Antakshari

“S” Word Hindi Antakshari Songs

“अंताक्षरी खिलाड़ियों के लिए “स” से शुरू होने वाले गीत”

1. सोणी सोणी अखियों वाली,

दिल दे जा या दे जा रे हमको तू गाली,

हम तेरे दीवाने है,

हम आशिक मस्ताने हैं,

झूठी झूठी बत्तियों वाले,

भोली सूरत, दिल के हैं,

दिल के ये काले,

ये आशिक लुट जाने हैं,

दिल सब के टुट जाने हैं.

फिल्म- मोहब्बतें – कलाकार – शाहरुख खान, जिमी शेरगिल,

उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, शमिता शेट्टी, प्रीति झंगियानी,

किम शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, अनुपम खेर, ऐश्वर्या राय और अन्य

2. सर्दी खांसी ना मलेरिया हुआ, ये गया यारो इसको,

लव लव लव, लवेरिया हुआ, लवेरिया हुआ,

फिल्म – राजू बन गया जेंटलमैन –

कलाकार – शाहरुख़ खान, जूही चावला, नाना पाटेकर, और अन्य

3. सूरज हुआ मध्यम, चांद जलने लगा,

आसमां ये हाय क्यों पिगलने लगा,

मैं ठहरा रहा, जमीं चलने लगी,

धड़का ये दिल, सांस थमने लगी,

क्या ये मेरा पहला प्यार है, सजना,

फिल्म – कभी खुशी कभी गम –

कलाकार – शाहरुख खान और काजोल

4. सूरज कब दूर गगन से, चंदा कब दूर किरण से,

खुशबू कब दूर पवन से, कब दूर बहार चमन से,

ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जनमों का संगम है,

फिल्म – करण अर्जुन –

कलाकार – शाहरुख खान, सलमान खान और राखी

5. साथिया तूने क्या किया, बेलिया ये तूने क्या किया,

मैंने किया तेरा इंतज़ार,इतना करो ना मुझे प्यार,

इतना करो ना मुझे प्यार,

साथिया ये तूने क्या कहा, बेलिया ये तूने क्या कहा,

यूँ ना कभी, करना इंतज़ार.मैंने किया है तुमसे प्यार,

मैंने किया है तुमसे प्यार,

साथिया तूने क्या किया, बेलिया ये तूने क्या किया,

फिल्म लवकलाकारसलमान खान और रेवती

6. सा रे गा मा प प प प प प ध म रे

गा रे मेरे संग मेरे सजना,

ध म ध तू मेरा, म रे म मैं तेरी,

चल गा रे मेरे संग मेरे सजना,

सा रे गा मा प प प प प प ध म रे

गा रे मेरे संग मेरे सजना,

फिल्म – अभिनेत्री –

कलाकार – हेमा मालिनी और शशि कपूर –

7. सर से सरकी सरकी चुनरिया लाज भरी में अखियन में,

फ़िल्म – सिलसिला – कलाकार – शशि कपूर और जया बच्चन 

8. सुन के तेरी पुकार, संग चलने को तेरे कोई हो ना हो तैयार,

हिम्मत ना हार, चल चला चल, अकेला चल चला चल,

फकीरा चल चला चल, अकेला चल चला चल,   

फिल्म – फकीरा – कलाकार – डैनी डैनजोंगप्पा और शशि कपूर

9. सुन सुन कसम से लागूं तेरे कदम से,

ना उलज रे हमसे, तू चली जा, तू चली जा,

फिल्म – काला सोना –

कलाकार – डैनी डैनजोंगप्पा और फरीदा जलाल

10. सुहाना सफर और ये मौसम हसीं,

हमें डर है हम खो ना जाएँ कहीं,

सुहाना सफर और यह मौसम हसीं,

फिल्म – मधुमती – कलाकार – दिलीप कुमार

11. सुख के सब साथी, दुख में ना कोई, मेरे राम, मेरे राम,

तेरा नाम, इक सांचा, दूजा ना कोई,

सुख के सब साथी, दुख में ना कोई,

फिल्म – गोपी – कलाकार – दिलीप कुमार, दुर्गा खोटे,

ओम प्रकाश, निरूपा रॉय, सुदेश कुमार, और अन्य

12. साथी हाथ बढ़ाना, साथी हाथ बढ़ाना,

साथी हाथ बढ़ाना, साथी हाथ बढ़ाना,

एक अकेला थक जायेगा, मिलकर बोझ उठाना

साथी हाथ बढ़ाना, साथी हाथ बढ़ाना,

फिल्म – नया दौर

कलाकारदिलीप कुमार, वैजयंतीमाला और अन्य

13. साला मैं तो साब बन गया,

साब बन के कैसा तन गया,

ये सूट मेरा देखो,

ये बूट मेरा देखो,

जैसे गोरा कोई लंदन का,

साला मैं तो साब बन गया,

फिल्म – सगीना

कलाकार – दिलीप कुमार, ओमप्रकाश और अन्य

14. सलाम-ए-इश्क मेरी जान ज़रा क़बूल कर लो,

