Meri Jaan Mujhe Jaan Na Kaho Video Song

गीत – मेरी जां, मुझे जां ना कहो मेरी जां, मेरी जां, मेरी जां, मेरी जां,

https://youtu.be/F6FkVPOMtvM

मेरी जां,

मुझे जां ना कहो मेरी जां, मेरी जां, मेरी जां, मेरी जां,

मुझे जां ना कहो मेरी जां, मेरी जां, मेरी जां, मेरी जां,

जां ना कहो अनजान मुझे,

जान कहां रहती है सदा,

जां ना कहो अनजान मुझे,

अनजाने क्या जाने,

जान के जाए कौन भला,

मेरी जां,

मुझे जां ना कहो मेरी जां, मेरी जां, मेरी जां, मेरी जां,

सूखे सावन बरस गए,

कितनी बार इन आँखों से,

सूखे सावन बरस गए,

कितनी बार इन आँखों से,

दो बूंदे ना बरसे, इन भीगी पालकों से,

मेरी जां,

मुझे जां ना कहो मेरी जां, मेरी जां, मेरी जां, मेरी जां,

होंठ झुके जब होंठों पर,

सांस उल्झी हो सांसो में,

होंठ झुके जब होंठों पर,

सांस उल्झी हो सांसो में,

दो जुड़वाँ होंठों की,

बात कहो आँखों से,

मेरी जां,

मुझे जां ना कहो मेरी जां, मेरी जां, मेरी जां, मेरी जां,

मेरी जां,

मुझे जां ना कहो मेरी जां, मेरी जां, मेरी जां, मेरी जां.

फिल्म – अनुभव (प्रदर्शित 1971)

गीतकार – गुलज़ार

संगीतकार – कनु रॉय

गायक कलाकार – गीता दत्त

कलाकार – तनुजा और संजीव कुमार

“फिल्म – अनुभव के इस मधुर गीत मैं कम वाद्य यन्त्र (साज़) बजाये गए है”

(ये मुझे लगता है, पाठकों की राय जुदा हो सकती है)

(Image: Google Images)

(Video courtesy YouTube)

Geeta Chadda: