Categories: Reader's Choice

Songs With Word Jeevan जीवन In Hindi

“सुख रंग जीवन में नया लायो रे”

1. तू कहे अगर, तू कहे अगर,

तू कहे अगर जीवन भर,

मैं गीत सुनाता जाऊं,

मनबीन बजाता जाऊं,

तू कहे अगर,

और आग मैं अपने दिल की,

हर दिल मैं लगाता जाऊं,

दुःख दर्द मिटाता जाऊं,

तू कहे अगर,

फिल्म – अंदाज़ (प्रदर्शित 1949)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – नौशाद

गायक मुकेश

कलाकार – दिलीप कुमार नरगिस और अन्य

2. जीवन के सफर में राही,

मिलते हैं बिछड़ जाने को, और दे जाते हैं यादें,

तनहाई में तड़पाने को,

फिल्म – मुनीमजी (प्रदर्शित 1955)

गीतकार – साहिर लुधियानवी

संगीतकारसचिन देव बर्मन

गायक कलाकार – किशोर कुमार

कलाकार – देव आनंद और नलिनी जयवंत

3. बड़ी देर भई, बड़ी देर भई, कब लोगे खबर मोरे राम,

कब लोगे खबर मोरे राम,

चलते चलते, मेरे पग हारे, आई जीवन की शाम,

कब लोगे खबर मोरे राम, बड़ी देर भई, बड़ी देर भई,

फिल्मबसंत बहार  (प्रदर्शित 1956)

गीतकार – शैलेंद्र

संगीतकार – शंकर जयकिशन

गायक कलाकारमोहम्मद रफ़ी          

कलाकारभारत भूषण और अन्य

4. दुनिया में हम आए हैं तो जीना ही पड़ेगा,

जीवन है अगर ज़हर तो पीना ही पड़ेगा,

फिल्म  – मदर इंडिया (प्रदर्शित 1957)

गीतकारशकील बदायूंनी

संगीतकारनौशाद

गायक कलाकार –  लता मंगेशकर और अन्य

कलाकार – नरगिस और अन्य

 5. दुख भरे दिन बीते रे भैया अब सुख आयो रे,

रंग जीवन में नया लायो रे,

दुख भरे दिन बीते रे भैया, बीते रे भैया,

फिल्म  – मदर इंडिया  (प्रदर्शित 1957)

गीतकारशकील बदायूंनी

संगीतकारनौशाद

गायक कलाकार – मोहम्मद रफी, शमशाद बेगम,

मन्ना डे और आशा भोसले और अन्य

कलाकार – राज कुमार, नरगिस और अन्य

6. जीवन में पिया तेरा साथ रहे,

हाथों में तेरे मेरा हाथ रहे,

जीवन में पिया तेरा साथ रहे,

जीवन में पिया तेरा साथ रहे,

फिल्म – गूंज उठी शहनाई (प्रदर्शित 1959)

गीतकार – भरत व्यास

संगीतकार – वसंत देसाई

गायक कलाकारमोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर

कलाकार – राजेंद्र कुमार और अमिता

7. प्रभु तेरो नाम, जो ध्याये, फल पाए, सुख लाए, तेरो नाम,

प्रभु तेरो नाम, जो ध्याये, फल पाए, सुख लाए, तेरो नाम,

तेरी दया हो जाए तो दाता, तेरी कृपा हो जाए तो स्वामी,

जीवन धन मिल जाए, मिल जाए, मिल जाए,    

सुख लाए तेरो नाम,

प्रभु तेरो नाम, जो ध्याये, फल पाए, सुख लाए, तेरो नाम,

फिल्म – हम दोनो (प्रदर्शित 1961)

गीतकार – साहिर लुधियानवी

संगीतकार – जयदेव

गायिका – लता मंगेशकर

कलाकार – नंदा, देव आनंद, और ललिता पवार

8. तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है, बाँध लिया है,

तेरी खुशियां और ग़म, सर आँखों पर,

मैंने बदले में प्यार के प्यार दिया है, प्यार दिया है,

तेरे ज़ुलम और सितम सर आँखों पर,                                      

तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है, बाँध लिया है,

तेरी खुशियां और ग़म, सर आँखों पर,

फिल्मअसली नकली (प्रदर्शित 1962)

गीतकार – हसरत जयपुरी

संगीतकार– शंकर जयकिशन

गायक कलाकारमोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर

कलाकारसाधना और देव आनंद

9. तुम ही तुम हो मेरे जीवन में,

फूल ही फूल हैं जैसे चमन में,

तुम ही तुम हो मेरे जीवन में,

फूल ही फूल हैं जैसे चमन में,

एक हो मेरे तुम इस जहाँ में,

एक है चंदा जैसे गगन में,

एक हो मेरे तुम इस जहाँ में,

एक है चंदा जैसे गगन में,

तुम ही तुम हो तुम ही तुम हो,

फिल्मएक दिल और सौ अफ़साने (प्रदर्शित 1963)

गीतकार – शैलेंद्र

संगीतकार – शंकर जयकिशन

गायक कलाकारमोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर

कलाकारराज कपूर और वहीदा रेहमान

10. पहले मिले थे सपनों में, और आज सामने पाया,

हाए कुर्बान जाऊं, तुम संग जीवन ऐसा कटेगा,

जैसे धूप संग छाया, हाए कुर्बान जाऊं,

फिल्म – ज़िंदगी (प्रदर्शित 1964)

गीतकार – हसरत जयपुरी

संगीतकार – शंकर जयकिशन

गायक कलाकारमोहम्मद रफ़ी

कलाकार – राजेंद्र कुमार और वैजयंतीमाला

11. यही है वो सांझ और सवेरा,

यही है वो सांझ और सवेरा,

जिसके लिए तड़पे हम सारा जीवन भर,

यही है वो सांझ और सवेरा,

फिल्म – सांझ और सवेरा (प्रदर्शित 1964)

गीतकार – हसरत जयपुरी

संगीतकार – शंकर जयकिशन

गायक कलाकारमोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले

कलाकार – गुरु दत्त और मीना कुमारी

12. तुम बिन जीवन कैसे बीता,

पूछो मेरे दिल से,

है, पूछो मेरे दिल से,

फिल्म- अनीता (प्रदर्शित 1967)

गीतकार – राजा मेहंदी अली खान

संगीत निर्देशक – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक – मुकेश           

कलाकार – मनोज कुमार और साधना

13. ले चल, ले चल मेरे जीवन साथी,

ले चल मुझे उस दुनिया में,

प्यार ही प्यार है जहां,

हम तुम, हम तुम जनमों के साथी,

हम तुम हैं जिस दुनिया में,

प्यार ही प्यार है यहाँ,

फिल्म – विश्वास (प्रदर्शित 1969)

गीतकार – गुलशन बावरा 

संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी

गायक कलाकार – मुकेश और हेमलता

कलाकार – जीतेंद्र और अपर्णा सेन

14. एक बंजारा गाए, जीवन के गीत सुनाए

हम सब जीने वालों को जीने की राह बताए

फिल्म – जीने की राह (प्रदर्शित 1969)

गीतकारआनंद बख्शी        

संगीतकारलक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकारमोहमद रफ़ी

कलाकार – जीतेन्द्र, तनूजा और अन्य

15. कोरा कागज़ था ये मन मेरा, लिख दिया नाम इसपे तेरा,

सूना आँगन था जीवन मेरा, बस गया प्यार इसमें तेरा,

फिल्म – आराधना (प्रदर्शित 1969)

गीतकारआनंद बख्शी       

संगीतकरसचिन देव बर्मन

गायक कलाकारकिशोर कुमार और लता मंगेशकर

कलाकार – राजेश खन्ना और शर्मीला टैगोर

16. जीवन से भरी तेरी आँखें,

मजबूर करें जीने के लिए, जीने के लिए,

सागर भी तरसते रहते हैं,

तेरे रूप का रस पीने के लिए, पीने के लिए,

फिल्म – सफर (प्रदर्शित 1970)

गीतकार – इन्दीवर

संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी

गायक कलाकार – किशोर कुमार

कलाकार – राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर

17. दुःख सुख दोनों रहते जिसमें जीवन है वह गाँव,

कभी धूप तो कभी छाँव, कभी धूप तो कभी छाँव,

फिल्मकभी धूप तो कभी छाँव (प्रदर्शित 1971)

गीतकार – प्रदीप

संगीतकार – चित्रगुप्त

गायक कलाकार – प्रदीप

कलाकार – दारा सिंह, सुलोचना और अन्य

18. जीवन की बगिया महकेगी, चहकेगी, लहकेगी,

खुशियों की कलियां झूमेंगी, झूलेंगी, फूलेंगी,

जीवन की बगिया,

फ़िल्म – तेरे मेरे सपने (प्रदर्शित 1971)

गीतकारनीरज

संगीतकारसचिन देव बर्मन   

गायक कलाकारकिशोर कुमार और लता मंगेशकर

कलाकार – देव आनंद और मुमताज़

19. ये जीवन है, इस जीवन का यही है, यही है, यही है रंगरूप,

ये जीवन है, इस जीवन का यही है, यही है, यही है रंगरूप,

थोड़े ग़म हैं, थोड़ी खुशियाँ,

थोड़े ग़म हैं, थोड़ी खुशियाँ,

यही है, यही है, यही है छाँव धूप, ये जीवन है,

फिल्म – पिया का घर (प्रदर्शित 1972)

गीतकारआनंद बख्शी        

संगीतकारलक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकारकिशोर कुमार

कलाकार- अनिल धवन और जया भादुड़ी

20. हम दोनो दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले,

जीवन की हम सारी रस्में तोड़ चले,

बाबुल की आए मोहे याद, जाने क्या हो अब इसके बाद,

हम दोनो दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले,

जीवन की हम सारी रस्में तोड़ चले,      

फिल्म – अजनबी (प्रदर्शित 1974)

गीतकार – आनंद बख्शी –

संगीतकार – राहुल देव बर्मन

गायक कलाकारकिशोर कुमार और लता मंगेशकर

कलाकार – राजेश खन्ना और ज़ीनत अमान

21. मेरा जीवन कोरा कागज़ कोरा ही रह गया,

जो लिखा था आँसुंओं के संग बह गया

फिल्मकोरा कागज़ (प्रदर्शित 1974)

गीतकार – एम.जी. हश्मत

संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी

गायक कलाकारकिशोर कुमार

कलाकार – जया भादुड़ी और विजय आनंद

22. जीवन में तू डरना नहीं, सर नीचा कभी करना नहीं,

हिम्मतवाले को मरना नहीं, मरना नहीं, डरना नहीं,

फिल्म – खोटे सिक्के (प्रदर्शित 1974)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी   

संगीतकारराहुल देव बर्मन

गायक कलाकारकिशोर कुमार

कलाकार – फ़िरोज़ खान, डैनी डेंजोंग्पा,

नरेन्द्र नाथ, रणजीत, पेंटल, सुधीर, और अन्य

23. क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो,

फिर से कहो, कहते रहो, अच्छा लगता है,

जीवन का हर सपना, अब सच्चा लगता है,

क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो,

फिल्म – धर्मात्मा (प्रदर्शित 1975)

गीतकार – इन्दीवर

संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी

गायक कलाकार – मुकेश और कंचन

कलाकार – फ़िरोज़ खान और हेमा मालिनी

24. अपने जीवन की उलझन को कैसे मै सुलझाऊँ,

अपने जीवन की उलझनको कैसे मै सुलझाऊँ,

बीच भंवर में नाव है मेरी कैसे पार लगाऊँ,

अपने जीवन की उलझन को कैसे मै सुलझाऊँ,

फिल्म – उलझन (प्रदर्शित 1975)

गीतकार – एम.जी. हश्मत

संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी

गायक कलाकार – सुलक्षणा पंडित

कलाकार – सुलक्षणा पंडित और संजीव कुमार

25. मेरा जीवन कुछ काम ना आया,

जैसे सूखे पेड़ की छाया,

जैसे सूखे पेड़ की छाया,

मेरा जीवन कुछ काम ना आया,

फिल्म – मेरा जीवन (प्रदर्शित 1976)

गीतकार – एम.जी. हश्मत

संगीतकार – सपन जगमोहन

गायक कलाकारकिशोर कुमार

कलाकार – विद्या सिन्हा और दुष्यंत

26. मधुबन खुशबू देता है, सागर सावन देता है,

जीना उसका जीना है, जो औरों को जीवन देता है,

मधुबन खुशबू देता है,

फिल्म – साजन बिना सुहागन (प्रदर्शित 1978)

