Categories: Reader's Favourite

Beautiful Song Lines Of Love In Hindi

“रहे प्यार का नाम ज़माने में,

किसी और का नाम रहे ना रहे”

1. हमने देखी है इन आँखों की महकती खुशबू,

हाथ से छूके इसे रिश्तों का इलज़ाम ना दो

सिर्फ एहसास है यह रूह से महसूस करो,

प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम ना दो,

हमने देखी है,

फिल्म – खामोशी – कलाकार – स्नेहलता, वहीदा रहमान और राजेश खन्ना

2. दिन हैं बहार के तेरे मेरे इकरार के,

दिल के सहारे आजा प्यार करें,

दुश्मन हैं प्यार के, जब लाखों गम संसार के,

दिल के सहारे कैसे प्यार करें,

फिल्म – वक्त – कलाकार – शशि कपूर, शर्मिला टैगोर, और अन्य

3. तुझे जीवन की डोर से बांध लिया है, बांध लिया है,

तेरी खुशियां और ग़म, सर आँखों पर,

मैंने बदले में प्यार के प्यार दिया है, प्यार दिया है,

तेरे-ज़ुल्म-ओ-सितम, सर आँखों पर,

फिल्म – असली नकली – कलाकार – देव आनंद और साधना

4. प्यारदीवाना होता है, मस्ताना होता है,

हर खुशी से हर गम से बेगाना होता है,

फिल्म – कटी पतंग – कलाकार – राजेश खन्ना और आशा पारेख

5. यूँही तुम मुझसे बात करती हो,

या कोई प्यार का इरादा है,

अदायें दिल की जानता ही नहीं,

मेरा हमदम भी कितना सादा है,

फिल्म – सच्चा झूठा – कलाकार – राजेश खन्ना और मुमताज़

6. दिल्लगी ने दी हवा, थोड़ा सा धुआं उठा, और आग जल गयी,

तेरी मेरी दोस्ती, प्यार में बदल गयी,

फिल्म – दोस्ताना – कलाकार – जीनत अमान और अमिताभ बच्चन

7. प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया,

कि दिल करे हाए, हाए, कोई ये बताए क्या होगा,

फिल्म – सत्ते पे सत्ता – कलाकार – अमिताभ बच्चन, शक्ति कपूर, पेंटल,

सुधीर, कंवलजीत सिंह, विमल साहू और सचिन

8. मिले जो कड़ी कड़ी, एक ज़ंजीर है बने,

प्यार के रंग भरो, ज़िंदा तस्वीर बने,

हमसफ़र बन के चलो, तो सुहाना है सफर,

जो अकेला ही रहे, उसे ना मिले डगर,

मिले जो कड़ी कड़ी, एक जंजीर बने,

प्यार के रंग भरो, ज़िंदा तसवीर बने,

फिल्म – कसमें वादे –

कलाकार – अमिताभ बच्चन, राखी, नीतू सिंह, रणधीर कपूर, और अन्य

9. प्यारकी कश्ती में, लहरों की मस्ती में,

पवन के शोर शोर में, चलें हम ज़ोर ज़ोर में, गगन से दूर,

फिल्म – कहो ना प्यार है – कलाकार – ऋतिक रोशन, अमीषा पटेल, और अन्य

10. प्यार तूने क्या किया, प्यार तूने क्या किया,

एक ही पल में अचानक दी है नई दुनिया, दी है नई खुशियां,

फिल्म – प्यार तूने क्या किया – कलाकार- उर्मिला मातोंडकर और फरदीन खान

11. प्यार पर बस तो नहीं है मेरा, लेकिन फिर भी, तू बता कि तुझे,

प्यार करूं या ना करूं, प्यार पर बस तो नहीं है,

फिल्म – सोने की चिड़िया – कलाकार – नूतन और तलत महमूद

12. सुन सुन सुन सुन ज़ालिमा, प्यार हमको तुमसे हो गया,

दिल से मिला ले दिल मेरा, तुझको मेरे प्यार की कसम,

जा जा जा जा बेवफा, कैसा प्यार कैसी प्रीत रे,

तू ना किसी का मीत रे, झूठी तेरे प्यार की कसम,

सुन सुन सुन सुन ज़ालिमा,

फिल्म – आर पार – कलाकार – गुरु दत्त और श्यामा

13. सुन साहिबा सुन, प्यार की धुन, सुन साहिबा सुन, प्यार की धुन,

ओ मैंने तुझे चुन लिया, तू भी मुझे चुन, सुन साहिबा सुन, प्यार की धुन,

फिल्म – राम तेरी गंगा मैली – कलाकार – मंदाकिनी और राजीव कपूर

14. प्यारहुआ है जब से, मुझे नहीं चैन आता ,

छुप के नज़र से भी तू, दिल से नहीं जाता,

फिल्म – अभिलाषा – कलाकार – संजय खान और नंदा

15. सारा प्यार तुम्हारा मैंने बांध लिया है आंचल में,

तेरे नए रूप की नई अदा, हम देखा करेंगे पल पल में,

सारा प्यार तुम्हारा मैंने बांध लिया है आंचल में,

फिल्म – आनंद आश्रम – कलाकार – शर्मिला टैगोर और उत्तम कुमार

16.नीले नीले अम्बर पर चाँद जब आए, प्यार बरसाए,

हमको तरसाए, ऐसा कोई साथी हो, ऐसा कोई प्रेमी हो,

प्यास दिल की बुझा जाए,

फिल्म – कलाकार – कलाकार – कुणाल गोस्वामी, श्रीदेवी, और अन्य

17. ऑंखें खुली हों या हों बंद, दीदार उनका होता है,

कैसे कहूँ मैं ओ यारा, ये प्यार कैसे होता है,

फिल्म – मोहब्बतें – कलाकार – शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, जिमी शेरगिल,

प्रीति झांगियानी, उदय चोपड़ा, शमिता शेट्टी, जुगल हंसराज, किम शर्मा, और अन्य

18. कैसा तेरा प्यार कैसा गुस्सा है तेरा,

तौबा सनम, तौबा सनम,

क्या, जैसा मेरा प्यार वैसा गुस्सा है मेरा,

तेरी कसम, तेरी कसम,

फिल्म – लव स्टोरी – कलाकार – कुमार गौरव और विजेता पंडित

19. लड़की साइकिल वाली, लड़की साइकिल वाली,

दे गई रस्ते में, हां, दे गई रास्ते में, इक प्यार भरी गाली,

गाली पे छोड़ दिया, हां, गाली पे छोड़ दीया,

तुम जैसे दीवाने का, सर क्यों नहीं फोड़ दीया,

फिल्म – पति पत्नी और वो –

कलाकार – संजीव कुमार, विद्या सिन्हा, और अन्य

20. तेरा हुस्न रहे मेरा इश्क रहे,

तो ये सुबह ये शाम रहे ना रहे,

रहे प्यार का नाम ज़माने में,

किसी और का नाम रहे ना रहे,

फिल्म – दो दिल – कलाकार – बिस्वजीत और राजश्री

21. हम भी हैं तुम भी हो, दोनो हैं आमने सामने,

देख लो क्या असर, कर दिया प्यार के नाम ने,

फिल्म- जिस देश में गंगा बहती है

कलाकार – राज कपूर, पद्मिनी, प्राण, चंचल, और अन्य

22. सुनो जी सुनो, हमारी भी सुनो,

अजी मेहरबान हमारी भी सुनो,

ना टप्पा, ना ठुमरी, ग़ज़ल है ना कजरी,

ये रागिनी है प्यार की, सुनो जी सुनो, हमारी भी सुनो,

फिल्म – एक दिल सौ अफसाने – कलाकार – राज कपूर और वहीदा रहमान

23. हर दिल जो प्यार करेगा, वो गाना गाएगा,

दीवाना सैकड़ों में पहचाना जाएगा, दीवाना,

फिल्म – संगम – कलाकार – राज कपूर, वैजयंतीमाला, राजेंद्र कुमार और अन्य

24. माना हो तुम, बेहद हसीं, ऐसे बुरे हम भी नहीं,

देखो कभी तो प्यार से, डरते हो क्यों, इकरार से,

माना हो तुम, बेहद हसीं,   

फिल्म – टूटे खिलोने – कलाकार – शेखर कपूर और शबाना आज़मी

25. पहला नशा पहला खुमार, नया प्यार है, नया इंतज़ार,

करलूं मैं क्या अपना हाल, ऐ दिल-ए-बेक़रार,

मेरे दिल-ए-बेक़रार, तू ही बता,

फिल्म – जो जीता वही सिकंदर –

कलाकार – आमिर खान, आयेशा झुलका, और पूजा बेदी

26. बाँहों के दरमियान, दो प्यार मिल रहे हैं,

जाने क्या बोले मन, डोले सुन के बदन,

धड़कन बनी जुबां,

फिल्म – ख़ामोशी – कलाकार – सलमान खान और मनीषा कोइराला

27.  कबूतर जा जा जा, कबूतर जा जा जा, कबूतर जा जा जा,

पहले प्यार की पहली चिट्ठी, साजन को दे आ,

कबूतर जा जा जा, कबूतर जा जा जा,

फिल्ममैंने प्यार कियाकलाकार सलमान खान और भाग्यश्री

28. ओ जाना, ना जाना, ये दिल तेरा दीवाना,

जहाँ भी तू जाए, तेरे पीछे आए,

ये तेरा आशिक़ पुराना, ओ जाना, ना जाना,

फिल्म – जब प्यार किसी से होता है –

कलाकार – सलमान खान और नम्रता शिरोडकर

29.  तुमसे मिलने की तमन्ना है, प्यार का इरादा है,

और इक वादा है जानम,

फिल्म साजन कलाकार सलमान खान और लक्ष्मीकांत बेर्डे

30. ज़िन्दगी प्यार की दो चार घड़ी होती है

चाहे थोड़ी भी हो ये, उम्र बड़ी होती है,

फिल्म – अनारकली – कलाकार – प्रदीप कुमार, बीना राय, कुलदीप कौर और अन्य

31. ये वादा करो चांद के सामने, भुला तो ना दोगे मेरे प्यार को,

मेरे हाथ में हाथ दे दो ज़रा, सहारा मिलेगा मेरे प्यार को,

ये वादा करो चांद के सामने,

फिल्मराजहठकलाकारप्रदीप कुमार और मधुबाला

32.  ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, कहा,

मगर न जाने ऐसा क्यों लगा, लगा,                                                              

के धूप में खिला है चाँद दिन में रात हो गयी,

ये प्यार की बिना कहे सुने ही बात हो गयी,

फिल्मबातों बातों में

कलाकारअमोल पालेकर, टीना मुनीम, रणजीत चौधरी, और अन्य

33. जब दीप जले आना, जब शाम ढले आना,

संकेत मिलन का भूल ना जाना, मेरा प्यार, ना बिसराना,

जब दीप जले आना, जब शाम ढले आना,

फिल्म – चितचोर – कलाकार – अमोल पालेकर और ज़रीना वहाब

34. इक प्यार का नगमा है, मौजों की रवानी है,

ज़िन्दगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी है,

फिल्म – शोर – कलाकार – मनोज कुमार, नंदा और मास्टर सत्यजीत

35. छोटा सा घर, है ये मगर, तुमइसको पसंद करलो,

दरवाज़ा बंद करलो, दरवाज़ा बंद करलो,

मैं हां कहूं, या ना कहूं, मैं हां कहूं, या ना कहूं,

तुम मुझको रज़ामंद करलो,

दरवाज़ा बंद करलो, दरवाज़ा बंद करलो,

फिल्म – डर – कलाकार – सनी देओल और जूही चावला

36. तुम मेरे स्वामी मैं तुम्हरी दासी,

तुम बिन ना रह सकूंगी पीया,

घर की पूजा करूँगी पीया, घर को मंदिर कहूँगी पीया,    

फिल्म – कामचोर – कलाकार – राकेश रोशन और जया प्रदा

37. देखा है तेरी आँखों में, प्यार ही प्यार बेशुमार,

पाया है तेरी बातों में प्यार ही प्यार बेशुमार,

देखा है तेरी आँखों में,

फिल्म – प्यार ही प्यार – कलाकार – धर्मेंद्र और वैजयंतीमाला

38. धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना,

धीरे धीरे से दिल को चुराना,    

तुमसे प्यार हमें हैं कितना जान- ए-जाना,

तुमसे मिलकर तुमको है बताना,

फिल्म – आशिकी – कलाकार – राहुल रॉय, अनु अग्रवाल और अन्य

39. तुम्हीं मेरे मीत हो, तुम्हीं मेरी प्रीत हो,

तुम्हीं मेरी आरज़ू का पहला पहला गीत हो,

फिल्म – प्यासे पंछी – कलाकार – महमूद और अमीता

40. प्यार की दास्ताँ, तुम सुनो तो कहें,

क्या करेगा सुन के जहां, तुम सुनो तो कहें, प्यार की दास्ताँ,

फिल्म – फरार – कलाकार – अनिल चटर्जी और शबनम

41. ना जाओ सैयां, छुड़ा के बैयां,

कसम तुम्हारी मैं रो पड़ूँगी, रो पड़ूँगी,

मचल रहा है सुहाग मेरा,

जो तुम ना होंगे, तो क्या करूंगी, जाने ना दूंगी,

फिल्म – साहिब बीबी और गुलाम – कलाकार – मीना कुमारी और रहमान

42. इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा, कि मैं इक बादल आवारा,

कैसे किसी का सहारा बनूँ, कि मैं खुद बे-घर, बेचारा,

इसलिए तुझसे मैं प्यार करूं, कि तू इक बादल आवारा,

जनम जनम से हूं साथ तेरे, है नाम मेरा जल की धारा,

फिल्म – छाया – कलाकार – सुनील दत्त और आशा पारेख

43. ओ सजना, बरखा बहार आई, रस की फुहार लाई,

अखियों में प्यार लाई, ओ सजना

फिल्म – परख – कलाकार – साधना

44. आप युंही अगर हमसे मिलते रहे, देखिये एक दिन प्यार हो जाएगा,

ऐसी बातें ना कर ओ हसींजादूगर, मेरा दिल तेरी आंखों में खो जाएगा,

फिल्म – एक मुसाफिर एक हसीना – कलाकार – जॉय मुखर्जी और साधना

45. मान मेरा एहसान, अरे नादान कि मैंने तुझसे किया है प्यार,

मैने तुझसे किया है प्यार,

मेरी नज़र की धूप ना भरती रूप,

तो होता हुस्न तेरा बेकार, मैने तुझसे किया है प्यार,

फिल्म – आन – कलाकार – दिलीप कुमार और नादिरा

46. दिल लिया है मैंने दिल दिया है, या या याद रखना,

हाँ किसीसे मैंने प्यार किया है, या या याद रखना,

फिल्म – अशांति – कलाकार – जीनत अमान और कंवलजीत सिंह

47. प्यार किया नहीं जाता, हो जाता है,

दिल दिया नहीं जाता खो जाता है,

फिल्म – 7 दिन जीते – कलाकार – अनिल कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे

48. मुझे तुम याद करना और मुझको याद आना तुम,

मैं जल्दी लौट के आउंगा, ये मत भूल जाना तुम,

मुझे तुम याद करना और मुझको याद आना तुम,

फिल्म – मशाल – कलाकार – अनिल कपूर और रति अग्निहोत्री

49. प्यार करता जा, प्यार करता जा, दिल कहता है, दिल कहता है,

काँटों में भी गुल खिला दे, काँटों में भी गुल खिला दे,

फिल्म – भूत बांगला – कलाकार – मेहमूद और अन्य

50. दिन जवानी के चार यार प्यार किये जा,

दिन जवानी के चार यार प्यार किये जा,

कहां बार बार आता है दिल दीवाना,

इक बार यार प्यार किये जा,

दिन जवानी के चार यार प्यार किये जा,

फिल्म- प्यार किए जा – कलाकार – किशोर कुमार और कल्पना

(Pin courtesy Canva)

Geeta Chadda

Recent Posts

65 Mere मेरेWord Songs For Antakshari In Hindi

“मेरी जान में तेरी जान है ओ साथी मेरे” 1. मेरे दिल की घड़ी करे… Read More

4 weeks ago

50 Kabhi कभी Word Songs In Hindi

“छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्ते हैं, तुम कहीं तो मिलोगे, कभी तो मिलोगे, तो… Read More

2 months ago

55 “Yaad” Word Songs List In English

“Jab Chali Thadi Hawa, Jab Uthi Kali Ghata, Mujhko Ae Jaan-E-Wafa, Tum Yaad Aye” 1. … Read More

2 months ago

55 Naam नाम Word Songs List In Hindi

“कोई लड़की मुझे कल रात सपने में मिली, बड़ी प्यारी सी सूरत थी, भला सा… Read More

2 months ago

Kahan कहां Word Songs List In Hindi

“ये कहां आ गये हम, यूँ ही साथ साथ चलते तेरी बाहों में है जानम,… Read More

2 months ago

75 Duniya दुनिया Word Songs For Antakshari

“इक नई सुबह दुनिया में आने को है” 1. ये जिंदगी के मेले, ये जिंदगी… Read More

3 months ago