Bollywood Songs On Dreams In Hindi

“अपने सात रंग के सपने सुरीले सपने”

1. ओ रे मनवा तू तो बावरा है,

तू ही जाने तू क्या सोचता है,

तू ही जाने तू क्या सोचता है, बावरे,

क्यों दिखाये सपने तू सोते जागते,

जो बरसें सपने बूँद बूँद,        

नैनों को मूंद मूंद,

कैसे मैं चलूँ, देख ना सकूँ, अनजाने रास्ते,

गूंज सा है कोई इकतारा इकतारा,

फिल्मवेक अप सिड

कलाकारकोंकना सेन शर्मा, रणबीर कपूर और अन्य

2. सपने में मिलती है, वो कुड़ी मेरी सपने में मिलती है,

सारा दिन घूँघटे में बंद पुड़िया सी, सपनों में खिलती है

सपनों में मिलती है, वो कुड़ी मेरी सपने में मिली है,

फिल्म – सत्या – कलाकार – मनोज बाजपेयी, शेफाली शाह,

उर्मिला मातोंडकर और अन्य

3. मेरी दुनिया में तुम आयी, क्या क्या अपने साथ लिए,

तन की चाँदी, मन का सोना, सपनों वाली रात लिए,

फिल्म – हीर रांझा – कलाकार – राज कुमार और प्रिया राजवंश

4. समय के दर्पण में, समय के दर्पण में,

सुख दुख देख अपना देखें,

आओ हम तुम मिल जुल के इक सपना देखें,

आओ हम तुम मिल जुल के  इक सपना देखें,

फिल्मजीवन धारा कलाकाररेखा और कंवलजीत सिंह

5. फैली हुई हैं सपनों की बाहें,

आजा चल दें कहीं दूर,

वही मेरी मंजिल, वही तेरी राहें,

आजा चल दें कहीं दूर,

फिल्म- हाउस नंबर 44 – कलाकार – कल्पना कार्तिक

6. लड़की बड़ी अंजानी है, सपना है सच है कहानी है,

देखो ये पगली, बिलकुल ना बदली, ये तो वही दीवानी है,

फिल्म – कुछ कुछ होता है –

कलाकार – शाहरुख़ खान, काजोल, और अन्य

7. तुम पास आए, यूं मुस्कुराए,

तुमने ना जाने क्या सपने दिखाए,

अब तो मेरा दिल जागे ना सोता है,

क्या करूं हाए, कुछ कुछ होता है,

क्या करूं हाए, कुछ कुछ होता है,

फिल्म – कुछ कुछ होता है –

कलाकार – शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल

8. तुम्हें याद होगा, कभी हम मिले थे,

मोहब्बत की राहों में मिल के चले थे,

भुला दो मोहब्बत में हम तुम मिले थे,

सपना ही समझो कि मिल के चले थे,

भुला दो मोहब्बत में हम तुम मिले थे,

फिल्म – सट्टा बाजार – कलाकार – सुरेश और विजया चौधरी

9. ले तो आये हो हमें सपनों के गाँव में,

प्यार की छाँव में बिठाये रखना, सजना, सजना,

फिल्म दुल्हन वही जो पिया मन भाये

कलाकार – रामेश्वरी और प्रेम किशन

10.  कैसा लगता है, अच्छा लगता है, प्यार का सपना, सच्चा लगता है

कैसा लगता है, अच्छा लगता है, प्यार का सपना, सच्चा लगता है

फिल्मबागीकलाकारसलमान खान और नगमा

11. चला जाता हूँ किसी की धुन में, धड़कते दिल के तराने लिए,

मिलन की मस्ती भरी आँखों में, हज़ारों सपने सुहाने लिए,

चला जाता हूँ किसी की धुन में, धड़कते दिल के तराने लिए,

फिल्ममेरे जीवन साथी – कलाकार – राजेश खन्ना और तनुजा

12. मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने, सपने सुरीले सपने,

कुछ हंसते, कुछ गम के, तेरी आंखों के साये चुराए, रसीली यादों ने,

मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने, सपने सुरीले सपने,      

फिल्म – आनंद – कलाकार- राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन,

रमेश देव और सीमा देव

13. कहीं दूर जब दिन ढल जाए, सांझ की दुल्हन, बदन चुराए,

चुपके से आए, मेरे, ख्यालों, के आंगन में,

कोई सपनों के दीप जले, दीप जले,

कहीं दूर जब दिन ढल जाए,

फिल्म – आनंद – कलाकारराजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन

14.  मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू,

आई रुत मस्तानी कब आएगी तू,

बीती जाए ज़िंदगानी कब आएगी तू,

चली आ, तू चली आ,

फिल्मआराधना

कलाकार राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर और सुजीत कुमार

15आंखों में हम आपके सपने सजाए हैं,

पलकें उठा के आपने जादू जगाए हैं,

सपना भी आप ही हैं, हकीकत भी आप हैं,

बस आप आप ही मुझे में समाए हैं,

फिल्मथोड़ी सी बेवफाईकलाकारराजेश खन्ना और शबाना आज़मी

16. ना तोपे ज़ोर चले न बस में मोरा जिया,

जतन बता मैं क्या करूँ ओ रे बेदर्दी पिया,

तुम्हरे संग तो रैन बिताई कहाँ बिताऊँ दिन,

रैन का सपना बीत गया अब दिन में तारे गिन,

फिल्मसगीना – कलाकारदिलीप कुमार और सायरा बानो

17.  कल के सपने आज भी आना, प्रीतम को भी साथ में लाना,

प्रीतम को भी साथ में लाना, कल के सपने आज भी आना,

फिल्मआदमीकलाकारवहीदा रहमान, दिलीप कुमार और मनोज कुमार

18.  सपने सुहाने लड़कपन के, मेरे नैनो में डोले बहार बनके,

सपने सुहाने लड़कपन के, मेरे नैनो में डोले बहार बनके,

फिल्मबीस साल बाद कलाकारवहीदा रहमान और बिस्वजीत

19.  फूलों के रंग से, दिल की कलम से, तुझको लिखी रोज पाती,

कैसे बताऊं, किस किस तरह से, पल पल मुझे तू सताती,

तेरे ही सपने, लेकर के सोया, तेरी ही यादों में जागा,

तेरे ख्यालों में, उलझा रहा यूं जैसे के माला में धागा,

बादल बिजली, चंदन पानी, जैसा अपना प्यार,

लेना होगा जनम हमें, कई कई बार,

हां इतना मधुर, इतना मधुर, तेरा मेरा प्यार,

लेना होगा जनम हमें, कई कई बार,     

फिल्म – प्रेम पुजारी –

कलाकार- देव आनंद, वहीदा रहमान और अन्य

20.  तेरे मेरे सपने, अब एक रंग हैं, ओ जहाँ भी ले जाएँ राहें,

हम संग हैं, तेरे मेरे सपने, अब एक रंग हैं,

फिल्म – गाइड – कलाकार – देव आनंद और वहीदा रेहमान

21. तस्वीर तेरी दिल में, जिस दिन से उतारी है,

फिरूं तुझे संग लेके, नए नए रंग लेके,

सपनों की महफिल में, तस्वीर तेरी दिल में,

फिल्म – माया – कलाकार – देव आनंद, और माला सिन्हा  

22. धीरे धीरे चल चंद गगन में,

क्या धीरे धीरे चल चंद गगन में,

कहीं ढल ना जाए रात टूट ना जाने सपने,

धीरे धीरे चल चंद गगन में, धीरे धीरे चल,

फिल्म – लव मैरिज – कलाकार – देव आनंद, और माला सिन्हा

23. रूला के गया सपना मेरा, बैठी हूं कब हो सवेरा,

रूला के गया सपना मेरा,

फिल्मज्वेल थीफ कलाकारदेव आनंद और वैजयंतीमाला

24. कल के अपने ना जाने क्यों, हो गए आज पराए,

रेत का सागर, प्यार का सपना, प्यासा ही तरसाये,

कल के अपने ना जाने क्यों, हो गए आज पराए,

फिल्मअमानुषकलाकारशर्मिला टैगोर और उत्तम कुमार

25. पलकों के पीछे से क्या तुमने कह डाला, फिरसे तो फरमाना,

नैना ने सपनों की महफिल सजाई है, तुम भी ज़रूर आना,

पलकों के पीछे से क्या तुमने कह डाला, फिरसे तो फरमाना,

फिल्म – तलाश – कलाकार – शर्मिला टैगोर और राजेंद्र कुमार

26.  गर तुम भुला ना दोगे, सपने ये सच ही होंगे,

हम तुम जुदा ना होंगे, हम तुम जुदा ना होंगे,

फिल्मयकीनकलाकार शर्मिला टैगोर और धर्मेंद्र

27.  झिलमिल सितारों का आंगन होगा, रिमझिम बरसता सावन होगा,

ऐसा सुंदर सपना, अपना जीवन होगा,

झिलमिल सितारों का आंगन होगा, झिलमिल बरसता सावन होगा

फिल्मजीवन मृत्युकलाकार धर्मेंद्र और राखी

28.  नैना मेरे रंग भरे सपने तो सजाने लगे,

क्या पता प्यार की शमा जले ना जले,

फिल्मब्लैकमेलकलाकारराखी       

29. अपने प्यार के सपने सच हुए,

होठों पे गीतों के फूल खिल गए,

सारी दुनिया छोड़ के मन मीत मिल गए,

अपने प्यार के सपने सच हुए,

फिल्म – बरसात की एक रात – कलाकार – अमिताभ बच्चन और राखी

30.  टिम टिम करते तारे, ये कहते हैं सारे,

सो जा मीठे सपनों में निंदिया पुकारे

टिम टिम करते तारे, ये कहते हैं सारे,

फिल्मचिराग कहाँ रोशनी कहाँ

कलाकार –  मीना कुमारी और बाल कलाकार

31.  आ जा री आ निंदिया तू आ, आ जा री आ निंदिया तू आ,

झिलमिल सितारों से उतर, आंखों में आ, सपने सजा

आ जा री आ निंदिया तू आ, आ जा री आ निंदिया तू आ,

फिल्मदो भीगा जमीन

कलाकारमीना कुमारी, निरूपा रॉय और बाल कलाकार

32.  ना जाने कहाँ तुम थे, ना जाने कहाँ हम थे,

जादू ये देखो, हम तुम मिले हैं,   

ना जाने कहाँ हम थे, ना जाने कहाँ तुम थे,

अब तो मिलन के सपने खिले हैं,

फिल्म – ज़िन्दगी और ख्वाब –

कलाकार – राजेंद्र कुमार और मीना कुमारी

33. पहले मिले थे सपनों में, और आज सामने पाया,

हाए कुर्बान जाऊं, तुम संग जीवन ऐसा कटेगा,

जैसे धूप संग छाया, हाए कुर्बान जाऊं,

फिल्म – ज़िंदगी – कलाकार – राजेंद्र कुमार और वैजयंतीमाला

34. कौन है जो सपनों में आया,

कौन है जो दिल में समाया,

लो झुक गया आसमान भी,

इश्क मेरा रंग लाया, ओ प्रिया,

फिल्म- झुक गया आसमान- कलाकार – राजेंद्र कुमार

35नैनो मेंसपना, सपनों में सजना, सजना पे दिल आ गया,

ओ सजना पे दिल आ गया

फिल्म – हिम्मतवाला – कलाकार – जीतेंद्र और श्रीदेवी

36.  हमने जो देखे सपने सच हो गए वो अपने, ओ मेरे सजना,

दिन आ गए हैं प्यार के, ओ मेरे सजना, दिन आ गए करार के,

हमने जो देखे सपने सच हो गए वो अपने, ओ मेरे सजना,

फिल्मपरिवारकलाकारजीतेंद्र और नंदा

37. झूमता मौसम मस्त महीना, चाँद सी गोरी एक हसीना,

आंख में काजल मुँह पे पसीना, या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गयी,

कोई रंगीला सपनों में आ के, इक नज़र से अपना बना के,

प्यार का जादू हम पे चला के, या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गया,

फिल्म – उजाला – कलाकार – शम्मी कपूर और माला सिन्हा 

38.  मैं गाऊं तुम सो जाओ, मैं गाऊं तुम सो जाओ,

सुख सपनों में, खो जाओ,

मैं गाऊं तुम सो जाओ, मैं गाऊं तुम सो जाओ,

फिल्म – ब्रह्मचारी – कलाकार – शम्मी कपूर, राजश्री,

सचिन, जूनियर महमूद और कई बाल कलाकार

39. कोई लड़की मुझे कल रात सपने में मिली,

बड़ी प्यारी सी सूरत थी, भला सा नाम था,

कोई लड़का मुझे कल रात सपने में मिला,

बड़ी प्यारी सी सूरत थी, भला सा नाम था,

फिल्म – सीता और गीता – कलाकार – संजीव कुमार और हेमा मालिनी

40. क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो,

फिर से कहो, कहते रहो, अच्छा लगता है,

जीवन का हर सपना, अब सच्चा लगता है,

क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो,

फिल्म – धर्मात्मा – कलाकार – फ़िरोज़ खान और हेमा मालिनी

41. ना माँगूँ सोना चांदी, ना माँगूँ हीरा मोती,

ये मेरे किस काम के,

मेरे सपनों की रानी, ​​होगी तुमको हैरानी,

​​ये तो है बस नाम के,

देती है दिल दे, बदले में दिल के,

गे गे गे गे रे, गे रे साहेबा, प्यार में सौदा नहीं,

गे गे गे गे रे, गे रे साहेबा, प्यार में सौदा नहीं,

फिल्म – बॉबी – कलाकार – ऋषि कपूर, प्रेम नाथ,

डिंपल कपाड़िया, और अन्य

42. सपना मेरा, टूट गया, तू ना रहा, कुछ ना रहा,

रोती हुई रातें मिलीं, बस और मुझे कुछ ना मिला,

फिल्म – खेल खेल में – कलाकार – ऋषि कपूर, अरुणा ईरानी,

​​राकेश रोशन और अन्य

43. सुरमयी अखियों में नन्हा मुन्ना इक सपना दे जा रे,

निंदिया के उड़ते पांखी रे, सपनों में आजा साथी रे,

रा री रा रम, ओ रा री रम,                            

फिल्म – सदमा – कलाकार – कमल हासन और श्रीदेवी

44.  वो बना अपना, देखा जो सपना, आज पाया मैंने, प्यार दिलभर का,

वो बना अपना, देखा जो सपना, आज पाया मैंने, प्यार दिलभर का,

फिल्मअप्पू राजाकलाकारकमल हासन और अन्य

45.  सच हुए सपने तेरे, झूम ले ओ’मन मेरे,

फिल्मलाजवंतीकलाकारनर्गिस और बलराज साहनी

46. जाने कैसे सपनों में खो गई अखियां,

मैं तो हूं जगी मोरी सो गई अखियां,

फिल्म – अनुराधा – कलाकार – लीला नायडू और बलराज साहनी

47.  ये दिन क्या आए, लगे फूल हंसने, देखो बसंती,

 होने लगे मेरे सपने, देखो बसंती,

फिल्मछोटी सी बात

कलाकारविद्या सिन्हा, अमोल पालेकर और असरानी

48.  मेरी याद में तुम न आंसू बहाना,

ना जी को जलाना, मुझे भूल जाना,

समझना के था एक, सपना सुहाना,

वो गुजरा ज़माना, मुझे भूल जाना, मेरी याद में,

फिल्ममदहोश

49. चलो चलें मां, सपनों के गांव में,

काँटों से दूर कहीं, फूलों की छाँव में,

फिल्म जागृति कलाकार प्रनोति घोष और मास्टर रतन कुमार

50. यादों की बारात निकली है आज दिल के द्वारे,

सपनों की शहनाई बीते दिनो को पुकारे,

छेड़ो तराने मिलन के प्यारे प्यारे, संग हमारे,

यादों की बारात निकली है आज दिल के द्वारे,

फिल्म – यादों की बारात –

कलाकार – धर्मेंद्र, विजय अरोड़ा, तारिक, और अन्य

(Pin Courtesy Canva)

Geeta Chadda

Recent Posts

65 Mere मेरेWord Songs For Antakshari In Hindi

“मेरी जान में तेरी जान है ओ साथी मेरे” 1. मेरे दिल की घड़ी करे… Read More

3 weeks ago

50 Kabhi कभी Word Songs In Hindi

“छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्ते हैं, तुम कहीं तो मिलोगे, कभी तो मिलोगे, तो… Read More

2 months ago

55 “Yaad” Word Songs List In English

“Jab Chali Thadi Hawa, Jab Uthi Kali Ghata, Mujhko Ae Jaan-E-Wafa, Tum Yaad Aye” 1. … Read More

2 months ago

55 Naam नाम Word Songs List In Hindi

“कोई लड़की मुझे कल रात सपने में मिली, बड़ी प्यारी सी सूरत थी, भला सा… Read More

2 months ago

Kahan कहां Word Songs List In Hindi

“ये कहां आ गये हम, यूँ ही साथ साथ चलते तेरी बाहों में है जानम,… Read More

2 months ago

75 Duniya दुनिया Word Songs For Antakshari

“इक नई सुबह दुनिया में आने को है” 1. ये जिंदगी के मेले, ये जिंदगी… Read More

2 months ago