Reader's Favourite

51 Beautiful Quotes from Hindi Songs

“हमें जब से मोहब्बत हो गई है,ये दुनिया खूबसूरत हो गई है”

1. जब मोहब्बत जवान होती है,

हर अदा इक ज़ुबान होती है,

तुम जहां प्यार से कदम रख दो,

वो ज़मीन आसमान होती है,

फिल्म – जवां मोहब्बत – कलाकार – शम्मी कपूर और आशा पारेख

2. मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है

फिल्म – खेल – कलाकार – माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर

3. मिले हो जबसे तुम हमको ये दुनिया खूबसूरत है,

फिल्मनाखुदाकलाकारराज किरण और स्वरूप सम्पत

4. जुबान पर दिल की बेचैनी, कभी लाई नहीं जाती,

फिल्म – अनारकली – कलाकार – बीना राय और अन्य

5. हमें जब से मोहब्बत हो गई है,

ये दुनिया खूबसूरत हो गई है,

फिल्म – बॉर्डर – कलाकार – अक्षय खन्ना और पूजा भट्ट

6. आपकी नज़रों ने समझा प्यार के काबिल मुझे,

दिल की ऐ धड़कन अब मत ठहर जा, मिल गयी मंज़िल मुझे

फिल्मअनपढ़कलाकारमाला सिन्हा और धर्मेंद्र

7. सारा प्यार तुम्हारा मैंने बांध लिया है आंचल में,

तेरे नए रूप की नई अदा, हम देखा करेंगे पल पल में,

सारा प्यार तुम्हारा मैंने बांध लिया है आंचल में,

फिल्म – आनंद आश्रम – कलाकार – शर्मिला टैगोर और उत्तम कुमार

8. तुम रूठी रहो, मैं मनाता रहूँ,

तो इन अदाओं पे और प्यार आता है,

थोड़े शिकवे भी हों, कुछ शिकायत भी हो,

तो मज़ा जीने का और भी आता है

फिल्म – आस का पंछी –

कलाकार – राजेंद्र कुमार और वैजयंतीमाला

9. जिसे तू कबूल करले वो अदा कहाँ से लाऊं,

तेरे दिल को लुभा ले वो सदा कहाँ से लाऊं

फिल्म – देवदास – कलाकार – वैजयंतीमाला और दिलीप कुमार

10. इन्तेहा हो गई इंतजार की,

आई ना कुछ खबर मेरे यार की,

ये हमें हैं यकीं, बेवफा वो नहीं,

फिर वजह क्या हुई, इंतजार की,

फिल्म – शराबी – कलाकार – अमिताभ बच्चन, जया प्रदा, और अन्य

11. ये दिल की लगी कम क्या होगी,

ये इश्क भला काम क्या होगा,

जब रात है ऐसी मतवाली,

फिर सुबह का आलम क्या होगा

फिल्म- मुगल-ए-आजम

कलाकार – निगार सुल्ताना, दिलीप कुमार, मधुबाला और अन्य

12.  फिर मिलोगे कभी, इस बात का वादा करलो,

हमसे इक और मुलाक़ात का वादा करलो,

फिल्मये रात फिर ना आएगीकलाकार बिस्वजीत और शर्मिला टैगोर

13. प्यार पर बस तो नहीं है मेरा, लेकिन फिर भी,

तू बता कि तुझे,प्यार करूं या ना करूं,

फिल्म – सोने की चिड़िया – कलाकार – नूतन और तलत महमूद

14. सिमटी हुई ये घड़ियां, फिर से ना बिखर जाएं,

इस रात में जी लें हम, इस रात में मर जाएं,

फिल्म- चंबल की कसम- कलाकार- राज कुमार और मौसमी चटर्जी

15. फिर वही, रात है, रात है ख्वाब सी,

रात भर ख्वाब में, देखा करेंगे तुम्हें,

फिल्म – घर – कलाकार – विनोद मेहरा और रेखा

16. दिल ढूंढता है फिर वही, फुरसत के रात दिन,

दिल ढूंढता है फिर वही, फुरसत के रात दिन,

बैठे रहें, तस्सवुर-ए-जाना किए हुए,

फिल्म – मौसम – कलाकार – संजीव कुमार और शर्मिला टैगोर

17. सौ बार जनम लेंगे, सौ बार फ़ना होंगे,

ऐ जाने-वफ़ा फिर भी, हम तुम ना जुदा होंगे

फिल्म – उस्तादों के उस्ताद – कलाकार – प्रदीप कुमार और शकीला

18. चलो इक बार फिर से अजनबी बन जाएँ हम दोनों,

फिल्म – गुमराह – कलाकार – सुनील दत्त, अशोक कुमार, और माला सिन्हा

19. छुपा लो यूँ दिल में प्यार मेरा, कि जैसे मंदिर में लौ दिये की,

तुम अपने चरणों में रख लो मुझको, तुम्हारे चरणो का फूल हूँ मैं,

मैं सर झुकाए खड़ी हूँ प्रीतम, मैं सर झुकाए खड़ी हूँ प्रीतम,

कि जैसे मंदिर में लौ दिये की,

फिल्म – ममता – कलाकार – अशोक कुमार और सुचित्रा सेन

20. तुझे देखा, तुझे चाहा, तुझे पूजा मैंने,

बस इतनी खता है मेरी, और खता क्या,

फिल्म – छोटी सी मुलाक़ात –

कलाकार – उत्तम कुमार और वैजयंतीमाला

21. हम इंतज़ार करेंगे, हम इंतज़ार करेंगे, तेरा क़यामत तक,

खुदा करे के क़यामत हो, और तू आए,

फिल्म – बहू बेगम – कलाकार – प्रदीप कुमार, मीना कुमारी और ज़ेब रेहमान

22. दिल की गिरह खोल दो, चुप ना बैठो, कोई गीत गाओ, 

महफ़िल में अब कौन है अजनबी, तुम मेरे पास आओ,

दिल की गिरह खोल दो, चुप ना बैठो, कोई गीत गाओ,

फिल्म – रात और दिन – कलाकार – फिरोज खान, नरगिस, और अन्य

23. आँखों में तेरी अजब सी अजब सी अदायें हैं,

दिल को बना दे जो पतंग साँसें तेरी वो हवाएं हैं.

