Flash Back

नैनों वाली ने हाय मेरा दिल लूटा-मेरा साया वीडियो सांग

गीत –

नैनों वाली ने, हाय मेरा दिल लूटा,    

      https://youtu.be/e20JuB131Ts      

नैनों वाली, भोली भाली, इक मतवाली ने,

हाय मेरा दिल लूटा,

नैनों वाली ने, ओ भोली भाली ने,

हाय मेरा दिल लूटा, दिल मेरा लूटा, दिल मेरा लूटा,

हाय हाय हाय हाय,         

नैनों वाली ने, हाय मेरा दिल लूटा,

संवाद

 सुनील दत्त:                                  

हाय! ऐसे में तेरी आवाज़ कहीं से आई,

जैसे पर्बत का जिगर चीर के झरना फूटे,

या ज़मीन की मुहब्बत में तड़प कर नादाँ,

आसमानों से कोई शोख़ सितारा टूटे,     

साधना: हाँ! चोरी के शेर हैं! आप तो कुछ यूँ कहते,   

मुस्काती इठलाती गाती आयी ज़ुल्फ़ें खोले,

कोयलिया चुप हो जाये जब उसकी पायल बोले,

गीत – अंतरा

मुझे दिखा के प्यार भरे दो नैना भोले-भोले,

हाँ, नैनों वाली ने, हाय मेरा दिल लूटा,

नैनों वाली ने, भोली भाली ने, इक मतवाली ने,

हाय मेरा दिल लूटा,                     

नैनों वाली ने, ओ भोली भाली ने,       

हाय मेरा दिल लूटा, हाय मेरा दिल लूटा, दिल मेरा लूटा,

संवाद

 सुनील दत्त:

पूरी होंगी उनकी सब फरमाइशें,

एक भी हमसे न टाली जायेगी,

आ पड़ा है आशिक़ी से वास्ता,   

अब तबीयत क्या सम्भाली जायेगी,

साधना: क्या आप कहते ज़रा सुन लीजिये आप!   

गीत – अंतरा

क़ैद में उसकी जो आ जाये वो क़ैदी ना छूटे,

लाखों बँधन टूटे लेकिन ये बँधन ना टूटे,

नींद चुरा ली मुझसे करके वादे झूठे झूठे,                   

नैनों वाली ने, हाय मेरा दिल लूटा,

नैनों वाली ने, भोली भाली ने, इक मतवाली ने,

हाय मेरा दिल लूटा,                     

नैनों वाली ने, ओ भोली भाली ने,       

हाय मेरा दिल लूटा, हाय मेरा दिल लूटा, दिल मेरा लूटा,

संवाद

साधना: चुप क्यों हैं?

सुनील दत्त:

न जाने आज मैं क्या बात कहने वाला हूँ,

ज़बान खुश्क है, आवाज़ रुकती जाती है,       

साधना: अगर मुझसे प्यार होता, तो ऐसे न कहते,

गीत – अंतरा

नाज़ो अदा से चाँद के आगे घूँघट जब सरकाये,

ये मुए नाज़-ओ-अंदाज़ ही तो हैं, हुस्न के खंजर,

चाँद तड़प कर उसके गोरे कदमों पे गिर जाये,

तारे पूछे हुआ है क्या तो चाँद ये बोले,

हाय, नैनों वाली ने, हाय मेरा दिल लूटा,

नैनों वाली ने, भोली भाली ने, इक मतवाली ने,

हाय मेरा दिल लूटा,                     

नैनों वाली ने, ओ भोली भाली ने,       

हाय मेरा दिल लूटा, हाय मेरा दिल लूटा, दिल मेरा लूटा,

फिल्म – मेरा साया (प्रदर्शित 1966)

गीतकार राजा मेहंदी अली खान

संगीतकारमदन मोहन

गायक कलाकार लता मंगेशकर को संवाद बोलने के लिए सुनील दत्त ने साथ दिया है

कलाकार – साधना और सुनील दत्त           

(Video courtesy YouTube)

(Image: Google Images)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *