Categories: Question Hub

Heart Touching Songs List In Hindi

“सुनाई देती है जिसकी धड़कन, तुम्हारा दिल या हमारा दिल है”

1. दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा,

मस्ती भरे मन की, भोली सी आशा,

चांद तारों को छूने की आशा,

आसमानों में उड़ने की आशा,

दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा,

फिल्म – रोजा – कलाकार – मधु और अन्य

2. तू छुपी है कहाँ, मैं तड़पता यहाँ,

तेरे बिन फीका फीका, है दिल का जहाँ,

तू छुपी है कहाँ, मैं तड़पता यहाँ,

फिल्म – नवरंग – कलाकार – महिपाल, संध्या, और अन्य

3. मेरे महबूब कयामत होगी,

आज रुस्वा, तेरी गलियों में मोहब्बत होगी,

मेरी नज़रें तो गिला करती हैं,

तेरे दिल को भी सनम तुझसे शिकायत होगी, मेरे महबूब,         

फिल्म – मिस्टर एक्स इन बॉम्बे –

कलाकार – किशोर कुमार और कुमकुम

4. कोई नज़राना लेकर आया हूं मैं दीवाना तेरे लिए,

आज छलका है खुशियों से दिल का, पैमाना तेरे लिए,

कोई नज़राना लेकर आया हूं मैं दीवाना तेरे लिए,

फिल्म – आन मिलो सजना – कलाकार – राजेश खन्ना,

विनोद खन्ना, आशा पारेख, अरुणा ईरानी और अन्य

5. यूँही तुम मुझसे बात करती हो,

या कोई प्यार का इरादा है,

अदायें दिल की जानता ही नहीं,

मेरा हमदम भी कितना सादा है,

फिल्म – सच्चा झूठा – कलाकार – राजेश खन्ना और मुमताज़

6. मन रे, तू ही बता क्या गाऊं,

तू ही बता क्या गाऊं,

कह दूं अपने दिल के दुखड़े, या आंसू पी जाऊं,

मन रे, तू ही बता क्या गाऊं,

फिल्म – हमराही – कलाकार – जमुना और राजेंद्र कुमार

7.  हमने जफ़ा ना सीखी, उनको वफ़ा ना आई,

पत्थर से दिल लगाया, और दिल पे चोट खाई, हमने जफ़ा ना सीखी,

फिल्म – ज़िन्दगी –  कलाकार – राजेंद्र कुमार और वैजयंतीमाला

8. हर दिल जो प्यार करेगा, वो गाना गाएगा,

दीवाना सैकड़ों में पहचाना जाएगा, दीवाना,

फिल्म – संगम –

कलाकार – राज कपूर, वैजयंतीमाला, राजेंद्र कुमार और अन्य

9. जहाँ मैं जाती हूँ वहीँ चले आते हो,

चोरी चोरी मेरे दिल में समाते हो,

ये तो बताओ कि तुम, मेरे कौन हो

फिल्म – चोरी चोरी – कलाकार – राज कपूर और नरगिस

10. ओ मेरे सनम ओ मेरे सनम, दो जिस्म मगर इक जान हैं हम,

इक दिल के दो अरमान हैं हम, ओ मेरे सनम ओ मेरे सनम,

फिल्म – संगम – कलाकार – राज कपूर और वैजयंतीमाला

11. फिर ना कीजिये मेरी गुस्ताख निगाही का गिला,

देखिए आप ने फिर प्यार से देखा मुझको,

मैं कहां तक ​​ना निगाहों को पलटने देती,

आप के दिल ने कई बार पुकारा मुझको,

फिल्म – फिर सुबह होगी – कलाकार – माला सिन्हा और राज कपूर

12. ज़िहाल-ए-मिस्किन मुकुन-बा-रंजिश,

बहाल-ए-हिजरा बेचारा दिल है,

सुनाई देती है जिसकी धड़कन,

तुम्हारा दिल या हमारा दिल है,  

फ़िल्म – गुलामी – कलाकार – मिथुन चक्रवर्ती, अनीता राज और अन्य

13. छुपा लो यूँ दिल में प्यार मेरा,

कि जैसे मंदिर में लौ दिये की,

तुम अपने चरणों में रख लो मुझको,

तुम्हारे चरणो का फूल हूँ मैं,

मैं सर झुकाए खड़ी हूँ प्रीतम,

मैं सर झुकाए खड़ी हूँ प्रीतम,

कि जैसे मंदिर में लौ दिये की,

फिल्म – ममता – कलाकार – अशोक कुमार और सुचित्रा सेन

14. अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ ना,

देखी सबकी यारी मेरा दिल जलाओ ना,

अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ ना,

देखी सबकी यारी मेरा दिल जलाओ ना,

फिल्म – काला पानी – कलाकार – मधुबाला और देव आनंद

15. साँझ ढली दिल की लगी थक चली पुकार के,

आ जा, आ जा, आ भी जा,

क्या दूँ तुझे पहले से मैं बैठी हूँ दिल हार के,

जा जा जा जा, जा तू जा,                                 

फिल्म – काला बाज़ार – कलाकार – देव आनंद और वहीदा रहमान

16. आज की रात पिया, दिल न तोड़ो,

मन की बात पिया मान लो,

आज की रात पिया, आ, आ, आ

फिल्म – बाज़ी – कलाकार – देव आनंद और कल्पना कार्तिक

17. दिल पुकारे, आ रे आ रे आ रे, अभी ना जा मेरे साथी,

दिल पुकारे, आ रे आ रे आ रे, अभी ना जा मेरे साथी,

दिल पुकारे, आ रे आ रे

फिल्म – ज्वेल थीफ – कलाकार – देव आनंद और वैजयंतीमाला

18. दिल तड़प तड़प के कह रहा है आ भी जा,

तू हमसे आंख ना चुरा, तुझे कसम है आ भी जा,

दिल धड़क धड़क के दे रहा ये सदा,

तुम्हारी हो चुकी हूं मैं, तुम्हारे पास हूं सदा,

फिल्म – मधुमती – कलाकार – दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला

19. मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ,

सुनो तो जरा धड़कने मेरे दिल की,

इन्हीं में तुम्हारी कहानी मिलेगी,

मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ,

फिल्म – संघर्ष – कलाकार – दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला

20. एक नए महमान के आने की खबर है,

दिल में लहर है,

चांद को पलने में बुलाने की खबर है,

दिल में लहर है

एक नए महमान के आने की खबर है,

दिल में लहर है.

फिल्म- जिंदगी – कलाकर – वैजयंतीमाला, हेलेन, और अन्य

21.  सैयां दिल में आना रे, आके फिर ना जाना रे,

आके फिर ना जाना रे, छम छमा छम छम,

राजा बनके आना रे, मोहे लेके जाना रे,

मोहे लेके जाना रे, छम छमा छम छम,                       

फिल्म – बहार – कलाकार – वैजयंतीमाला

22. कोई सागर दिल को बहलाता नहीं,

बेखुदी में भी क़रार आता नहीं,

कोई सागर दिल को बहलाता नहीं,

फिल्म – दिल दिया दर्द लिया –

कलाकार – दिलीप कुमार और वहीदा रहमान

23.  ऐ मेरे दिल कहीं और चल, गम की दुनिया से दिल भर गया,

ढूंढ ले अब कोई घर नया, ऐ मेरे दिल कहीं और चल,                      

फिल्म – दाग – कलाकार – दिलीप कुमार और ललिता पवार

24.  मुझे कितना प्यार है तुमसे, अपने ही दिल से पूछो तुम,

जिसे दिल दिया है वो तुम हो, मेरी ज़िन्दगी तुम्हारी है,

फिल्मदिल तेरा दीवानाकलाकारशम्मी कपूर और  माला सिन्हा

25.  दिलरुबा, दिल पे तू ये सितम किये जा, किये जा,

हम भी तो आग में जलते रहे,प्यार के शोलों पे चलते रहे, दिलरुबा,

फिल्म – राजकुमार – कलाकार – शम्मी कपूर, साधना, और अन्य

26. एहसान तेरा होगा मुझपर,

दिल चाहता है वो कहने दो,

मुझसे तुमसे मोहब्बत हो गई है,

मुझे पलकों की छाँव में रहने दो,

एहसान तेरा होगा मुझपर,

फिल्म – जंगली – कलाकार – शम्मी कपूर और सायरा बानो

27. झुकी झुकी सी नज़र, बेक़रार है कि नहीं,

दबा दबा सा कहीं दिल में प्यार है कि नहीं,

झुकी झुकी सी नज़र,                                    

फिल्म – अर्थ –

कलाकार – शबाना आज़मी, राज किरण, सिध्दार्थ काक और गीता काक

28.  वो दिल कहां से लाऊं तेरी याद जो भुला दे,

मुझे याद आने वाले, कोई रास्ता बता दे

वो दिल कहां से लाऊं तेरी याद जो भुला दे,

फिल्मभरोसाकलाकारआशा पारेख और गुरु दत्त

29. हमने तो दिलको आप के कदमों पे रख दिया,

इस दिल का क्या करेंगे ये अब आप सोचिये,

हम आप की वफ़ा की कसम खा रहे हैं आज,

कैसे वफ़ा करेंगे ये अब आप सोचिये,

फिल्म – मेरे सनम – कलाकार – आशा पारेख और बिस्वजीत

30.  आंखों से जो उतरी है दिल में,

तस्वीर है इक अनजाने की,

खुद ढूंढ रही है शमा जिसे,

क्या बात है उस परवाने की,

आँखों से जो उतरी है दिल में,

फिल्मफिर वही दिल लाया हूं

कलाकारआशा पारेख और जॉय मुखर्जी

31. कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,

कि जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए,

तू अब से पहले सितारों में बस रही थी कहीं,

तुझे ज़मीं पे बुलाया गया है मेरे लिए,

कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,

फिल्म – कभी कभी – कलाकार – अमिताभ बच्चन, राखी, और शशि कपूर

32. दिल ढूंढता है फिर वही, फुरसत के रात दिन,

दिल ढूंढता है फिर वही, फुरसत के रात दिन,

बैठे रहें, तस्सवुर-ए-जाना किए हुए, दिल ढूंढता है                    

फिल्म – मौसम – कलाकार – संजीव कुमार और शर्मिला टैगोर

33. हम दोनों मिल के, काग़ज़ पे दिल के,

चिट्ठी लिखेंगे जवाब आएगा,

फिल्म – तुम्हारी कसम – कलाकार – नवीन निश्चल और पद्मिनी कपिला

34.मुझे नींद ना आए, मुझे चैन ना आए,

कोई जाए ज़रा ढूंढ के लाए,

ना जाने कहां दिल खो गया,

ना जाने कहां दिल खो गया,

फिल्म – दिल – कलाकार – आमिर खान और माधुरी दीक्षित

35. वो हसीना, वो नीलम परी, कर गई कैसी जादूगरी,

नींदइन आँखों से छीन ली है, दिल में बेचैनियां हैं भरी,

फिल्म – ओम शांति ओम – कलाकार – शाहरुख खान और अन्य         

(Pin courtesy Canva)

Geeta Chadda

Recent Posts

65 Mere मेरेWord Songs For Antakshari In Hindi

“मेरी जान में तेरी जान है ओ साथी मेरे” 1. मेरे दिल की घड़ी करे… Read More

4 weeks ago

50 Kabhi कभी Word Songs In Hindi

“छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्ते हैं, तुम कहीं तो मिलोगे, कभी तो मिलोगे, तो… Read More

2 months ago

55 “Yaad” Word Songs List In English

“Jab Chali Thadi Hawa, Jab Uthi Kali Ghata, Mujhko Ae Jaan-E-Wafa, Tum Yaad Aye” 1. … Read More

2 months ago

55 Naam नाम Word Songs List In Hindi

“कोई लड़की मुझे कल रात सपने में मिली, बड़ी प्यारी सी सूरत थी, भला सा… Read More

2 months ago

Kahan कहां Word Songs List In Hindi

“ये कहां आ गये हम, यूँ ही साथ साथ चलते तेरी बाहों में है जानम,… Read More

2 months ago

75 Duniya दुनिया Word Songs For Antakshari

“इक नई सुबह दुनिया में आने को है” 1. ये जिंदगी के मेले, ये जिंदगी… Read More

3 months ago