Categories: Popular Features

Asha Bhosle Solo Songs List In Hindi

“रात शबनमी, भीगी चांदनी, तीसरा कोई, दूर तक नहीं,

इसके आगे हम, और क्या कहें, जानम समझा करो”

  1. बलमा खुली हवा में महकी हुई फ़िज़ा में,

दिल चाहता है मेरा बहकना इधर उधर,

फिल्म- कश्मीर की कली-

कलाकार – शर्मिला टैगोर और शम्मी कपूर

  1. वो कोई आया लचक उठी काया,

के दिल मेरा बस मैं नहीं,

शरमाऊं लाख बलखाऊं मैं क्या,

के जैसे पर बिना मैं उड़ती जाऊं,

के दिल मेरा बस मे नहीं,

वो कोई आया लचक उठी काया,

के दिल मेरा बस मे नहीं,

फिल्म – दास्तान –

कलाकार – शर्मीला टैगोर और दिलीप कुमार

  1. हौले हौले साजना, धीरे धीरे बालमा,

ओ हो हो हो, हा हा हा हा,

ज़रा हौले हौले चलो, मोरे साजना,

हम भी पीछे है तुम्हारे,

ज़रा हौले हौले चलो, मोरे साजना,

हम भी पीछे है तुम्हारे,

कैसी भीगी भीगी रुत है सुहानी,

कैसे प्यारे नज़ारे,

ज़रा हौले हौले चलो, मोरे साजना,

हम भी पीछे है तुम्हारे,

फिल्म – सावन की घटा –

कलाकार – शर्मीला टैगोर और मनोज कुमार

  1. यही वो जगह है, यही वो फ़िज़ाएं,

यहीं पर कभी, आप हम से मिले थे,

इन्हें हम भला किस तरह भूल जाएं,

यहीं पर कभी, आप हम से मिले थे,

फिल्मये रात फिर ना आएगी

कलाकार – शर्मिला टैगोर और बिस्वजीत

  1. हर टुकड़ा मेरे दिलका देता है दुहाई,

दिल टूट गया आपको, आवाज़ ना आई, आवाज़ ना आई,

फिल्म- ये रात फिर ना आएगी-

कलाकार – शर्मिला टैगोर और बिस्वजीत

  1. कल के अपने ना जाने क्यों, हो गए आज पराए,

रेत का सागर, प्यार का सपना, प्यासा ही तरसाए,

कल के अपने ना जाने क्यों, हो गए आज पराए,

फिल्म – अमानुष – कलाकार – शर्मीला टैगोर और उत्तम कुमार

  1. नज़र लागी राजा तोरे बंगले पर,

नज़र लागी राजा तोरे बंगले पर,

फिल्म – काला पानी –

कलाकार – नलिनी जयवंत, देव आनंद, और अन्य

  1. दिल लगाके कदर गई प्यारे,

पूछे ना कोई फिरूं बेसहारे,

दिल लगाके कदर गई प्यारे,

फिल्म- काला पानी

कलाकार – नलिनी जयवंत, देव आनंद और अन्य

  1. मेरी जान ओ’ मेरी जान अच्छा नहीं इतना सितम,

मेरी जान ओ ‘मेरी जान अच्छा नहीं इतना सितम,

मुझे ना छेड़ सनम, मुझे ना छेड़ सनम,

मर गई मैं तेरी कसम, मेरी जान,

ओ मेरी जान अच्छा नहीं इतना सितम,

फिल्म – साहिब, बीबी, और गुलाम –

कलाकार – शीला डी. और रहमान

  1. बाग में कली खिली बगिया महकी,

और हाए रे, अभी इधर भंवरा नहीं आया,

राह में नज़र झुकी बहकी, बहकी,

और बे-वजह, घड़ी घड़ी, ये दिल घबराया,

हाए रे, क्यों ना आया, क्यों ना आया, क्यों ना आया,

फिल्म – चांद और सूरज- कलाकार – तनुजा और धर्मेंद्र

  1. रात अकेली है, बुझ गए दिए, आके मेरे पास,

कानों में मेरे, जो भी चाहे कहिये, जो भी चाहे कहिये,

फिल्म – ज्वेल थीफ – कलाकार – तनूजा और देव आनंद

  1. बेर लियो, बेर लियो, बेर लियो,

हां, मेवा गरीबों का, तेरे मेरे नसीबों का,

मेवा ग़रीबों का, तेरे मेरे नसीबों का,

ये खट्टे खट्टे भी हैं,ये मीठे मीठे भी हैं,

अरे इनमें मज़ा है कई ज़ात का,

मेवा गरीबों का,तेरे मेरे नसीबों का,

फिल्म- पैसा या प्यार – कलाकार – तनुजा और अन्य

  1. कोई कह दे, कह दे, कह दे, ज़माने से जाके,

के हम घबरा के, मोहब्बत कर बैठे,

हाय मोहब्बत कर बैठे, 

कोई कह दे, कह दे, कह दे,

फिल्म – बहारें फिर भी आएंगी,

कलाकार – तनुजा और धर्मेंद्र

  1. जब तक रहे तन में जिया, वादा रहा ओ साथिया,

हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए, 

हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए,

फिल्म समाधी कलाकारआशा पारेख और धर्मेंद्र

  1. जाईये आप कहां जाएंगे,

ये नज़र लौट के फिर आएगी,

ये नज़र लौट के फिर आएगी,

दूर तक आपके पीछे पीछे,

दूर तक आपके पीछे पीछे,

मेरी आवाज़ चली जाएगी,

फिल्म – मेरे सनम –

कलाकार – आशा पारेख और बिस्वजीत

  1. आंखों से जो उतरी है दिल में,

तस्वीर है इक अनजाने की,

खुद ढूंढ रही है शमा जिसे,

क्या बात है उस परवाने की,

आँखों से जो उतरी है दिल में,

फिल्मफिर वही दिल लाया हूं

कलाकारआशा पारेख और जॉय मुखर्जी

  1. परदे में रहने दो, परदा ना उठाओ,

पर्दा जो उठा गया से भेद खुल जाएगा,

अल्लाह मेरी तौबा, अल्लाह मेरी तौबा,

फिल्म – शिकार –

कलाकार – आशा पारेख, धर्मेंद्र, और अन्य

  1. जब चली थंडी हवा, जब उठी काली घटा,

मुझको ऐ जाने वफ़ा तुम याद आए,

फिल्मदो बदन

कलाकारआशा पारेख, मनोज कुमार और अन्य

  1. मत जइयो नौकरिया छोड़ के,

तोरे पइयाँ पडूँ बलमा,

मत जइयो नौकरियां छोड़ के,

तोरे पइयाँ पड़ूँ बलमा,

तोरे पइयाँ पड़ूँ मैं बिनती करूँ,

तोरे पइयाँ पड़ूँ मैं बिनती करूँ,

मत जइयो नौकरियां छोड़ के,

तोरे पइयाँ पड़ूँ बलमा,

फिल्मदो बदन

कलाकारआशा पारेख, मनोज कुमार और अन्य

  1. नदी नारे ना जाओ श्याम पइयाँ पड़ूँ,

उस पारे ना जाओ श्याम, पइयाँ पड़ूँ,

नदी नारे ना जाओ श्याम पइयाँ पड़ूँ,

फिल्म – मुझे जीने दो –

कलाकार- वहीदा रहमान, सुनील दत्त, और अन्य

  1. सच हुए सपने तेरे, झूम ले ओ’ मन मेरे,

सच हुए सपने तेरे, झूम ले ओ’ मन मेरे,

फिल्मकाला बाज़ार

कलाकारवहीदा रहमान और विजय आनंद

  1. पान खाए सइयां हमारो,

सांवली सुरतिया होंठ लाल लाल,

हाय हाय मलमल का कुरता

मलमल के कुरते पे छींटे लाल लाल,

पान खाए सइयां हमारो,

फिल्म – तीसरी कसम

कलाकार – वहीदा रेहमान, राज कपूर, इफ़तेख़ार,

कृष्ण धवन, मोहन चोटी, और अन्य

  1. भँवरा बड़ा नादान हाय,
    बगियन का,बगियन, बगियन का मेहमान हाय,
    फिर भी जाने ना, जाने ना, जाने ना,