फिल्म – ओम शांति ओम

कलाकार – शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण

24. तुम गगन के चन्द्रमा हो, मैं धरा की धूल हूँ, मैं धरा की धूल हूँ,

तुम प्रलय के देवता हो, मैं समर्पित फूल हूँ,

तुम हो पूजा मैं पुजारी, तुम सुधा मैं प्यास हूँ,  तुम सुधा मैं प्यास हूँ,

फिल्म – सती सावित्री – कलाकार– महिपाल और अंजलि देवी

25.  तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है, बाँध लिया है,

तेरी खुशियां और ग़म, सर आँखों पर,

मैंने बदले में प्यार के प्यार दिया है, प्यार दिया है,

तेरे ज़ुलम और सितम सर आँखों पर,

फिल्मअसली नकली कलाकारसाधना और देव आनंद

26. जीत ही लेंगे बाज़ी हम तुम, खेल अधूरा छूटे ना,

प्यार का बंधन, जन्म का बंधन,

जनम का बंधन, छूटे ना, प्यार का बंधन, छूटे ना,

फिल्म – शोला और शबनम – कलाकार – धर्मेंद्र और तरला मेहता

27. दिल तोड़ने वाले, तुझे दिल ढूंढ रहा है, तुझे दिल ढूंढ रहा है,

आवाज़ दे तू कौनसी नगरी में छुपा है,

ऐ दिल के सहारे तुझे दिल ढूंढ रहा है, तुझे दिल ढूंढ रहा है,

सीने में तेरी याद का तूफ़ान उठा है

फिल्म – सन ऑफ़ इंडिया – कलाकार – कुमकुम और कंवलजीत

28. बेखुदी में सनम, उठ गए जो कदम,

आ गए पास हम आ, गए पास हम

फिल्म – हसीना मान जायेगी- कलाकार – शशि कपूर और बबिता 

29. दो सितारों का ज़मीं पर है मिलन आज की रात,

मुस्कुराता है उम्मीदों का चमन आज की रात

रंग लाई है मेरे दिल की लगन आज की रात

सारी दुनिया नज़र आती है दुल्हन आज की रात,

फिल्म – कोहिनूर – कलाकार – दिलीप कुमार और मीना कुमारी

30. तस्वीर तेरी दिल में, जिस दिन से उतारी है,

फिरूं तुझे संग लेके, नए नए रंग लेके,

सपनों की महफिल में, तस्वीर तेरी दिल में,

फिल्म – माया – कलाकार – माला सिन्हा और देव आनंद

31. इस मोड़ से जाते हैं, कुछ सुस्त कदम रस्ते,

कुछ तेज़ कदम राहें,

पत्थर की हवेली को, शीशे के घरौंदों में,

तिनकों के नशेमन तक, इस मोड़ से जाते हैं,

फिल्म – आंधी- कलाकार – संजीव कुमार और सुचित्रा सेन

32. ओ मेरे शाहे-खुबां, ओ मेरी जाने-जनाना,

तुम मेरे पास होते हो, कोई दूसरा नहीं होता,   

फिल्म -लव इन टोक्यो – कलाकार – जॉय मुखर्जी और आशा पारेख

33. ये जुल्फ अगर खुलके, बिखर जाए, अच्छा करने के लिए,

क्या रात की तकदीर सांवर जाए तो अच्छा,

फिल्म – काजल – कलाकार – राज कुमार और हेलेन

34. तेरा हुस्न रहे मेरा इश्क रहे,

तो ये सुबह ये शाम रहे ना रहे,

रहे प्यार का नाम ज़माने में,

किसी और का नाम रहे ना रहे,

फिल्म – दो दिल – कलाकार – बिस्वजीत और राजश्री

35. मेरे मेहबूब तेरे दम से है दुनिया पे बहार,

वरना इस ग़म से भरी दुनिया में क्या रखा है,

फिल्म – भाई भाई – कलाकार – सुनील दत्त, आशा पारेख और अन्य

36. तुम बिन जाऊं कहां के दुनियां में आके,

कुछ ना फिर चाहा सनम, तुमको चाह के,

फिल्म – प्यार का मौसम – कलाकार – शशि कपूर और आशा पारेख     

37. मैंने रखा है मोहब्बत अपने अफ़साने का नाम,

तुम भी कुछ अच्छा सा रख दो अपने दीवाने का नाम

फिल्म – शबनम – कलाकार – मेहमूद, एल. विजयलक्षमी और अन्य

38. हमने देखी है इन आँखों की महकती खुशबू,

