51 Nazar Word Hindi Antakshari Songs
“उनसे नज़रें मिली और हिजाब आ गया”
1. कभी आर कभी पार लगा तीर-ए-नज़र,
कभी आर कभी पार लगा तीर-ए-नज़र,
सैयां घायल किया रे तूने मेरा जिगर,
फिल्म – आर पार (प्रदर्शित 1954)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – ओ. पी. नय्यर
गायक कलाकार – शमशाद बेगम
कलाकार – कुमकुम, गुरु दत्त, श्यामा, जगदीप और अन्य
2. अजी, दिल पर हुआ ऐसा जादू,
तबीयत मचल-मचल गई,
नज़रें मिलीं क्या किसी से,
कि हालत बदल-बदल गई,
फिल्म – Mr.& Mrs. 55 (प्रदर्शित 1955)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – ओ.पी. नैयर
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – गुरु दत्त और जॉनी वॉकर
3. मैं सितारों का तराना,
मैं बहारों का खजाना,
लेके इक अंगड़ाई,
मुझपे डाल नज़र बन जा दीवाना,
रूप का तुम हो खज़ाना,
तुम हो मेरी जान ये माना,
लेकिन पहले दे दो मेरा,
पांच रुपैया बारह आना,
पांच रुपैया, बारह आना,
मारेगा भैया, ना ना ना,
फिल्म – चलती का नाम गाड़ी (प्रदर्शित 1958)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – आशा भोसले और किशोर कुमार
कलाकार – मधुबाला और किशोर कुमार
4. नज़र लागी राजा तोरे बंगले पर,
नज़र लागी राजा तोरे बंगले पर,
फिल्म – काला पानी (प्रदर्शित 1958)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – आशा भोसले
कलाकार – नलिनी जयवंत, देव आनंद, और अन्य
5. झूमता मौसम मस्त महीना,
चाँद सी गोरी एक हसीना,
आंख में काजल मुँह पे पसीना,
या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गयी,
कोई रंगीला सपनों में आ के,
इक नज़र से अपना बना के,
प्यार का जादू हम पे चला के,
या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गया,
फिल्म – उजाला – (प्रदर्शित 1959)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मन्ना डे और लता मंगेशकर
कलाकार – शम्मी कपूर और माला सिन्हा
6. मैं रंगीला प्यार का राही, दूर मेरी मंज़िल,
शोख नज़र का तीर तूने मेरा दिल हुआ घायल,
तेरे लिए ही सम्भाल के रखा था, प्यार भरा ये दिल
तेरे इशारों पे चलता रहेगा, ओ मेरे क़ातिल
फिल्म – छोटी बहन (प्रदर्शित 1959)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – सुबीर सेन और लता मंगेशकर
कलाकार – मेहमूद और शुभा खोटे
7. दिल लूटने वाले जादूगर,
अब मैने तुझे पहचाना है,
नज़रें तो उठा के देख ज़रा,
तेरे सामने ये दीवाना है,
फिल्म – मदारी (प्रदर्शित 1959)
गीतकार – फारुख कैसर
संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी
गायक कलाकार – मुकेश और लता मंगेशकर
कलाकार – रंजन और चित्रा
8. दिल की नज़र से, नज़रों की दिल से,
ये बात क्या है, ये राज़ क्या है,
कोई हमें बता दे,
फिल्म – अनाड़ी (प्रदर्शित 1959)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मुकेश और लता मंगेशकर
कलाकार – राज कपूर और नूतन
9. शरमा के ये क्यों सब पर्दानशीं,
आँचल को संवारा करते हैं,
कुछ ऐसे नज़र वाले भी हैं,
जो छुप छुप के नज़ारा करते हैं,
फिल्म – चौदहवीं का चाँद (प्रदर्शित 1960)
गीतकार – शकील बदायूंनी
संगीतकार – रवि
गायक कलाकार – शमशाद बेगम और आशा भोसले
कलाकार – वहीदा रेहमान, रहमान और अन्य
10. ये उमर है क्या रंगीली,
ये नज़र है क्या नशीली,
प्यार में खोए खोए नैन,
हमारा रोम रोम बेचैन,
हमारा ही ज़माना है,
हाए हम पर थी जवानी,
सारी दुनिया थी दीवानी,
किसीके हम भी थे दिलदार,
कोई करता था हम से प्यार,
हमारा भी ज़माना था,
फिल्म – प्रोफेसर (प्रदर्शित 1962)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मन्ना डे, आशा भोंसले और उषा मंगेशकर
कलाकार – कल्पना, परवीन चौधरी, शम्मी कपूर और अन्य
11. ज़रा नज़रों से कह दो जी,
निशाना चूक न जाए
ज़रा नज़रों से कह दो जी
मज़ा जब है तुम्हारी हर अदा,
क़ातिल ही कहलाए
ज़रा नज़रों से कह दो जी,
निशाना चूक न जाए,
ज़रा नज़रों से कह दो जी,
फिल्म – बीस साल बाद (प्रदर्शित 1962)
गीतकार – शकील बदायूंनी
संगीतकार – हेमंत कुमार
गायक कलाकार – हेमंत कुमार
कलाकार – विश्वजीत और वहीदा रहमान
12. आपकी नज़रों ने समझा,
प्यार के काबिल मुझे,
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा,
मिल गयी मंज़िल मुझे,
आपकी नज़रों ने समझा,
फिल्म – अनपढ़ (प्रदर्शित 1962)
गीतकार – राजा मेहंदी अली खान
संगीतकार – मदन मोहन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – माला सिन्हा और धर्मेंद्र
13. नज़र बचाकर चले गए वो,
वरना घायल कर देता,
दिल से दिल टकरा जाता तो,
मन में अग्नि भर देता,
वरना घायल कर देता,
फिल्म- दिल तेरा दीवाना (प्रदर्शित 1962)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – शम्मी कपूर और माला सिन्हा
14. चाँदी का बदन सोने की नज़र,
गुस्ताख़ ज़ुबाँ गुस्ताख़ नज़र,
ये रंग-ए-तबियत क्या कहिये,
एजी क्या कहिये,
ऐसे भी कहीं इस दुनिया में,
होती है मुहब्बत क्या कहिये,
एजी क्या कहिये,
गुस्ताख़ ज़ुबाँ गुस्ताख़ नज़र,
फिल्म – ताजमहल (प्रदर्शित 1963)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – रोशन
गायक कलाकार – मुहम्मद रफ़ी, मन्ना डे,
आशा भोसले, मीना कपूर और साथी
कलाकार – मीनू मुमताज़, जीवनकला, जीवन और अन्य
15. अजनबी से बनके करो ना किनारा,
खुदारा इधर भी देखो, इधर भी खुदारा,
आपका तो दिल है दीवाना बेचारा,
इशारा ना समझेगा ये, नज़र का इशारा,
फिल्म – एक राज़ (प्रदर्शित 1963)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – चित्रगुप्त
गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर
कलाकार – किशोर कुमार और जमुना
16. जान-ए-मन इक नज़र देख ले,
तेरे सदके इधर देख ले,
तेरे सदके इधर देख ले, देख ले
जान-ए-मन इक नज़र देख ले,
तेरे सदके इधर देख ले,
फिल्म – मेरे महबूब (प्रदर्शित 1963)
गीतकार – शकील बदायुनी
संगीतकार – नौशाद
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और आशा भोसले
कलाकार – साधना, अमीता, राजेंद्र कुमार, और अन्य
17. उनसे नज़रें मिली और हिजाब आ गया,
उनसे नज़रें मिली और हिजाब आ गया,
ज़िन्दगी में हसीं इन्किलाब आ गया,
उनसे नज़रें मिली और हिजाब आ गया,
फिल्म – ग़ज़ल (प्रदर्शित 1964)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – मदन मोहन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर,
मीनू पुर्षोत्तम और कोरस
कलाकार – मीना कुमारी, नाज़िमा,
सुनील दत्त, राजेंद्र नाथ, और अन्य
18. मैं तेरी नज़र का सुरूर हूँ,
तुझे याद हो के ना याद हो,
तेरे पास रहके भी दूर हूँ,
तुझे याद हो के ना याद हो,
मैं तेरी नज़र का सुरूर हूँ
फिल्म- जहाँ आरा (प्रदर्शित 1964)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – मदन मोहन
गायक कलाकार – तलत मेहमूद
कलाकार- भारत भूषण और माला सिन्हा
19. चांद तकता है इधर,
चांद तकता है इधर,
आओ कहीं छुप जाएं,
कहीं लगे ना नज़र,
आओ कहीं छुप जाएं,
चांद तकता है इधर,
फिल्म – दूज का चांद (प्रदर्शित 1964)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – रोशन
गायक कलाकार – मुहम्मद रफ़ी और सुमन कल्याणपुर
कलाकार – बी सरोजा देवी और भारत भूषण
20. मेरे महबूब क़यामत होगी,
आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी,
मेरी नज़रें तो गिला करती हैं,
तेरे दिल को भी सनम तुझसे शिकायत होगी,
फिल्म – Mr. X In Bombay (प्रदर्शित 1964)
गीतकार – आनंद बक्षी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – किशोर कुमार और कुमकुम
21. शोख नज़र की बिजलियां, दिल पे मेरे गिराये जा
मेरा न कुछ ख्याल कर, तू यूँ ही मुस्कुराये जा,
फिल्म – वो कौन थी (प्रदर्शित 1964)
गीतकार – राजा मेहंदी अली खान
संगीतकार – मदन मोहन
गायक कलाकार – आशा भोसले
कलाकार – परवीन चौधरी और मनोज कुमार
22. उनकी पहली नज़र क्या असर कर गई,
मुझको क्या हो गया है खुदा जाने,
एक बिजली गिरी और मैं मर गई,
मुझको क्या हो गया है खुदा जाने,
उन की पहली नज़र क्या असर कर गई,
फिल्म – अप्रैल फूल (प्रदर्शित 1964)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – सायरा बानो और बिस्वजीत
23. बहुत हसीन हैं तुम्हारी ऑंखें,
कहो तो मैं इनसे प्यार कर लूँ,
बड़ा है धोखा तेरी नज़र में,
मैं किस तरह ऐतबार कर लूं,
फ़िल्म – आधी रात के बाद (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – प्रेम धवन
संगीतकार – चित्रगुप्त
गायक कलाकार – मोहम्मद रफी और सुमन कल्याणपुर
कलाकार – शैलेश कुमार और रागिनी
24. जाइये आप कहाँ जायेंगे,
ये नज़र लौट के फिर आयेगी,
दूर तक आप के पीछे पीछे,
मेरी आवाज़ चली जाएगी,
जाईये आप कहां जाएंगे,
ये नज़र लौट के फिर आएगी,
ये नज़र लौट के फिर आएगी,
फिल्म – मेरे सनम (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – ओ. पी. नय्यर
गायक कलाकार – आशा भोसले
कलाकार – आशा पारेख और बिस्वजीत
25. नज़र ना लग जाये किसी की राहों में,
छुपा के रह लूं आ तुझे निगाहों में,
तू खो ना जाये, ओ’ माय लव
फिल्म – नाईट इन लंदन (प्रदर्शित 1967)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – बिस्वजीत और माला सिन्हा
26. चुनरी संभाल गोरी, उड़ी चली जाए रे,
मार ना दे डंक कहीं, नज़र कोई हाए,
देख देख पग ना फ़िसल जाए रे,
अरारा…ररारा…रा
आ हा… चुनरी संभाल…
आ हा… उड़ी चली जाए,
आ हा… मार ना दे डंक,
आ हा… नज़र कोई हाए,
फिल्म – बहारों के सपने (प्रदर्शित 1967)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – मन्ना डे और लता मंगेशकर
कलाकार – राजेश खन्ना, आशा पारेख,
अनवर हुसैन, पद्मा खन्ना, और अन्य
27. उनसे मिली नज़र के मेरे होश उड़ गए,
ऐसा हुआ असर, ऐसा हुआ असर,
ऐसा हुआ असर, के मेरे होश उड़ गए,
उनसे मिली नज़र के मेरे होश उड़ गए,
फ़िल्म – झुक गया आसमां (प्रदर्शित 1968)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – सायरा बानो और राजेंद्र कुमार
28. मेरे पास आओ नज़र तो मिलाओँ,
सुनो तो ज़रा धड़कने मेरे दिल की,
इन्ही में तुम्हारी कहानी मिलेगी,
मेरे पास आओ नज़र तो मिलाओँ,
फिल्म – संघर्ष (प्रदर्शित 1968)
गीतकार – शकील बदायूंनी
संगीतकार – नौशाद
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – वैजयंतीमाला और दिलीप कुमार
29. प्यार हुआ है जब से,
मुझको नहीं चैन आता,
चुपके के नज़र से भी तू,
दिल से नहीं जाता,
हे, प्यार हुआ है जब से,
मुझको नहीं चैन आता,
चुपके के नज़र से भी तू,
दिल से नहीं जाता,
फिल्म – अभिलाषा (प्रदर्शित 1968)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर
कलाकार – संजय खान और नंदा
30. मेरा प्यार भी तू है, ये बहार भी तू है,
तू ही नज़रों में जान-ए-तमन्ना,
तू ही नज़ारों में, नज़ारों में,
फिल्म – साथी (प्रदर्शित 1968)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – नौशाद
गायक कलाकार – मुकेश और सुमन कल्याणपुर
कलाकार – राजेंद्र कुमार और वैजयंती माला
31. तुम्हारी नज़र क्यों खफ़ा हो गई,
खता बख्श दो गर खता हो गई,
हमारा इरादा तो कुछ भी न था,
तुम्हारी खता खुद सज़ा हो गई,
फिल्म – दो कलियां (प्रदर्शित 1968)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – रवि
गायक कलाकार – मुहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर
कलाकार – बिस्वजीत और माला सिन्हा
32. जाने कहाँ गए वो दिन, कहते थे तेरी राह में,
नज़रों को हम बिछाएंगे, चाहे कहीं भी तुम रहो,
चाहेंगे तुम तो उम्र भर, तुमको न भूल पाएंगे
फिल्म – मेरा नाम जोकर (प्रदर्शित 1970)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मुकेश
कलाकार – राज कपूर और अन्य
33. आज हम अपनी दुआओं का असर देखेंगे,
तीर-ए-नज़र देखेंगे, ज़ख़्म-ए-जिगर देखेंगे,
तीर-ए-नज़र देखेंगे, ज़ख़्म-ए-जिगर देखेंगे,
फिल्म – पाकीज़ा (प्रदर्शित 1972)
गीतकार- कैफ भोपाली
संगीतकार- गुलाम मोहम्मद
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – मीना कुमारी, राज कुमार और अन्य
34. एक नज़र, एक नज़र,
प्यार को चाहिए क्या, एक नज़र, एक नज़र,
प्यार को चाहिए क्या एक नज़र, एक नज़र,
देर से तू मेरे अरमानों के आईने में,
बांध पलके लिए बैठी है मेरे सीने में,
ऐ मेरी जाने- हया,
प्यार को चाहिए क्या, एक नज़र, एक नज़र,
फिल्म – एक नज़र (प्रदर्शित 1972)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी
35. पूछो तो यारो हम कौन है, कौन है,
हम छुपे रुस्तम है,
छुपे रुस्तम है, क़यामत की नज़र रखते हैं
ज़मीन तो क्या है, ज़मीन तो क्या है,
आसमान की खबर रखते है,
छुपे रुस्तम है, छुपे रुस्तम है,
छुपे रुस्तम है, छुपे रुस्तम है,
फिल्म – छुपा रुस्तम (प्रदर्शित 1973)
गीतकार – नीरज
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – मन्ना डे और अन्य
कलाकार – देव आनंद, हेमा मालिनी,
अजीत, प्रेम चोपड़ा और अन्य
36. चुरा लिया है तुमने जो दिल को,
नज़र नहीं चुराना सनम,
बदलके मेरी तुम ज़िंदगानी,
कहीं बदल न जाना सनम,
ओ ले लिया दिल, हाये मेरा दिल,
हाये दिल लेकर मुझको ना बहलाना,
चुरा लिया है तुमने जो दिल को,
नज़र नहीं चुराना सनम,
बदलके मेरी तुम ज़िंदगानी,
कहीं बदल न जाना सनम,
फ़िल्म – यादों की बारात (प्रदर्शित 1973)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – मुहम्मद रफ़ी और आशा भोसले
कलाकार – विजय अरोरा और ज़ीनत अमान
37. तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती,
नज़ारे हम क्या देखें
तुझे मिलके भी प्यास नहीं घटती,
नज़ारे हम क्या देखें
तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती,
नज़ारे हम क्या देखें
फिल्म – कभी कभी (प्रदर्शित 1976)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – खय्याम
गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर
कलाकार – ऋषि कपूर और नीतू सिंह
38. तेरा फूलों जैसा रंग, तेरा शीशे जैसा अंग,
पड़ी जैसे ही नज़र, मैं तो रह गया दंग,
आते जाते करे तंग, तेरे अच्छे नहीं ढंग,
मैं करुंगी सगाई, किसी दूसरे के संग,
हो मेरे होते कोई और, करे तेरे बारे गौर,
ये ना होगा किसी तौर, चाहे चले छुरियां
ये ना होगा किसी तौर, चाहे चले छुरियां
फिल्म – कभी कभी (प्रदर्शित 1976)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – खय्याम
गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर
कलाकार – ऋषि कपूर, नीतू सिंह, नसीम और अन्य
39. आतीं रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें,
दिल की नज़र से दुनिया को देखो,
दुनिया सदा ही हसीं है,
आतीं रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें,
फिल्म – कसमे वादे (प्रदर्शित 1978)
गीतकार – गुलशन बावरा
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – आशा भोसले, किशोर कुमार और अमित कुमार
कलाकार – अमिताभ बच्चन, राखी, और रणधीर कपूर
40. नज़र लगे ना साथियों,
अरे हो ओ ओ ओ हो ओ ओ ओ,
आज भरी महफ़िल,
मेरा कहीं डोल न जाये दिल,
इन गोरी गोरी मेमों का,
फिल्म – देस परदेस (प्रदर्शित 1978)
गीतकार – अमित खन्ना
संगीतकार – राजेश रोशन
गायक कलाकार – किशोर कुमार, अमित कुमार,
मनहर उधास, विजय बेनेडिक्ट और मेहमूद
कलाकार – देव आनंद, अजीत, प्रेम चोपड़ा,
अमजद खान, मेहमूद, टीना मुनीम और अन्य
41. जीवन के हर मोड़ पर, मिल जायेंगे हमसफ़र,
जो दूर तक साथ दे, ढूँढे उसीको नज़र,
तू वह ही है, जिसको ढूँढे, कब से मेरी दो निगाहें,
चलते चलते मिल जाएँगी, तेरे मेरे दिल की राहें,
इतने बड़े इस जहाँ में बसायेंगे,
हम अपना छोटा सा घर,
जीवन के हर मोड़ पर, मिल जायेंगे हमसफ़र,
जो दूर तक साथ दे,ढूँढे उसीको नज़र.
फ़िल्म – झूठा कहीं का (प्रदर्शित 1979)
गीतकार – गुलशन बावरा
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – आशा भोसले, किशोर कुमार और अन्य
कलाकार – ऋषि कपूर, नीतू सिंह, राकेश रोशन, और अन्य
42. ज़िन्दगी जब भी तेरी बज़्म में लाती है हमें,
ये ज़मीन चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें
फिल्म – उमराओ जान (प्रदर्शित 1981)
गीतकार – शहरयार
संगीतकार – खय्याम
गायक कलाकार – तलत अज़ीज़
कलाकार – फ़ारूक़ शेख और रेखा
43. झुकी झुकी सी नज़र बेक़रार है कि नहीं,
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं,
फिल्म – अर्थ (प्रदर्शित 1982)
गीतकार – कैफ़ी आज़मी
सगीतकार – कुलदीप सिंह
गायक कलाकार – जगजीत सिंह
कलाकार – शबाना आज़मी, राज किरण,
गीता काक, और सिध्दार्थ काक
44. जहाँ तेरी ये नज़र है, मेरी जाँ मुझे ख़बर है,
बच न सका कोई, आये कितने,
लम्बे हैं मेरे हाथ इतने,
देख इधर यार, ध्यान किधर है,
जहाँ तेरी ये नज़र है, मेरी जाँ मुझे ख़बर है,
फिल्म – कालिया (प्रदर्शित 1983)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार– अमिताभ बच्चन, अमजद खान और अन्य
45. आवाज़ दी है, आज एक नज़र ने,
या है ये दिल को गुमां,
दोहरा रही है, जैसे फ़िज़ाएं, भूली हुई दास्ताँ,
लौट आई हैं फिर रूठी बहारें,
कितना हसीन है समा,
दुनिया से कहदो, ना हमको पुकारे,
हम खो गए हैं यहां,
फिल्म – ऐतबार ( प्रदर्शितं 1985)
गीतकार – हसन कमाल
संगीतकार – बप्पी लहिरी
गायक कलाकार – भूपिंदर सिंह और आशा भोंसले
कलाकार – सुरेश ओबराय, डिंपल कपाड़िया और राज बब्बर
46. अब दवा की ज़रूरत नहीं,
मुझको दर्द-ए-जिगर के लिए,
इक नज़र तेरी मेरे मसीहा,
काफ़ी है उम्र भर के लिए,
फिल्म – लाल दुपट्टा मलमल का (प्रदर्शित 1989)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – आनंद मिलिंद
गायक कलाकार – अनुराधा पौडवाल और मुहम्मद अज़ीज़
47. यूँही कट जाएगा सफर साथ चलने से,
के मंज़िल आएगी नज़र साथ चलने से,
फिल्म – हम हैं राही प्यार के (प्रदर्शित 1993)
गीतकार – समीर
संगीतकार – नदीम श्रवण
गायक कलाकार – कुमार शानू और अलका याज्ञनिक
कलाकार – आमिर खान, जूही चावला और बाल कलाकार
48. जादू तेरी नज़र, खुशबू तेरा बदन,
जादू तेरी नज़र, खुशबू तेरा बदन,
तू हाँ कर या ना कर, तू हाँ कर या ना कर
तू है मेरी किरन, तू है मेरी किरन,
जादू तेरी नज़र
फिल्म – डर (प्रदर्शित 1993)
गीतकार – आनंद बक्शी
संगीतकार – शिव हरी
गायक कलाकार – उदित नारायण हैं
कलाकार – शाहरुख़ खान और जूही चावला
49. भोली सी सूरत आँखों में मस्ती हाए हाए,
अरे भोली सी सूरत आँखों में मस्ती,
दूर खड़ी शरमाये हाए हाए,
एक झलक दिखलाये कभी,
कभी आँचल में छुप जाये, हाए हाए,
मेरी नज़र से तुम देखो तो यार नज़र वो आये,
अरे भोली सी सूरत आँखों में मस्ती,
दूर खड़ी शरमाये हाए हाए,
फिल्म– दिल तो पागल है–(प्रदर्शित 1997)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – उत्तम सिंह
गायक कलाकार – उदित नारायण और लता मंगेशकर
कलाकार– शाहरुख खान, करिश्मा कपूर, और माधुरी दीक्षित
50. जादू है नशा है मदहोशीयाँ,
तुझको भूला के अब जाऊँ कहाँ,
देखती है जिस तरह से तेरी नज़रें मुझे,
मैं खुद को छुपाऊँ कहाँ,
जादू है नशा है मदहोशीयाँ,
तुझको भूलाके अब जाऊँ कहाँ,
फिल्म – जिस्म (प्रदर्शित 2003)
गीतकार – नीलेश मिश्रा
संगीतकार – एम एम क्रीम
गायक कलाकार – श्रेया घोषाल
कलाकार – बिपाशा बासु और जॉन अब्राहम
51. ऐसे लहरा के तू रुबरू आ गई,
धड़कने बेताहाशा तड़पने लगीं,
तीर ऐसा लगा, दर्द ऐसा जगा,
चोट दिल पे वो खाई, मज़ा आ गया,
मेरे रश्के क़मर, मेरे रश्के क़मर,
तूने पहली नज़र, जब नज़र से मिलायी,
मज़ा आ गया,
फिल्म – बादशाहो (प्रदर्शित 2017)
गीतकार – मनोज मुंतशिर
संगीतकार – तनिष्क भागची
गायक कलाकार – नुसरत फ़तेह अली खान और
रहत फ़तेह अली खान
कलाकार – अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज़ और अन्य
(Image: Google Images)