Theme Based Features

Bollywood Mujra Song List In Hindi

तीर-ए-नज़र देखेंगे-ज़ख़्म-ए-जिगर देखेंगे

1. इन आँखों की मस्ती के मस्ताने हज़ारों हैं, मस्ताने हज़ारों हैं,

इन आँखों से वाबस्ता, अफसाने हज़ारों हैं, अफसाने हज़ारों हैं,

इन आँखों की मस्ती के,

फिल्म – उमराव जान – कलाकार- रेखा, फारूक शेख, और अन्य

2. दिल चीज़ क्या है आप मेरी जान लीजिये,

बस एक बार मेरा कहा मान लीजिये,

बस एक बार मेरा कहा मान लीजिये,

दिल चीज़ क्या है आप मेरी जान लीजिये,

फिल्म – उमराव जान – कलाकार- रेखा, फारूक शेख, और अन्य

3. ये क्या जगह है दोस्तों, ये कौनसा दयार है, ये कौनसा दयार है,

हद-ए-निगाह तक जहां गुब्बार ही गुब्बार है, गुब्बार ही गुब्बार है,

ये क्या जगह है दोस्तों, ये कौनसा दयार है,

फिल्म – उमराव जान – कलाकार – रेखा और अन्य

4. सलाम-ए-इश्क मेरी जान ज़रा क़बूल कर लो,

तुम हम से प्यार करने की ज़रा सी भूल कर लो,

मेरा दिल बेचैन है, हमसफ़र के लिए,

मेरा दिल बेचैन है, हमसफ़र के लिए,

सलाम-ए-इश्क मेरी जान ज़रा क़बूल कर लो,

फिल्म – मुकद्दर का सिकंदर – कलाकार – रेखा और अमिताभ बच्चन

5. थारे रहियो ओ’ बांके यार रे, थारे रहियो, थारे रहियो,

थेरे रहियो, थेरे रहियो ओ’ बांके यार रे, थारे रहियो,

फिल्म – पाकीज़ा – कलाकार- मीना कुमारी, कमल कपूर, और अन्य

6. चलते चलते, यूँ ही कोई मिल गया था, सरे-राह चलते चलते,

वहीँ थम के रह गई है, वहीँ थम के रह गई है,

मेरी रात ढलते ढलते, मेरी रात ढलते ढलते,

यूँ ही कोई मिल गया था, सरे-राह चलते चलते,

फिल्म – पाकीज़ा – कलाकार – मीना कुमारी और अन्य

7. इन्हीं लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा,

इन्हीं लोगों ने, इन्हीं लोगों ने, इन्हीं लोगों ने,

इन्हीं लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा,

फिल्म – पाकीज़ा – कलाकार – मीना कुमारी और अन्य

8. आज हम अपनी दुआओं का असर देखेंगे,

तीर-ए-नज़र देखेंगे, ज़ख़्म-ए-जिगर देखेंगे,

तीर-ए-नज़र देखेंगे, ज़ख़्म-ए-जिगर देखेंगे,

फिल्म – पाकीज़ा – कलाकार – मीना कुमारी, राज कुमार और अन्य

9. नज़र लगी राजा तोरे बंगले पर,

नज़र लगी राजा तोरे बंगले पर,

फिल्म – काला पानी – कलाकार – नलिनी जयवंत, देव आनंद, और अन्य

10. दिल लगा के कदर गई प्यारे, पूछे ना कोई फिरूं बे-सहारे

दिल लगाके क़दर गई प्यारे,

फिल्म – काला पानी – कलाकार- नलिनी जयवंत, देव आनंद, और अन्य

11. वो चुप रहें तो मेरे दिल के दाग जलते हैं,

जो बात कर लें तो, बुझते चिराग जलते हैं,

वो चुप रहें तो मेरे दिल के दाग जलते हैं,

फिल्म – जहाँ आरा –

कलाकार- मीनू मुमताज़, भारत भूषण, और अन्य

12. जब जब तुम्हें भुलाया, तुम और याद आए,

तुम और याद आए, जब जब तुम्हें भुलाया,

फिल्म- जहाँ आरा-

कलाकार- मीनू मुमताज़, माला सिन्हा, भारत भूषण, और अन्य

13. साकिया आज मुझे नींद नहीं आएगी,

सुना है तेरी महफ़िल में रत-जगा है,

आँखों आँखों में यूँ ही रात गुज़र जाएगी,

सुना है तेरी महफ़िल में रत-जगा है,

फिल्म- साहिब, बीबी, और गुलाम-

कलाकार – मीनू मुमताज़, रहमान, गुरु दत्त, सप्रू, और अन्य

14. रात भी है कुछ भीगी भीगी,

चांद भी है कुछ मध्यम मध्यम,

चांद भी है कुछ मध्यम मध्यम,

तुम आओ तो, आंखें खोले,

सोई हुई पायल की छम छम, छम छम, छम छम,

फिल्म – मुझे जीने दो – कलाकार – वहीदा रहमान, सुनील दत्त, और अन्य

15. नदी नारे ना जाओ श्याम पइयाँ पडूँ,

हमें पारे ना जाओ श्याम, पइयाँ पडूँ,

नदी नारे ना जाओ श्याम पइयाँ पडूँ,

फिल्म – मुझे जीने दो – कलाकार- वहीदा रहमान, सुनील दत्त, और अन्य

16. काहे छेड़े मोहे गरवा लगाए,

फिल्म – देवदास –

कलाकार- माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान, जैकी श्रॉफ, और अन्य

17. हमपे ये किसने हरा रंग डाला,

खुशी ने हमारी, हमें मार डाला,

फिल्म – देवदास –

कलाकार – माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान, और अन्य

18. थोड़ा सा ऐतबार कीजिये, थोड़ा सा ऐतबार कीजिये,

फिर जरा सा इंतज़ार कीजिये, थोड़ा सा ऐतबार कीजिये,

फिल्म – चौकीदार – कलाकार – जयश्री टी. और विनोद खन्ना

19. हे नज़र-बाज़ सैयां नज़रिया ना मारो,

हे नज़र-बाज़ सइयां नज़रिया ना मारो,

होते हैं दिल के काले, ये मीठी मीठी नज़रिया वाले,

हे नज़र-बाज़ सइयां नज़रिया ना मारो,

फिल्म – सावन भादों – कलाकार – जयश्री टी।, नरेंद्र नाथ, और अन्य

20. अब आगे तेरी मर्जी, ओ’ मोरे सैयां, ओ’ मोरे बलमा बेदर्दी,

आगे तेरी मर्ज़ी, आगे तेरी मर्ज़ी,

फिल्म – देवदास – कलाकार- वैजयंतीमाला और दिलीप कुमार

21. प्यार किया तो डरना क्या, जब प्यार किया तो डरना क्या,

प्यार किया कोई चोरी नहीं की, चुप चुप आहें भरना क्या,

जब प्यार किया तो डरना क्या, प्यार किया तो डरना क्या,

फिल्म- मुगल-ए- आज़म

कलाकार- मधुबाला, दिलीप कुमार, पृथ्वीराज कपूर, दुर्गा खोटे और अन्य

22. ज़माने में अजी ऐसे कई, नादान होते हैं,

वहां ले जाते हैं कश्ती, वहां ले जाते हैं कश्ती,

जहां तूफ़ान होते हैं, ज़माने में अजी ऐसे कई, नादान होते हैं,

फिल्म – जीवन मृत्यु – कलाकार – जेब रहमान, धर्मेंद्र, अजीत,

रमेश देव, कहैयालाल, कृष्ण धवन, राजेंद्र नाथ, और अन्य

23. मुझे नौलखा मंगा दे रे ओ’ सैयां दीवाने,

फिल्म – शराबी – कलाकार – जया प्रदा और अमिताभ बच्चन

24. अगर दिलबर की रुसवाई हमें मंज़ूर हो जाए,

सनम तू बेवफा के नाम से मशहूर हो जाए,

सनम तू बेवफा के नाम से मशहूर हो जाए,

फिल्म – खिलोना – कलाकार- मुमताज, शत्रुघ्न सिन्हा, और अन्य

25. अल्लाह बचाए नौजवानों से अल्लाह बचाए,

रंग रंगीले मस्तानों से अल्लाह बचाए,

फिल्म – मेरे महबूब _ कलाकार – निम्मी, राजेंद्र कुमार, जॉनी वाकर, और अन्य

26. मेरी जान ओ’ मेरी जान अच्छा नहीं इतना सितम,

मेरी जान ओ ‘मेरी जान अच्छा नहीं इतना सितम,

मुझे ना छेड़ सनम, मुझे ना छेड़ सनम,

मर गई मैं तेरी कसम, मेरी जान,

ओ मेरी जान अच्छा नहीं इतना सितम,

फिल्म – साहिब, बीबी, और गुलाम – कलाकार – शीला डी. और रहमान

27. शरीफों का ज़माने में, अजी बस हाल वो देखा के,

शराफत छोड़ दी मैंने, शराफत छोड़ दी मैंने,

फिल्म – शराफत – कलाकार- हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, और अन्य

(Image: Google Images)