Categories: Antakshari

Family Antakshari – A To Z Hindi Songs

आ आ आ, गाते रहो, गुनगुनाते रहो,

आओ रे सब झूम के गाओ रे, सब गाओ रे, आओ रे”

“अंताक्षरी एक संगीतमय खेल है, जिसमें परिवार के सभी आयु वर्ग के सदस्य शामिल होकर दिल से अंताक्षरी खेलते हैं”

“A to Z alphabet Antakshari”

दादाजी गा रहे हैं – A-पर

  1. आपकी महकी हुई, जुल्फ को कहते हैं घटा,

आपकी मदभरी आंखों को कंवल कहते हैं,

मैं तो कुछ भी नहीं, तुमको हसीं लगती हूं,

इसको चाहत भरी नज़रों का अमल कहते हैं,

फिल्म – त्रिशूल (प्रदर्शित वर्ष 1978)

गीतकार – साहिर लुधियानवी

संगीतकार – खय्याम

गायक कलाकार – येसुदास और लता मंगेशकर

कलाकार – संजीव कुमार और वहीदा रहमान

दादी जी गा रही है – B- पर

  1. बोले रे पपीहरा, बोले रे पपीहरा, पपीहरा,

नित घन बरसे, नित मन प्यासा,

नित मन प्यासा, नित मन तरसे

बोले रे पापिहारा, बोले रे पापिहारा, पापिहारा,

फिल्मगुड्डी  प्रदर्शित 1971                    

गीतकारगुलज़ार

संगीतकारवसंत देसाई

गायक कलाकारवाणी जयराम                        

कलाकारजया भादुड़ी और समित भांजा

नानाजी गा रहे हैं – CH-च पर

  1. चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना,

कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना,      

रोते हँसते बस यूँही तुम, गुनगुनाते रहना

कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना     

फिल्मचलते चलते  प्रदर्शित 1976          

गीतकारअमित खन्ना

संगीतकारबप्पी लाहिरी

गायक कलाकार – किशोर कुमार

कलाकारविशाल आनंद, सिम्मी और अन्य

नानीजी गा रही हैं – D- द पर

  1. ​​दिल तड़प तड़प के कह रहा है आ भी जा,

तू हमसे आंख न चुरा, तुझे कसम है आ भी जा,

 दिल तड़प तड़प के दे रहा ये सदा,

तुम्हारी हो चुकी हूं मैं, तुम्हारे पास हूं सदा

फ़िल्ममधुमती  (प्रदर्शित- 1958)

गीतकार – शैलेंद्र

संगीतकार – सलिल चौधरी

गायक कलाकार – मुकेश और लता मंगेशकर   

कलाकार – दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला

फूफा जी गा रहे हैं –  E-पर

  1. एक था गुल और एक थी बुलबुल,

एक था गुल और एक थी बुलबुल,

दोनो चमन मे रहते थे,

है ये कहानी बिलकुल सच्ची,

मेरे नाना कहते थे,

एक था गुल और एक थी बुलबुल,

फिल्म – जब जब फूल खिले (प्रदर्शित 1965)

गीतकार – आनंद बख्शी   

संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और नंदा

कलाकार – शशि कपूर, नंदा और अन्य   

बुआ जी गा रही है –  F-पर

  1. फूल तुम्हें भेजा है ख़त में

फूल नहीं मेरा दिल है

प्रीयतम मेरे तुम भी लिखना

क्या ये तुम्हारे क़ाबिल है

प्यार छिपा है ख़त में इतना

जितने सागर में मोती

चूम ही लेता हाथ तुम्हारा

पास जो मेरे तुम होती

फूल तुम्हें भेजा है ख़त में,

फिल्म – सरस्वती चंद्र  (प्रदर्शित 1968)

