“Best Song of Madhubala”
Thandi Hawa Kali Ghata Lyrics In Hindi
ठंडी हवा, काली घटा, आ ही गई झूम के,
प्यार लिए डोले हंसी, नाचे जीया घूम के,
बैठी थी चुपचाप यूँही दिल की कली चुन के मैं,
बैठी थी चुपचाप यूँही दिल की कली चुन के मैं,
दिल ने ये क्या बात कही रह न सकी सुन के मैं,
मैं जो चली, मैं जो चली दिल ने कहा और ज़रा झूम के,
प्यार लिये डोले हँसी नाचे जिया घूम के,
ठंडी हवा, काली घटा, आ ही गई झूम के,
प्यार लिए डोले हंसी, नाचे जीया घूम के,
आज तो मैं अपनी छबि देख के शरमा गई,
आज तो मैं अपनी छबि देख के शरमा गई,
जाने ये क्या सोच रही थी के हँसी आ गई,
लौट गई, लौट गई ज़ुल्फ़ मेरी होंठ मेरा चूम के,
प्यार लिये डोले हँसी नाचे जिया घूम के,
ठंडी हवा, काली घटा, आ ही गई झूम के,
प्यार लिए डोले हंसी, नाचे जीया घूम के,
दिल का हर एक तार हिला छिड़ने लगी रागिनी
कजरा भरे नैन लिये बन के चलूँ कामिनी
कह दो कोई, कह दो कोई आज घटा बरसे ज़रा झूम के,
प्यार लिये डोले हँसी नाचे जिया घूम के,
ठंडी हवा, काली घटा, आ ही गई झूम के,
प्यार लिए डोले हंसी, नाचे जीया घूम के,
फिल्म – मिस्टर एंड मिसेज 55 (प्रदर्शित 1955)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – ओ.पी. नैयर
गायक कलाकार – गीता दत्त और साथी
कलाकार – मधुबाला और अन्य
(Video courtesy YouTube)
(Image: Google Images)