ख्वाजा मेरे ख्वाजा फिल्म-जोधा अकबर Video Song

“सूफी कलाम” फिल्म – जोधा अकबर (प्रदर्शित 2008)

ख्वाजा जी, या ग़रीब नवाज,

या मोइनुद्दीन, या ख्वाजा जी,

ख्वाजा मेरे ख्वाजा, दिल में समा जा,

शाहो का शाह तू, अली का दुलारा,

ख्वाजा मेरे ख्वाजा,

बेकसों की तक़दीर, तूने है संवारी,

ख्वाजा मेरे ख्वाजा,

तेरे दरबार में ख्वाजा,

नूर तो है देखा,

तेरे दरबार में ख्वाजा,

सर झुकातें है औलिया,

तू है हिंद्-अलवली ख्वाजा,

रुतबा है प्यारा,

चाहने से तुझको ख्वाजा जी,

मुस्तफ़ा को पाया,

ख्वाजा मेरे ख्वाजा,

है मेरे पीर का सदका,

तेरा दामन है थामा, ख्वाजा जी

टली हर बला हमारी,

छाया है खुमार तेरा,

जितना भी रश्क करे बेशक,

तो कम है, ऐ मेरे ख्वाजा,

तेरे क़दमों को मेरे रहनुमा नहीं छोड़ना गवारा,

ख्वाजा मेरे ख्वाजा,

फिल्म – जोधा अकबर (प्रदर्शित 2008)

गीतकार – जावेद अख्तर

संगीतकार – ए. आर. रेहमान

गायक कलाकार – ए. आर. रेहमान और कोरस

कलाकार – ह्रितिक रोशन, ऐश्वर्या राय और अन्य

(Image: Google Images)

(Video courtesy YouTube)

Geeta Chadda: