“A” word Antakshari Songs List In Hindi
“आपके लिये “अ” अक्षर पर गीतों की सूची”
1. अरे यार मेरी तुम भी हो गज़ब,
घूंघट से ज़रा ओढ़ो,
अहा मानो कहा, अब तुम हो जवान,
मेरी जान लड़कपन छोडो,
जब मेरी चुनरिया मलमल की,
फिर क्यों ना फिरूं झलकी झलकी,
फिल्म– तीन देवियां (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार और आशा भोसले
कलाकार – देव आनंद, कल्पना और अन्य
2. ऐसे तो ना देखो, कि हमको नशा हो जाए,
खूबसूरत सी कोई हमसे खता हो जाए,
ऐसे तो ना देखो,
फिल्म– तीन देवियां (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
कलाकार – देव आनंद, नंदा, और अन्य
3. अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ ना,
देखी सबकी यारी मेरा दिल जलाओ ना,
अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ ना,
देखी सबकी यारी मेरा दिल जलाओ ना,
फिल्म – काला पानी – (प्रदर्शित 1958)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले
कलाकार – मधुबाला और देव आनंद
4. अभी ना जाओ छोड़ कर के दिल अभी भरा नहीं,
अभी ना जाओ छोड़ कर के दिल अभी भरा नहीं,
फिल्म – हम दोनो – (प्रदर्शित 1961)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – जयदेव
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले
कलाकार – देव आनंद और साधना
5. आँखों ही आँखों में इशारा हो गया,
बैठे बैठे जीने का सहारा हो गया,
आँखों ही आँखों में,
फिल्म – सी.आई.डी. –
कलाकार – देव आनंद और शकीला
6. अजीब दास्ताँ है ये, कहां शुरू कहां खतम,
ये मंजिलें हैं कौन सी, ना वो समाज सके ना हम,
अजीब दास्तान है ये,
फिल्म – दिल अपना और प्रीत पराई (प्रदर्शित 1960)
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और अन्य
कलाकार – मीना कुमारी, राज कुमार, नादिरा, शम्मी, और अन्य
7. आपकी महकी हुई, जुल्फ को कहते हैं घटा,
आपकी मदभरी आंखों को कंवल कहते हैं,
मैं तो कुछ भी नहीं, तुमको हसीं लगती हूं,
इसको चाहत भरी नजरों का अमल कहते हैं,
फिल्म – त्रिशूल
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – खय्याम
गायक कलाकार – येसुदास और लता मंगेशकर
कलाकार – संजीव कुमार और वहीदा रहमान
8. आज कल पांव ज़मीं पर नहीं पड़ते मेरे,
बोलो देखा है कभी तुमने मुझे उड़ते हुए,
आज कल पांव ज़मीं पर नहीं पड़ते मेरे
फिल्म – घर –
कलाकार – रेखा और विनोद मेहरा
9. आपकी आँखों में कुछ, महके हुए से राज़ हैं,
आपसे भी खूबसूरत, आपके अंदाज़ हैं,
आपकी आँखों में कुछ,
फिल्म – घर – कलाकार – विनोद मेहरा और रेखा
10. आईना वही रहता है, चेहरे बादल जाते हैं,
आँखों में रुकते नहीं जो, आंसू निकल जाते हैं,
आईना वही रहता है, चेहरे बादल जाते हैं,
फिल्म – शालीमार –
कलाकार – जीनत अमान और धर्मेंद्र
11. अगर मुझसे मोहब्बत है, मुझे सब अपने गम दे दो,
इन आँखों का हर इक आंसू, तुम्हें मेरी कसम दे दो,
अगर मुझसे मोहब्बत है,
फिल्म- आप की परछाइयां-
कलाकार – सुप्रिया चौधरी और धर्मेंद्र
12. आपकी नज़रों ने समझा प्यार के काबिल मुझे,
दिल की ऐ धड़कन अब मत ठहर जा मिल गयी मंज़िल मुझे
फिल्म – अनपढ़ – कलाकार – माला सिन्हा और धर्मेंद्र
13. आँखों में मस्ती शराब की,
काली जुल्फों में रातें शबाब की,
जाने आई कहां से टूट के,
मेरे दामन में पंखुड़ी गुलाब की,
फिल्म – छाया – (प्रदर्शित – 1961)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – सलिल चौधरी
गीतकार कलाकार – तलत महमूद
कलाकार – सुनील दत्त और आशा पारेख
14. आप आऐ तो ख्याले दिल-ए-नशाद आया
कितने भूले हुए ज़खमों का पता याद आया,
आप आऐ,
फिल्म- गुमराह (प्रदर्शित 1963)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – रवि
गायक कलाकार – महेंद्र कपूर
कलाकार – सुनील दत्त, माला सिन्हा, अशोक कुमार और अन्य
15. आतीं रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें,
दिल की नज़र से दुनिया को देखो,
दुनिया सदा ही हसीं है,
आतीं रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें,
फिल्म-कसमे वादे – (प्रदर्शित 1978)
गीतकार – गुलशन बावरा
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – आशा भोसले, किशोर कुमार और अमित कुमार
कलाकार – अमिताभ बच्चन, राखी, और रणधीर कपूर
16. अजी ठहरो, ज़रा देखो,
कुछ सोचो, ज़रा समझो,
अजी ठहरो. ज़रा देखो,
कुछ सोचो, ज़रा समझो,
हम तो मर जाएँगे ले के तेरा नाम,
टूट गया जब दिल तो जीने से क्या काम,
हम तो चले जो कहा-सुना हो माफ़ कर देना,
ओ जाते हो जाने जाना,
आखिरी सलाम लेते जाना,
हमको वहाँ ना बुलाना,
आखिरी सलाम लेते जाना,
जाते हो जाने जाना,
फिल्म – परवरिश – (प्रदर्शित 1977)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – आशा भोसले, अमित कुमार,
शैलेंद्र सिंह और आरती मुख़र्जी
कलाकार – अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना,
नीतू सिंह और शबाना आज़मी
17. अपने प्यार के सपने सच हुए,
होठों पे गीतों के फूल खिल गए,
सारी दुनिया छोड़ के मन मीत मिल गए,
अपने प्यार के सपने सच हुए,
फिल्म – बरसात की एक रात – (प्रदर्शित 1981)
कलाकार – अमिताभ बच्चन और राखी
18. आप युंही अगर हम मिलते रहे,
देखिए एक दिन प्यार हो जाएगा,
ऐसी बातें ना कर ओ हसीं जादूगर,
मेरा दिल तेरी आंखों में खो जाएगा
फिल्म – एक मुसाफिर एक हसीना – (प्रदर्शित 1962) –
गीतकार – राजा मेहंदी अली खान
संगीतकार – ओ.पी. नैयर
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले
कलाकार – जॉय मुखर्जी और साधना
19. आप के अनुरोध पे मैं ये गीत सुनाता हूँ,
आप के अनुरोध पे मैं ये गीत सुनाता हूँ,
मैं ये गीत सुनाता हूँ
अपने दिल की बातों से, आप का दिल बहलाता हूँ
आप के अनुरोध पे मैं ये गीत सुनाता हूँ,
फिल्म – अनुरोध – 1977
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – राजेश खन्ना, विनोद मेहरा और अन्य
20. आंखों में हम आपके सपने सजाए हैं,
पलकें उठा के आपने जादू जगाए हैं,
सपना भी आप ही हैं, हकीकत भी आप हैं,
बस आप आप ही मुझे में समाए हैं,
फिल्म – थोड़ी सी बेवफाई – (प्रदर्शित 1980)
कलाकार – राजेश खन्ना और शबाना आज़मी
21. आज की मुलाकात बस इतनी,
कर लेना बातें कल चाहे जितनी,
अच्छी नहीं होती है ज़िद इतनी,
देखो हम तुमसे है प्रीत कितनी
आज की मुलाकात बस इतनी,
फिल्म – भरोसा – कलाकार – गुरु दत्त और आशा पारेख
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण – संगीतकार – रवि
गायक कलाकार – महेंद्र कपूर और लता मंगेशकर
22. अजनबी मुझको इतना बता,
दिल मेरा क्यों परेशान है,
देख के तुझको ऐसा लगे,
जैसे बरसों की पहचान है,
कितनी भोली है तू, कितनी नादान है,
दिल की बातों से अनजान है,
फिल्म – प्यार तो होना ही था – प्रदर्शित 1998
गीतकार – समीर
संगीतकार – जतिन ललित
गायक कलाकार – आशा भोसले और उदित नारायण
कलाकार – काजोल और अजय देवगन
23. अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो,
