55 “एक Ek” Word Songs In Hindi For Antakshari
“एक हसीं शाम को दिल मेरा खो गया”
1. मेरे दिल की घड़ी करे टिक-टिक-टिक,
ओ बजे रात के बारह, हाय तेरी याद ने मारा,
खामोश ज़माना सोये, इक मेरा ही दिल रोये
और दिल पर तीर चलाये,
एक झिलमिल करता तारा, हाय तेरी याद ने मारा,
फिल्म – अलबेला (प्रदर्शित 1951)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – सी. रामचन्द्र
गायक कलाकार – चितलकर रामचन्द्र और लता मंगेशकर
कलाकार – भगवान दादा और गीता बाली
2. उधर तुम हसीं हो, इधर दिल जवां है,
ये रंगीन रातों की एक दास्ताँ है,
ये कैसा है नग़मा ये क्या दास्ताँ है,
बता ऐ मोहब्बत मेरा दिल कहाँ है
फिल्म – Mr. & Mrs. 55 (प्रदर्शित 1955)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – ओ.पी. नैयर
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और गीता दत्त
कलाकार – गुरु दत्त और मधुबाला
3. साथी हाथ बढ़ाना, साथी हाथ बढ़ाना,
साथी हाथ बढ़ाना, साथी हाथ बढ़ाना,
एक अकेला थक जायेगा, मिलकर बोझ उठाना
साथी हाथ बढ़ाना, साथी हाथ बढ़ाना,
फिल्म – नया दौर (प्रदर्शित 1957)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – ओ. पी. नय्यर
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी, आशा भोसले और अन्य
कलाकार – दिलीप कुमार, वैजयंतीमाला और अन्य
4. मैं सितारों का तराना, मैं बहारों का फ़साना,
लेके एक अंगड़ाई मुझ पे, डाल नज़र बन जा दीवाना.
रूप का तुम हो खज़ाना, तुम हो मेरी जाँ ये माना,
लेकिन पहले दे दो मेरा, पांच रुपैया बारा आना,
पाँच रुपैया, बारा आना,
मारेगा भैया, ना ना ना ना,
फिल्म – चलती का नाम गाड़ी (प्रदर्शित 1958)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – आशा भोसले और किशोर कुमार
कलाकार – मधुबाला और किशोर कुमार
5. दो बूँदे सावन की, हाय दो बूँदे सावन की,
एक सागर की सीप में टपके और मोती बन जाए,
दूजी गन्दे जल में गिरकर अपना आप गंवाए,
किसको मुजरिम समझे कोई किसको दोष लगाए,
किसको दोष लगाए, दो बूँदे सावन की,
फिल्म – फिर सुबह होगी (प्रदर्शित 1958)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – खय्याम
गायक कलाकार – आशा भोसले
कलाकार – माला सिन्हा और राज कपूर
6. कुछ दिन पहले एक ताल में,
कमल कुंज के अंदर,
रहता था – एक हंस का जोड़ा,
एक हंस का जोड़ा
कुछ दिन पहले एक ताल में,
कमल कुंज के अंदर,
रहता था – एक हंस का जोड़ा,
एक हंस का जोड़ा,
फिल्म – लाजवंती (प्रदर्शित 1958)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – आशा भोसले और अन्य
कलाकार – नरगिस और बाल कलाकार
7. झूमता मौसम मस्त महीना,
चाँद सी गोरी एक हसीना,
आंख में काजल मुँह पे पसीना,
या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गयी,
कोई रंगीला सपनों में आ के,
इक नज़र से अपना बना के,
प्यार का जादू हम पे चला के,
या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गया,
फिल्म – उजाला (प्रदर्शित 1959)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मन्ना डे और लता मंगेशकर
कलाकार – शम्मी कपूर और माला सिन्हा
8. ज़िन्दगी भर नहीं भूलेगी वो बरसात की रात,
एक अनजान हसीना से मुलाक़ात की रात,
ज़िन्दगी भर नहीं भूलेगी,
फिल्म – बरसात की रात (प्रदर्शित 1960)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – रोशन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – भारत भूषण और मधुबाला
9. दिल मेरा एक आस का पंछी,
उड़ता है ऊँचे गगन पर,
पहुंचेगा एक दिन कभी तो,
चाँद की उजली जमीं पर,
दिल मेरा एक आस का पंछी,
फिल्म – आस का पंछी (प्रदर्शित 1961)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – सुबीर सेन
कलाकार – राजेंद्र कुमार और अन्य
10. आप युंही अगर हम मिलते रहे,
देखिए एक दिन प्यार हो जाएगा,
ऐसी बातें ना कर ओ हसीं जादूगर,
मेरा दिल तेरी आंखों में खो जाएगा
फिल्म – एक मुसाफिर एक हसीना (प्रदर्शित 1962)
गीतकार – राजा मेहंदी अली खान
संगीतकार – ओ.पी. नैयर
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले
कलाकार – जॉय मुखर्जी और साधना
11. मैं प्यार का राही हूं,
तेरी जुल्फ के साए में,
कुछ देर ठहर जाऊं,
तुम एक मुसाफिर हो,
कब छोड़ के चल दोगे,
ये सोच के घबराऊँ,
मैं प्यार का राही हूं,
फिल्म – एक मुसाफिर एक हसीना (प्रदर्शित 1962)
गीतकार – राजा मेहंदी अली खान
संगीतकार – ओ.पी. नैयर
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले
कलाकार – जॉय मुखर्जी और साधना
12. एक बुत बनाऊंगा तेरा और पूजा करूंगा,
अरे मर जाऊँगा प्यार, अगर मैं दूजा करूंगा,
अरे मर जाऊँगा प्यार, अगर मैं दूजा करूँगा,
फिल्म – असली नकली (प्रदर्शित 1962)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार– शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार– देव आनंद और साधना
13. ज़रुरत है, ज़रुरत है, ज़रुरत है,
एक श्रीमती की, कलावती की,
सेवा करे जो पति की,
ज़रुरत है, ज़रुरत है, ज़रुरत है,
फिल्म – मनमौजी (प्रदर्शित 1962)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – मदन मोहन
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – किशोर कुमार और साधना
14. दिल एक मंदिर है, दिल एक मंदिर है,
प्यार की जिसमें होती है पूजा,
ये प्रीतम का घर है, दिल एक मंदिर है,
दिल एक मंदिर है,
फिल्म- दिल एक मंदिर (प्रदर्शित 1963)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और सुमन कल्याणपुर
कलाकार – मीना कुमारी, राज कुमार, अचला सचदेव और अन्य
15. एक दिल और सौ अफ़साने,
हाय मोहब्बत हाय ज़माने,
मन बीना के मधुर सुरों में,
गाते है सब प्रेम तराने,
एक दिल और सौ अफ़साने,
हाय मोहब्बत हाय ज़माने,
फिल्म – एक दिल और सौ अफ़साने (प्रदर्शित 1963)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – राज कपूर और वहीदा रेहमान
16. तुम ही तुम हो मेरे जीवन में,
फूल ही फूल हैं जैसे चमन में,
तुम ही तुम हो मेरे जीवन में,
फूल ही फूल हैं जैसे चमन में,
एक हो मेरे तुम इस जहाँ में,
एक है चंदा जैसे गगन में,
एक हो मेरे तुम इस जहाँ में,
एक है चंदा जैसे गगन में,
तुम ही तुम हो तुम ही तुम हो,
फिल्म – एक दिल और सौ अफ़साने (प्रदर्शित 1963)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर
कलाकार – राज कपूर और वहीदा रेहमान
17. उन की पहली नज़र क्या असर कर गई,
मुझकोक्या हो गया है खुदा जाने,
एक बिजली गिरी और मैं मर गई,
मुझको क्या हो गया है खुदा जाने,
उन की पहली नज़र क्या असर कर गई,
फिल्म – अप्रैल फूल (प्रदर्शित 1964)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – सायरा बानो और बिस्वजीत
18. एक नए महमान के आने की खबर है,
दिल में लहर है,
चांद को पलने में बुलाने की खबर है,
दिल में लहर है
एक नए महमान के आने की खबर है,
दिल में लहर है,
फिल्म- जिंदगी (प्रदर्शित 1964)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और साथी
कलाकार – वैजयंतीमाला, हेलेन, और अन्य
19. एक था गुल और एक थी बुलबुल,
एक था गुल और एक थी बुलबुल,
दोनो चमन मे रहते थे,
है ये कहानी बिलकुल सच्ची,
मेरे नाना कहते थे,
एक था गुल और एक थी बुलबुल,
फिल्म – जब जब फूल खिले (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और नंदा
कलाकार – शशि कपूर, नंदा और अन्य
20. दिन जवानी के चार यार प्यार किये जा,
दिन जवानी के चार यार प्यार किये जा,
कहां बार बार आता है दिल दीवाना,
एक बार यार प्यार किये जा,
दिन जवानी के चार यार प्यार किये जा,
फिल्म- प्यार किए जा (प्रदर्शित 1966)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – किशोर कुमार और कल्पना
21. एक चतुर नार कर के सिंगार,
एक चतुर नार कर के सिंगार,
मेरे मन के द्वार ये घुसत जात,
हम मरत जात, अरे हे हे हे,
एक चतुर नार कर के सिंगार,
फिल्म – पड़ोसन (प्रदर्शित 1968)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार, मन्ना डे और मेहमूद
कलाकार – मेहमूद, सुनील दत्त, किशोर कुमार,
सायरा बानो, और अन्य
22. निगाहें क्यों भटकती है,
कदम क्यों डगमगाते हैं,
हमीं तक है हर एक मंज़िल,
चले आओ, चले आओ,
चले आओ चले आओ,
फिल्म – बहरों की मंज़िल (प्रदर्शित 1968)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – मीना कुमारी और फरीदा जलाल
23. मुकाबला हमसे ना करो,
मुकाबला हमसे ना करो,
हम तुम्हें अपने रंग में रंग डालेंगे एक ही पल में
हम तुम्हें अपने रंग में रंग डालेंगे एक ही पल में
फिल्म – प्रिंस (प्रदर्शित 1969)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी, लता मगेशकर,
और आशा भोसले
कलाकार – शम्मी कपूर, वैजयंतीमाला और हेलेन
24. एक गगन का राजा, एक चमन की रानी,
इन दोनों के प्यार की सुनाऊँ मैं कहानी,
एक का नाम चंदा, एक का नाम चकोरी
इन दोनों के प्यार की सुनाऊँ मैं कहानी,
फिल्म – दर्पण (प्रदर्शित 1970)
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
कलाकार – वहीदा रहमान, सुनील दत्त, रेहमान,
रमेश देव, सीमा देव और बाल कलाकार
25. एक मजे की बात सुनो, एक यतीम सा लड़का,
आज बना वो लखपति, कल तक था जो कड़का,
ये दुनिया, ये दुनिया खेल तमाशा,
ये दुनिया खेल तमाशा,
अरे घड़ी में टोला घड़ी में माशा,
ये दुनिया खेल तमाशा,
आज पराठे खाए, कल था जो भूखा प्यासा,
फिल्म – लाखों में एक (प्रदर्शित 1971)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफी, आशा भोसले और कोरस
कलाकार – प्राण, मेहमूद, राधा सलूजा, अरुणा ईरानी,
ललिता पवार, कनैयालाल,केश्टो मुख़र्जी, जलाल आग़ा,
रमेश देव, शुभा खोटे और अन्य
26. फूल का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारों में, मेरी बहना है,
सारी उमर हमें संग रहना है,
फूल का तारों का सबका कहना है,
फिल्म – हरे रामा हरे कृष्णा (प्रदर्शित 1971)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – देव आनंद, जीनत अमान, मास्टर सत्यजीत,
किशोर साहू, अचला सचदेव और अन्य
27. ज़िन्दगी एक सफर है सुहाना,
यहाँ कल क्या हो किसने जाना,
ज़िन्दगी एक सफर है सुहाना,
फिल्म- अंदाज़ – (प्रदर्शित 1971)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – राजेश खन्ना और हेमा मालिनी
28. बाहर से कोई अंदर ना आ सके,
अंदर से कोई बाहर ना जा सके,
सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो,
सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो,
हम तुम, एक कमरे में बंद हों
और चाबी ख़ो जाए,
हम तुम एक कमरे में बंद हों और चाबी ख़ो जाए,
तेरे नैनों की भूल भुलैया में बॉबी ख़ो जाए,
हम तुम एक कमरे में बंद हों और चाबी ख़ो जाए.
फिल्म – बॉबी (प्रदर्शित 1973)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – शैलेंद्र सिंह और लता मंगेशकर
कलाकार – ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया
29. तुम जो मिल गए हो, तो ये लगता है,
के जहान मिल गया, के जहान मिल गया,
एक भटके हुए राही को, कारवां मिल गया,
तुम जो मिल गए हो, तो ये लगता है,
के जहान मिल गया, के जहान मिल गया,
फिल्म– हंसते ज़ख्म (प्रदर्शित 1973)
गीतकार – कैफ़ी आज़मी
संगीतकार – मदन मोहन
गायक – मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर
कलाकार – नवीन निश्चल और प्रिया राजवंश
30. मैं तो एक पागल,
पागल क्या दिल बहलाएगा,
जिसे अपनी खबर ना हो,
वो किसी को क्या समझाएगा,
फिल्म- अनहोनी (प्रदर्शित 1973)
गीतकार – वर्मा मल्लिक
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – आशा भोसले और किशोर कुमार
कलाकार – लीना चंदावरकर और संजीव कुमार
31. एक हमें आंख की लडाई मार गई,
दूसरी तो यार की जुदाई मार गई,
तीसरी हमेशा की तनहाई मार गई,
चौथी ये खुदा की खुदाई मार गई,
बाकी कुछ बचा तो महंगाई मार गई, महंगाई मार गई,
फिल्म- रोटी कपड़ा और मकान (प्रदर्शित 1974)
गीतकार – वर्मा मलिक
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – मुकेश, लता मंगेशकर, नरेंद्र चंचल,
जानी बाबू कव्वाल, और अन्य
कलाकार – मनोज कुमार, मौसमी चटर्जी, प्रेम नाथ,
जानी बाबू कव्वाल, और अन्य
32. काहे को बुलाया मुझे बलमा,
काहे को बुलाया मुझे बलमा.
प्यार में नाम से, प्यार के नाम से,
काहे को बुलाया मुझे बलमा
प्यार में नाम से, प्यार के नाम से,
राधा ने यही पूछा था एक दिन,
रूठ कर शाम से, रूठ कर शाम से,
जा तोसे बोलू ना, जा तोसे बोलूं ना,
घुंघटा खोलूं ना, डोलूं ना मैं संग तेरे,
फिल्म – हम शकल (प्रदर्शित 1974)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर
कलाकार – राजेश खन्ना और तनूजा
33. एक मैं और एक तू, दोनो मिले इस तरह,
एक मैं और एक तू, दोनो मिले इस तरह,
और जो तन मन में हो रहा है, ये तो होना ही था,
फ़िल्म – खेल खेल में (प्रदर्शितं 1975)
गीतकार – गुलशन बावरा
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार और आशा भोसले
कलाकार – ऋषि कपूर और नीतू सिंह
34. अब के सजन सावन में, आग लगेगी बदन में,
घटा बरसेगी, मगर तरसेगी नज़र,
मिल ना मिलेंगे दो मन एक ही आंगन में,
अब के साजन सावन में,
फिल्म – चुपके चुपके (प्रदर्शित 1975)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – शर्मिला टैगोर, धर्मेंद्र, ओमप्रकाश,
उषा किरण और असरानी
35. जान मेरी रूठ गई जाने क्यों हम से,
आफत में, आफत में, पड़ गई जान,
अरे लाख कहूं, एक नहीं, माने कसम से,
आफत में, पड़ गई जान,
फिल्म – दूसरा आदमी (प्रदर्शित 1977)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राजेश रोशन
गायक कलाकार – किशोर कुमार और पामेला चोपड़ा
कलाकार – ऋषि कपूर और नीतू सिंह
36. एक अकेला इस शहर में,
रात में और दोपहर में,
आब- ओ-दाना- ढूंढता है,
आशियाना ढूंढता है,
एक अकेला इस शहर में,
फिल्म – घरौंदा (प्रदर्शित 1977)
गीतकार – गुलज़ार
संगीतकार – जयदेव
गायक कलाकार – भूपिंदर सिंह
कलाकार – अमोल पालेकर और जरीना वहाब
37. मिले जो कड़ी-कड़ी, एक ज़ंजीर बने,
प्यार के रंग भरो, ज़िन्दा तस्वीर बने
ओ हमसफ़र बन के चलो, तो सुहाना है सफ़र,
जो अकेला ही रहे, उसे ना मिले डगर,
मिले जो कड़ी-कड़ी, एक ज़ंजीर बने,
प्यार के रंग भरो, ज़िन्दा तस्वीर बने,
फिल्म – कसमें वादे (प्रदर्शित वर्ष 1978)
गीतकार – गुलशन बावरा
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार, मोहम्मद रफ़ी,
आशा भोंसले और अन्य
कलाकार – अमिताभ बच्चन, रणधीर कपूर,
नीतू सिंह, राखी और अन्य
38. तू कितने बरस की, मैं सोलह बरस की,
तू सोलह बरस की, मैं सतरा बरस का,
मिल जाये नैना, एक दो बरस ज़रा दूर रहना,
कुछ हो गया तो फिर ना कहना,
तू सोलह बरस की, मैं सतरा बरस का,
मिल जाए नैना, अब तो मुश्किल है दूर रहना,
कुछ हो गया तो फिर ना कहना,
फिल्म – कर्ज़ – (प्रदर्शित 1980)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर
कलाकार –– ऋषि कपूर और टीना मुनीम
39. हम तुम दोनों जब मिल जाएंगे
एक नया इतिहास बनाएंगे,
और अगर हम ना मिल पाएं तो,
तो भी एक नया इतिहास बनाएंगे
फिल्म – एक दूजे के लिए (प्रदर्शित 1981)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – एस. पी. बालासुब्रमनियम और लता मंगेशकर
कलाकार – कलम हासन और रति अग्निहोत्री
40. देखा एक ख़्वाब तो ये सिलसिले हुए,
दूर तक निगाह में हैं गुल खिले हुए,
ये ग़िला है आप की निगाहों से,
फूल भी हों दर्मियां तो फ़ासले हुए,
देखा एक ख़्वाब तो ये सिलसिले हुए,
दूर तक निगाह में हैं गुल खिले हुए,
फिल्म – सिलसिला (प्रदर्शित 1981)
गीतकार – जावेद अख्तर
संगीतकार – शिव हरी
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और किशोर कुमार
कलाकार – अमिताभ बच्चन और रेखा
41. सर से सरकी सरकी चुनरिया, लाज भरी में अखियन में,
हो मैया गाए सजन, ओ बहना, होके मगन, नाचें, सखियों में,
नैनों में निंदिया, निंदिया में सपने,
सपनों में साजन, जबसे बसा,
बहारें आयी जीवन में, नयीं हलचल है तन मन में,
एक रूप बसा है, अँखियों में,
सर से सरकी सरकी चुनरिया, लाज भरी में अखियन में,
फिल्म – सिलसिला (प्रदर्शित 1981)
गीतकार – हसन कमाल
संगीतकार – शिव हरी
गायक कलाकार – लता मंगेशकर, किशोर कुमार और कोरस
कलाकार – जया बच्चन, शशि कपूर, और अन्य
42. ज़िंदगी की ना टूटी लड़ी,
प्यार करले घड़ी दो घड़ी,
लम्बी लम्बी ऊमरिया को छोड़ो,
प्यार की एक घड़ी है बड़ी,
प्यार करले घड़ी दो घड़ी,
फिल्म – क्रांति (प्रदर्शित 1981)
गीतकार – संतोष आनंद
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – नितिन मुकेश और लता मंगेशकर
कलाकार – मनोज कुमार, हेमा मालिनी और अन्य
43. दो नैना, और एक कहानी,
थोड़ा सा बादल, थोड़ा सा पानी,
और एक कहानी, दो नैना और एक कहानी,
फिल्म – मासूम (प्रदर्शित 1982)
गीतकार – गुलज़ार
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – आरती मुखर्जी
कलाकार – शबाना आज़मी, सुप्रिया पाठक, नसीरुद्दीन शाह
उर्मिला मातोंडकर, बेबी आराधना, मास्टर जुगल हंसराज
44. चाँदनी रात में, एक बार तुझे देखा है,
ख़ुद पे इतराते हुए, ख़ुद से शर्माते हुए,
चाँदनी रात में, एक बार तुझे देखा है,
फिल्म – दिल-ए-नादाँ (प्रदर्शित 1982)
गीतकार – नक़्श लायलपुरी
संगीतकार – खय्याम
गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर
कलाकार – राजेश खन्ना और जया प्रदा
45. याद आ रहा है तेरा प्यार
कहाँ हम कहाँ तुम, हुये तुम कहाँ गुम
आ भी जा, आ भी जा एक बार
ओ याद आ रहा है तेरा प्यार
फिल्म – डिस्को डांसर ((प्रदर्शित 1982)
गीतकार – अनजान
गायक कलाकार – बप्पी लाहिरी
संगीतकार – बप्पी लाहिरी
कलाकार – मिथुन चक्रवर्ती, राजेश खन्ना,
किम, गीता सिद्धार्थ काक और अन्य
46. नाम ना जाने, धाम ना जाने,
जाने ना सेवा पूजा,
जाने बस इतना अजान हम,
एक बिना नहीं दूजा,
“तुम आशा, विश्वास हमारे,
तुम धरती, आकाश हमारे,
तुम धरती आकाश हमारे रामा,
तुम आशा, विश्वास हमारे”,
फिल्म – सुबह (प्रदर्शित 1982)
गीतकार – पंडित नरेंद्र शर्मा
संगीतकार – हृदयनाथ मंगेशकर
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकारr – स्मिता पाटिल और अन्य
47. सुरमयी अखियों में नन्हा मुन्ना एक सपना दे जा रे,
निंदिया के उड़ते पांखी रे, सपनों में आजा साथी रे,
रा री रा रम, ओ रा री रम,
फिल्म – सदमा (प्रदर्शित 1983)
गीतकार – गुलज़ार
संगीतकार इलिया राजा
गायक कलाकार – येसुदास
कलाकार – कमल हासन और श्रीदेवी
48. आवाज़ दी है, आज एक नज़र ने,
या है ये दिल को गुमां,
दोहरा रही है, जैसे फ़िज़ाएं,
भूली हुई दास्ताँ,
लौट आई हैं फिर रूठी बहारें,
कितना हसीन है समा,
दुनिया से कहदो, ना हमको पुकारे,
हम खो गए हैं यहां
फिल्म – ऐतबार ( प्रदर्शितं 1985)
गीतकार – हसन कमाल
संगीतकार – बप्पी लहिरी
गायक कलाकार – भूपिंदर सिंह और आशा भोंसले
कलाकार – सुरेश ओबराय, डिंपल कपाड़िया और राज बब्बर
49. ऐ मेरे हमसफ़र, एक ज़रा इन्तज़ार,
सुन सदाएं, दे रही हैं, मंज़िल प्यार की,
ऐ मेरे हमसफ़र, एक ज़रा इन्तज़ार,
सुन सदाएं, दे रही हैं, मंज़िल प्यार की,
फ़िल्म – क़यामत से क़यामत तक (प्रदर्शित 1988)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – आनंद मिलिंद,
गायक कलाकार – उदित नारायण और अलका याग्निक
कलाकार – आमिर खान और जूही चावला
50. तुमसे मिल के, ऐसा लगा तुमसे मिल के,
अरमान हुए पूरे दिल के,
तुमसे मिल के, ऐसा लगा तुमसे मिल के,
अरमान हुए पूरे दिल के,
ऐ मेरी जान-ए-वफा, तेरी मेरी तेरी मेरी, एक जान है,
साथ तेरे रहेंगे सदा, तुमसे ना होंगे जुदा,
तुमसे मिले ऐसा लगा तुमसे मिले,
अरमान हुए पूरे दिल के,
फिल्म – परिंदा (प्रदर्शित 1989)
गीतकार – खुर्शीद हल्लौरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक – आशा भोंसले और सुरेश वाडकर
कलाकार – माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर
51. अब दवा की ज़रूरत नहीं,
मुझको दर्द-ए-जिगर के लिए,
एक नज़र तेरी मेरे मसीहा,
काफ़ी है उम्र भर के लिए,
फिल्म – लाल दुपट्टा मलमल का (प्रदर्शित 1989)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – आनंद मिलिंद
गायक कलाकार – अनुराधा पौडवाल और मुहम्मद अज़ीज़
52. ना जाने दिल विच की आया,
एक प्रेम प्याला पी आया,
मैं जी आया, मैं जी आया,
मैं प्रेम प्याला पी आया,
ओय रमता जोगी, ओय रमता जोगी,
होये ओये, होये ओये, होये ओये,
ओय रमता जोगी, ओय रमता जोगी,
होये ओये, होये ओये, होये,
ओये मैं प्रेम दा प्याला पी आया,
मैं प्रेम दा प्याला पी आया,
एक पल में सदियाँ जी आया,
ओय रमता जोगी, ओय रमता जोगी,
होये ओये, होये ओये, होये ओये,
फिल्म – ताल (प्रदर्शित 1999)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – ए.आर. रहमान
गायक कलाकार – सुखविंदर सिंह, अलका याग्निक और अन्य
कलाकार – अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और अन्य
53. तू यार तू ही दिलदार तू ही मेरा प्यार,
तेरा मेरे दिल में है दरबार,
कर दे एक बार बेड़ा पार मुझे घरबार लगे बेकार,
फिरूँ मैं बन के तेरा जोगी,
तू यार तू ही दिलदार,
तू ही मेरा प्यार तेरा मेरे दिल में है दरबार,
कर दे एक बार बेड़ा पार मुझे घरबार लगे बेकार,
फिरूँ मैं बन के तेरा जोगी,
फिल्म – फिर भी दिल है हिंदुस्तानी (प्रदर्शित 2000)
गीतकार – जावेद अख्तर
संगीतकार जतिन ललित
गायक कलाकार – सोनू निगम और अलका याग्निक
कलाकार – शाहरुख़ खान और जूही चावला
54. प्यार तूने क्या किया,
ऐ प्यार तूने क्या किया,
एक ही पल में अचानक,
दी है नयी दुनिया, दी है नयी खुशियाँ,
फिल्म – प्यार तूने क्या किया (प्रदर्शित 2001)
गीतकार – नितिन रायकवार
संगीतकार – संदीप चौटा
गायक कलाकार – अलका याग्निक और सोनू निगम
कलाकार – उर्मिला मातोंडकर और फरदीन खान
55. एक दिल है, एक जान है
दोनों तुझपे कुर्बान हैं,
एक मैं हूँ, एक ईमान है,
दोनों तुझपे हाँ तुझपे,
दोनों तुझपे कुर्बान हैं,
फिल्म – पद्मावत (प्रदर्शित 2018)
गीतकार – एम. ए. तुराज़
संगीतकार – संजय लीला भंसाली
गायक कलाकार – शिवम पाठक
कलाकार – शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण
(Photo courtesy Pexels)