Categories: Popular Features

Pyar Songs List In Hindi

“Jadu Kiya Hai Pyar Ne”

1. तेरा हुस्न रहे मेरा इश्क रहे,

तो ये सुबह ये शाम रहे ना रहे,

रहे प्यार का नाम ज़माने में,

किसी और का नाम रहे ना रहे,

तेरा हुस्न रहे मेरा इश्क रहे,

तो ये सुबह ये शाम रहे ना रहे,

फिल्म – दो दिल – कलाकार – बिस्वजीत और राजश्री

2. हमने देखी है इन आँखों की महकती खुशबू,

हाथ से छूके इसे रिश्तों का इलज़ाम ना दो,

सिर्फ एहसास है ये रूह से महसूस करो,

प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम ना दो,

हमने देखी है,

फिल्म – खामोशी – कलाकार – स्नेहलता, वहीदा रहमान और राजेश खन्ना

3. युंही तुम मुझसे बात करती हो,

या कोई प्यार का इरादा है,

अदायें दिल की जनता ही नहीं,

मेरा हमदम भी कितना सादा है,

फिल्म – सच्चा झूठा – कलाकार – राजेश खन्ना और मुमताज़

4. प्यार पर बस तो नहीं है मेरा, लेकिन फिर भी,

तू बता कि तुझे,प्यार करूं या ना करूं,

प्यार पर बस तो नहीं है,

फिल्म – सोने की चिड़िया – कलाकार – नूतन और तलत महमूद

5. इक प्यार का नगमा है, मौजों की रवानी है,

ज़िन्दगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी है,

इक प्यार का नगमा है,

फिल्म – शोर – कलाकार – मनोज कुमार, नंदा और मास्टर सत्यजीत

6. प्यार की दास्ताँ, तुम सुनो तो कहें,

क्या करेगा सुन के जहां,

तुम सुनो तो कहें, प्यार की दास्ताँ,

फिल्म – फरार – कलाकार – अनिल चटर्जी और शबनम

7. तेरी जुल्फें परेशां, तेरी नजरें पशेमाँ,

तेरी जुल्फें परेशां, तेरी नजरें पशेमाँ,

कहीं ये प्यार ही ना हो, कहीं ये प्यार ही ना हो, नसीब-ए-दुश्मना,

तेरी जुल्फें परेशां, तेरी नजरें पशेमाँ,

फिल्मप्रीत ना जाने रीतकलाकारशम्मी कपूर और बी. सरोजा देवी

8. मुझे कितना प्यार है तुमसे, अपने ही दिल से पूछो तुम,

जिसे दिल दिया है वो तुम हो, मेरी ज़िन्दगी तुम्हारी है,

फिल्मदिल तेरा दीवानाकलाकारमाला सिन्हा और शम्मी कपूर

9.  झूमता मौसम मस्त महीना,

चाँद सी गोरी एक हसीना,

आंख में काजल मुँह पे पसीना,

या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गयी,

कोई रंगीला सपनों में आ के,

इक नज़र से अपना बना के,

प्यार का जादू हम पे चला के,

या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गया,

फिल्म – उजाला – कलाकार – शम्मी कपूर और माला सिन्हा

10. दिलरुबा, दिल पे तू ये सितम किये जा, किये जा,

हम भी तो आग में जलते रहे,

प्यार के शोलों पे चलते रहे, दिलरुबा,

फिल्मराजकुमार कलाकारसाधना और शम्मी कपूर, और अन्य

11. रात के हमसफ़र, थक के घर को चले,

झूमती आ रही, है सुबह प्यार की,

देखकर सामने, रूप की रोशनी,

फिर लुटी जा रही, है सुबह प्यार की,                         

फिल्मएन इवनिंग इन पेरिसकलाकारशम्मी कपूर और शर्मीला टैगोर

12. हुस्न चला कुछ ऐसी चाल, दीवाने का पूछ ना हाल,

प्यार की कसम, कमाल हो गया,

दिल को अब तक है इनकार, ऑंखें कर बैठीं इक़रार,

प्यार की कसम, कमाल हो गया,

फिल्म – ब्लफ़ मास्टर – कलाकार – शम्मी कपूर और सायरा बानो

13. इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा, कि मैं बादल आवारा,

कैसे किसी का सहारा बनूँ, कि मैं खुद बे-घर, बेचारा,

इसलिए तुझसे मैं प्यार करूं, कि तू इक बादल आवारा,

जनम जनम से हूं साथ तेरे, है नाम मेरा जल की धारा,

फिल्म – छाया – कलाकार – आशा पारेख और सुनील दत्त

14. प्यार हुआ है जब से, मुझको नहीं चैन आता,

चुपके के नज़र से भी तू, दिल से नहीं जाता,

हे, प्यार हुआ है जब से, मुझको नहीं चैन आता,

चुपके के नज़र से भी तू, दिल से नहीं जाता,

फिल्म – अभिलाषा – कलाकार – संजय खान और नंदा

15. मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम,

तेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पे खतम,

तेरी खुशी में है खुशी तेरे गम से गम,

तेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पे खतम,

मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम,

फिल्म – वारिस – कलाकार – राज बब्बर और अमृता सिंह

16. तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है, बाँध लिया है,

तेरी खुशियां और ग़म, सर आँखों पर,

मैंने बदले में प्यार के प्यार दिया है, प्यार दिया है,

तेरे ज़ुलम और सितम सर आँखों पर,

तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है, बाँध लिया है,

तेरी खुशियां और ग़म, सर आँखों पर,

फिल्मअसली नकली कलाकारसाधना और देव आनंद

17. जिया हो, जिया हो जिया कुछ बोल दो,

अरे हो, दिल का परदा खोल दो,

अहा हा हा हा, जब प्यार किसी से होता है,

तो दर्द सा दिल में होता है,

तुम एक हसीन हो लाखों में,

भला पा के तुम्हे कोई खोता है,

जिया हो, जिया हो जिया कुछ बोल दो,

फिल्म – जब प्यार किसी से होता है –

कलाकार – देव आनंद, आशा पारेख, राजेंद्र नाथ, और अन्य

18. जाने कैसे कब कहां, इकरार हो गया,

हम सोचते ही रह गए, और प्यार हो गया,

फिल्म – शक्ति – कलाकार – अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल

19. अपने प्यार के सपने सच हुए,

अपने प्यार के सपने सच हुए,

होंठों पे गीतों के फूल खिल गए,

सारी दुनिया छोड़ के मनमीत मिल गए,

अपने प्यार के सपने सच हुए,

फिल्म – बरसात की एक रात – कलाकार – अमिताभ बच्चन और राखी

20. दिल्लगी ने दी हवा, थोड़ा सा धुआं उठा, और आग जल गयी,

तेरी मेरी दोस्ती, प्यार में बदल गयी,

फिल्म – दोस्ताना – कलाकार – जीनत अमान और अमिताभ बच्चन

21.  बंदा परवर, थाम लो जिगर,

बन के प्यार फिर आया हूँ,

खिदमत में आपके हुज़ूर,

फिर वही दिल लाया हूँ,

फिल्म – फिर वही दिल लाया हूँ –

कलाकार – जॉय मुखर्जी, आशा पारेख और अन्य

22.  चंपा कली, देखो झुकी गयी रे,

जादू किया मेरे प्यार ने,

जुही के फूल तूने दिल ले लिया रे,

पागल किया तेरे प्यार ने,

ओ ‘, ओ’, चंपा कली, देखो झुकी गयी रे,

जादू किया मेरे प्यार ने,

फिल्मजिद्दी –  कलाकार – जॉय मुखर्जी और आशा पारेख

23. आप युंही अगर हम मिलते रहे,

देखिए एक दिन प्यार हो जाएगा,

ऐसी बातें ना कर ओ हसीं जादूगर,

मेरा दिल तेरी आंखों में खो जाएगा

फिल्म – एक मुसाफिर एक हसीना – कलाकार – जॉय मुखर्जी और साधना

24. किया है दिलरूबा प्यार भी कभी,

हाँ तुमसे हो गया जी अभी अभी,

फिल्म – लव इन शिमला – कलाकार – जॉय मुखर्जी और साधना

25. मैं प्यार का राही हूं, तेरी जुल्फ के साए में, कुछ देर ठहर जाऊं,

तुम एक मुसाफिर हो, कब छोड़ के चल दोगे, ये सोच के घबराऊँ,

मैं प्यार का राही हूं,

फिल्मएक मुसाफिर एक हसीनाकलाकारजॉय मुखर्जी और साधना

26. धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना,

धीरे धीरे से दिल को चुराना,    

तुमसे प्यार हमें हैं कितना जान- ए-जाना,

तुमसे मिलकर तुमको है बताना,

फिल्म – आशिकी – कलाकार – राहुल रॉय, अनु अग्रवाल और अन्य

27. नीले नीले अम्बर पर चाँद जब आए, प्यार बरसाए,

हमको तरसाए, ऐसा कोई साथी हो, ऐसा कोई प्रेमी हो,

प्यास दिल की बुझा जाए,

फिल्म – कलाकार – कलाकार – कुणाल गोस्वामी, श्रीदेवी, और अन्य

28. ये वादा करो चांद के सामने,

भुला तो ना दोगे मेरे प्यार को,

मेरे हाथ में हाथ दे दो ज़रा,

सहारा मिलेगा मेरे प्यार को,

ये वादा करो चांद के सामने,

फिल्मराजहठकलाकारप्रदीप कुमार और मधुबाला

29. ज़िन्दगी प्यार की दो चार घड़ी होती है

चाहे थोड़ी भी हो ये, उम्र बड़ी होती है,

फिल्म – अनारकली – कलाकार – प्रदीप कुमार, बिना राय, कुलदीप कौर और अन्य

30. भूल जाएं सारे गम, डूब जाएं प्यार में,

बज रही है धुन यही, रात के सितार में,

भूल जाएं सारे गम,

फिल्म – नौशेरवान-ए-आदिल – कलाकार – राज कुमार और माला सिन्हा

31. इन हवाओं में इन फिजाओं में, इन हवाओं में इन फिजाओं में,

तुझको मेरा प्यार पुकारे, आजा आजा रे, तुझको मेरा प्यार पुकारे,

फिल्म – गुमराह – कलाकार – माला सिन्हा और सुनील दत्त

32. फिर ना कीजिये मेरी गुस्ताख निगाही का गिला,

देखिए आप ने फिर प्यार से देखा मुझको,

मैं कहां तक ​​ना निगाहों को पलटने देती,

आप के दिल ने कई बार पुकारा मुझको,

फिल्म – फिर सुबह होगी – कलाकार – माला सिन्हा और राज कपूर

33. ऐ सनम आज ये कसम खाएं,

मुड़ के अब देखने का नाम ना लें,

प्यार की वादियों में खो जाएं,

ऐ सनम आज ये कसम खाएं,

फासले प्यार के मिटा डालें,

और दुनिया से दूर हो जाएं,

ऐ सनम आज ये कसम खाएं,

फिल्म – जहां आरा – कलाकार – माला सिन्हा और भारत भूषण

34. नज़रों से कहदो प्यार में मिलने का मौसम, मिलने का मौसम आ गया,

बाहों में बाहें डालके खिलने का मौसम, ओ खिलने का मौसम आ गया,

फिल्म – दूसरा आदमी – कलाकार – ऋषि कपूर और नीतू सिंह

35. मिले तो फिर झुके नहीं, नजर वही प्यार की,

नादान दिल तुझे क्या मालूम,

फिल्म – आकाश दीप – कलाकार – नंदा

36. आ जा रे मेरे प्यार के राही, राह निहारूं बड़ी देर से,

आ जा रे मेरे प्यार के राही, राह निहारूं बड़ी देर से,

फिल्म – ऊंचे लोग – कलाकार – फ़िरोज़ खान और के.आर. विजया

37. तुम मिले प्यार से मुझे जीना ग़वारा हुआ,

तुम हुए जो मेरे, मेरा सब कुछ तुम्हारा हुआ,

फिल्म – अपराध – कलाकार – फ़िरोज़ खान और मुमताज़

38. जीत ही लेंगे बाज़ी हम तुम, खेल अधूरा छूटे ना,

प्यार का बंधन, जन्म का बंधन,

जनम का बंधन, छूटे ना, प्यार का बंधन, छूटे ना,

फिल्म – शोला और शबनम – कलाकार – धर्मेंद्र और तरला मेहता

39. क्या यही प्यार है, हां यही प्यार है,

दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं, वक्त गुज़रता नहीं,

क्या यही प्यार है, हां यही प्यार है,

फिल्म – रॉकी – कलाकार – संजय दत्त और टीना मुनीम

40. छुपा लो यूँ दिल में प्यार मेरा, कि जैसे मंदिर में लौ दिये की,

तुम अपने चरणों में रख लो मुझको, तुम्हारे चरणो का फूल हूँ मैं,

मैं सर झुकाए खड़ी हूँ प्रीतम, मैं सर झुकाए खड़ी हूँ प्रीतम,

कि जैसे मंदिर में लौ दिये की,

फिल्म ममताकलाकारअशोक कुमार और सुचित्रा सेन

41. माना हो तुम, बेहद हसीं, ऐसे बुरे हम भी नहीं,

देखो कभी तो प्यार से, डरते हो क्यों, इकरार से,

माना हो तुम, बेहद हसीं,   

फिल्म – टूटे खिलोने – कलाकार – शेखर कपूर और शबाना आज़मी

42. कैसा तेरा प्यार कैसा गुस्सा है तेरा,

तौबा सनम, तौबा सनम,

क्या, जैसा मेरा प्यार वैसा गुस्सा है मेरा,

तेरी कसम, तेरी कसम,

फिल्म – लव स्टोरी – कलाकार – कुमार गौरव और विजेता पंडित

43. प्यार करता जा, प्यार करता जा, दिल कहता है, दिल कहता है,

काँटों में भी गुल खिला दे, काँटों में भी गुल खिला दे,

फिल्म – भूत बांगला – कलाकार – मेहमूद और अन्य

44. ऑंखें खुली हों या हों बंद, दीदार उनका होता है,

कैसे कहूँ मैं ओ यारा, ये प्यार कैसे होता है,

फिल्म – मोहब्बतें – कलाकार – शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, जिमी शेरगिल,

प्रीति झांगियानी, उदय चोपड़ा, शमिता शेट्टी, जुगल हंसराज, किम शर्मा, और अन्य

45. बाँहों के दरमियान, दो प्यार मिल रहे हैं,

जाने क्या बोले मन, डोले सुन के बदन,

धड़कन बनी जुबां,

फिल्म – ख़ामोशी – कलाकार – सलमान खान और मनीषा कोइराला

46. हर दिल जो प्यार करेगा, वो गाना गाएगा,

दीवाना सैकड़ों में पहचाना जाएगा, दीवाना,

फिल्म – संगम – कलाकार – राज कपूर, वैजयंतीमाला, राजेंद्र कुमार और अन्य

47. ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, कहा,

मगर न जाने ऐसा क्यों लगा, लगा,                                                              

के धूप में खिला है चाँद दिन में रात हो गयी

ये प्यार की बिना कहे सुने ही बात हो गयी

फिल्मबातों बातों मेंकलाकारअमोल पालेकर, टीना मुनीम, रणजीत चौधरी, और अन्य

48. ये लड़का हाए अल्लाह कैसा है दीवाना,

कितना मुश्किल है तौबा इसे समझाना,

कि धीरे धीरे दिल बेकरार होता है,

होते, होते, होते, प्यार होता है

फिल्म – हम किससे कम नहीं – कलाकार – काजल किरण और तारिक

49. इतना है मुझको प्यार तुमसे मेरे राज़दार,

जितने के आसमान पर तारे हैं बेशुमार,

इतना है मुझको प्यार तुमसे मेरे राज़दार,

जितने के इस ज़मीन पर ज़र्रे हैं बेशुमार,

इतना है मुझको प्यार तुमसे मेरे राज़दार,

फिल्म – सूरज – कलाकार – राजेंद्र कुमार और वैजयंतीमाला

50. प्यार तूने क्या किया, प्यार तूने क्या किया,

एक ही पल में अचानक दी है नई दुनिया, दी है नई खुशियां,

फिल्म – प्यार तूने क्या किया – कलाकार- उर्मिला मातोंडकर और फरदीन खान

51. पहला नशा पहला खुमार, नया प्यार है, नया इंतज़ार,

करलूं मैं क्या अपना हाल, ऐ दिल-ए-बेक़रार,

मेरे दिल-ए-बेक़रार, तू ही बता,

फिल्म – जो जीता वही सिकंदर –

कलाकार – आमिर खान, आयेशा झुलका, और पूजा बेदी

(Pin courtesy Canva)

Geeta Chadda

Share
Published by
Geeta Chadda

Recent Posts

65 Mere मेरेWord Songs For Antakshari In Hindi

“मेरी जान में तेरी जान है ओ साथी मेरे” 1. मेरे दिल की घड़ी करे… Read More

3 weeks ago

50 Kabhi कभी Word Songs In Hindi

“छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्ते हैं, तुम कहीं तो मिलोगे, कभी तो मिलोगे, तो… Read More

2 months ago

55 “Yaad” Word Songs List In English

“Jab Chali Thadi Hawa, Jab Uthi Kali Ghata, Mujhko Ae Jaan-E-Wafa, Tum Yaad Aye” 1. … Read More

2 months ago

55 Naam नाम Word Songs List In Hindi

“कोई लड़की मुझे कल रात सपने में मिली, बड़ी प्यारी सी सूरत थी, भला सा… Read More

2 months ago

Kahan कहां Word Songs List In Hindi

“ये कहां आ गये हम, यूँ ही साथ साथ चलते तेरी बाहों में है जानम,… Read More

2 months ago

75 Duniya दुनिया Word Songs For Antakshari

“इक नई सुबह दुनिया में आने को है” 1. ये जिंदगी के मेले, ये जिंदगी… Read More

2 months ago