ये बड़ी अजीब सी बात है, कि नई नई मुलाक़ात है,
फिर भी जाने क्यों, अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो,
फिल्म- हम सब उस्ताद हैं-
कलाकार – किशोर कुमार और अमिता
24.अजनबी से बनके, करो ना किनारा,
अजनबी से बनके, करो ना किनारा,
खुदारा इधर भी देखो, इधर भी खुदारा,
आपका तो दिल है, दीवाना बेचारा,
इशारा ना समझेगा ये, नज़र का इशारा,
अजनबी से बनके,
फिल्म- एक राज़- (प्रदर्शित 1963)
कलाकार – किशोर कुमार और जमुना
25. आ री आजा, निंदिया तू ले चल कहीं, उड़न खटोले में,
दूर दूर दूर, यहां से दूर, आ री आजा,
फिल्म – कुंवारा बाप –
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी –
संगीतकार – राजेश रोशन
गायक कलाकार – किशोर कुमार और अन्य
कलाकार – मेहमूद, बाल कलाकार, और अन्य
26. आवाज़ दी है, आज एक नज़र ने,
या है ये दिल को गुमान,
दोहरा रही है, जैसे फ़िज़ायें, भूली हुई दास्ताँ,
लौट आईं हैं फिर रूठी बहारें,
कितना हसीं है समा,
दुनिया से कह दो, ना हमको पुकारे,
हम खो गए हैं यहां,
फिल्म – ऐतबार – ( प्रदर्शितं 1985)
गीतकार – हसन कमाल – संगीतकार – बप्पी लहिरी
गायक कलाकार – भूपिंदर सिंह और आशा भोंसले
कलाकार – सुरेश ओबराय, डिंपल कपाड़िया और राज बब्बर
27. ऐ मेरी ज़ोहरा ज़बीं, तुझे मालूम नहीं,
तू अभी तक है हसीं और मैं जवान,
तुझपे कुर्बान मेरी जान मेरी जान
फिल्म – वक्त
गायक कलाकार – मन्ना डे
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – रवि
कलाकार – बलराज साहनी, अचला सचदेव और अन्य
28. ऐ मेरी ज़िन्दगी, तू नहीं अजनबी,
तुझको देखा है पहले कभी,
ऐ मेरे हमसफ़र, मुझको पहचान ले,
मैं वही हूं, वही हूं, वही,
फिल्म – प्यार का सपना – (प्रदर्शित 1968)
कलाकार – बिस्वजीत और माला सिन्हा
29. ऐ चांद ज़रा छुप जा, ऐ वक्त ज़रा रुक जा,
इक बात है होंठों पे, कह लूं तो करार आए,
इक बोझ तो हट जाए, ऐ चांद जरा चुप जा,
ऐ चांद ज़रा छुप जा, ऐ वक्त ज़रा रुक जा,
रुख उन का इधर को है, अब क्यों ना बहार आए,
दुनिया ना बदल जाए,
ऐ चांद ज़रा छुप जा, ऐ वक्त ज़रा रुक जा,
फिल्म – लाट साब (प्रदर्शित 1967)
कलाकार – शम्मी कपूर और नूतन
30. अई याई या करूं मैं क्या सुकु सुकु,
हो गया दिल मेरा सुकु सुकु,
अई याई या करूं मैं क्या सुकु सुकु,
फिल्म – जंगली – (प्रदर्शित 1961)
गीतकार – शैलेंद्र
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – शम्मी कपूर, हेलेन, और अन्य
31. ऐ गुलबदन, ऐ गुलबदन,
फूलों की महक काँटों की चुभन
तुझे देख के कहता है मेरा मन,
कहीं आज किसी से मोहब्बत ना हो जाये,
फिल्म – प्रोफेसर – शम्मी कपूर और कल्पना
32. आज की रात नया चांद लेके आई है,
चांदनी छाई है, जाने क्या लाई है,
आंख शरमाई है,
आज की रात नया चांद लेके आई है,
फिल्म – शादी – (प्रदर्शित 1962)
कलाकार – सायरा बानो और मनोज कुमार
33. आ के तेरी बाँहों में, हर शाम लगे सिन्दूरी,
मेरे मन को महकाए, तेरे मन की कस्तूरी
फिल्म – वंश – (प्रदर्शित 1992)
कलाकार – सिद्धार्थ और एकता सोहिनी
34. आज मदहोश हुआ जाए रे, मेरा मन मेरा मन मेरा मन,
बिना ही बात मुस्कुराये रे, मेरा मन मेरा मन मेरा मन,
फिल्म – शर्मीली – कलाकार – शशि कपूर और राखी
35. आज तो झुनली रात मां, धरती पर है आसमाँ,
कोई रे बनके चांदनी, उतरा मन के अंगना,
चंदा रे तू जा ना जा, आज तो झुनली रात मां,
फिल्म – तलाश – (प्रदर्शित 1969)
कलाकार – राजेंद्र कुमार, शर्मिला टैगोर, और अन्य
36. आने से उसके आए बहार,
जाने से उसके जाए बहार,
बड़ी मस्तानी है मेरी मेहबूबा,
मेरी ज़िंदगानी है, मेरी मेहबूबा,
फिल्म – जीने की राह – (प्रदर्शित 1969)
गीतकार – आनंद बक्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – जीतेंद्र
37. अब के सावन में जी डरे,
रिमझिम तन पे पानी गिरे,
तन में लगे आग सी,
फिल्म – जैसे को तैसा – (प्रदर्शित 1973)
गीतकार – आनंद बक्शी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर
कलाकार – जीतेंद्र और रीना रॉय
38. आशाओं के सावन में, उमंगों की बहार में,
तुम मुझको ढूंढो, मैं खो जाऊं प्यार में,में,में,
आशाओं के सावन में,
फिल्म- आशा (प्रदर्शित 1980)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर
कलाकार – जीतेंद्र, रीना रॉय, और अन्य
39. अकेली मत जइयो राधे जमुना के तीर,
तू गंगा की मौज मैं जमुना का धारा,
तू गंगा की मौज मैं जमुना का धारा,
हो रहेगा मिलन, ये हमारा,
ओ, हमारा तुम्हारा रहेगा मिलन, ये हमारा तुम्हारा,
फिल्म- बैजू बावरा
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर
कलाकार – भारत भूषण, मीना कुमारी और अन्य
40. ऐ सनम आज ये कसम खाएं,
मुड़ के अब देखने का नाम ना लें,
प्यार की वादियों में खो जाएं,
ऐ सनम आज ये कसम खाएं,
फासले प्यार के मिटा डालें,
और दुनिया से दूर हो जाएं,
ऐ सनम आज ये कसम खाएं,
फिल्म – जहां आरा –
कलाकार – माला सिन्हा और भारत भूषण
41. आज मेरे मन में सखी बांसुरी बजाये,
प्यार भरे गीत सखी बार बार गाए,
कोई बांसुरी बजाये, कोई गाए सखी री,
कोई छैलवा हो, कोई अलबेलवा हो, कोई छैलवा हो,
फिल्म – आन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और कोरस
कलाकार – निम्मी और अन्य
42. अफसाना लिख रही हूं,
अफसाना लिख रही हूं,
दिल-ए-बेकरार का,
आंखों में रंग भरे तेरे इंतजार का,
अफसाना लिख रही हूं,
फिल्म- दर्द
गायक कलाकार – उमा देवी (टुनटुन)
कलाकार – मुन्नावर सुल्ताना
43. आ जा रे मेरे प्यार के राही, राह निहारूं बड़ी देर से,
आ जा रे मेरे प्यार के राही, राह निहारूं बड़ी देर से,
फिल्म – ऊँचे लोग – कलाकार – फिरोज़ खान और के.आर. विजया
44. आ जानेजां, आ मेरा ये हुस्न जवां, जवां, जवां,
तेरे लिए है आस लगाये, ओ ज़ालिम आ जा ना, आ जानेजां,
फिल्म – इन्तक़ाम – कलाकार – हेलेन और अन्य
45. आंखों से जो उतरी है दिल में, तस्वीर हैं इक अनजाने की,
खुद ढूंढ रही है शमा जिसे, क्या बात है उस परवाने की,
आंखों से जो उतरी है दिल में,
फिल्म- फिर वही दिल लाया हूं,
कलाकार – आशा पारेख, जॉय मुखर्जी, और अन्य
46. आज की रात मेरे दिल की सलामी ले ले,
दिल की सलामी ले ले,
कल तेरी बज़्म से दीवाना चला जाएगा,
शमा रह जाएगी, परवाना चला जाएगा,
आज की रात मेरे, दिल की सलामी लेले, दिल की सलामी ले ले,
फिल्म- राम और श्याम-
कलाकार – दिलीप कुमार, वहीदा रहमान, निरूपा रॉय,
प्राण, बेबी फरीदा और अन्य
47. ऐ मेरे दिल कहीं और चल,
गम की दुनिया से दिल भर गया,
ढूंढ ले अब कोई घर नया,
ऐ मेरे दिल कहीं और चल,
फिल्म – दाग – कलाकार – दिलीप कुमार और ललिता पवार
48. आना है तो आ, राह में कुछ देर नहीं है,
भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, आना है तो आ,
फिल्म – नया दौर –
कलाकार – दिलीप कुमार, वैजयंतीमाला, अजीत,
चांद उस्मानी और अन्य
49. आँखों में तेरी अजब सी अजब सी अदायें हैं,
दिल को बना दे जो पतंग साँसें तेरी वो हवाएं हैं.
