Reader's Favourite

“Naina” Word Songs List In Hindi

नैन तुम्हारे मज़ेदार जनाबे-आली

 

  1. ये उमर है क्या रंगीली, ये नज़र है क्या नशीली,

प्यार में खोए खोये नैन, हमारा रोम रोम बेचैन,

हमारा ही ज़माना है,

हाए हम पर थी जवानी, सारी दुनिया थी दीवानी,

किसीके हम भी थे दिलदार, कोई करता था हम से प्यार,

हमारा भी ज़माना था,

फिल्म – प्रोफेसर

कलाकार – शम्मी कपूर, कल्पना, परवीन चौधरी, और अन्य

  1. जागो मोहन प्यारे जागो, नवयुग सींचे नैन तिहारे,

जागो, जागो, मोहन प्यारे,

फिल्म जागते रहो कलाकार नरगिस और राज कपूर

  1. नैन मिलाकर चैन चुराना किस का है ये काम,

हमसे पूछो हम को पता है उस ज़ालिम का नाम,

फिल्मआमने सामनेकलाकारशशि कपूर, शर्मिला टैगोर, अन्य

  1. तू कितने बरस की, मैं सोलह बरस की,

तू सोलह बरस की, मैं सतरा बरस का, मिल जाए नैना,

इक दो बरस ज़रा दूर रहना, कुछ हो गया तो फिर ना कहना,

फिल्मकर्जकलाकारऋषि कपूर और टीना मुनीम

  1. हम तुम एक कमरे में बंद हो, और चाबी खो जाए,

तेरे नैनो की भूल भुलैया में बॉबी खो जाए,

हम तुम एक कमरे में बंद हो, और चाबी खो जाए,

फिल्मबॉबीकलाकारऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया

  1. नैन लड़ जाइये तो मनवा माँ कसक होई बे करी,

प्रेम का फूटे है पटाखा तो धनक होई बे करी,

नैन लड़ जाइये तो मनवा माँ कसक होई बे करी,

फिल्मगंगा जमनाकलाकारदिलीप कुमार, वैजयंतीमाला और अन्य

  1. नैन सो नैन नहीं मिलाओ, देखत सूरत आवत लाज, सइयां,

प्यार से प्यार आके सजाओ, मधुर मिलन गावत राग सइयां,

फिल्मजनक जनक पायल बाजे –

कलाकारगोपी कृष्ण और संध्या

  1. नैनो में बदरा छाये, बिजुरी सी चमके हाए,

ऐसे में बलम मोहे, गरवा लगा ले,

नैनो में बदरा छाये,

फिल्ममेरा सायाकलाकारसुनील दत्त और साधना

  1. नैनो वाली ने हाए मेरा दिल लूटा,

नैनो वाली ने, भोली भाली ने,

दिल मेरा लूटा, दिल मेरा लूटा,

दिल मेरा हाए हाए हाए हाए हाए,

नैनो वाली ने हाए मेरा दिल लूटा,

फिल्ममेरा सायाकलाकारसुनील दत्त और साधना

  1. नैना बरसे रिमझिम रिमझिम, पिया तोरे आवान की आस,

नैना बरसे रिमझिम रिमझिम, नैना बरसे, बरसे, बरसे,

फिल्मवो कौन थीकलाकारसाधना और मनोज कुमार

  1. मैं तो तुम संग नैन मिलाके, हार गई सजना, हार गई सजना,

फिल्ममनमौजीकलाकारसाधना

  1. ये नयन डरे डरे, ये जाम भरे भरे,

ज़रापीने दो, कल की किसको खबर, एक रात होके निडर,

मुझे जीने दो, ये नयन डरे डरे,

फिल्मकोहराकलाकारबिस्वजीत और वहीदा रहमान

  1. सपने सुहाने लड़कपन के, मेरे नैनो में डोले बहार बनके,

फिल्मबीस साल बाद कलाकारवहीदा रहमान और बिस्वजीत

  1. ये झुके झुके नैना, ये लट्ट बलखाती,

तो दिल क्यों ना मेरा, दीवाना हो तेरा,

ये झुके झुके नैना,

फिल्मभरोसाकलाकारगुरु दत्त और आशा पारेख

  1. नैंन मिले चैन कहां, दिल है वहीं तू है जहां,

ये क्या किया, सैयां सांवरे, 

ओ ‘ तूने ये क्या किया सैयां सांवरे,   

फिल्मबसंत बहार –  कलाकार भारत भूषण और निम्मी