तुम हम से प्यार करने की ज़रा सी भूल कर लो,

मेरा दिल बेचैन है, हमसफ़र के लिए,

मेरा दिल बेचैन है, हमसफ़र के लिए,

सलाम-ए-इश्क मेरी जान ज़रा क़बूल कर लो,

फिल्म – मुकद्दर का सिकंदर –

कलाकार – रेखा और अमिताभ बच्चन

15.  समय के दर्पण में, समय के दर्पण में,

सुख दुख देख अपना देखें,

आओ हम तुम मिल जुल के इक सपना देखें,

आओ हम तुम मिल जुल के  इक सपना देखें,

फिल्मजीवन धारा कलाकाररेखा और कंवलजीत सिंह

16.  सपने सुहाने लड़कपन के, मेरे नैनो में डोले बहार बनके,

सपने सुहाने लड़कपन के, मेरे नैनो में डोले बहार बनके,

फिल्मबीस साल बाद कलाकारवहीदा रहमान और बिस्वजीत

17. साँझ ढली दिल की लगी थक चली पुकार के,

आ जा, आ जा, आ भी जा,

क्या दूँ तुझे पहले से मैं बैठी हूँ दिल हार के,

जा जा जा जा, जा तू जा,

फिल्म – काला बाज़ार – कलाकार – देव आनंद और वहीदा रहमान

18. सारा प्यार तुम्हारा मैंने बांध लिया है आँचल में,

तेरे नए रूप की नयी अदा, हम देखा करेंगे पल पल में,

सारा प्यार तुम्हारा मैंने बांध लिया है आँचल में,

फिल्म – आनंद आश्रम – कलाकार – शर्मीला टैगोर और उत्तम कुमार

19. सुभान अल्लाह होए, हसीं चेहरा होए,

सुभान अल्लाह हसीं चेहरा, ये मस्ताना अदाएं,

खुदा महफूज रखे हर बला से, हर बला से,

फिल्म – कश्मीर की कली –

कलाकार – शम्मी कपूर, शर्मिला टैगोर, प्राण और अन्य

20. सुन लो सुनता हूं तुमको कहानी,

रूठो ना हमसे ओ’ गुड़ियों की रानी,

रे मामा रे मामा रे, रे मामा रे मामा रे,

फिल्म – अंदाज़ – कलाकार – शम्मी कपूर और बेबी गौरी

21. सवेरे वाली गाड़ी से चले जाएंगे,

सवेरे वाली गाड़ी से चले जाएंगे,

कुछ दे के जाएंगे, कुछ लेके जाएंगे,      

सवेरे वाली गाड़ी से चले जाएंगे,

फिल्म – लाट साब – कलाकार – शम्मी कपूर, नूतन, और अन्य

22. सावन का महिना पवन करे सोर,

जीअरा रे झूमे ऐसे, जैसे बनमा नाचे मोर

फिल्म – मिलन – कलाकार – सुनील दत्त और नूतन

23.  सुन सुन सुन सुन ज़ालिमा, प्यार हमको तुमसे हो गया,

दिल से मिला ले दिल मेरा, तुझको मेरे प्यार की कसम,

जा जा जा जा बेवफा, कैसा प्यार कैसी प्रीत रे,

तू न किसी का मीत रे, झूठी तेरे प्यार की कसम,

सुन सुन सुन सुन ज़ालिमा,

फिल्मआर पारकलाकारगुरु दत्त और श्यामा

24. साकिया आज मुझे नींद नहीं आएगी,

सुना है तेरी महफ़िल में रत-जगा है,

आँखों आँखों में यूँ ही रात गुज़र जाएगी,

सुना है तेरी महफ़िल में रत-जगा है,

फिल्म- साहिब, बीबी, और गुलाम-       

कलाकार – मीनू मुमताज़, रहमान, गुरु दत्त, सप्रू, और अन्य

25. सुन री पवन पवन पुरवैया, मैं हूं अकेली, अलबेली,

तू सहेली मेरी बन जा साथिया, तू बन जा साथिया,

फिल्म – अनुराग – कलाकार – मौसमी चटर्जी और अन्य

26. सिमटी हुई ये घड़ियां, फिर से ना बिखर जाएं,

इस रात में जी लें हम, इस रात में मर जाएं,

सिमटी हुई ये घड़ियां, फिर से ना बिखर जाएं,

फिल्म- चंबल की कसम- कलाकार- राज कुमार और मौसमी चटर्जी

27. संसार है इक नदिया, सुख दुःख दो किनारे हैं,

न जाने कहाँ जाएँ, हम बहते धारे हैं,

फिल्म – रफ़्तार – कलाकार – मदन पुरी और मौसमी चटर्जी

28.  सैयां दिल में आना रे, आके फिर ना जाना रे,

आके फिर ना जाना रे, छम छमा छम छम,

राजा बनके आना रे, मोहे लेके जाना रे,

मोहे लेके जाना रे, छम छमा छम छम,

फिल्म – बहार – कलाकार – वैजयंतीमाला

29. सपना मेरा, टूट गया, तू ना रहा, कुछ ना रहा,

रोती हुई रातें मिलीं, बस और मुझे कुछ ना मिला,

फिल्म – खेल खेल में – कलाकार – ऋषि कपूर, अरुणा ईरानी,

​​राकेश रोशन और अन्य

30. सुरमयी अखियों में नन्हा मुन्ना इक सपना दे जा रे,

निंदिया के उड़ते पांखी रे, सपनों में आजा साथी रे,

रा री रा रम, ओ रा री रम,                            

फिल्म – सदमा – कलाकार – कमल हासन और श्रीदेवी

31. समय तू धीरे धीरे चल, समय तू धीरे धीरे चल,

सारी दुनिया छोड़ के पीछे, आगे जाऊं निकल,

मैं तो आगे जाऊं निकल, पल, पल, पल, पल

फिल्म – करम – कलाकार – राजेश खन्ना और विद्या सिन्हा

32. सुन सुन बरसात की धुन सुन,

सुन सुन बरसात की धुन सुन,

बिजली चमकी लिपट गए हम,

बादल गरजा सिमट गए हम,

ये है कितना अच्छा शगुन,

सुन सुन बरसात की धुन सुन,

फिल्म – सर – कलाकार – नसीरुद्दीन शाह, पूजा भट्ट

और अतुल अग्निहोत्री

33.  संदेसे आते हैं, हमें तड़पाते हैं,                                                               

जो चिट्ठी आती है, वो पूछे जाती है,

कि घर कब आओगे, लिखो कब आओगे,

कि तुम बिन ये घर सूना सूना है,

फिल्म – बॉर्डर – कलाकार – सुनील शेट्टी, सनी देओल,

अक्षय खन्ना, और अन्य

34. सौ बार जनम लेंगे, सौ बार फ़ना होंगे,

ऐ जाने-वफ़ा फिर भी, हम तुम ना जुदा होंगे

फिल्म – उस्तादों के उस्ताद –

कलाकार – प्रदीप कुमार और शकीला

35. सुन बेलिया, शुक्रिया मेहरबानी,

तू कहे तो नाम तेरे कर दूँ सारी जवानी

फिल्म – 100 डेज – कलाकार – जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित

36. सुन साहिबा सुन, प्यार की धुन,

सुन साहिबा सुन, प्यार की धुन,

ओ मैंने तुझे चुन लिया, तू भी मुझे चुन,

सुन साहिबा सुन, प्यार की धुन,

फिल्म – राम तेरी गंगा मैली –

कलाकार – मंदाकिनी और राजीव कपूर

37. सुनो जी सुनो, हमारी भी सुनो,

अजी मेहरबान हमारी भी सुनो,

ना टप्पा, ना ठुमरी, ग़ज़ल है ना कजरी,

ये रागिनी है प्यार की, सुनो जी सुनो, हमारी भी सुनो,

फिल्म – एक दिल सौ अफसाने –

कलाकार – राज कपूर और वहीदा रहमान

38.  साँसों के तार पर, धड़कनकी ताल पर,

दिल की पुकार का, रंग भरे प्यार का,

गीत गाया पत्थरों ने, गीत गाया पत्थरों ने,

फिल्मगीत गाया पत्थरों नेकलाकार –  जीतेन्द्र और राजश्री

39. सुन ले पुकार आई, आज तेरे द्वार लेके,

आंसुओं की धार मेरे सांवरे,

मैं तो एक भीख माँगू तोसे, फैला के हाथ रे,

सुन ले पुकार आई, आज तेरे द्वार लेके,

आंसुओं की धार मेरे सांवरे,

फिल्म- फूल और पत्थर- कलाकार – मीना कुमारी और धर्मेंद्र

40. सुनो इक बात बोले, हमसे तुमसे मोहब्बत है,

हमसे तुमसे मोहब्बत है,

मिले हो जबसे तुम हमको ये दुनिया खूबसूरत है,

ये दुनिया खूबसूरत है,

फिल्मनाखुदाकलाकारराज किरण और स्वरूप सम्पत

41.  सीने में जलन आँखों में तूफ़ान सा क्यों है 

इस शहर में हर शख्स परेशान सा क्यों है,

फिल्मगमनकलाकारफारूक शेख        

42.  सब कुछ लुटा के होश में आए तो क्या किया,

दिन में अगर चिराग जलाये तो क्या किया,

सब लुटा के होश में आए तो क्या किया,

फिल्मएक सालकलाकारअशोक कुमार

43. सपने में मिलती है, वो कुड़ी मेरी सपने में मिलती है,

सारा दिन घूँघटे में बंद पुड़िया सी, सपनों में खिलती है

सपनों में मिलती है, वो कुड़ी मेरी सपने में मिली है,

फिल्म – सत्या – कलाकार – मनोज बाजपेयी, शेफाली शाह,

उर्मिला मातोंडकर और अन्य

44.  सच हुए सपने तेरे, झूम ले ओ’मन मेरे,

फिल्म – काला बाज़ार – कलाकार – वहीदा रहमान और विजय आनंद

45. सुहानी रात ढल चुकी, ना जाने तुम कब आओगे,

हवा भी रुख बदल चुकी, ना जाने तुम कब आओगे,

फिल्म – दुलारी – कलाकार – सुरेश

(Pin courtesy Canva)