजा देवी
29. ऐ चांद ज़रा छुप जा, ऐ वक्त ज़रा रुक जा,
इक बात है होंठों पे, कह लूं तो करार आए,
इक बोझ तो हट जाए, ऐ चांद जरा चुप जा,
ऐ चांद ज़रा छुप जा, ऐ वक्त ज़रा रुक जा,
रुख उन का इधर को है, अब क्यों ना बहार आए,
दुनिया ना बदल जाए,
ऐ चांद ज़रा छुप जा, ऐ वक्त ज़रा रुक जा,
फिल्म – लाट साब – कलाकार – शम्मी कपूर और नूतन
30. रुक जाना नहीं तू कहीं हार के,
काँटों पे चलके मिलेंगे साए बहार के
ओ राही.. ओ राही.. ओ राही.. ओ राही..
फिल्म – इम्तिहान –
कलाकार – विनोद खन्ना, तनूजा, अभि भट्टाचार्य और अन्य
31. मेरे महबूब तेरे दम से है दुनिया पे बहार,
वर्ना इस गम से भरी दुनिया में क्या रखा है,
वर्ना इस गम से भरी दुनिया में क्या रखा है,
मेरे महबूब तेरे दम से,
फिल्म – भाई भाई – कलाकार – सुनील दत्त, आशा पारेख,
प्राण, और अन्य
32. बदल जाए अगर माली, चमन होता नहीं खाली,
बहारें फिर भी आतीं हैं, बहारें फिर भी आएंगी,
बदल जाए अगर माली, चमन होता नहीं खाली,
फिल्म– बहारें फिर भी आएंगी – कलाकार – धर्मेंद्र और अन्य
33. तुम जो आओ तो प्यार आ जाये,
ज़िन्दगी में बहार आ जाये
फिल्म – सखी रॉबिन – कलाकार – रंजन और नीलोफ़र
34. आवाज़ दी है, आज एक नज़र ने,
या है ये दिल को गुमां,
दोहरा रही है, जैसे फ़िज़ाएं, भूली हुई दास्ताँ,
लौट आई हैं फिर रूठी बहारें, कितना हसीन है समा,
दुनिया से कहदो, ना हमको पुकारे, हम खो गए हैं यहां ,
फिल्म – ऐतबार –
कलाकार – सुरेश ओबराय, डिंपल कपाड़िया और राज बब्बर
35. सूरज कब दूर गगन से, चंदा कब दूर किरण से,
खुशबू कब दूर पवन से, कब दूर बहार चमन से,
ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जनमों का संगम है,
फिल्म – करण अर्जुन –
कलाकार – शाहरुख खान, सलमान खान और राखी
(Image courtesy Pexels)