फिल्म – ओम शांति ओम
कलाकार – शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण
50. ऑंखें खुली हों या हों बंद, दीदार उनका होता है,
कैसे कहूँ मैं ओ यारा, ये प्यार कैसे होता है,
फिल्म – मोहब्बतें –
कलाकार – शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, जिमी शेरगिल,
प्रीति झांगियानी, उदय चोपड़ा, शमिता शेट्टी, जुगल हंसराज,
किम शर्मा, और अन्य
51. ऐ दिल है मुश्किल जीना यहां,
ज़रा हटके, ज़रा बचके ये है बॉम्बे मेरी जान
फिल्म – सी.आई.डी. –
कलाकार – जॉनी वॉकर और कुमकुम
(Pin Courtesy Canva)
“A” word Antakshari Songs List In Hindi
“आपके लिये “अ” अक्षर पर गीतों की सूची”
1. अरे यार मेरी तुम भी हो गज़ब,
घूंघट से ज़रा ओढ़ो,
अहा मानो कहा, अब तुम हो जवान,
मेरी जान लड़कपन छोडो,
जब मेरी चुनरिया मलमल की,
फिर क्यों ना फिरूं झलकी झलकी,
फिल्म– तीन देवियां (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार और आशा भोसले
कलाकार – देव आनंद, कल्पना और अन्य
2. ऐसे तो ना देखो, कि हमको नशा हो जाए,
खूबसूरत सी कोई हमसे खता हो जाए,
ऐसे तो ना देखो,
फिल्म– तीन देवियां (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
कलाकार – देव आनंद, नंदा, और अन्य
3. अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ ना,
देखी सबकी यारी मेरा दिल जलाओ ना,
अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ ना,
देखी सबकी यारी मेरा दिल जलाओ ना,
फिल्म – काला पानी – (प्रदर्शित 1958)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले
कलाकार – मधुबाला और देव आनंद
4. अभी ना जाओ छोड़ कर के दिल अभी भरा नहीं,
अभी ना जाओ छोड़ कर के दिल अभी भरा नहीं,
फिल्म – हम दोनो – (प्रदर्शित 1961)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – जयदेव
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले
कलाकार – देव आनंद और साधना
5. आँखों ही आँखों में इशारा हो गया,
बैठे बैठे जीने का सहारा हो गया,
आँखों ही आँखों में,
फिल्म – सी.आई.डी. –
कलाकार – देव आनंद और शकीला
6. अजीब दास्ताँ है ये, कहां शुरू कहां खतम,
ये मंजिलें हैं कौन सी, ना वो समाज सके ना हम,
अजीब दास्तान है ये,
फिल्म – दिल अपना और प्रीत पराई (प्रदर्शित 1960)
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और अन्य
कलाकार – मीना कुमारी, राज कुमार, नादिरा, शम्मी, और अन्य
7. आपकी महकी हुई, जुल्फ को कहते हैं घटा,
आपकी मदभरी आंखों को कंवल कहते हैं,
मैं तो कुछ भी नहीं, तुमको हसीं लगती हूं,
इसको चाहत भरी नजरों का अमल कहते हैं,
फिल्म – त्रिशूल
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – खय्याम
गायक कलाकार – येसुदास और लता मंगेशकर
कलाकार – संजीव कुमार और वहीदा रहमान
8. आज कल पांव ज़मीं पर नहीं पड़ते मेरे,
बोलो देखा है कभी तुमने मुझे उड़ते हुए,
आज कल पांव ज़मीं पर नहीं पड़ते मेरे
फिल्म – घर –
कलाकार – रेखा और विनोद मेहरा
9. आपकी आँखों में कुछ, महके हुए से राज़ हैं,
आपसे भी खूबसूरत, आपके अंदाज़ हैं,
आपकी आँखों में कुछ,
फिल्म – घर – कलाकार – विनोद मेहरा और रेखा
10. आईना वही रहता है, चेहरे बादल जाते हैं,
आँखों में रुकते नहीं जो, आंसू निकल जाते हैं,
आईना वही रहता है, चेहरे बादल जाते हैं,
फिल्म – शालीमार –
कलाकार – जीनत अमान और धर्मेंद्र
11. अगर मुझसे मोहब्बत है, मुझे सब अपने गम दे दो,
इन आँखों का हर इक आंसू, तुम्हें मेरी कसम दे दो,
अगर मुझसे मोहब्बत है,
फिल्म- आप की परछाइयां-
कलाकार – सुप्रिया चौधरी और धर्मेंद्र
12. आपकी नज़रों ने समझा प्यार के काबिल मुझे,
दिल की ऐ धड़कन अब मत ठहर जा मिल गयी मंज़िल मुझे
फिल्म – अनपढ़ – कलाकार – माला सिन्हा और धर्मेंद्र