गीतकार – इंदीवर

संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी

गायक कलाकार – मुकेश और लता मंगेशकर

कलाकार – मनीष और नूतन

मौसा जी गा रहे है – G- ग पर

  1. गाता रहे मेरा दिल, तू ही मेरी मंजिल, है

कभी बीते ना रातें, कभी बीते ना ये दिन

गाता रहे मेरा दिल

फिल्म – गाइड  (प्रदर्शित 1965)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकर – सचिन देव बर्मन

गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर

कलाकार – देव आनंद और वहीदा रहमान

मासी जी गा रही हैं – H-ह पर

  1. हमने तो दिलको आप के कदमों पे रख दिया,

इस दिल का क्या करेंगे ये अब आप सोचिये,

हम आप की वफ़ा की कसम खा रहे हैं आज,

कैसे वफ़ा करेंगे ये अब आप सोचिये,

फिल्म – मेरे सनम (प्रदर्शित 1965)

                      

 

 

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकार – ओ.पी. नैयर   

गायक कलाकारमोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले

कलाकार – बिस्वजीत और आशा पारेख

मामाजी गा रहे हैं – I- आई पर

  1. इन्तेहा हो गई इंतज़ार की,

आई ना कुछ खबर मेरे यार की,

ये हमें हैं यकीं, बेवफा वो नहीं,

फिर वजह क्या हुई, इंतज़ार की,

फिल्म – शराबी (प्रदर्शित 1965)

गीतकार – अनजान

संगीत निर्देशक – बप्पी लाहिरी

गायक कलाकार – किशोर कुमार और आशा भोंसले

कलाकार – अमिताभ बच्चन, जया प्रदा, और अन्य

मामीजी गा रही हैं – J-ज पर

  1. जियें तो जियें कैसे, बिन आपके,

लगता नहीं दिल कहीं, बिन आपके,

फिल्म – साजन (प्रदर्शित 1991)

गीतकार – समीर –

संगीतकार – नदीम श्रवण

गायक कलाकार – कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल,

और एस.पी. बालासुब्रमण्यम

कलाकार – सलमान खान, माधुरी दीक्षित, और संजय दत्त

पापा गा रहे हैं – K – पर

  1. कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,

के जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए,

तू अबसे पहले सितारों में बस रही थी कहीं,

तुझे ज़मीन पे बुलाया गया है मेरे लिए,

कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,

फिल्म – कभी कभी (प्रदर्शित 1976)

गीतकार – साहिर लुधियानवी

संगीतकार – खय्याम

गायक कलाकार – मुकेश

कलाकारअमिताभ बच्चन और राखी

मम्मी गा रही हैं    L- पर

  1. लुटे कोई मन का नगर, बनके मेरा आ साथी,

कौन है वो, अपनों में कभी,

ऐसा कहीं होता है, ये तो बड़ा धोखा ​​है,

लुटे कोई मन का नगर, बनके मेरा आ साथी,

फिल्म – अभिमान (प्रदर्शित 1973)

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकारसचिन देव बर्मन

गायक कलाकारलता मंगेशकर और मनहर उधास

कलाकार – अमिताभ बच्चन और जया बच्चन

दीदी गा रही है – M- पर

  1. मौसम है आशिकाना,

ऐ दिल कहीं से उनको, ऐसे में ढूंढ लाना,

ऐसे में ढूंढ लाना, मौसम है आशिकाना,

फिल्म – पाकीज़ा (प्रदर्शित  1971)

गीतकार – कमाल अमरोही  

संगीतकार – गुलाम मोहम्मद

गायक कलाकार – लता मंगेशकर 

कलाकार – मीना कुमारी और राजकुमार

जीजाजी गा रहे हैं- N – पर

  1. नैन मिलाकर चैन चुराना,

किसका है ये काम,

नैन मिलाकर चैन चुराना,

किसका है ये काम,

हमसे पूछो हमको पता है,

उस ज़ालिम का नाम,

हमसे पूछो हमको पता है,

उस ज़ालिम का नाम,

फिल्म – आमने सामने (प्रदर्शित – 1967)

