Categories: Reader's Choice

Romantic Songs-Geet Pyar Ke-In Hindi

“अपने मिलन के सपने खिले हैं “

Apne Milan Ke Sapne Khile Hain”

1.तेरे मेरे सपने, अब एक रंग हैं, ओ जहाँ भी ले जाएँ राहें,

हम संग हैं, तेरे मेरे सपने, अब एक रंग हैं,

फिल्म – गाइड – कलाकार – देव आनंद और वहीदा रेहमान

2.ऐ मैंने कसम ली, ली, ऐ तूने कसम ली, ली,

नहीं होंगे जुदा हम, ऐ मैंने कसम ली, ली,

फिल्म – तेरे मेरे सपने – कलाकार – देव आनंद और मुमताज़

3. अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ ना,

देखी सबकी यारी मेरा दिल जलाओ ना,

अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ ना,

देखी सबकी यारी मेरा दिल जलाओ ना,

फिल्म – काला पानी – कलाकार – मधुबाला और देव आनंद

4.ऐसे तो ना देखो, कि हमको नशा हो जाए,

खूबसूरत सी कोई हमसे खता हो जाए,

फिल्म – तीन देवियां – कलाकार – देव आनंद, नंदा, और अन्य

5.पिया तोसे नैना लागे रे, नैना लागे रे, जाने क्या हो अब आगे रे

नैना लागे रे, पिया तोसे नैना लागे रे,

फिल्म – गाइड – कलाकार – वहीदा रहमान, देव आनंद, और अन्य

6. रात अकेली है, बुझ गए दिए, आजके मेरे पास,

कानों में मेरे, जो भी चाहे कहिये, जो भी चाहे कहिये,

फिल्म – ज्वेल थीफ – कलाकार – तनूजा और देव आनंद

7.देखो रूठा ना करो, बात नज़रों की सुनो,

हम ना बोलेंगे कभी, तुम सताया ना करो,

फिल्म – तेरे घर के सामने – कलाकार – देव आनंद और नूतन

8.ज़िहाल-ए-मिस्किन मुकुन-बा-रंजिश,

बहाल-ए-हिजरा बेचारा दिल है,

सुनाई देती है जिसकी धड़कन,

तुम्हारा दिल या हमारा दिल है,  

फ़िल्म – गुलामी – कलाकार – मिथुन चक्रवर्ती, अनीता राज और अन्य

9.का जानू मैं सजनिया, चमकेगी कब चंदनिया, घर में गरीब के,

उठाईले घुंघटा, चांद देखले, उठाईले घुंघटा, चांद देखले,

फिल्म – हम पांच – कलाकार – मिथुन चक्रवर्ती और दीप्ति नवल

10. इक राधा, इक मीरा, दोनों ने श्याम को चाहा,

अंतर का दोनों की चाह में बोलो,

इक प्रेम दीवानी, इक दरस दीवानी,

फिल्म – राम तेरी गंगा मैली –

कलाकार – मंदाकिनी, दिव्या राणा, राजीव कपूर, और अन्य

11.छुपा लो यूँ दिल में प्यार मेरा, कि जैसे मंदिर में लौ दिये की,

तुम अपने चरणों में रख लो मुझको, तुम्हारे चरणो का फूल हूँ मैं,

मैं सर झुकाए खड़ी हूँ प्रीतम, मैं सर झुकाए खड़ी हूँ प्रीतम,

कि जैसे मंदिर में लौ दिये की,

फिल्म – ममता – कलाकार – अशोक कुमार और सुचित्रा सेन

12. तू जो मेरे सुर में, सुर मिला ले, संग गा ले, तो जिंदगी हो जाए सफल,

तू जो मेरे मन का घर बना ले, मन लगा ले, तो बंदगी हो जाए सफल,

तू जो मेरे सुर में,

फिल्म – चितचोर – कलाकार – अमोल पालेकर और जरीना वहाब और अन्य

13.जब दीप जले आना, जब शाम ढले आना,

संकेत मिलन का भूल न जाना, मेरा प्यार न बिसराना,

जब दीप जले आना, जब शाम ढले आना,

फिल्म – चितचोर – कलाकार – अमोल पालेकर, ज़रीना वहाब और अन्य

14. ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, कहा,

मगर न जाने ऐसा क्यों लगा, लगा,                        

के धूप में खिला है चाँद दिन में रातहो गयी,

ये प्यार की बिना कहे सुने ही बात हो गयी,

फिल्म – बातों बातों में – कलाकार – अमोल पालेकर, टीना मुनीम, रणजीत चौधरी, और अन्य

15. बड़े अच्छे लगते हैं, ये धरती, ये नदिया, ये रैना, और तुम,

फिल्म – बालिका बधू – कलाकार – सचिन और रजनी

16.तुझे देखा, तुझे चाहा, तुझे पूजा मैंने,

बस इतनी खता है मेरी, और खता क्या,

फिल्म – छोटी सी मुलाक़ात – कलाकार – उत्तम कुमार और वैजयंतीमाला

17.सारा प्यार तुम्हारा मैंने बांध लिया है आँचल में,

तेरे नए रूप की नयी अदा, हम देखा करेंगे पल पल में,

सारा प्यार तुम्हारा मैंने बांध लिया है आँचल में,

फिल्म – आनंद आश्रम – कलाकार – शर्मीला टैगोर और उत्तम कुमार

18.जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए,

तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवाज़,

ना कोई है, ना कोई था, ज़िन्दगी में तुम्हारे सिवा,

तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवाज़,      

फिल्म – जुर्म – कलाकार – विनोद खन्ना मीनाक्षी शेषाद्री, शफी इनामदार और अन्य

19.रिमझिम गिरे सावन, सुलग सुलग जाए मन,

भीगे आज इस मौसम में, लगी कैसी ये अगन,

फिल्म – मंज़िल – कलाकार – अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी 

20.हर तरफ हुस्न है जवानी है, आज की रात क्या सुहानी है,

रेश्मी जिस्म थरथराते है, मरमरी ख्वाब गुनगुनाते हैं,

धड़कनों में सुरूर फैला है, रंग नज़दीक-ओ-दूर फैला है,

दावत-ए-इश्क़ दे रही है सदा,आज हो जा किसी हसीं पे फ़िदा,

के, मोहब्बत बड़े काम की चीज़ है, काम की चीज़ है,

मोहब्बत बड़े काम की चीज़ है,

फिल्म – त्रिशूल – कलाकार – शशि कपूर, हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, और राखी

21.इन्तहा हो गयी इंतज़ार की, आयी न कुछ खबर मेरे यार की,

यह हमें है यकीन, बेवफा  वो नहीं, फिर वजह क्या हुई, इंतज़ार की,

इन्तहा हो गयी इंतज़ार की,

फिल्म – शराबी – कलाकार – अमिताभ बच्चन और जया प्रदा

22.बेखुदी में सनम, उठ गए जो कदम, आ गए, आ गए,

आ गए पास हम आ, गए पास, हम बेखुदी में सनम, उठ गए जो कदम,

फिल्म – हसीना मान जायेगी- कलाकार – शशि कपूर और बबिता  

23.फूल बन जाऊंगा, शर्त ये है मगर, अपनी जुल्फों में मुझको सजा लीजिये,

ख्वाब बन जाउंगी शर्त ये है मगर, अपनी आँखों में मुझको बसा लीजिये,

फिल्म – प्यार किये जा

कलाकार -शशि कपूर और राजश्री (साउथ इंडियन अभिनेत्री)

24.भीगी भीगी रातों में, मीठी मीठी बातों में,

ऐसी बरसातों में, कैसा लगता है, हाँ,

ऐसा लगता है, तुम बनके बादल,

मेरे बदन को भिगो के मुझे छेड़ रहे हो, छेड़ रहे हो,

फिल्म – अजनबी – कलाकार – राजेश खन्ना और जीनत अमान

25.जीवन से भरी तेरी आँखें,

मजबूर करें जीने के लिए, जीने के लिए,

सागर भी तरसते रहते हैं,

तेरे रूप का रस पीने के लिए, पीने के लिए,

फिल्म – सफर – कलाकार – राजेश खन्ना और शर्मीला टैगोर

26.मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं,

मैंने जाने क्या सुन लिया, तूने तो कुछ कहा नहीं,

मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं,

फिल्म – मेहबूब की मेहंदी – कलाकार – राजेश खन्ना और लीना चंदावरकर

27. दिल की गिरह खोल दो, चुप ना बैठो, कोई गीत गाओ, 

महफ़िल में अब कौन है अजनबी, तुम मेरे पास आओ,

दिल की गिरह खोल दो, चुप ना बैठो, कोई गीत गाओ,

फिल्म – रात और दिन – कलाकार – फिरोज खान, नरगिस, और अन्य

28.ओ मेरे शाहे-खुबां, ओ  मेरी जाने-जनाना,

तुम मेरे पास होते हो, कोई दूसरा नहीं होता,   

फिल्म -लव इन टोक्यो – कलाकार – जॉय मुखर्जी और आशा पारेख

29.तुम गगन के चन्द्रमा हो, मैं धरा की धूल हूँ, मैं धरा की धूल हूँ,

तुम प्रलय के देवता हो, मैं समर्पित फूल हूँ,

तुम हो पूजा मैं पुजारी, तुम सुधा मैं प्यास हूँ,  तुम सुधा मैं प्यास हूँ,

फिल्म – सती सावित्री – कलाकार– महिपाल और अंजलि देवी

30.बरखा रानी, ज़रा जमके बरसो, मेरा दिलबर जा ना पाए,

झूम कर बरसो, बरखा रानी,

फिल्म-सबक – कलाकार – शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम

31. मेघा रे मेघा रे, मेघा रे मेघा रे,

मत परदेस जा रे, आज तू प्रेम का संदेस बरसा रे

फिल्म – प्यासा सावन – कलाकार – जीतेंद्र और मौसमी चटर्जी

32.पहला नशा पहला खुमार, नया प्यार है, नया इंतज़ार,

करलूं मैं क्या अपना हाल, ऐ दिल-ए-बेक़रार,

मेरे दिल-ए-बेक़रार, तू ही बता,

फिल्म – जो जीता वही सिकंदर –

कलाकार – आमिर खान, आयेशा झुलका, और पूजा बेदी

33. चाँद सिफारिश जो करता हमारी देता वो तुमको बता,

फिल्म – फना – कलाकार – आमिर खान और काजोल

34.मेरी दुनिया है तुझ में कहीं, तेरे बिन मैं क्या कुछ भी नहीं,

मेरी जान में, तेरी जान है, ओ साथी मेरे,

फिल्म – वास्तव – कलाकार – संजय दत्त और नम्रता शिरोडकर

35. वादा रहा सनम, होंगे जुदा ना हम,

चाहे ना चाहे ज़माना, हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फ़साना,

फिल्म – खिलाड़ी – कलाकार – अक्षय कुमार और आयेशा झुलका

36. चार दिनों की छुट्टी है, और उनसे जाकर मिलना है,

जिस मांग ने दिल को मांग लिया, जिस मांग ने दिल को मांग लिया,

उस मांग में तारे भरना है,

अब चार दिनों की छुट्टी है, और उनसे जाकर मिलना है,

फिल्म – आस का पंछी – कलाकार – राजेंद्र कुमार और अन्य

37.यहाँ कोई नहीं तेरा मेरे सिवा,

कहती है झूमती गाती हवा,

तुम सबको छोड़ कर आ जाओ, आ जाओ, आ जाओ,

फिल्म – दिल एक मंदिर – कलाकार – राजेंद्र कुमार और मीना कुमारी

38.ओ सनम तेरे हो गए हम, प्यार में तेरे खो गए हम,

ज़िन्दगी को ऐ हमदम,आ गया मुस्कुराना,                

ओ सनम तेरे हो गए हम, प्यार में तेरे खो गए हम,

मिल गया मुझको ऐ सनम, ज़िन्दगी का बहाना,

फिल्म – आई मिलन की बेला – कलाकार – राजेंद्र कुमार और सायरा बानो

39. ना जाने कहाँ तुम थे, ना जाने कहाँ हम थे,

जादू ये देखो, हम तुम मिले हैं,

ना जाने कहाँ हम थे, ना जाने कहाँ तुम थे,

अब तो मिलन के सपने खिले हैं,

फिल्म – ज़िन्दगी और ख्वाब – कलाकार – राजेंद्र कुमार और मीना कुमारी

40.तुम रूठी रहो मैं मनाता रहूँ,

कि इन अदाओं पे और प्यार आता है,

थोड़े शिकवे भी हों, कुछ शिकायत भी हो,

तो मज़ा जीने का और भी आता है,

फिल्म – आस का पंछी – कलाकार – राजेंद्र कुमार और वैजयंतीमाला

41.ज़िन्दगी जब भी तेरी बज़्म में लाती है हमें,

ये ज़मीन चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें,

फिल्म – उमराओ जान – कलाकार – फ़ारूक़ शेख और रेखा

42.फिर छिड़ी रात बात फूलों की,

रात है या बारात फूलों की,

फिर छिड़ी रात बात फूलों की,          

फ़िल्म – बाज़ार – कलाकार – फारुख शेख और सुप्रिया पाठक

43.तुमको देखा तो ये ख्याल आया, तुमको देखा तो ये ख्याल आया,

ज़िंदगी धूप तुम घना साया, तुमको देखा तो ये ख्याल आया,

फिल्म – साथ साथ – कलाकार – फारुख शेख, दीप्ति नवल और अन्य

44.मेरी दुनिया में तुम आयी, क्या क्या अपने साथ लिए,

तन की चाँदी, मन का सोना, सपनों वाली रात लिए,

फिल्म – हीर रांझा – कलाकार – राज कुमार और प्रिया राजवंश

45. रात के हमसफ़र, थक के घर को चले, झूमती आ रही है सुबह प्यार की,

देखकर सामने, रूप की रोशनी, फिर लुटी जा रही है सुबह प्यार की, 

फिल्म – एन इवनिंग इन पेरिस – कलाकार – शम्मी कपूर और शर्मीला टैगोर

46. झूमता मौसम मस्त महीना, चाँद सी गोरी एक हसीना,

आंख में काजल मुँह पे पसीना, या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गयी,

कोई रंगीला सपनों में आ के, इक नज़र से अपना बना के,

प्यार का जादू हम पे चला के, या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गया,

