Categories: Popular Features

Best Songs for Sleep In Hindi

“ये रात खुशनसीब है जो अपने चांद को कलेजे से लगाके सो रही है”   

1.खोया खोया चाँद, खुला आसमान,

आँखों में सारी रात जाएगी,

तुम को भी कैसे नींद आएगी, खोया खोया चाँद,

फिल्म – काला बाज़ार –

कलाकार – देव आनंद और वहीदा रहमान

2. नींद चुरा के रातों में, तुमने बातों बातों में,

देखो बात बदल दी है,

हम फिर बात बदल देंगे, आज नहीं दिल कल देंगे,

भाई ऐसी भी क्या जल्दी है, अरे ऐसी भी क्या जल्दी है,

फिल्म – शरीफ बदमाश –

कलाकार – देव आनंद और हेमा मालिनी

3.  फूलों के रंग से, दिल की कलम से, तुझको लिखी रोज पाती,

कैसे बताऊं, किस किस तरह से, पल पल मुझे तू सताती,

तेरे ही सपने, लेकर के सोया, तेरी ही यादों में जागा,

तेरे ख्यालों में, उलझा रहा यूं जैसे के माला में धागा,

बादल बिजली, चंदन पानी, जैसा अपना प्यार,

लेना होगा जनम हमें, कई कई बार,

हां इतना मधुर, इतना मधुर, तेरा मेरा प्यार,

लेना होगा जनम हमें, कई कई बार, 

फिल्म – प्रेम पुजारी –

कलाकार- देव आनंद, वहीदा रहमान और अन्य

4. दिल तो पागल है, दिल दीवाना है,

पहली पहली बार मिलाता है यही.

सीने में फिर आग लगाता है.

धीरे धीरे प्यार सिखाता है यही,

हँसाता है यही, यही रुलाता है,

दिल तो पागल है, दिल दीवाना है,

सारी सारी रात जगाता है यही,

अँखियों से नींद चुराता है,  

सच्चे झूठे ख्वाब दिखाता है यही,

हँसाता है यही, यही रुलाता है,

दिल तो पागल है दिल दीवाना है,

फिल्म – दिल तो पागल है – कलाकार – माधुरी दीक्षित,

अक्षय कुमार, शाहरुख़ खान,करिश्मा कपूर और अन्य

5. तुम पास आए, यूं मुस्कुराए,

तुमने ना जाने क्या सपने दिखाए,

अब तो मेरा दिल जागे ना सोता है,

क्या करूं हाए, कुछ कुछ होता है,

क्या करूं हाए, कुछ कुछ होता है,                             

फिल्म – कुछ कुछ होता है –                        

कलाकार – शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल

6. वो हसीना, वो नीलम परी, कर गई कैसी जादूगरी,

नींदइन आँखों से छीन ली है, दिल में बेचैनियां हैं भरी,    

फिल्म – ओम शांति ओम – कलाकार – शाहरुख खान और अन्य  

7. हाय रे हाय, नींद नहीं आए,

चैन नहीं आए, दिल में तू समाए,

आया प्यार भरा मौसम दीवाना, दीवाना,

फिल्म – हमजोली – कलाकार – जीतेंद्र और लीना चंदावरकर 

8. मार गई मुझे तेरी जुदाई, डस गई ये तनहाई,

तेरी याद आई फिर आँखों में नींद नहीं आई,

फिल्म – जुदाई – कलाकार – जितेंद्र और रेखा

9. रात सुहानी जाग रही है, धीरे-धीरे, चुपके चुपके,

चोरी, चोरी, चोरी, हां,

नींद की रानी जाग रही है,

धीरे धीरे, चुपके चुपके, चोरी, चोरी, चोरी, हां,

फिल्म- जिगरी दोस्त-

कलाकार – जीतेंद्र और मुमताज़ पूनम सिन्हा

10. रात भी है कुछ भीगी भीगी,

चांद भी है कुछ मध्यम मध्यम,

चांद भी है कुछ मध्यम मध्यम,

तुम आओ तो, आंखें खोले,  

सोई हुई पायल की छम छम, छम छम, छम छम,

फिल्म – मुझे जीने दो –

कलाकार – वहीदा रहमान, सुनील दत्त, और अन्य

11. राम करे ऐसा हो जाए, मेरी निंदिया तोहे मिल जाए,

मैं जागूँ, तू सो जाए, मैं जागूँ तू सो जाए, हो,

राम करे ऐसा हो जाए, मेरी निंदिया तोहे मिल जाए,

मैं जागूँ, तू सो जाए, मैं जागूँ तू सो जाए,

फिल्म – मिलन – कलाकार – सुनील दत्त और नूतन

12. ओ नींद न मुझको आए, दिल मेरा घबराए,

चुपके-चुपके, कोई आ के, सोया प्यार जगाए,

फिल्म – पोस्ट बॉक्स 999 –

कलाकार – सुनील दत्त और शकीला

13. चंदन का पलना, नैनों की डोरी,

झूला झुलाऊँ निंदिया को तोरी, चंदन का पलना,

फिल्म – शबाब – कलाकार – भारत भूषण, नूतन और अन्य 

14. मेरी नींदों में तुम, मेरे ख्वाबों में तुम,

हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम,

मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन,

मेरी नजरों ने तुझको लिया आज चुन,   

मेरी निंदों में तुम, मेरे ख्वाबों में तुम,

फिल्म – नया अंदाज़ –

कलाकार – किशोर कुमार और मीना कुमारी

15. टिम टिम करते तारे, ये कहते हैं सारे,

सो जा मीठे सपनों में निंदिया पुकारे

टिम टिम करते तारे, ये कहते हैं सारे,

फिल्म- चिराग कहां रोशनी कहां-

कलाकार– मीना कुमारी और बाल कलाकार

16. आ री आजा, निंदिया तू ले चल कहीं, उड़न खटोले में

दूर, दूर, दूर, यहां से दूर,

आ री आजा, निंदिया तू ले चल कहीं,

उड़न खटोले में, दूर, दूर, दूर, यहां से दूर,

फिल्म – कुंवारा बाप – कलाकार–  महमूद और बाल कलाकार

17. चंदा ओ’ चंदा, चंदा ओ’ चंदा, किसने चुराई,

तेरी मेरी निंदिया, जागे सारी रैना, तेरे मेरे नैना,

जागे सारी रैना, तेरे मेरे नैना,

फिल्म – लाखो में एक –

कलाकार – महमूद, राधा सलूजा, और अन्य

18. धीरे से आ जा री अखियन में निंदिया आजा रे आजा,

धीरे से आ जा,

चुपके से नैनन की गलियन में,

निंदिया आजा रे आजा, धीरे से आजा,

फिल्म – अलबेला – कलाकार – भगवान दादा और बिमला कुमारी

19. मेरे दिल की घड़ी करे टिक-टिक-टिक,

ओ बजे रात के बारह, हाय तेरी याद ने मारा,

खामोश ज़माना सोये, इक मेरा ही दिल रोये

और दिल पर तीर चलाये,

एक झिलमिल करता तारा, हाय तेरी याद ने मारा,

फिल्म – अलबेला – कलाकार – भगवान दादा और गीता बाली

20. ये रात भीगी, ये मस्त फ़िज़ाएं,

उठा धीरे धीरे वो चाँद प्यारा प्यारा,

क्यों आग सी लगाके, गुमसुम है चांदनी, 

सोने भी नहीं देता, मौसम का ये इशारा,

फिल्म – चोरी चोरी – कलाकार – राज कपूर, और नरगिस

21. कौन आया की निगाहों में चमक जाग उठी,

दिल के सोए हुए तारों में खनक जाग उठी, कौन आया,

फिल्म – वक्त – कलाकार – साधना और राज कुमार

22. दिल का दिया जला के गया, ये कौन मेरी तनहाई में,

सोये नग्में जाग उठे, होठों की शहनाई में,

दिल का दिया जला के गया, ये कौन मेरी तनहाई में,

फिल्म – आकाशदीप – कलाकार – निम्मी   

23. नीला आसमाँ सो गया, नीला आसमाँ सो गया,

फिल्म – सिलसिला – कलाकार – अमिताभ बच्चन और रेखा

24.  मैं गाऊं तुम सो जाओ, मैं गाऊं तुम सो जाओ,

सुख सपनों में, खो जाओ,

मैं गाऊं तुम सो जाओ, मैं गाऊं तुम सो जाओ,

फिल्म – ब्रह्मचारी – कलाकार – शम्मी कपूर, राजश्री, सचिन,

जूनियर महमूद और कई बाल कलाकार

25. ओ रे मनवा तू तो बावरा है,

तू ही जाने तू क्या सोचता है,

तू ही जाने तू क्या सोचता है, बावरे,

क्यों दिखाये सपने तू सोते जागते,

जो बरसें सपने बूँद बूँद,

नैनों को मूंद मूंद,

कैसे मैं चलूँ, देख ना सकूँ, अनजाने रास्ते,

गूंजा सा है कोई इकतारा इकतारा,

गूंजा सा है कोई इकतारा इकतारा,

फिल्म- वेक अप सिड

कलाकार – कोंकना सेन शर्मा, रणबीर कपूर और अन्य

26. जाने कैसे सपनों में खो गई अखियां,

मैं तो हूं जगी मोरी सो गई अखियां,

फिल्म – अनुराधा – कलाकार – लीला नायडू और बलराज साहनी

27. मैं जागूँ सारी रैन, सजन तुम सो जाओ, सो जाओ, सो जाओ,

गीतो में छुपालूं बैन, सजन तुम सो जाओ, सो जाओ, सो जाओ,

फिल्म – बहुरानी

कलाकार – माला सिन्हा और गुरु दत्त

28. जब जाग उठे अरमान, तो कैसे नींद आए,

हो घर में हसीं मेहमान तो जैसे नींद आए,

फिल्म – बिन बादल बरसात – कलाकार – बिस्वजीत और आशा पारेख

29. मेघा छाए आधी रात बैरन बन गई निंदिया,

बता दे मैं क्या करूं,

मेघा छाए आधी रात बैरन बन गई निंदिया,

फिल्म – शर्मीली – कलाकार – शशि कपूर और राखी

30. तुम्हें याद करते करते, जाएगी रैन सारी,

तुम ले गए हो अपने, संग नींद भी हमारी,

फिल्म – आम्रपाली – कलाकार – वैजयंती माला

31. रात कली इक ख्वाब में आई, और गले का हार हुई,

सुबहो को जब हम नींद से जागे,

आंख उन्हीं से चार हुई,

रात कली इक ख्वाब में आई, और गले का हार हुई,

फिल्म – बुड्ढा मिल गया –

कलाकार – नवीन निश्चल और अर्चना

32. कंगना गोरी तेरे कंगना,

मेरी नींदचुराके ले गए, गोरी तेरे कंगना,

सजना ओए सजना,

यही पहन की आउंगी मैं एक दिन तेरे अंगना,

कंगना गोरी तेरे कंगना,

मेरी नींद चुराके ले गए गोरी तेरे कंगना,                

फिल्म – वो 7 दिन –

कलाकार – अनिल कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे

33.मुझे नींद ना आए, मुझे चैन ना आए,

कोई जाए ज़रा ढूंढ के लाए,

ना जाने कहां दिल खो गया,

ना जाने कहां दिल खो गया,

फिल्म – दिल – कलाकार – आमिर खान और माधुरी दीक्षित

34.साक़िया आज मुझे नींद नहीं आएगी,

सुना है तेरी महफ़िल में रत-जगा है,

आँखों आँखों में युंही रात गुज़र जाएगी,

सुना है तेरी महफ़िल में रत-जगा है, 

फिल्म- साहिब, बीबी, और गुलाम –

कलाकार – मीनू मुमताज़, रहमान, गुरु दत्त, सप्रू, और अन्य

35. ये रात खुश नसीब है जो अपने चांद को,

कलेजे से लगाके सो रही है, 

यहाँ तो गम की सेज पर हमारी आरज़ू,

अकेले मुंह छुपा के रो रही है,

ये रात खुश नसीब है,

जो अपने चांद को, कलेजे से लगाके सो रही है,

फिल्म – आईना –

कलाकार – जैकी श्रॉफ, अमृता सिंह और जूही चावला

36. नन्ही कली सोने चली, हवा धीरे आना,

नींद भरे पंख लिए, झूला झुला जाना,

नन्ही कली सोने चली, हवा धीरे आना,

नींद भरे पंख लिए, झूला झुला जाना,

फिल्म – सुजाता – कलाकार – सुलोचना और बाल कलाकार

37. सुरमयी अखियों में, नन्हा मुन्ना इक सपना दे जा रे,

निंदिया के उठते पांखी रे, सपनों में आ जा साथी रे,

रारी रारम, ओ रारी रम, रारी रारम, ओ रारी रम,

फिल्म – सदमा – कलाकार – कमल हासन और श्रीदेवी

38. सो जा राजकुमारी, सो जा,

सो जा, मैं बलिहारी, सो जा

फिल्म- जिंदगी- कलाकार – के.एल. सहगल

39. मैं गाऊं तू चुप हो जा,

मैं जागूँ रे तू सोजा,

फिल्म – दो आंखें बारह हाथ – कलाकार – संध्या और अन्य

40. हे-तुमने कभी किसी प्यार किया- (ऋषि कपूर),

(दर्शकों कोरस)-किया

तुमने कभी किसको दिल दिया (ऑडियंस कोरस) – दिया

मैने भी दिया, (ऋषि कपूर),

ला, ला, ला, ला, ला, ला, ला, ला- (4 बार)

मेरी उमर के नौजवानों,

दिल ना लगाना ओ’ दीवानों,

मैने, प्यार करके, चैन खोया, नींद खोई,

झूठ तो कहते नहीं है, कहते नहीं है, लोग कोई,

प्यार से बढ़के नहीं हैं, बढ़के नहीं हैं रोग कोई,

चलता नहीं है दिल देके यारो इस दिल पे ज़ोर कोई

चलता नहीं है दिल देके यारो इस दिल पे ज़ोर कोई

इस रोग का नहीं है इलाज दुनिया में और कोई,

तो गाओ, ओम शांति ओम, शांति शांति ओम,

ओम शांति ओम, शांति शांति ओम

फिल्म – कर्ज़ –

कलाकार – ऋषि कपूर, टीना मुनीम और अन्य

(Photo courtesy Pexels)

Geeta Chadda

Share
Published by
Geeta Chadda

Recent Posts

65 Mere मेरेWord Songs For Antakshari In Hindi

“मेरी जान में तेरी जान है ओ साथी मेरे” 1. मेरे दिल की घड़ी करे… Read More

3 weeks ago

50 Kabhi कभी Word Songs In Hindi

“छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्ते हैं, तुम कहीं तो मिलोगे, कभी तो मिलोगे, तो… Read More

2 months ago

55 “Yaad” Word Songs List In English

“Jab Chali Thadi Hawa, Jab Uthi Kali Ghata, Mujhko Ae Jaan-E-Wafa, Tum Yaad Aye” 1. … Read More

2 months ago

55 Naam नाम Word Songs List In Hindi

“कोई लड़की मुझे कल रात सपने में मिली, बड़ी प्यारी सी सूरत थी, भला सा… Read More

2 months ago

Kahan कहां Word Songs List In Hindi

“ये कहां आ गये हम, यूँ ही साथ साथ चलते तेरी बाहों में है जानम,… Read More

2 months ago

75 Duniya दुनिया Word Songs For Antakshari

“इक नई सुबह दुनिया में आने को है” 1. ये जिंदगी के मेले, ये जिंदगी… Read More

2 months ago