गीतकार – आनंद बक्शी

संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी

कलाकार – शशि कपूर शर्मीला टैगोर और अन्य 

बड़े भैया गा रहे हैं  – O-ओ पर

  1. ओ हो हो, ओ हो हो, आ हा हा,

(ओ हो हो, ओ हो हो, आ हा हा – humming)

ये देखके दिल झूमा, ली प्यार ने अंगड़ाई,

दीवाना हुआ बादल, सावन की घटा छाई,

ये देखके दिल झूमा, ली प्यार ने अंगड़ाई,

दीवाना हुआ बादल,

फिल्म – कश्मीर की कली (प्रदर्शित 1964)      

गीतकार – एस. एच. बिहारी

संगीतकार – ओ.पी. नैय्यर

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले

कलाकार – शम्मी कपूर और शर्मीला टैगोर

बड़ी भाभी गा रही हैं – P- प पर

  1. पलकों के पीछे से क्या तुमने कहा डाला,

फिर से तो फरमाना,

नैना ने सपनों की महफ़िल सज़ायी है,

तुम भी जरूर आना,

पालकों के पीछे से क्या तुमने कहा डाला,

फिर से तो फरमाना,

फिल्म – तलाश (प्रदर्शित 1969)             

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकारसचिन देव बर्मन

गायक कलाकारलता मंगेशकर और मोहम्मद रफ़ी

कलाकार – शर्मिला टैगोर और राजेंद्र कुमार

मंझले भैया गा रहे हैं – Kh – ख पर

  1. ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत कौन हो तुम बतलाओ,

देर से इतनी दूर खड़ी हो, और करीब आ जाओ,

फिल्म – तीन देवियां (प्रदर्शित 1965)   

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी

संगीतकारसचिन देव बर्मन

गायक कलाकार – किशोर कुमार और कोरस

कलाकार – देव आनंद, कल्पना, सिम्मी और अन्य

मंझली भाभी गा रही है R- पर

  1. रहें न रहें हम महका करेंगे,

बन के कली, बन के सबा,

बाग़-ए-वफ़ा में, रहें न रहें हम

फिल्म – ममता  (प्रदर्शित 1966)       

गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी    

संगीतकार – रोशन

गायक कलाकारलता मंगेशकर और मोहम्मद रफ़ी

कलाकार – सुचित्रा सेन और अशोक कुमार

छोटे भैया गा रहे हैं S-पर

  1. सपने में मिलती है, वो कुड़ी मेरी सपने में मिलती है,

सारा दिन घूँघटे में बंद पुड़िया सी, सपनों में खिलती है,

सपनों में मिलती है, वो कुड़ी मेरी सपने में मिली है,

फिल्म – सत्या (प्रदर्शित 1998)  

गीतकार – गुलज़ार    

संगीतकार – विशाल भारद्वाज

गायक कलाकार – सुरेश वाडकर और आशा भोसले

कलाकार – मनोज बाजपेयी, शेफाली शाह,

उर्मिला मातोंडकर और अन्य

चाची जी गा रही हैं T-त पर

  1. तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई, शिकवा तो नहीं,

शिकवा नहीं, शिकवा नहीं,

तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन, ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं,

फिल्म – आंधी (प्रदर्शित 1975)  

गीतकार – गुलज़ार    

संगीतकार – राहुल देव बर्मन

गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर

कलाकार – संजीव कुमार और सुचित्रा सेन

चाचा जी गा रहे हैं – U- उ पर

  1. उनके ख्याल आए तो आते चले गए,

दीवाना जिंदगी को बनाकर चले गए, उनके ख्याल,

फिल्मलाल पत्थर  (प्रदर्शित 1971)

गीतकार – हसरत जयपुरी

संगीतकार – शंकर जयकिशन

गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी

कलाकार – राज कुमार और हेमा मालिनी     

चचेरे भाई गा रहे हैं – V- पर

  1. वो शाम कुछ अजीब थी, ये शाम भी अजीब है,

वो कल भी पास पास थी, वो आज भी करीब है,

वो शाम कुछ अजीब थी,

फिल्म- खामोशी (प्रदर्शित 1959)

गीतकार – गुलज़ार

संगीतकार – हेमंत कुमार

गायक कलाकार – किशोर कुमार

कलाकार- राजेश खन्ना और वहीदा रहमान

ममेरी बहन गा रही हैं – BH- भ पर

  1. भीगी भीगी रातों में, मीठी मीठी बातों में

ऐसी बरसातों में, कैसा लगता है, हाँ,

ऐसा लगता है, तुम बनके बादल,

मेरे बदन को भिगो के मुझे छेड़ रहे हो, छेड़ रहे हो,  

फिल्म – अजनबी (प्रदर्शित 1974)

गीतकार – आनंद बख्शी  

संगीतकार – राहुल देव बर्मन

गायक कलाकार – लता मंगेशकर और किशोर कुमार

कलाकार – राजेश खन्ना और जीनत अमान

बड़ी भाभी जी की बहन गा रही हैं KH- पर

  1. खत लिखना है, पर सोचती हूं,

ये कैसे लिखूं, मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है,           

फिल्मखेल  (प्रदर्शित 1992)

गीतकारजावेद अख्तर   

संगीतकार – राजेश रोशन

गायक कलाकारलता मंगेशकर और मोहम्मद अज़ीज़

कलाकारमाधुरी दीक्षित और अनिल कपूर

मंझली भाभी के भाई गा रहे हैं – Y- य पर

  1. ये मौसम रंगीन समा, ठहर ज़रा ओ जान-ए-जान,

तेरा मेरा, मेरा तेरा प्यार है, तो फिर कैसा शर्माना ,

रुक तो मैं जाऊं जान-ए-जान, मुझको है इंकार कहाँ,

तेरा मेरा, मेरा तेरा प्यार सनम, ना बन जाए अफसाना,

फिल्ममॉडर्न गर्ल (प्रदर्शित 1961)

गीतकार – गुलशन बावरा    

संगीतकार – रवि

गायक कलाकार – मुकेश और सुमन कल्याणपुर

कलाकार प्रदीप कुमार और सईदा खान

मैं गा रही हूँ Z- पर

  1. ज़िहाल-ए-मिस्किन मुकुन-बा-रंजिश,

बहाल-ए-हिजरा बेचारा दिल है,

सुनाई देती है जिसकी धड़कन,

तुम्हारा दिल या हमारा दिल है,  

फ़िल्म – गुलामी (प्रदर्शित 1985)

गीतकार – गुलज़ार 

संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल

गायक कलाकारशब्बीर कुमार और लता मंगेशकर

कलाकार – मिथुन चक्रवर्ती, अनीता राज और अन्य

(Image: Google Images)

(Pin courtesy Canva)

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Geeta Chadda

Recent Posts

65 Mere मेरेWord Songs For Antakshari In Hindi

“मेरी जान में तेरी जान है ओ साथी मेरे” 1. मेरे दिल की घड़ी करे… Read More

3 weeks ago

50 Kabhi कभी Word Songs In Hindi

“छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्ते हैं, तुम कहीं तो मिलोगे, कभी तो मिलोगे, तो… Read More

2 months ago

55 “Yaad” Word Songs List In English

“Jab Chali Thadi Hawa, Jab Uthi Kali Ghata, Mujhko Ae Jaan-E-Wafa, Tum Yaad Aye” 1. … Read More

2 months ago

55 Naam नाम Word Songs List In Hindi

“कोई लड़की मुझे कल रात सपने में मिली, बड़ी प्यारी सी सूरत थी, भला सा… Read More

2 months ago

Kahan कहां Word Songs List In Hindi

“ये कहां आ गये हम, यूँ ही साथ साथ चलते तेरी बाहों में है जानम,… Read More

2 months ago

75 Duniya दुनिया Word Songs For Antakshari

“इक नई सुबह दुनिया में आने को है” 1. ये जिंदगी के मेले, ये जिंदगी… Read More

2 months ago