जियें तो जियें कैसे बिन आपके फिल्म–साजन

गीत –

जियें तो जियें कैसे, बिन आपके,

जियें तो जियें कैसे, बिन आपके,

लगता नहीं दिल कहीं, बिन आपके,

लगता नहीं दिल कहीं, बिन आपके,

कैसे कहूँ, बिना तेरे,

ज़िंदगी ये क्या होगी, 

कैसे कहूँ, बिना तेरे,

ज़िंदगी ये क्या होगी, 

जैसे कोई सज़ा, कोई बद-दुआ होगी,

जैसे कोई सज़ा, कोई बद-दुआ होगी,

मैने किया है, ये फ़ैसला,

जीना नहीं है, तेरे बिना,

जियें तो जियें कैसे, बिन आपके,

जियें तो जियें कैसे, बिन आपके,

मुझे कोई, देदे ज़हर, हँसके मैं पी लूंगी,

मुझे कोई, देदे ज़हर, हँसके मैं पी लूंगी,

हर दर्द सह लूंगी, हर हाल मैं जी लूंगी,

हर दर्द सह लूंगी, हर हाल मैं जी लूंगी,

दर्द-ए-जुदाई सह ना सकूंगी,

तेरे बिना मैं रह ना सकूंगी,

जियें तो जियें कैसे, बिन आपके,

जियें तो जियें कैसे, बिन आपके,

देख के वो, मुझे तेरा पलकें झुका देना,

देख के वो, मुझे तेरा पलकें झुका देना,

याद बहुत आए, तेरा मुस्कुरा देना,

याद बहुत आए, तेरा मुस्कुरा देना,

कैसे भुलाऊं, वो सारी बातें,

वो मीठी रातें, वो मुलाकातें,

जियें तो जियें कैसे, बिन आपके,

जियें तो जियें कैसे, बिन आपके,

लगता नहीं है दिल कहीं, बिन आपके,

जियें तो जियें कैसे, बिन आपके,

जियें तो जियें कैसे, बिन आपके.

फिल्म – साजन (प्रदर्शित 1991)

गीतकार – समीर

संगीतकार – नदीम श्रवण   

गायक कलाकार – कुमार शानू, एस पी बालासुब्रमण्यम

और अनुराधा पौडवाल

कलाकार – संजय दत्त, सलमान खान और माधुरी दीक्षित

(Video courtesy YouTube)

(Image: Google Images)

Geeta Chadda: