Mohabbat Word Songs List in Hindi

1. हमीं से मोहब्बत, हमीं से लड़ाई,

अरे मार डाला दुहाई, दुहाई,

अभी ना-समझ हो उठाओ ना खंजर,

कहीं मुड़ ना जाए, तुम्हारी कलाई,

अरे मार डाला दुहाई, दुहाई,

फिल्म – लीडर – कलाकार – दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला

2. मोहब्बत की राहों में चलना संभल के,

यहां जो भी आया, गया हाथ मल के,

मोहब्बत की राहों में चलना संभल के,

फिल्म – उरन खटोला – कलाकार – दिलीप कुमार, निम्मी, और अन्य

3. ये मेरा दीवानापन है, या मोहब्बत का सुरूर,

तू ना पहचान तो है ये तेरी नज़रों का क़सूर,

ये मेरा दीवानापन है,

फिल्म – यहुदी – कलाकार – दिलीप कुमार और मीना कुमारी

4. मैं तेरी मोहब्बत में, पागल हो जाऊंगा,

मुझे ऐसा लगता है, तुझे कैसा लगता है,

मैं तेरी निगाहों से घायल हो जाऊंगी,

मुझे ऐसा लगता है, तुझे कैसा लगता है,

फिल्म – त्रिदेव – कलाकार – सनी देओल और माधुरी दीक्षित

5.  खत लिखना है, पर सोचती हूं,  

ये कैसे लिखूं, मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है,

खत लिखना है, पर सोचती हूं,      

ये कैसे लिखूं, मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है,

फिल्म – खेल – कलाकार – माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर

6. दीवाने हैं दीवानों को ना घर चाहिए, ना घर चाहिए,

मोहब्बत भरी इक नज़र चाहिये, नज़र चाहिये,

फिल्मज़ंजीरकलाकारअमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी

7. हर तरफ हुस्न है जवानी है, आज की रातक्या सुहानी है,

रेश्मी जिस्म थरथराते है, मरमरी ख्वाब गुनगुनाते हैं,

धड़कनों में सुरूर फैला है, रंग नज़दीक-ओ-दूर फैला है,

दावत-ए-इश्क़ दे रही है सदा, आज हो जा किसी हसीं पे फ़िदा,

के, मोहब्बत बड़े काम की चीज़ है, काम की चीज़ है,

मोहब्बत बड़े काम की चीज़ है,

फिल्म – त्रिशूल – कलाकार – शशि कपूर, हेमा मालिनी,

अमिताभ बच्चन, और राखी

8. कोई शिकवा भी नहीं, कोई शिकायत भी नहीं, 

और तुम्हे हमसे, वो  पहली सी मोहब्बत भी नहीं,

फिल्म – नींद हमारी ख्वाब तुम्हारे – कलाकार – नंदा और शशि कपूर

9. उधर तुम हसीं हो, इधर दिल जवां है,

ये रंगीन रातों की, इक दास्ताँ है,

ये कैसा है नगमा, ये क्या दास्ताँ है,

बता ऐ मोहब्बत, मेरा दिल कहां है,

फिल्म – मिस्टर एंड मिसेज 55 – कलाकार – गुरु दत्त और मधुबाला

10. तेरी आँखों की चाहत में, तो मैं सब कुछ लुटा दूंगा,

मोहब्बत कैसे की जाती है, मोहब्बत कैसे की जाती है,

मैं दुनिया को, दिखा दूंगा, तेरी आंखों की चाहत में,

फिल्म – जनता हवलदार – कलाकार – राजेश खन्ना और योगिता बाली

11. पास नहीं आना दूर नहीं जाना तुमको सौगंध है,

के आज मोहब्बत बंद है,

फिल्म – आप की कसम – कलाकार – राजेश खन्ना और मुमताज

12. दुनिया में प्यार की सबको ज़रूरत है,

दिल दे, दिल ले, यही मोहब्बत है,

कर ले प्यार कर ले, आंखें चार कर ले,

कर ले प्यार कर ले, आंखें चार कर ले,

फिल्मसच्चा झूठाकलाकारमुमताज़, राजेश खन्ना और अन्य

13.  किसी पत्थर की मूरत से, मोहब्बत का इरादा है,

परस्तिश की तमन्ना है, इबादत का इरादा है,

किसी पत्थर की मूरत से,

फिल्महमराज़कलाकारसुनील दत्त, विम्मी, और अन्य

14. पत्थर के सनम, तुझे हमने मोहब्बत का खुदा जाना,

बड़ी भूल हुई, अरे हमने ये क्या समझा ये क्या जाना, पत्थर के सनम

फिल्म – . पत्थर के सनम

कलाकारमनोज कुमार, वहीदा रेहमान, मुमताज़, और अन्य

15. हमें जब से मोहब्बत हो गई है,

ये दुनिया खूबसूरत हो गई है,

हमें जब से मोहब्बत हो गई है,

फिल्म – बॉर्डर – कलाकार – अक्षय खन्ना और पूजा भट्ट

16. मेरी नींदों में तुम, मेरे ख्वाबों में तुम,

हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम,

मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन,

मेरी नजरों ने तुझको लिया आज चुन,

मेरी नींदों में तुम, मेरे ख्वाबों में तुम,

फिल्म – नया अंदाज़ – कलाकार – किशोर कुमार और मीना कुमारी

17. मेरे महबूब कयामत होगी,

आज रुस्वा, तेरी गलियों में मोहब्बत होगी,

मेरी नज़र तो गिला करती हैं,

तेरे दिल को भी सनम तुझसे शिकायत होगी, मेरे महबूब,

फिल्म – मिस्टर एक्स इन बॉम्बे – कलाकार – किशोर कुमार और कुमकुम

18. तारोंकी ज़ुबान पर है मोहब्बत की कहानी,

ऐ चाँद मुबारक हो तुझे रात सुहानी,

फिल्म – नौशेरवान-ए-आदिल – कलाकार – राज कुमार और माला सिन्हा

19. सुनो इक बात बोले, हमसे तुमसे मोहब्बत है,

हमसे तुमसे मोहब्बत है,

मिले हो जबसे तुम हमको ये दुनिया खूबसूरत है,

ये दुनिया खूबसूरत है,

फिल्मनाखुदाकलाकारराज किरण और स्वरूप सम्पत

20. यूं हसरतों के दाग मोहब्बत में धो लिए,

खुद दिल से दिल की बात कहीं और रो लिए,

यूं हसरतों के दाग,

फिल्म – अदालत – कलाकार – नरगिस और अन्य

21. ऐ गुलबदन, ऐ गुलबदन, फूलो की महक, काटों की चुबन,

तुझे देख के कहता है मेरा मन,

कहीं आज किसी से मोहब्बत ना हो जाए,

फिल्म – प्रोफेसर – कलाकार – शम्मी कपूर और कल्पना

22. आप से मैंने मेरी जान मोहब्बत की है

आप  चाहें तो मेरी जान भी ले सकते हैं

आप जब हैं तो मेरे पास मेरा सब कुछ है

जाने क्या चीज है इमान भी ले सकते हैं

आप से मेन मेरी जान

फिल्म – ये रात फिर ना आएगी – कलाकार – विश्वजीत और शर्मिला टैगोर

23.  हुस्न हाज़िर है मोहब्बत की सज़ा पाने को,

कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को,

फिल्मलैला मजनूकलाकार –  रंजीता, ऋषि कपूर, और अन्य

24.  दिल ने फिर याद किया बरक़ सी लहराई है,

दिल ने फिर याद किया बरक़ सी लहराई है,

फिर कोई चोट मोहब्बत की उबर आई है, दिल ने फिर याद किया,

फिल्मदिल ने फिर याद कियाकलाकारधर्मेंद्र, रहमान और नूतन।

25.  नज़र से फूल चुनती है नज़र, अहिस्ता अहिस्ता, अहिस्ता,

मोहब्बत रंग लाती है मगर, अहिस्ता अहिस्ता, अहिस्ता,

फिल्मअहिस्ता अहिस्ताकलाकारकुणाल कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे

(Pin courtesy Canva)

%d bloggers like this: