अंताक्षरी के लिए शायरी वाले गीत
“उनसे नज़रें मिलीं और हिज़ाब आ गया
ज़िन्दगी में इक हसीं इंक़लाब आ गया”
1. ये क्या जगह है दोस्तों, ये कौनसा दयार है,
हद्द-ए-निगाह तक जहाँ गुब्बार ही गुब्बार है,
ये क्या जगह है दोस्तों, (त)
2. तुम्हारी ज़ुल्फ़ के साये में शाम कर लूँगा,
सफर इक उम्र का पल में तमाम कर लूँगा, (ग)
3. ग़म की अँधेरी रात में दिलको न बेक़रार कर,
सुबह ज़रूर आएगी, सुबह का इंतज़ार कर, (र)
4. रहते थे कभी जिनके दिल में,
हम जान से भी प्यारों की तरह,
बैठे हैं उन्हीं के कूचे में,
हम आज गुनहगारों की तरह,
हम आज गुनहगारों की तरह,
रहते थे कभी जिनके दिल में, (म)
5. माना तेरी नज़र में तेरा प्यार हम नहीं,
कैसे कहें की तेरे तलबगार हम नहीं
माना तेरी नज़र में, (म)
6. मैं निग़ाहें तेरे चेहरे से हटाऊँ कैसे,
लुट गए होश तो फिर होश में आऊँ कैसे,
मैं निग़ाहें तेरे चेहरे से हटाऊँ कैसे, (स)
7. सीने में जलन आँखों में तूफ़ान सा क्यों है,
इस शहर में हर शख्स परेशान सा क्यों है, (ह)
8. हॉल- ए-दिल उनको सुनाना था,
सुनाया न गया, सुनाया न गया, (य)
9. ये न थी हमारी क़िस्मत के विसाल-ए-यार होता,
अगर और जीते रहते, यही इंतज़ार होता, (त)
10. तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी हैरान हूँ मैं, हैरान हूँ मैं,
तेरे मासूम सवालों से परेशान हूँ मैं, परेशान हूँ मैं, (म)
11. मेरे मेहबूब तुझे मेरी मोहब्बत की कसम,
फिर मुझे नर्गिसी आँखों का सहारा दे दे,
मेरे मेहबूब तुझे मेरी मोहब्बत की कसम, (म)
12. मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं,
मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं,
मैंने जाने क्या सुन लिया, तूने तो कुछ कहा नहीं, (ह)
13. हम थे जिनके सहारे, वो हुए ना हमारे,
डूबी जब दिल की नैया, सामने थे किनारे,
हम थे जिनके सहारे, वो हुए ना हमारे, (र)
14. रोशन तुम्ही से दुनिया, रौनक तुम्ही जहाँ की,
फूलों में पलने वाली, रानी हो गुलिस्ताँ की,
सलामत रहो, सलामत रहो, सलामत रहो, (ह)
15. हमने देखी है इन आँखों की महकती खुशबू,
हाथ से छूके इस रिश्तों का इन इलज़ाम न दो,
सिर्फ एहसास है यह रूह से महसूस करो,
प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो,
हमने देखी है, (ह)
16. हमें काश तुम से मुहब्बत न होती,
हमें काश तुम से मुहब्बत न होती,
कहानी हमारी हक़ीकत न होती,
हमें काश तुम से मुहब्बत न होती, (त)
17. तुम ने मुझे देखा होकर मेहरबां,
रुक गयी ये ज़मीं, थम गया आसमां,
जानेमन जाने जां, (ज)
18. जब कोई बात बिगड़ जाए,
जब कोई मुश्किल पड़ जाए,
तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवाज़,
ना कोई है, ना कोई था,
ज़िन्दगी में तुम्हारे सिवा,
तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवाज़, (ज़)
19. ज़िन्दगी जब भी तेरी बज़्म में लाती है हमें,
ये ज़मीन चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें, (म)
20. महफ़िल में जल उठी शमा, परवाने के लिये,
प्रीत बनी हैं दुनिया में, मर जाने के लिये, (य)
21. तुम अपना रंज-ओ-ग़म, अपनी परेशानी मुझे दे दो,
तुम्हें ग़म की क़सम, इस दिलकी वीरानी मुझे दे दो,
तुम अपना रंज-ओ-ग़म, अपनी परेशानी मुझे दे दो, (द)
22. दिल के अरमां आंसुओं में बह गए,
हम वफ़ा करके भी तनहा रह गए,
दिल के अरमां आंसुओं में बह गए, (ए)
23. एक दिल है, एक जान है
दोनों तुझपे कुर्बान हैं,
एक मैं हूँ, एक ईमान है,
दोनों तुझपे हाँ तुझपे,
दोनों तुझपे कुर्बान हैं, (ह)
24. है इसी में प्यार की आबरू,
वो ज़फ़ा करें मैं वफ़ा करूँ,
जो वफ़ा भी काम न आ सके,
तो वोही कहें के मैं क्या करूँ, (र)
25. रात के हमसफ़र, थक के घर को चले,
झूमती आ रही, है सुबह प्यार की,
देखकर सामने, रूप की रोशनी,
फिर लुटी जा रही, है सुबह प्यार की,
आशा है सही गीत लिखे हैं, जो अन्ताक्षरी के खिलाडियों को भायेंगे.
(Image: Google Images)