फिल्म – उजाला – कलाकार – शम्मी कपूर और माला सिन्हा

47. प्यार की कसम है, ना देख ऐसे प्यार से,

ओ’ तू मेरा सनम है, कहूंगी मैं पुकार के,

फिल्म – दिल देके देखो – कलाकार – शम्मी कपूर और आशा पारेख

48.सौ बार जनम लेंगे, सौ बार फ़ना होंगे,

ऐ जाने-वफ़ा फिर भी, हम तुम ना जुदा होंगे,

फिल्म – उस्तादों के उस्ताद – कलाकार – प्रदीप कुमार और शकीला

49.हम इंतज़ार करेंगे, हम इंतज़ार करेंगे, तेरा क़यामत तक,

खुदा करे के क़यामत हो, और तू आए, हम इंतज़ार करेंगे,

फिल्म – बहू बेगम – कलाकार – प्रदीप कुमार, मीना कुमारी और ज़ेब रेहमान

50.ओ मेरे सनम ओ मेरे सनम, दो जिस्म मगर इक जान हैं हम,

इक दिल के दो अरमान हैं हम, ओ मेरे सनम ओ मेरे सनम,

फिल्म – संगम – कलाकार – राज कपूर और वैजयंतीमाला

51. जहाँ मैं जाती हूँ वहीँ चले आते हो,

चोरी चोरी मेरे दिल में समाते हो,

ये तो बताओ कि तुम, मेरे कौन हो,

फिल्म – चोरी चोरी – कलाकार – राज कपूर और नरगिस,

52.ऐ मेरी ज़ोहरा ज़बीं, तुझे मालूम नहीं,

तू अभी तक है हसीं, और मैं जवां,

तुझ पे कुर्बान मेरी जान मेरी जान,

फिल्म – वक़्त – कलाकार – बलराज साहनी, अचला सचदेव, और अन्य

53.बाँहों के दरमियान, दो प्यार मिल रहे हैं,

जाने क्या बोले मन, डोले सुन के बदन,

धड़कन बनी जुबां,

फिल्म – ख़ामोशी – कलाकार – सलमान खान और मनीषा कोइराला

54.साथिया तूने क्या किया, बेलिया ये तूने क्या किया,

मैंने किया तेरा इंतज़ार, इतना करो ना मुझे प्यार,

साथिया ये तूने क्या कहा, बेलिया ये तूने क्या कहा,

यूँ न कभी, करना इंतज़ार,मैंने किया है तुमसे प्यार,

फिल्म – लव – कलाकार – सलमान खान और रेवती

55.तेरे मेरे होठों पे मीठे मीठे गीत मितवा,

आगे आगे चलें हम पीछे पीछे प्रीत मितवा,

फिल्म – चांदनी – कलाकार – ऋषि कपूर और श्रीदेवी

56. होगा तुमसा प्यारा कौन, हमको तो तुमसे है, हे काँची, प्यार,

फिल्म – ज़माने को दिखाना है – कलाकार – ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे

57.आ के तेरी बाँहों में, हर शाम लगे सिन्दूरी,

मेरे मन को महकाए, तेरे मन की कस्तूरी,

फिल्म – वंश – कलाकार – सिद्धार्थ और एकता सोहिनी

58. आ धूप मलूँ मैं, तेरे हाथों में, आ सजदा करूँ मैं, तेरे हाथों में,

सुबह की मेहंदी छलक रही है आ जा, आ जा माहिया.

फिल्म – फ़िज़ा – कलाकार – ह्रितिक रोशन और नेहा

59.तुझे देखा तो यह जाना सनम, प्यार होता है दीवाना सनम,

अब यहाँ से कहाँ जाएं हम, तेरी बाहों में मर जाएँ हम,

फिल्म – दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे – कलाकार – शाहरुख़ खान और काजोल

60.चन्दन सा बदन, चंचल चितवन, धीरे से तेरा ये मुस्काना,

मुझे दोष ना देना जग वालों, हो जाऊं अगर मैं दीवाना,

फिल्म – सरस्वती चंद्र – कलाकार – मनीष और नूतन

61. जब जाग उठे अरमान, तो कैसे नींद आए,

हो घर में हसीं मेहमान तो जैसे नींद आए,

फिल्म – बिन बादल बरसात – कलाकार – बिस्वजीत और आशा पारेख

62.आप से मैंने मेरी जान मोहब्बत की है,

आप  चाहें तो मेरी जान भी ले सकते हैं,

आप जब हैं तो मेरे पास मेरा सब कुछ है,

जाने क्या चीज है इमान भी ले सकते हैं,

आप से मेन मेरी जान,

फिल्म – ये रात फिर ना आएगी – कलाकार – विश्वजीत और शर्मिला टैगोर

63.तुम जो आओ तो प्यार आ जाये, ज़िन्दगी में बहार आ जाये,

फिल्म – सखी रॉबिन – कलाकार – रंजन और नीलोफ़र

64.खूबसूरत हसीना, जानेजां जानेमन, रंग जिसके लबों का ढूँढता है चमन,

तू नहीं, तू नहीं,  वो हसीं तो सनम कोई और ही है,

फिल्म – Mr. X In Bombay –  कलाकार – किशोर कुमार और कुमकुम

65. अजनबी से बनके करो ना किनारा, खुदारा इधर भी देखो, इधर भी खुदारा,

आपका तो दिल है दीवाना बेचारा, इशारा ना समझे गा ये, नज़र का इशारा,

फिल्म – एक राज़ – कलाकार – किशोर कुमार और  जमुना

66. ये लो मैं हारी पिया, हुई तेरी जीत रे,

काहे का झगड़ा  बालम, नयी नयी प्रीत रे,

फिल्म – आर पार – कलाकार– श्यामा और गुरु दत्त

67.मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम, तेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पे खतम,

तेरी ख़ुशी से है ख़ुशी, तेरे ग़म से है ग़म, तेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पे खतम,

फिल्म – वारिस – कलाकार – राज बब्बर और अमृता सिंह

68. सुन बेलिया, शुक्रिया मेहरबानी, तू कहे तो नाम तेरे कर दूँ सारी जवानी

फिल्म – 100 डेज – कलाकार – जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित

69. चांद चुरा के लाया हूं, चांद चुरा के लाया हूं,

चल बैठें चर्च के पीछे, ना कोई देखे ना पहचाने,

बैठें पेड़ के नीचे, ओ चल बैठें चर्च के पीछे,

फिल्म – देवता – कलाकार – संजीव कुमार और शबाना आज़मी

70. लड़की साइकिल वाली, लड़की साइकिल वाली,

दे गई रस्ते में, हां, दे गई रास्ते में, इक प्यार भरी गाली,

गाली पे छोड़ दिया, हां, गाली पे छोड़ दीया,

तुम जैसे दीवाने का, सर क्यों नहीं फोड़ दीया,

फिल्म – पति पत्नी और वोह – कलाकार – संजीव कुमार, विद्या सिन्हा, और अन्य

71.नैन मिले चैन कहाँ, दिल है वहीँ तू है जहाँ,

ये क्या किया सइयां साँवरे ओ, तूने यह क्या किया सइयां साँवरे,

फिल्म – बसंत बहार – कलाकार – भारत भूषण और निम्मी

72. फिर वही, रात है, रात है ख्वाब सी,

रात भर ख्वाब में, देखा करेंगे तुम्हें,

फिर वही, रात है, रात है ख्वाब सी,

फिल्म – घर – कलाकार – विनोद मेहरा और रेखा

73. प्यार हुआ है जब से, मुझे नहीं चैन आता ,

छुप के नज़र से भी तू, दिल से नहीं जाता,

फिल्म – अभिलाषा – कलाकार – संजय खान और नंदा

74.चाँद सी महबूबा हो मेरी कब ऐसा मैंने सोचा था,

हाँ तुम बिलकुल वैसी ही हो, जैसा मैंने सोचा था,

फिल्म – हिमालय की गोद में – कलाकार – मनोज कुमार और माला सिन्हा

75. प्यार की दास्ताँ, तुम सुनो तो कहें,

क्या करेगा सुन के जहां, तुम सुनो तो कहें,

प्यार की दास्ताँ,

फिल्म – फरार – कलाकार – अनिल चटर्जी और शबनम

(Image: Google Images)

Geeta Chadda

Recent Posts

65 Mere मेरेWord Songs For Antakshari In Hindi

“मेरी जान में तेरी जान है ओ साथी मेरे” 1. मेरे दिल की घड़ी करे… Read More

3 weeks ago

50 Kabhi कभी Word Songs In Hindi

“छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्ते हैं, तुम कहीं तो मिलोगे, कभी तो मिलोगे, तो… Read More

2 months ago

55 “Yaad” Word Songs List In English

“Jab Chali Thadi Hawa, Jab Uthi Kali Ghata, Mujhko Ae Jaan-E-Wafa, Tum Yaad Aye” 1. … Read More

2 months ago

55 Naam नाम Word Songs List In Hindi

“कोई लड़की मुझे कल रात सपने में मिली, बड़ी प्यारी सी सूरत थी, भला सा… Read More

2 months ago

Kahan कहां Word Songs List In Hindi

“ये कहां आ गये हम, यूँ ही साथ साथ चलते तेरी बाहों में है जानम,… Read More

2 months ago

75 Duniya दुनिया Word Songs For Antakshari

“इक नई सुबह दुनिया में आने को है” 1. ये जिंदगी के मेले, ये जिंदगी… Read More

2 months ago