13. आँखों में मस्ती शराब की,
काली जुल्फों में रातें शबाब की,
जाने आई कहां से टूट के,
मेरे दामन में पंखुड़ी गुलाब की,
फिल्म – छाया – (प्रदर्शित – 1961)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – सलिल चौधरी
गीतकार कलाकार – तलत महमूद
कलाकार – सुनील दत्त और आशा पारेख
14. आप आऐ तो ख्याले दिल-ए-नशाद आया
कितने भूले हुए ज़खमों का पता याद आया,
आप आऐ,
फिल्म- गुमराह (प्रदर्शित 1963)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – रवि
गायक कलाकार – महेंद्र कपूर
कलाकार – सुनील दत्त, माला सिन्हा, अशोक कुमार और अन्य
15. आतीं रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें,
दिल की नज़र से दुनिया को देखो,
दुनिया सदा ही हसीं है,
आतीं रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें,
फिल्म-कसमे वादे – (प्रदर्शित 1978)
गीतकार – गुलशन बावरा
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – आशा भोसले, किशोर कुमार और अमित कुमार
कलाकार – अमिताभ बच्चन, राखी, और रणधीर कपूर
16. अजी ठहरो, ज़रा देखो,
कुछ सोचो, ज़रा समझो,
अजी ठहरो. ज़रा देखो,
कुछ सोचो, ज़रा समझो,
हम तो मर जाएँगे ले के तेरा नाम,
टूट गया जब दिल तो जीने से क्या काम,
हम तो चले जो कहा-सुना हो माफ़ कर देना,
ओ जाते हो जाने जाना,
आखिरी सलाम लेते जाना,
हमको वहाँ ना बुलाना,
आखिरी सलाम लेते जाना,
जाते हो जाने जाना,
फिल्म – परवरिश – (प्रदर्शित 1977)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – आशा भोसले, अमित कुमार,
शैलेंद्र सिंह और आरती मुख़र्जी
कलाकार – अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना,
नीतू सिंह और शबाना आज़मी
17. अपने प्यार के सपने सच हुए,
होठों पे गीतों के फूल खिल गए,
सारी दुनिया छोड़ के मन मीत मिल गए,
अपने प्यार के सपने सच हुए,
फिल्म – बरसात की एक रात – (प्रदर्शित 1981)
कलाकार – अमिताभ बच्चन और राखी
18. आप युंही अगर हम मिलते रहे,
देखिए एक दिन प्यार हो जाएगा,
ऐसी बातें ना कर ओ हसीं जादूगर,
मेरा दिल तेरी आंखों में खो जाएगा
फिल्म – एक मुसाफिर एक हसीना – (प्रदर्शित 1962) –
गीतकार – राजा मेहंदी अली खान
संगीतकार – ओ.पी. नैयर
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले
कलाकार – जॉय मुखर्जी और साधना
19. आप के अनुरोध पे मैं ये गीत सुनाता हूँ,
आप के अनुरोध पे मैं ये गीत सुनाता हूँ,
मैं ये गीत सुनाता हूँ
अपने दिल की बातों से, आप का दिल बहलाता हूँ
आप के अनुरोध पे मैं ये गीत सुनाता हूँ,
फिल्म – अनुरोध – 1977
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – राजेश खन्ना, विनोद मेहरा और अन्य
20. आंखों में हम आपके सपने सजाए हैं,
पलकें उठा के आपने जादू जगाए हैं,
सपना भी आप ही हैं, हकीकत भी आप हैं,
बस आप आप ही मुझे में समाए हैं,
फिल्म – थोड़ी सी बेवफाई – (प्रदर्शित 1980)
कलाकार – राजेश खन्ना और शबाना आज़मी
21. आज की मुलाकात बस इतनी,
कर लेना बातें कल चाहे जितनी,
अच्छी नहीं होती है ज़िद इतनी,
देखो हम तुमसे है प्रीत कितनी
आज की मुलाकात बस इतनी,
फिल्म – भरोसा – कलाकार – गुरु दत्त और आशा पारेख
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण – संगीतकार – रवि
गायक कलाकार – महेंद्र कपूर और लता मंगेशकर
22. अजनबी मुझको इतना बता,
दिल मेरा क्यों परेशान है,
देख के तुझको ऐसा लगे,
जैसे बरसों की पहचान है,
कितनी भोली है तू, कितनी नादान है,
दिल की बातों से अनजान है,
फिल्म – प्यार तो होना ही था – प्रदर्शित 1998
गीतकार – समीर
संगीतकार – जतिन ललित
गायक कलाकार – आशा भोसले और उदित नारायण
कलाकार – काजोल और अजय देवगन
23. अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो,
ये बड़ी अजीब सी बात है, कि नई नई मुलाक़ात है,
फिर भी जाने क्यों, अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो,
फिल्म- हम सब उस्ताद हैं-
कलाकार – किशोर कुमार और अमिता
24.अजनबी से बनके, करो ना किनारा,
अजनबी से बनके, करो ना किनारा,
खुदारा इधर भी देखो, इधर भी खुदारा,
आपका तो दिल है, दीवाना बेचारा,
इशारा ना समझेगा ये, नज़र का इशारा,
अजनबी से बनके,
फिल्म- एक राज़- (प्रदर्शित 1963)
कलाकार – किशोर कुमार और जमुना
25. आ री आजा, निंदिया तू ले चल कहीं, उड़न खटोले में,
दूर दूर दूर, यहां से दूर, आ री आजा,
फिल्म – कुंवारा बाप –
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी –
संगीतकार – राजेश रोशन
गायक कलाकार – किशोर कुमार और अन्य
कलाकार – मेहमूद, बाल कलाकार, और अन्य
26. आवाज़ दी है, आज एक नज़र ने,
या है ये दिल को गुमान,
दोहरा रही है, जैसे फ़िज़ायें, भूली हुई दास्ताँ,
लौट आईं हैं फिर रूठी बहारें,
कितना हसीं है समा,
दुनिया से कह दो, ना हमको पुकारे,
हम खो गए हैं यहां,
फिल्म – ऐतबार – ( प्रदर्शितं 1985)
गीतकार – हसन कमाल – संगीतकार – बप्पी लहिरी
गायक कलाकार – भूपिंदर सिंह और आशा भोंसले
कलाकार – सुरेश ओबराय, डिंपल कपाड़िया और राज बब्बर
27. ऐ मेरी ज़ोहरा ज़बीं, तुझे मालूम नहीं,
तू अभी तक है हसीं और मैं जवान,
तुझपे कुर्बान मेरी जान मेरी जान
फिल्म – वक्त
गायक कलाकार – मन्ना डे
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – रवि
कलाकार – बलराज साहनी, अचला सचदेव और अन्य
28. ऐ मेरी ज़िन्दगी, तू नहीं अजनबी,
तुझको देखा है पहले कभी,
ऐ मेरे हमसफ़र, मुझको पहचान ले,
मैं वही हूं, वही हूं, वही,
फिल्म – प्यार का सपना – (प्रदर्शित 1968)
कलाकार – बिस्वजीत और माला सिन्हा
29. ऐ चांद ज़रा छुप जा, ऐ वक्त ज़रा रुक जा,
इक बात है होंठों पे, कह लूं तो करार आए,
इक बोझ तो हट जाए, ऐ चांद जरा चुप जा,
ऐ चांद ज़रा छुप जा, ऐ वक्त ज़रा रुक जा,
रुख उन का इधर को है, अब क्यों ना बहार आए,
दुनिया ना बदल जाए,
ऐ चांद ज़रा छुप जा, ऐ वक्त ज़रा रुक जा,
फिल्म – लाट साब (प्रदर्शित 1967)
कलाकार – शम्मी कपूर और नूतन
30. अई याई या करूं मैं क्या सुकु सुकु,
हो गया दिल मेरा सुकु सुकु,
अई याई या करूं मैं क्या सुकु सुकु,
फिल्म – जंगली – (प्रदर्शित 1961)
गीतकार – शैलेंद्र
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – शम्मी कपूर, हेलेन, और अन्य
31. ऐ गुलबदन, ऐ गुलबदन,
फूलों की महक काँटों की चुभन
तुझे देख के कहता है मेरा मन,
कहीं आज किसी से मोहब्बत ना हो जाये,
फिल्म – प्रोफेसर – शम्मी कपूर और कल्पना
32. आज की रात नया चांद लेके आई है,
चांदनी छाई है, जाने क्या लाई है,
आंख शरमाई है,
आज की रात नया चांद लेके आई है,
फिल्म – शादी – (प्रदर्शित 1962)
कलाकार – सायरा बानो और मनोज कुमार
33. आ के तेरी बाँहों में, हर शाम लगे सिन्दूरी,
मेरे मन को महकाए, तेरे मन की कस्तूरी
फिल्म – वंश – (प्रदर्शित 1992)
कलाकार – सिद्धार्थ और एकता सोहिनी
34. आज मदहोश हुआ जाए रे, मेरा मन मेरा मन मेरा मन,
बिना ही बात मुस्कुराये रे, मेरा मन मेरा मन मेरा मन,
फिल्म – शर्मीली – कलाकार – शशि कपूर और राखी
35. आज तो झुनली रात मां, धरती पर है आसमाँ,
कोई रे बनके चांदनी, उतरा मन के अंगना,
चंदा रे तू जा ना जा, आज तो झुनली रात मां,
फिल्म – तलाश – (प्रदर्शित 1969)
कलाकार – राजेंद्र कुमार, शर्मिला टैगोर, और अन्य
36. आने से उसके आए बहार,
जाने से उसके जाए बहार,
बड़ी मस्तानी है मेरी मेहबूबा,
मेरी ज़िंदगानी है, मेरी मेहबूबा,
फिल्म – जीने की राह – (प्रदर्शित 1969)
गीतकार – आनंद बक्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – जीतेंद्र