  1. नैन तुम्हारे मज़ेदार, ओ’ जनाब-ए-आली,

हमको तुमसे है प्यार ओ जनाब-ए-आली,

नैन तुम्हारे मज़ेदार, ओ’ जनाब-ए-आली,

फिल्मजंगलीकलाकारशशिकला और अनूप कुमार

  1. हाए रे तेरे चंचल नैनवा, कुछ बात करें रुक जाएँ,

हाए रे तेरे चंचल नैनवा,         

फिल्मऊँचे लोगकलाकारफिरोज खान और विद्या

  1. तेरे नैना क्यों भर आए, तेरे नैना क्यों भर आए,

वो है सबका रखवाला, तू काहे को घबराये,

तेरे नैना क्यों भर आए,

फिल्मगीतकलाकार माला सिन्हा और राजेंद्र कुमार

  1. नैनो में सपना, सपनों में सजना, सजना पे दिल आ गया,

ओ सजना पे दिल आ गया

फिल्महिम्मतवालाकलाकारजीतेंद्र और श्रीदेवी

  1. दो नैनो में आंसू भरे हैं, निंदिया कैसे समाये, निंदिया,

फिल्मखुशबूकलाकारहेमा मालिनी और जीतेंद्र

  1. छुप गए सारे नज़ारे ओए क्या बात हो गई,

तूने काजल लगाया दिन में रात हो गई,

मिल गए नैना से नैना ओए क्या बात हो गई,

तेरी चुनरी लहराई, बरसात हो गई,

फिल्मदो रास्तेकलाकारराजेश खन्ना और मुमताज

  1. मेरे नैना सावन भादों, फिर भी मेरा मन प्यासा,

फिर भी मेरा मन प्यासा,

फिल्ममहबूबाकलाकारराजेश खन्ना और हेमा मालिनी

  1. जानेमन जानेमन तेरे दो नयन,

चोरी चोरी लेके गए, देखो मेरा मन,

जानेमन, जानेमन, जानेमन,

मेरे दो नयन चोर नहीं सजन,

तुमसे ही खोया होगा कहीं तुम्हारा मन,      

जानेमन जानेमन जानेमन,

फिल्मछोटी सी बात

कलाकारधर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमोल पालेकर और विद्या सिन्हा

  1. तेरे मेरे मिलन की ये रैना, नया कोई गुल खिलाएगी,

तभी तो चंचल हैं तेरे नैना, देखो ना, देखो ना,

तेरे मेरे मिलन की ये रैना,

फिल्मअभिमानकलाकारअमिताभ बच्चन और जया भादुरी

  1. कजरारे कजरारे, तेरे कारे कारे नैना,

मेरे नैना, मेरे नैना, मेरे नैना सुंदर नैना,

कजरारे कजरारे, तेरे कारे कारे नैना,

फिल्मबंटी और बबली

कलाकारअमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय

  1. नैना मेरे रंग भरे सपने तो सजाने लगे,

क्या पता प्यार की शमा जले ना जले,

फिल्मब्लैकमेलकलाकारराखी       

  1. कोयल सी तेरी बोली, सूरत है कितनी भोली,

नैन तेरे कजरारे, होंठ तेरे अंगारे,

तुझे देख के कुछ मुझे होने लगा,

फिल्मबेटा कलाकारअनिल कपूर और माधुरी दीक्षित

  1. दो नैना और एक कहानी, थोडा सा बादल, थोडा सा पानी,

और एक कहानी, दो नैना और एक कहानी

कलाकार – शबाना आज़मी, नसीरुद्दीन शाह, उर्मिला मातोंडकर,

जुगल हंसराज और बेबी आराधना श्रीवास्तव

  1. वो हैं ज़रा खफा ख़फा, तो नैन यूँ चुराए हैं

के हो हो हो हो हो, 

ना बोल दूँ तो क्या करूँ, वो हँस के यूँ बुलाए हैं,

के हो हो हो हो हो,                 

फिल्म – शागिर्द – कलाकार – जॉय मुखर्जी और सायरा बानो

  1. तेरे मस्त मस्त दो नैन, मेरे दिल का ले गए चैन,

मेरे दिल का ले गए चैन, तेरे मस्त मस्त दो नैन,

मेरे दिल का ले गए चैन,

फिल्मदबंगकलाकारसलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा

 

(Image: Google Images)