हाथ से छूके इसे रिश्तों का इलज़ाम ना दो,

सिर्फ एहसास है ये रूह से महसूस करो,

प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम ना दो,

फिल्म – खामोशी – कलाकार – स्नेहलता, वहीदा रहमान और राजेश खन्ना

39. इक प्यार का नगमा है, मौजों की रवानी है,

ज़िन्दगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी है,

फिल्म – शोर – कलाकार – मनोज कुमार, नंदा और मास्टर सत्यजीत

40. प्यार की दास्ताँ, तुम सुनो तो कहें,

क्या करेगा सुन के जहां, तुम सुनो तो कहें,

फिल्म – फरार – कलाकार – अनिल चटर्जी और शबनम

41. तेरी जुल्फें परेशां, तेरी नजरें पशेमाँ,

तेरी जुल्फें परेशां, तेरी नजरें पशेमाँ,

कहीं ये प्यार ही ना हो, कहीं ये प्यार ही ना हो, नसीब-ए-दुश्मना,

फिल्म – प्रीत ना जाने रीत – कलाकार – शम्मी कपूर और बी. सरोजा देवी

42. मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं, मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं,

मैंने जाने क्या सुन लिया,

तूने तो कुछ कहा नहीं,

फिल्म- महबूब की मेहंदी –

कलाकार – राजेश खन्ना और लीना चंदावरकर

43. मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता,

अगर तूफ़ान नहीं आता, किनारा मिल गया होता,

फिल्मआप आए बहार आई  – कलाकारसाधना और राजेंद्र कुमार

44.  हम जब सिमट के आपकी बाहों में आ गए,

लाखों हसीन ख्वाब, निगाहों में आ गए,

फिल्मवक्तकलाकारसाधना और सुनील दत्त

45.  जुल्फ की छाँव में चेहरे का उजाला लेकर,

तेरी वीरान सी रातों को सजाया हमने,

मेरी रातों में जलाये तेरे जलवों ने चराग,

तेरी रातों के लिए, दिल को जलाया हमने,

फिल्मफिर वही दिल लाया हूं,

कलाकारजॉय मुखर्जी, आशा पारेख और अन्य

46. बहुत शुक्रिया बड़ी मेहरबानी,

मेरी जिंदगी में हुजूर आप आए,

कदम चूम लूं या, ये आंखें बिछा दूं,

करूं क्या मेरी समझ में ना आए,

फिल्मएक मुसाफिर एक हसीनाकलाकारसाधना और जॉय मुखर्जी

47. ठहरिये होश में आ लूं तो चले जाइएगा,

आप को दिल में बिठा लूं तो चले जाइएगा,

आपको दिल में बिठा लूं,

फिल्म – मोहब्बत इसको कहते हैं – कलाकार – शशि कपूर और नंदा

48. साथिया तूने क्या किया, बेलिया ये तूने क्या किया,

मैंने किया तेरा इंतज़ार, इतना करो ना मुझे प्यार,

साथिया ये तूने क्या कहा,बेलिया ये तूने क्या कहा,

यूँ ना कभी, करना इंतज़ार, मैंने किया है तुमसे प्यार,

फिल्म लव कलाकारसलमान खान और रेवती

49. ज़माने में अजी ऐसे कई नादान होते हैं

वहां ले जाते हैं कश्ती, वहां ले जाते हैं कश्ती,

वहां ले जाते हैं कश्ती, जहां तूफ़ान होते हैं,

फिल्मजीवन मृत्यु – कलाकारज़ेब रेहमान, धर्मेंद्र, अजीत,

कन्हैयालाल, रमेश देव, कृष्ण धवन, राजेंद्र नाथ, और अन्य

50. दिल में इक जान-ऐ-तमन्ना ने जगह पाई है,

आज गुलशन में नहीं, घर में बहार आई है,

फिल्मबेनज़ीर – कलाकारशशि कपूर और तनूजा

51. कभी किसीको मुक़म्मल जहां नहीं मिलता,

कहीं ज़मीं तो कहीं आसमाँ नहीं मिलता,

फिल्म – आहिस्ता आहिस्ता – कलाकर – नंदा और गिरीश कर्नाड

(Pin courtesy Canva)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *