Antakshari

Antakshari Songs in Hindi

“समय बिताने के लिए करना है कुछ काम

शुरू करें अन्ताक्षरी लेके प्रभु जी का नाम”

(म) से शुरू करते हैं

1. मेरे महबूब कयामत होगी,

आज रुस्वा, तेरी गलियों में मोहब्बत होगी,

मेरी नज़र तो गिला करती हैं,

तेरे दिल को भी सनम तुझसे शिकायत होगी, मेरे महबूब,          (ब)

फिल्म – मिस्टर एक्स इन बॉम्बे – कलाकार – किशोर कुमार और कुमकुम

2. बड़ी देर भई नंदलाला, तेरी राह तके बृजबाला,

बड़ी देर भई नंदलाला, तेरी राह तके बृजबाला,

ग्वाल, बाल, इक इक से पूछे, कहां है मुरलीवाला रे,

बड़ी देर भई नंदलाला, तेरी राह तके बृजबाला,                   (ल)

फिल्म – खानदान – कलाकार – सुनील दत्त और अन्य

3. लड़की साइकिल वाली, लड़की साइकिल वाली,

दे गई रस्ते में, हां, दे गई रास्ते में, इक प्यार भरी गाली,

गाली पे छोड़ दिया, हां, गाली पे छोड़ दीया,

तुम जैसे दीवाने का, सर क्यों नहीं फोड़ दीया, गाली पे छोड़ दिया   (य)

फिल्म – पति पत्नी और वोह – कलाकार – संजीव कुमार, विद्या सिन्हा, और अन्य

4. ये रेशमी जुल्फें, ये शरबती आंखें,

इन्हे देखकर जी रहे हैं सभी, इन्हे देखकर जी रहे हैं सभी,         (भ)

फिल्म – दो रास्ते – कलाकार – राजेश खन्ना और मुमताज़

5. भीगी भीगी रातों में, मीठी मीठी बातों में

ऐसी बरसातों में, कैसा लगता है, हाँ,

ऐसा लगता है, तुम बनके बादल,

मेरे बदन को भिगो के मुझे छेड़ रहे हो, छेड़ रहे हो,              (ह)

फिल्म – अजनबी – कलाकार – जीनत अमान और राजेश खन्ना

6. हम जब सिमट के आपकी बाहों में आ गए,

लाखों हसीन ख्वाब, निगाहों में आ गए,

हम जब सिमट के आपकी बाहों में आ गए,                    (ए)

फिल्म – वक्त – कलाकार – सुनील दत्त और साधना

7.एक हमें आंख की लडाई मार गई,

दूसरी तो यार की जुदाई मार गई,

तीसरी हमेशा की तनहाई मार गई,

चौथी ये खुदा की खुदाई मार गई,

बाकी कुछ बचा तो महंगाई मार गई, महंगाई मार गई,            (अ)

फिल्म- रोटी कपड़ा और मकान

कलाकार – मनोज कुमार, मौसमी चटर्जी, प्रेम नाथ, जानी बाबू कव्वाल, और अन्य

गायक – मुकेश, लता मंगेशकर, नरेंद्र चंचल, जानी बाबू कव्वाल, और अन्य

8. ओ रे ताल मिले नदी के जल से, नदी मिले सागर से,

सागर मिले कौनसे जल से, कोई जाने ना,

ओ रे ताल मिले नदी के जल से, नदी मिले सागर से,            (स)

फिल्म- अनोखी रात- कलाकार – संजीव कुमार और ज़ाहिदा

9.साँझ ढली दिल की लगी थक चली पुकार के,

आ जा, आ जा, आ भी जा,

क्या दूँ तुझे पहले से मैं बैठी हूँ दिल हार के,

जा जा जा जा, जा तू जा,                                  (ज)

फिल्म – काला बाज़ार – कलाकार – देव आनंद और वहीदा रहमान

10. जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा,

उस गली से हमें तो गुज़रना नहीं,

जो डगर तेरे द्वारे से जाती ना हो,

उस डगर पे हमें पांव रखना नहीं,

जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा,                         (म)

फिल्म – कटी पतंग – कलाकार – राजेश खन्ना और आशा पारेख,

11.मुन्ना बड़ा प्यारा, अम्मी का दुलारा,

कोई कहे चांद कोई आंख का तारा,

हंसे तो भला लगे, रोए तो भला लगे,

अम्मी को उसके बिना, कुछ भी अच्छा ना लगे,

जियो मेरे लाल, जियो मेरे लाल,

तुमको लगे मेरी उमर जियो मेरे लाल,                         (ल)  

फिल्म – मुसाफिर – कलाकार – किशोर कुमार, निरूपा रॉय और नज़ीर हुसैन

12. ले चल, ले चल मेरे जीवन साथी,

ले चल मुझे उस दुनिया में, प्यार ही प्यार है जहां,

हम तुम, हम तुम जनमों के साथी, हम तुम हैं जिस दुनिया में,

प्यार ही प्यार है यहाँ, ले चल                              (ल)  

फिल्म – विश्वास – कलाकार – जीतेंद्र और अपर्णा सेन

13. लिखे जो खत तुझे, वो तेरी याद में,

हज़ारों रंग के, नज़ारे बन गए,

सवेरा जब हुआ, तो फूल बन गए,

जो रात आई तो सितारे बन गए, लिखे जो खत तुझे,                   (झ)

फिल्मकन्यादानकलाकार शशि कपूर और आशा पारेख

14.झुकी झुकी सी नज़र, बेक़रार है कि नहीं,

दबा दबा सा कहीं दिल में प्यार है कि नहीं,

झुकी झुकी सी नज़र,                                     (र)

फिल्म – अर्थ –

कलाकार – शबाना आज़मी, राज किरण, सिध्दार्थ काक और गीता काक

15.रात कली इक ख्वाब में आई, और गले का हार हुई,

सुबह को जब हम नींद से जागे, आंख उन्ही से चार हुई,

रात कली इक ख्वाब में आई, और गले का हार हुई,              (इ)

फिल्म –  बुड्ढा मिल गया – कलाकार – नवीन निश्चल और अर्चना

16. इक चतुर नार कर के सिंगार, मेरे मन के द्वार ये घुसत जात,

हम मरत जात अरे हे हे हे, इक चतुर नार कर के सिंगार,         (र)

फिल्म – पड़ोसन –

कलाकार – सायरा बानो, मेहमूद, सुनील दत्त, किशोर कुमार, और अन्य

17. रामचंद्र कह गए सिया से, ऐसा कलयुग आएगा,

हंस चुगेगा दाना गुन का, कौवा मोती खाएगा,

रामचंद्र कह गए सिया से,                                  (स)

फिल्म – गोपी –

कलाकार – दिलीप कुमार, ओमप्रकाश, निरुपा रॉय, फरीदा जलाल, और अन्य

18. सैयां दिल में आना रे, आके फिर ना जाना रे,

आके फिर ना जाना रे, छम छमा छम छम,

राजा बनके आना रे, मोहे लेके जाना रे,

मोहे लेके जाना रे, छम छमा छम छम,                        (म)

फिल्म – बहार – कलाकार – वैजयंतीमाला

19. मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने, सपने सुरीले सपने,

कुछ हंसते, कुछ गम के, तेरी आंखों के साये चुराए, रसीली यादों ने,

मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने, सपने सुरीले सपने,       (न)

फिल्म – आनंद –

कलाकार- राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, रमेश देव और सीमा देव

20.ना तो कारवां की तलाश है, ना तो हमसफ़र की तलाश है,

मेरे शौक-ए-खाना खराब को, तेरी रहगुज़र की तलाश है,

मेरे ना-मुराद जुनून का, है इलाज कोई तो मौत है,

जो दवा के नाम पे ज़हर दे, उसी चारागर की तलाश है,

ना तो कारवां की तलाश है,                                      (ह)

फिल्म – बरसात की रात –

कलाकार – भारत भूषण, मधुबाला, श्यामा, रत्ना भूषण, और अन्य

21.हर दिल जो प्यार करेगा, वो गाना गाएगा,

दीवाना सैकड़ों में पहचाना जाएगा, दीवाना,                           (न)

फिल्म – संगम – कलाकार – राज कपूर, वैजयंतीमाला, राजेंद्र कुमार और अन्य

22.नीले नीले अम्बर पर चाँद जब आए, प्यार बरसाए,

हमको तरसाए, ऐसा कोई साथी हो, ऐसा कोई प्रेमी हो,

प्यास दिल की बुझा जाए,                                       (अ)

फिल्म – कलाकार – कलाकार – कुणाल गोस्वामी, श्रीदेवी, और अन्य

23. ऐ मेरे दिल कहीं और चल, गम की दुनिया से दिल भर गया,

ढूंढ ले अब कोई घर नया, ऐ मेरे दिल कहीं और चल,                 (ल)  

फिल्म – दाग – कलाकार – दिलीप कुमार और ललिता पवार

24.लाल दुपट्टा गिर गया रे मेरा हवा के झोंके से,

मुझे पिया ने देख लिया है रे धोके से,

माना के मुझे दिल देगा वो, मगर मेरी जान लेगा वो                   (व)

फिल्म- मुझसे शादी करोगी

कलाकार – सलमान खान, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और अन्य

25. वो हसीना, वो नीलम परी, कर गई कैसी जादूगरी,

नींदइन आँखों से छीन ली है, दिल में बेचैनियां हैं भरी,

फिल्म – ओम शांति ओम – कलाकार – शाहरुख खान और अन्य          (र)

26.रात के हमसफ़र थक के घर को चले,

झूमती आ रही, है सुबह प्यार की,

देख कर, सामने, रूप की रोशनी,

फिर लुटी जा रही, है सुबह प्यार की                               (क)

फिल्म – एन इवनिंग इन पेरिस – कलाकार – शम्मी कपूर, और शर्मिला टैगोर

27. कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे, तड़पता हुआ जब कोई छोड़ दे,

तब तुम मेरे पास आना प्रिये, मेरा दर खुला है खुला ही रहेगा, तुम्हारे लिए, (अ)

फिल्म – पूरब और पश्चिम – कलाकार – मनोज कुमार और सायरा बानो

28. इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा, कि मैं इक बादल आवारा,

कैसे किसी का सहारा बनूँ, कि मैं खुद बे-घर, बेचारा,

इसलिए तुझसे मैं प्यार करूं, कि तू इक बादल आवारा,

जनम जनम से हूं साथ तेरे, है नाम मेरा जल की धारा,            (र)

फिल्म – छाया – कलाकार – सुनील दत्त और आशा पारेख

29.रुक जा रात ठहर जा रे चंदा, बीते ना मिलन की बेला,

आज चाँदनी की नगरी में अरमानों का मेला,

रुक जा रात ठहर जा रे चंदा,                                    (द)

फिल्म – दिल एक मंदिर- कलाकार राज कुमार और मीना कुमारी

30. दिल ढूंढता है फिर वही, फुरसत के रात दिन,

दिल ढूंढता है फिर वही, फुरसत के रात दिन,

बैठे रहें, तस्सवुर-ए-जाना किए हुए, दिल ढूंढता है                     (ह)

फिल्म – मौसम – कलाकार – संजीव कुमार और शर्मिला टैगोर

31.हम दोनों मिल के, काग़ज़ पे दिल के,

चिट्ठी लिखेंगे जवाब आएगा,

फिल्म – तुम्हारी कसम – कलाकार – नवीन निश्चल और पद्मिनी कपिला

आशा है पाठकों को ये अन्ताक्षरी के गीत ज़रूर भायेंगे.

(Pin courtesy Canva)