कलियन की मुस्कान हाय, भँवरा बड़ा नादान,

फिल्म – साहब बीबी और गुलाम –

कलाकार – वहीदा रहमान और गुरु दत्त

  1. दो बूंदे सावन की, दो बूंदे सावन की,

इक सागर की सीप में टपके, और मोती बन जाए,

दूजी गंदे जल में गिरकर, अपना आप गंवाए,

किसको मुजरिम समझे कोई, किसको दोष लगाए,

दो बूंदे सावन की,

फिल्मफिर सुबह होगी –

कलाकारमाला सिन्हा और राज कपूर

  1. मैं जब भी अकेली होती हूं,

तुम चुपके से आ जाते हो,

और झाँक के मेरी आँखों में,

बीते दिन याद दिलाते हो,

बीते दिन याद दिलाते हो,

फिल्मधर्मपुत्र

कलाकारमाला सिन्हा और रहमान

  1. वो हंस के मिले हमसे, हम प्यार समझ बैठे,

बेकार ही उल्फत का इज़हार समझ बैठे, 

वो हंस के मिले हमसे, हम प्यार समझ बैठे,      

फिल्मबहारें फिर भी आएंगी

कलाकार – माला सिन्हा और रहमान

  1. आईये मेहरबान, बैठिये जाने-जान,

शौक से लीजिये जी, इश्क के इम्तेहान,

आईये मेहरबान, बैठिये जाने-जान,

फिल्म- हावड़ा ब्रिज – कलाकार – मधुबाला,

अशोक कुमार, के.एन. सिंह व अन्य

  1. दुनिया में प्यार की सबको ज़रूरत है,

दिल दे, दिल ले, यही मोहब्बत है,

कर ले प्यार कर ले, आंखें चार कर ले,

कर ले प्यार कर ले, आंखें चार कर ले,

फिल्मसच्चा झूठा

कलाकारमुमताज़, राजेश खन्ना और अन्य

  1. ज़िन्दगी इत्तेफ़ाक़ है, ज़िन्दगी इत्तेफ़ाक़ है,

कल भी इत्तेफ़ाक़ थी, आज भी इत्तेफ़ाक़ है,

ज़िन्दगी इत्तेफ़ाक़ है,

फिल्मआदमी और इंसान

कलाकार – मुमताज़, धर्मेंद्र, फ़िरोज़ खान, और अन्य

  1. कोई शिकवा भी नहीं, कोई शिकायत भी नहीं,

और तुम्हे हमसे, वो पहली सी मोहब्बत भी नहीं,

फिल्मनींद हमारी ख्वाब तुम्हारे

कलाकारनंदा और शशि कपूर

  1. कभी किसीको मुक़म्मल जहां नहीं मिलता,

कहीं ज़मीं तो कहीं आसमाँ नहीं मिलता,

कभी किसीको मुक़म्मल जहां नहीं मिलता,

फिल्म – आहिस्ता आहिस्ता –

कलाकर – नंदा, गिरीश कर्नाड और अन्य

  1. इन आँखों की मस्ती के मस्ताने हज़ारों हैं,

मस्ताने हज़ारों हैं,

इन आँखों से वाबस्ता, अफसाने हज़ारों हैं,

अफसाने हज़ारों हैं, इन आँखों की मस्ती के,

फिल्म – उमराव जान –

कलाकार- रेखा, फारूक शेख, और अन्य

  1. दिल चीज़ क्या है आप मेरी जान लीजिये,

बस एक बार मेरा कहा मान लीजिये,

बस एक बार मेरा कहा मान लीजिये,

दिल चीज़ क्या है आप मेरी जान लीजिये,

फिल्म – उमराव जान –

कलाकार- रेखा, फारूक शेख, और अन्य

  1. ये क्या जगह है दोस्तों, ये कौनसा दयार है,

ये कौनसा दयार है,

हद-ए-निगाह तक जहां गुब्बार ही गुब्बार है,

गुब्बार ही गुब्बार है,

ये क्या जगह है दोस्तों, ये कौनसा दयार है,

फिल्म – उमराव जान – कलाकार – रेखा और अन्य

  1. खाली हाथ शाम आई है, खाली हाथ जाएगी,

आज भी ना आया कोई, खाली लौट जाएगी,

फिल्म – इज़ाज़त – कलाकार – रेखा और नसीरुद्दीन शाह

  1. जिंदगी के रंग कई रे साथी रे,

जिंदगी के रंग कई रे,

फिल्म आदमी और इंसान

कलाकारसायरा बानो और धर्मेंद्र

  1. 37. जाने वाले ओ मेरे प्यार, तेरी खुशी है मेरी बहार,

आंसू मेरे याद रहें, कर लूंगी मैं इंतज़ार,

ओ जाने वाले ओ मेरे प्यार,

फिल्मगीत गाया पत्थरों ने-

कलाकारराजश्री और जीतेंद्र

  1. ये मेरा दिल प्यार का दीवाना,

दीवाना दीवाना, प्यार का परवाना,

आता है मुझको प्यार में जल जाना,

मुश्किल है प्यारे तेरा बचके जाना,

ये मेरा दिल प्यार का दीवाना,

फिल्मडॉनकलाकारहेलेन और अमिताभ बच्चन

  1. कर ले प्यार कर ले ऑंखें चार कर ले

फिल्मतलाशकलाकारहेलेन और राजेंद्र कुमार

  1. पिया तू अब तो आजा,

शोला सा मन देहके आ के बुझा जा,

तन की ज्वाला ठंडी हो जाए, ऐसे गले लगा जा,

फिल्म- कारवां – हेलेन और अन्य

41.आज की रात कोई आने को है,

फिल्म – अनामिका – कलाकारहेलेन और अन्य

  1. थोड़ा सा ऐतबार कीजिये, थोड़ा सा ऐतबार कीजिये,

फिर जरा सा इंतज़ार कीजिये, थोड़ा सा ऐतबार कीजिये,

फिल्म – चौकीदार – कलाकार – जयश्री टी. और विनोद खन्ना

  1. हे नज़र-बाज़ सैयां नज़रिया ना मारो,

हे नज़र-बाज़ सइयां नज़रिया ना मारो,

होते हैं दिल के काले, ये मीठी मीठी नज़रिया वाले,

हे नज़र-बाज़ सइयां नज़रिया ना मारो,

फिल्म – सावन भादों –

कलाकार – जयश्री टी।, नरेंद्र नाथ, और अन्य

  1. क्यों लायो सैयां पान, मेरे होंठ तो यूं ही लाल,

पिया होंठ हैं तेरे काले काले, तुही ये पान चबा ले,

और अपनी बड़ा ले शान, मेरे होंठ तो यूं ही लाल, लाल,

क्यों लायो सैयां पान, मेरे होंठ तो यूं ही लाल,

फिल्म – सौदागर

कलाकार – पद्मा खन्ना और अमिताभ बच्चन

  1. शरमा ना यूँ, घबरा ना यूँ,

पर्दा किये, ये रात है,

तराना धड़कन का, ना सीने में दबा, ना दबा,

ना कोई जानेगा ये आपस की बात है, है ना

फिल्म – जोशीला

कलाकार – बिंदु और देव आनंद

  1. सपना मेरा, टूट गया, तू ना रहा, कुछ ना रहा,

रोती हुई रातें मिलीं, बस और मुझे कुछ ना मिला,

फिल्म – खेल खेल में – कलाकार – अरुणा ईरानी,

ऋषि कपूर, ​​राकेश रोशन और अन्य

  1. साकिया आज मुझे नींद नहीं आएगी,

सुना है तेरी महफ़िल में रत-जगा है,

आँखों आँखों में यूँ ही रात गुज़र जाएगी,

सुना है तेरी महफ़िल में रत-जगा है,

फिल्म- साहिब, बीबी, और गुलाम-   

कलाकार – मीनू मुमताज़, रहमान, गुरु दत्त, सप्रू, और अन्य

  1. जब छाए, मेरा जादू, कोई बच ना पाए, हां

जब छाए, मेरा जादू, कोई बच ना पाए, हां

फिल्मलूटमार

कलाकारसिंपल कपाड़िया, देव आनंद और अन्य

  1. शोख नजर की बिजलियां, दिल पे मेरे गिराये जा,

मेरा न तू कुछ ख़याल कर, तू यूँ ही मुस्कुराये जा,

शोख नजर की बिजलियां,

फिल्म – वो कौन थी –

कलाकार – परवीन चौधरी और मनोज कुमार

  1. ये रास्ते हैं प्यार के चलना सम्हल सम्हल के,

ये रास्ते हैं प्यार के चलना सम्हल सम्हल के,

फिल्म – ये रास्ते हैं प्यार के

कलाकार – शशिकला, लीला नायडू, रेहमान और अन्य

  1. तोरा मन दर्पण कहलाए रे,

भले बुरे सारे कर्मों को देखे और दिखाए

तोरा मन दर्पण कहलाए रे, तोरा मन दर्पण कहलाए,

फिल्म – काजल – कलाकार – मीना कुमारी और दुर्गा खोटे

  1. मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन,

तेरे बदले, मैं ज़माने की कोई चीज़ न लूं, 

फिल्म – काजल – कलाकार – मीना कुमारी और शैलेश कुमार

  1. अब के बरस भेज भैया को बाबुल,

सावन ने लीजो बुलाए रे,

लौटेंगी जब मेरे बचपन की सखियाँ,

दीजो सदेसा भियाय रे,       

अब के बरस भेज भैया को बाबुल,

फिल्म – बंदिनी – कलाकार – नूतन और अन्य

  1. दो नैनन से मिलन को, दो नैना अकुलाएँ

जब नैना हो सामने, तो नैना झुक जाएँ,

ओ पंछी प्यारे, सांझ सकारे,

बोले तू कौन सी बोली, बता रे,

बोले तू कौन सी बोली, ओ पंछी प्यारे

फिल्म – बंदिनी – कलाकार – नूतन और अन्य

  1. रात शबनमी, भीगी चांदनी,

तीसरा कोई, दूर तक नहीं,

इसके आगे हम, और क्या कहें,

जानम समझा करो,  

एल्बमजानम समझा करो

कलाकारआशा भोंसले, मिलिंद सोमन, हेलेन ब्रॉडी और अन्य

(Image: Google Images)

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

दिलचस्प

 

अनुपम अंदाज़ में पोस्ट

Geeta Chadda

Share
Published by
Geeta Chadda

Recent Posts

65 Mere मेरेWord Songs For Antakshari In Hindi

“मेरी जान में तेरी जान है ओ साथी मेरे” 1. मेरे दिल की घड़ी करे… Read More

3 weeks ago

50 Kabhi कभी Word Songs In Hindi

“छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्ते हैं, तुम कहीं तो मिलोगे, कभी तो मिलोगे, तो… Read More

2 months ago

55 “Yaad” Word Songs List In English

“Jab Chali Thadi Hawa, Jab Uthi Kali Ghata, Mujhko Ae Jaan-E-Wafa, Tum Yaad Aye” 1. … Read More

2 months ago

55 Naam नाम Word Songs List In Hindi

“कोई लड़की मुझे कल रात सपने में मिली, बड़ी प्यारी सी सूरत थी, भला सा… Read More

2 months ago

Kahan कहां Word Songs List In Hindi

“ये कहां आ गये हम, यूँ ही साथ साथ चलते तेरी बाहों में है जानम,… Read More

2 months ago

75 Duniya दुनिया Word Songs For Antakshari

“इक नई सुबह दुनिया में आने को है” 1. ये जिंदगी के मेले, ये जिंदगी… Read More

2 months ago