Tu Hoke Bada Ban Jaana-Video Song
“गीत – तू होके बड़ा बन जाना अपनी माता का रखवाला“
मैं सुनाता हु तुझे एक कहानी सुन ले,
ओ मेरे लाल ज़रा मेरी ज़ुबानी सुन ले,
मेरे नन्हे मेरे मुन्ने मेरी औलाद है तू,
मैंने भगवन से जो की थी वो फरियाद है तू,
बाप हूँ तेरा मगर तुझको खिला सकता नहीं,
दोनों हाथों से कभी तुझको उठा सकता नहीं,
तू अगर चाहे के बन जाऊं मै तेरा घोड़ा,
जो ना बन पाऊं तो दुःख होगा तुझे भी तो,
लेकिन एक बात मेरे बच्चे तुझे याद रहे,
लेकिन एक बात मेरे बच्चे तुझे याद रहे,
दिल तेरी माँ का तेरे प्यार से आबाद रहे,
तू होके बड़ा बन जाना अपनी माता का रखवाला,
तू होके बड़ा बन जाना अपनी माता का रखवाला,
बदकिस्मत के घर में हुआ है पैदा किस्मत वाला,
हाँ तू होके बड़ा बन जाना अपनी माता का रखवाला,
तू होके बड़ा बन जाना अपनी माता का रखवाला,
तेरे दो हाथों की ताकत ही तक़दीर है तेरी,
तेरे दो हाथों की ताकत ही तक़दीर है तेरी,
मेहनत जिसका नाम है बेटा वो जागीर है तेरी,
हर मुश्किल से लड़ सकता है दो दो हाथों वाला,
तू होके बड़ा बन जाना अपनी माता का रखवाला,
तू होके बड़ा बन जाना अपनी माता का रखवाला,
देख किसी के रस्ते की दिवार कभी ना होना,
देख किसी के रस्ते की दीवार कभी ना होना,
जब तक जागे तेरा पडोसी तब तक तू ना सोना,
दर्द पराए का लेता है कोई नसीबों वाला,
तू होके बड़ा बन जाना अपनी माता का रखवाला,
तू होके बड़ा बन जाना अपनी माता का रखवाला,
पाऊँ जहाँ तेरे पड़ जाएँ फूल वहां खिल जाएं,
पाऊँ जहाँ तेरे पड़ जाएँ फूल वहां खिल जाएं,
प्यार से तेरे बिछडे दिल भी आपस में मिल जाएं,
कहता है ये चाँद सा मुखड़ा तू है मोहब्बत वाला,
तू होके बड़ा बन जाना अपनी माता का रखवाला,
तू होके बड़ा बन जाना अपनी माता का रखवाला,
बदकिस्मत के घर में पैदा हुआ है किस्मत वाला,
तू होके बड़ा बन जाना अपनी माता का रखवाला,
तू होके बड़ा बन जाना अपनी माता का रखवाला
फिल्म – खानदान (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – रवि
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – सुनील दत्त, नूतन, ओमप्रकाश और बाल कलाकार
(Image: Google Images)
(Video courtesy YouTube)