गीतकार – इन्दीवर

संगीतकारउषा खन्ना  

गायक कलाकारयेसुदास

कलाकार – राजेंद्र कुमार और पद्मिनी कोल्हापुरे

27. कसमे वादे निभाएंगे हम,

मिलते रहेंगे जनम जनम,

ओ’ देखा मैंने तुझको तो मुझे ऐसा लगा,

बरसों का सोया हुआ प्यार मेरा जगा,

तू है दिया, मैं हूँ बाती,

आ जा मेरे जीवन साथी,

कसमे वादे निभाएंगे हम,

मिलते रहेंगे जनम जनम,

फ़िल्म – कसमे वादे (प्रदर्शित 1978)

गीतकारगुलशन बावरा

संगीतकारराहुल देव बर्मन

गायक कलाकारलता मंगेशकर और किशोर कुमार

कलाकारअमिताभ बच्चन और राखी

28. जीवन के हर मोड़ पर, मिल जाएंगे हमसफर,

जो दूर तक साथ दे, ढूंढें उसी को नज़र,

फिल्म – झूठा कहीं का (प्रदर्शित 1979)

गीतकारगुलशन बावरा

संगीतकारराहुल देव बर्मन

गायक कलाकारकिशोरकुमार और आशा भोसले

कलाकार – ऋषि कपूर, नीतू सिंह, राकेश रोशन, और अन्य

29. अपनों को जो ठुकराएगा, गैरों की ठोकरें खायेगा,

एक पल की गलतफहमी के लिए, सारा जीवन पछतायेगा,

फिल्म – जुदाई (प्रदर्शित 1980)

गीतकारआनंद बख्शी        

संगीतकारलक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकारमोहमद रफ़ी

कलाकारजीतेन्द्र, रेखा और अन्य

30. झिलमिल सितारों का आंगन होगा,

रिमझिम बरसता सावन होगा,

ऐसा सुंदर सपना, अपना जीवन होगा,

झिलमिल सितारों का आंगन होगा,

झिलमिल बरसता सावन होगा

फिल्मजीवन मृत्यु (प्रदर्शित-1982)

गीतकारआनंद बख्शी

संगीतकारलक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकार – लता मंगेशकर और मोहम्मद रफ़ी

कलाकार धर्मेंद्र और राखी

31. मेहंदी है रचने वाली, हाथों में गहरी लाली,

कहें सखियाँ, अब कलियाँ, हाथों में खिलने वाली हैं,

तेरे मन को, जीवन को, नयी खुशियां मिलने वाली हैं,

फिल्मज़ुबैदा  (प्रदर्शित 2000)

गीतकारजावेद अख्तर

संगीतकार.आर. रहमान

गायिका – अलका याज्ञनिक

कलाकारकरिश्मा कपूर, फरीदा जलाल,

सुरेखा सिकरी, और अन्य     

(Pin Courtesy Canva)

Geeta Chadda

Recent Posts

65 Mere मेरेWord Songs For Antakshari In Hindi

“मेरी जान में तेरी जान है ओ साथी मेरे” 1. मेरे दिल की घड़ी करे… Read More

3 weeks ago

50 Kabhi कभी Word Songs In Hindi

“छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्ते हैं, तुम कहीं तो मिलोगे, कभी तो मिलोगे, तो… Read More

2 months ago

55 “Yaad” Word Songs List In English

“Jab Chali Thadi Hawa, Jab Uthi Kali Ghata, Mujhko Ae Jaan-E-Wafa, Tum Yaad Aye” 1. … Read More

2 months ago

55 Naam नाम Word Songs List In Hindi

“कोई लड़की मुझे कल रात सपने में मिली, बड़ी प्यारी सी सूरत थी, भला सा… Read More

2 months ago

Kahan कहां Word Songs List In Hindi

“ये कहां आ गये हम, यूँ ही साथ साथ चलते तेरी बाहों में है जानम,… Read More

2 months ago

75 Duniya दुनिया Word Songs For Antakshari

“इक नई सुबह दुनिया में आने को है” 1. ये जिंदगी के मेले, ये जिंदगी… Read More

2 months ago