37. अब के सावन में जी डरे,
रिमझिम तन पे पानी गिरे,
तन में लगे आग सी,
फिल्म – जैसे को तैसा – (प्रदर्शित 1973)
गीतकार – आनंद बक्शी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर
कलाकार – जीतेंद्र और रीना रॉय
38. आशाओं के सावन में, उमंगों की बहार में,
तुम मुझको ढूंढो, मैं खो जाऊं प्यार में,में,में,
आशाओं के सावन में,
फिल्म- आशा (प्रदर्शित 1980)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर
कलाकार – जीतेंद्र, रीना रॉय, और अन्य
39. अकेली मत जइयो राधे जमुना के तीर,
तू गंगा की मौज मैं जमुना का धारा,
तू गंगा की मौज मैं जमुना का धारा,
हो रहेगा मिलन, ये हमारा,
ओ, हमारा तुम्हारा रहेगा मिलन, ये हमारा तुम्हारा,
फिल्म- बैजू बावरा
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर
कलाकार – भारत भूषण, मीना कुमारी और अन्य
40. ऐ सनम आज ये कसम खाएं,
मुड़ के अब देखने का नाम ना लें,
प्यार की वादियों में खो जाएं,
ऐ सनम आज ये कसम खाएं,
फासले प्यार के मिटा डालें,
और दुनिया से दूर हो जाएं,
ऐ सनम आज ये कसम खाएं,
फिल्म – जहां आरा –
कलाकार – माला सिन्हा और भारत भूषण
41. आज मेरे मन में सखी बांसुरी बजाये,
प्यार भरे गीत सखी बार बार गाए,
कोई बांसुरी बजाये, कोई गाए सखी री,
कोई छैलवा हो, कोई अलबेलवा हो, कोई छैलवा हो,
फिल्म – आन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और कोरस
कलाकार – निम्मी और अन्य
42. अफसाना लिख रही हूं,
अफसाना लिख रही हूं,
दिल-ए-बेकरार का,
आंखों में रंग भरे तेरे इंतजार का,
अफसाना लिख रही हूं,
फिल्म- दर्द
गायक कलाकार – उमा देवी (टुनटुन)
कलाकार – मुन्नावर सुल्ताना
43. आ जा रे मेरे प्यार के राही, राह निहारूं बड़ी देर से,
आ जा रे मेरे प्यार के राही, राह निहारूं बड़ी देर से,
फिल्म – ऊँचे लोग – कलाकार – फिरोज़ खान और के.आर. विजया
44. आ जानेजां, आ मेरा ये हुस्न जवां, जवां, जवां,
तेरे लिए है आस लगाये, ओ ज़ालिम आ जा ना, आ जानेजां,
फिल्म – इन्तक़ाम – कलाकार – हेलेन और अन्य
45. आंखों से जो उतरी है दिल में, तस्वीर हैं इक अनजाने की,
खुद ढूंढ रही है शमा जिसे, क्या बात है उस परवाने की,
आंखों से जो उतरी है दिल में,
फिल्म- फिर वही दिल लाया हूं,
कलाकार – आशा पारेख, जॉय मुखर्जी, और अन्य
46. आज की रात मेरे दिल की सलामी ले ले,
दिल की सलामी ले ले,
कल तेरी बज़्म से दीवाना चला जाएगा,
शमा रह जाएगी, परवाना चला जाएगा,
आज की रात मेरे, दिल की सलामी लेले, दिल की सलामी ले ले,
फिल्म- राम और श्याम-
कलाकार – दिलीप कुमार, वहीदा रहमान, निरूपा रॉय,
प्राण, बेबी फरीदा और अन्य
47. ऐ मेरे दिल कहीं और चल,
गम की दुनिया से दिल भर गया,
ढूंढ ले अब कोई घर नया,
ऐ मेरे दिल कहीं और चल,
फिल्म – दाग – कलाकार – दिलीप कुमार और ललिता पवार
48. आना है तो आ, राह में कुछ देर नहीं है,
भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, आना है तो आ,
फिल्म – नया दौर –
कलाकार – दिलीप कुमार, वैजयंतीमाला, अजीत,
चांद उस्मानी और अन्य
49. आँखों में तेरी अजब सी अजब सी अदायें हैं,
दिल को बना दे जो पतंग साँसें तेरी वो हवाएं हैं.
फिल्म – ओम शांति ओम
कलाकार – शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण
50. ऑंखें खुली हों या हों बंद, दीदार उनका होता है,
कैसे कहूँ मैं ओ यारा, ये प्यार कैसे होता है,
फिल्म – मोहब्बतें –
कलाकार – शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, जिमी शेरगिल,
प्रीति झांगियानी, उदय चोपड़ा, शमिता शेट्टी, जुगल हंसराज,
किम शर्मा, और अन्य
51. ऐ दिल है मुश्किल जीना यहां,
ज़रा हटके, ज़रा बचके ये है बॉम्बे मेरी जान
फिल्म – सी.आई.डी. –
कलाकार – जॉनी वॉकर और कुमकुम
(Pin Courtesy Canva)