Acclaimed Hindi Film-3 Deewarein (Released 2003)

फिल्म – 3 दीवारें (3 Deewarein) (प्रदर्शित 2003)

निर्मातामेटालाइट प्रोडक्शंस

इलाही हिपतुल्लाह और संजय शर्मा

निर्देशक – नागेश कुकनूर

कथा, पटकथा, संवाद – नागेश कुकनूर

सिनेमेटोग्राफर – अजयन विन्सेंट

एडिटरसंजीब दत्ता

संगीतकारसलीम सुलेमान

कलाकार –

जैकी श्रॉफ

नसीरुद्दीन शाह

नागेश कुकुनूर

गुलशन ग्रोवर

और अन्य

3 दीवारें अभिनेत्री जूही चावला के करियर की सबसे अच्छी फिल्म है, जो 2003 में प्रदर्शित हुई थीं. इस फिल्म में जूही चावला ने डाक्यूमेंट्री फिल्म मेकर का संजीदा किरदार अदा किया है, जबकि जूही चावला अपने हलके फुल्के कॉमेडी किरदारों के लिए ज़्यादा प्रसिद्ध हैं.

फिल्म की कहानी 3 हत्यारे कैदियों जैकी श्रॉफ, नसीरुद्दीन शाह और नागेश कुकनूर के बारे में है, जिनको सुधारने का हर सम्भव प्रयास जेलर गुलशन ग्रोवर करने की कोशिश करते हैं.

तीनों कैदियों की अपनी एक कहानी है और कैद होने की वजह है, जो संक्षिप्त में बताई गयी है, जो अंत में एक दूसरे के साथ जुड़ी हुई लगती है. (जैकी श्रॉफ ने अपनी पत्नी का क़त्ल किया है, नागेश कुकनूर ने अपनी प्रेमिका को चलती गाड़ी से धक्का देकर मारा है, नसीरुद्दीन शाह से चोरी करते हुए क़त्ल हुआ है).

जूही चावला के पति श्री वल्लभ व्यास हैं, जो उनकी हर पल बेइज़्ज़ती करते रहते हैं, जीवन में बहुत कड़वाहट है. फिल्म में जूही चावला तीनों कैदियों से उनकी कहानी जानने के लिए मिलती रहती है. दर्शकों को अंत तक यही लगता है कि जूही चावला को किसी एक से प्रेम है, और अपने पति का अंत करने के लिए उसे उकसाएगी.

नागेश कुकनूर राइटर डायरेक्टर ने फिल्म का अंत अलग बताकर फिल्म को एक ऐसे मोड़ पर छोड़ा है कि पार्ट 2 बनाने की अब भी गुंजाईश है.

जूही चावला की इस फिल्म ने काफी उपलब्द्धियाँ हासिल की हैं.

  • 2003 के भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में फिल्म को भारतीय पैनोरमा वर्ग के बीच प्रदर्शित किया गया था.
  • फिल्म का प्रीमियर कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में भी किया गया था.
  • लॉस एंजिल्स के भारतीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया गया था.
  • फिल्म को कॉमन वेल्थ फेस्टिवल मैनचेस्टर में प्रदर्शित किया गया था, इसे गाला प्रस्तुति में पांच श्रेष्ठ फिल्मों में से एक नामांकित किया गया था.
  • नागेश कुकुनूर को सर्वश्रेष्ठ कहानी के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला है.

कुछ पाठकों ने फिल्म देखी होगी, आशा है फिल्म के बारे में सही तरह से लिखा है, जो पाठकों को भाएगा.

 (Image: Google Images)

Geeta Chadda: