Reader's Choice

Mausam Word Songs List In Hindi

“मौसम की सरगम ​​को सुन गा रहा है समां” 

1. ओ’ नी सुल्ताना रे प्यार का मौसम आया,

हाय रे हरी भरी छाया,

बोलो ना बोलो मुख से गोरी, चूड़ी तुम्हरी बोले रे,

यही बतियां सुन सुन के, जिये मेरा डोले रे,    

ओ’ नी सुल्ताना रे प्यार का मौसम आया,

फिल्म – प्यार का मौसम-

कलाकार – शशि कपूर, आशा पारेख, और अन्य

2. ये आंखें उफ्फ युम्मा, ये सूरत उफ्फ युम्मा,

प्यार क्यों ना होगा,

ये अदाएं उफ्फ युम्मा, ये मौसम उफ्फ युम्मा,

ये धड़कन उफ्फ युम्मा, कैसे दिल को रोकूं,

कोई थामे, उफ्फ युम्मा,

फिल्म – जब प्यार किसी होता है,

कलाकार – देव आनंद और आशा पारेख

3. क्या मौसम है, ऐ दीवाने दिल,

चल कहीं दूर निकल जाएँ,

कोई हमदम है, चाहत के काबिल,

किसलिये हम सम्भल जाएँ,

चल कहीं दूर निकल जाएँ,

चल कहीं दूर निकल जाएँ,

फिल्म – दूसरा आदमी –

कलाकार – ऋषि कपूर, राखी और शशि कपूर

4. पतझड़ सावन, बसंत बहार, पतझड़ सावन, बसंत बहार,

एक बरस के मौसम चार, मौसम चार, मौसम चार,

पांचवां मौसम प्यार का, इकरार का,

पतझड़, सावन, बसंत, बहार,

फिल्म – सिंदूर –

कलाकार – जया प्रदा, ऋषि कपूर और शशि कपूर

5. नज़रों से कह दो प्यार में मिलने का मौसम,

मिलने का मौसम आ गया,

बाहों में बाहें डाल के फिरने का मौसम,

ओ’ फिरने का मौसम आ गया,

फिल्म – दूसरा आदमी –

कलाकार – ऋषि कपूर और नीतू सिंह

6. ये रात भीगी, ये मस्त फ़िज़ाएं,

उठा धीरे धीरे वो चाँद प्यारा प्यारा,

क्यों आग सी लगाके, गुमसुम है चांदनी,

सोने भी नहीं देता, मौसम का ये इशारा,

फिल्म – चोरी चोरी – कलाकार – राज कपूर, और नरगिस

7. डम डम डिगा डिगा, मौसम भीगा भीगा,

बिन पिए मैं तो गिरा, मैं तो गिरा, मैं तो गिरा,

हाय अल्लाह सूरत आपकी सुभान-अल्लाह,

हाय अल्लाह सूरत आपकी सुभान-अल्लाह,

डम डम डिगा डिगा, मौसम भीगा भीगा,

फिल्म – छलिया – कलाकार – राज कपूर और अन्य

8. एक दो तीन, आजा मौसम है रंगीन,   

एक दो तीन, आजाge मौसम है  रंगीन,

फिल्म – आवारा –

कलाकार – कुकू, राज कपूर, के.एन. सिंह, और अन्य

9. कितना हसीं है मौसम, कितना हसीं सफर है,

साथी है खूबसूरत, ये मौसम को भी खबर है,

कितना हसीं है मौसम, कितना हसीं सफर है,

फिल्म – आज़ाद – कलाकार – दिलीप कुमार और मीना कुमारी

10. सुहाना सफर और ये मौसम हसीं, हमें डर है,

हम खो ना जाएँ यहीं,

सुहाना सफर और ये मौसम हसीं,

सुहाना सफर और ये मौसम हसीं,

फिल्म – मधुमती – कलाकार – दिलीप कुमार

11. अकेले ही अकेले चला है कहां,

कहेगा क्या कहेगा, ये मौसम जवां,

ना जा, ना जा, आ जा, आ जा, ओ’ राही अलबेले,

हमसफ़र भी कोई साथ ले ले,

हमसफ़र भी कोई साथ ले ले,

फिल्म – गोपी – कलाकार – सायरा बानो और दिलीप कुमार

12. झूमता मौसम मस्त महीना,

चांद सी गोरी एक हसीना,

आंख में काजल मुंह पे पसीना,

या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गई,

कोई रंगीला सपनों में आ के,

एक नज़र से अपना बना के,

प्यार का जादू हम पे चला के,

या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गया,

फिल्म – उजाला – कलाकार – शम्मी कपूर और माला सिन्हा

13. हाय रे हाय, नींद नहीं आए,

चैन नहीं आए, दिल में तू समाए,

आया प्यार भरा मौसम दीवाना, दीवाना,

फिल्म – हमजोली – कलाकार – जीतेंद्र और लीना चंदावरकर 

14. मौसम सुहाने आ गए, लो प्यार के ज़माने आ गए,

लो प्यार के ज़माने, आ गए, मौसम सुहाने आ गए,

फिल्म – जुदाई – कलाकार – जीतेंद्र और रेखा

15. ये मौसम भीगा है, हवा भी ज़्यादा ज़्यादा है,

क्यों ना मचलेगा दिल मेरा, तुमको पाने का इरदा है,

फिल्म – धरती – कलाकार – राजेंद्र कुमार और वहीदा रहमान

16. हाय हाय ये मजबूरी, ये मौसम और ये दूरी,

मुझे पल पल है  तड़पाए,

तेरी दो टकियां दी नौकरी, मेरा लाखों का सावन जाए,

हाय हाय ये मजबूरी, ये मौसम और ये दूरी, 

फिल्म – रोटी कपड़ा और मकान

कलाकार – मनोज कुमार और ज़ीनत अमान

17. हुस्न पहाड़ों का ओ साहिबा, हुस्न पहाड़ों का,

क्या कहना के, बारहों महीने यहाँ मौसम जाड़ों का,

क्या कहना के, बारहों महीने यहाँ मौसम जाड़ों का,

फिल्म – राम तेरी गंगा मैली

कलाकार – राजीव कपूर और मंदाकिनी

18. आज मौसम बड़ा बे-ईमान है,

बड़ा बे-ईमान है, आज मौसम,

आने वाला कोई तूफान है, कोई तूफान है, आज मौसम,

फिल्म – लोफर – कलाकार – धर्मेंद्र और मुमताज़

19. कलियों ने घूंघट खोले,

हर फूल पे भंवरा डोले,

लो आया प्यार का मौसम,

तेरे दीदार का मौसम,

कलियों ने घूंघट खोले,

हर फूल पे भंवरा डोले,

फिल्म – दिल ने फिर याद किया-

कलाकार – धर्मेंद्र और नूतन

20. देखो मौसम क्या बहार है,

सारा आलम बेकरार है,

ऐसे में क्यों हम दीवाने हो जाएं ना,

फिल्म – ओपेरा हाउस – कलाकार – अजीत और बी. सरोजा देवी

21. मौसम का तकाज़ा है, हम टूट के प्यार करें,

दुनिया वाले, चाहे इकरार करें, चाहे इनकार करें,

फिल्म – अंधा कानून –

कलाकार – रजनीकांत और रीना रॉय

22. ये मौसम आया है कितने सालों में,

आजा खो जाएं, ख्वाबों ख्यालों में,

आजा खो जाएं, ख्वाबों ख्यालों में,

फिल्म – आक्रमण – कलाकार – राकेश रोशन और रेखा

23. गुलमोहर गर तुम्हारा नाम होता,

मौसम-ए-गुल को मनाना भी हमारा काम होता,

गुलमोहर गर तुम्हारा नाम होता,

फिल्म – देवता – कलाकार – राकेश रोशन, सारिका,

शबाना आज़मी और डैनी डैनजोंगपा 

24. रिमझिम गिरे सावन, सुलग सुलग जाए मन,

भीगे आज इस मौसम में लगी कैसी ये अगन,

रिमझिम गिरे सावन,

फिल्म – मंजिल-

कलाकार – अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी

25. छू कर मेरे मनको, किया तूने क्या इशारा,

बदला ये मौसम, लगे प्यारा जग सारा,

छू कर मेरे मनको, किया तूने क्या इशारा,

फिल्म – याराना –

कलाकार – अमिताभ बच्चन और नीतू सिंह

26. मौसम मस्ताना, रस्ता अनजाना,

जाने कब किस मोड़ पे बन जाए कोई अफसाना,

फिल्म – सत्ते पे सत्ता – कलाकार – अमिताभ बच्चन,

हेमा मालिनी, रानीता, प्रेमा नारायण, और अन्य

27. वो दिन याद करो, वो दिन याद करो,

वो छुप छुप के मिलना, वो हँसना हसाना,

वो दिन याद करो, वो दिन याद करो

वो दिन याद करो, वो दिन याद करो

वो फूलों की छैयां, वो मौसम सुहाना,

वो दिन याद करो  

फिल्म – हमराही – कलाकार – महमूद और शुभा खोटे

28. सुनो और गौर से सुनो,

अरे पहले तालियां तो बजाओ,

आज रात का मैं आखरी गाना गा रहा हूं,

और गाने में ये कहना चाहता हूं,

के दुनिया में कुछ करना हो तो मानो मेरी बात,

आओ ट्विस्ट करें, जाग उठा मौसम, आओ ट्विस्ट करें,

फिल्म – भूत बंगला – कलाकार – महमूद और अन्य

29. आजा शाम होने आई, मौसम ने ली अंगड़ाई,

तो किस बात की है लड़ाई, तू चल मैं आई,

फिल्म – मैंने प्यार किया-

कलाकार – सलमान खान और भाग्यश्री

30. तुम लड़की हो, मैं लड़का हूं,

तुम आई तो सच कहता हूं,

आया मौसम दोस्ती का, 

तुम लड़के हो, मैं लड़की हूं,

यूं लगता है, जब मिलते हो,

आया मौसम दोस्ती का,

फिल्म – मैंने प्यार किया-

कलाकार – सलमान खान और भाग्यश्री

31. ठंडी ठंडी पुरवैया में उड़ती है चुनरिया,

धड़के मोरा जिया राम बाली है उमरिया,

ये मौसम का जादू है मितवा,

ना अब दिल पे काबू है मितवा,

नैना जिसमें खो गए, दीवाने से हो गए,

नज़ारा ये हरसू है मितवा,

ये मौसम का जादू है मितवा,

फिल्म – हम आपके हैं कौन-

कलाकार – सलमान खान और माधुरी दीक्षित

32. मौसम मौसम, लवली मौसम,

कसक अनजानी है मध्यम मध्यम

चलो गुल जाये, मौसम में हम,

मौसम मौसम, लवली मौसम,

फिल्म – थोड़ीसी बेवफाई-

कलाकार – सिद्धार्थ और पद्मिनी कोल्हापुरे

33. आ मुलाक़तों का मौसम आ गया,

प्यार की बातों का मौसम आ गया,

आ मुलाक़तों का मौसम आ गया,

फिल्म – लवर्स-

कलाकार – कुमार गौरव और पद्मिनी कोल्हापुरे

34. ये मौसम रंगीन समा, ठहर ज़रा ओ’ जान-ए-जान,

तेरा मेरा, मेरा तेरा प्यार है, तो फिर कैसा शरमाना,

रुक तो मैं जाऊं जान-ए-जान, मुझको है इनकार कहां,

तेरा मेरा मेरा तेरा प्यार सनम, ना बन जाए अफसाना

फिल्म – मॉडर्न गर्ल- 

कलाकार – प्रदीप कुमार और सईदा खान

35. मौसम है आशिकाना,

ऐ दिल कहीं से उनको, ऐसे में ढूंढ लाना,

ऐसे में ढूंढ लाना, मौसम है आशिकाना,

फिल्म – पाकीज़ा – कलाकार – मीना कुमारी और राजकुमार

36. क्या मौसम आया है,

पूरब से मस्तानी पुरवाई चली,

खुशबू से महकी फूलों की गली,

क्या मौसम आया है,

फिल्म – अनाड़ी – कलाकार – वेंकटेश और करिश्मा कपूर   

37. मौसम आएगा जाएगा, प्यार सदा मुस्कुराएगा,

बाहों में तेरी मेरे सजना,

सच हो जाएगा सपना, सारा जहां दोहराएगा,

मौसम आएगा जाएगा, प्यार सदा मुस्कुरायेगा,

फिल्म – शायद –

कलाकार – विजयेंद्र घाटगे और नीता मेहता

38. भाई रे, गंगा और जमना की गहरी है धार,

आगे या पीछे सबको जाना है पार,

धरती कहे पुकार के, बीज बिछा ले प्यार के,

मौसम बीता जाए, मौसम बीता जाए,

अपनी कहानी छोड़ जा, कुछ तो निशानी छोड़ जा,

कौन कहे इस ओर, तू फिर आए ना आए,

मौसम बीता जाए, मौसम बीता जाए,

फिल्म – दो बीगा ज़मीन-

कलाकार – बलराज साहनी और अन्य

39. ये रातें ये मौसम नदी का किनारा, ये चंचल हवा,

कहा दो दिलों ने के मिलकर कभी हम ना होंगे जुदा,

ये रातें ये मौसम नदी का किनारा, ये चंचल हवा,

फिल्म – दिल्ली का ठग- कलाकार – किशोर कुमार और नूतन

40. मौसम की सरगम ​​को सुन, क्या गा रहा है समां,

तू भी गा, तेरे संग गाए सारा जहान,

गाए जा, गाए जा, गाए जा,

फिल्म – खामोशी – द म्यूजिकल –

कलाकार – नाना पाटेकर, हेलेन, और अन्य

(Image: Google Images)