“कहाँ न ऐसी सुबह देखी, जैसे बालक की मुस्कान”
1. वो सुबह कभी तो आएगी,
वो सुबह कभी तो आएगी,
इन काली सदियों के सर से,
जब रात का आंचल ढलकेगा,
जब अम्बर झूम के नाचेगा,
जब धरती नग़मे गाएगी,
वो सुबह कभी तो आयेगी
वो सुबह कभी तो आयेगी,
फिल्म – फिर सुबह होगी (प्रदर्शित 1958)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – खय्याम
गायक कलाकार – आशा भोंसले और मुकेश
कलाकार – माला सिन्हा और राज कपूर
2. रात भर का है मेहमान अंधेरा
किस के रोके रूका है सवेरा
रात भर का है मेहमान अंधेरा
किस के रोके रूका है सवेरा
रात भर का है मेहमान अंधेरा
फिल्म – सोने की चिड़िया (प्रदर्शित 1958)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – ओ. पी. नय्यर
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – बलराज साहनी और नूतन
3. ढल चुकी शाम- ए-ग़म,
मुस्कुरा ओ सनम,
इक नयी सुबह दुनिया में आने को है,
प्यार सजने लगा, साज़ बजने लगा,
ज़िन्दगी दिल के तारों पे गाने को है,
फिल्म – कोहिनूर (प्रदर्शित 1960)
गीतकार – शकील बदायुनी
संगीतकार – नौशाद
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – दिलीप कुमार, मीना कुमारी,
कुमकुम, जीवन और अन्य
4. ये दिल की लगी कम क्या होगी,
ये इश्क भला काम क्या होगा,
जब रात है ऐसी मतवाली,
फिर सुबह का आलम क्या होगा,
फिर सुबह का आलम क्या होगा।
फिल्म- मुगल-ए-आज़म (प्रदर्शित 1960)
गीतकार – शकील बदायुनी
संगीतकार – नौशाद
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और साथी
कलाकार – निगार सुल्ताना, दिलीप कुमार,
मधुबाला और अन्य
5. यही है वो सांझ और सवेरा,
यही है वो सांझ और सवेरा,
जिसके लिए तड़पे हम सारा जीवन भर,
यही है वो सांझ और सवेरा,
फिल्म – सांझ और सवेरा (प्रदर्शित 1964)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले
कलाकार – गुरु दत्त और मीना कुमारी
6. खुशी जिसने खोजी वो धन लेके लौटा,
हंसी जिसने खोजी चमन लेके लौटा,
मगर प्यार को खोजने जो चला वो,
न तन लेके लौटा न मन लेके लौटा,
सुबह ना आई, शाम ना आई,
जिस दिन तेरी याद ना आई, याद ना आई,
सुबह ना आई, शाम ना आई,
फ़िल्म – चा चा चा (प्रदर्शित 1964)
गीतकार – नीरज
संगीतकार – इकबाल कुरैशी
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – चंद्रशेखर और हेलेन
7. तेरा हुस्न रहे मेरा इश्क रहे,
तो ये सुबह ये शाम रहे ना रहे,
रहे प्यार का नाम ज़माने में,
किसी और का नाम रहे ना रहे,
तेरा हुस्न रहे मेरा इश्क रहे,
तो ये सुबह ये शाम रहे ना रहे,
फिल्म – दो दिल (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – कैफ़ी आज़मी
संगीतकार – हेमन्त कुमार
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – बिस्वजीत और राजश्री
8. खत लिख दे, साँवरिया के नाम बाबू,
कोरे कागज़ पे लिख दे सलाम बाबू,
वो जान जायेंगे, पहचान जाएंगे,
कैसे होती है सुबह से शाम बाबू,
वो जान जायेंगे, पहचान जाएंगे, खत लिख दे,
फिल्म – आए दिन बहार के (प्रदर्शित 1966)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – आशा भोसले
कलाकार – आशा पारेख, धर्मेंद्र और अन्य
9. गम की अंधेरी रात में दिल को ना बेकरार कर,
सुबह जरूर आएगी, सुबह का इंतजार कर,
गम की अंधेरी रात में दिल को ना बेकरार कर,
सुबह जरूर आएगी, सुबह का इंतजार कर,
फिल्म – सुशीला (प्रदर्शित 1966)
गीतकार – जान निसार अख्तर
संगीतकार – सी. अर्जुन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और तलत महमूद
10. रात के हमसफ़र, थक के घर को चले,
झूमती आ रही, है सुबह प्यार की,
देखकर सामने, रूप की रोशनी,
फिर लुटी जा रही, है सुबह प्यार की,
फिल्म – एन इवनिंग इन पेरिस (प्रदर्शित 1967)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर
कलाकार –शम्मी कपूर और शर्मीला टैगोर
11. सवेरे वाली गाडी से चले जायेंगे,
सवेरे वाली गाडी से चले जायेंगे,
कुछ ले के जायेंगे,
हो कुछ दे के जाएगे,
सवेरे वाली गाडी से चले जायेंगे,
सवेरे वाली गाडी से चले जायेंगे,
फिल्म – लाट साब (प्रदर्शित 1967)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और अन्य
कलाकार – शम्मी कपूर और अन्य
12. तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है,
ये उठें सुबह चले, ये झुकें शाम ढले,
मेरा जीना मेरा मरना इन्हीं पलकों के तले,
तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है,
फिल्म – चिराग (प्रदर्शित 1969)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – मदन मोहन
गायक कलाकार – हैप्पी वर्जन – मोहम्मद रफी
कलाकार – सुनील दत्त और आशा पारेख
13. कहाँ न ऐसी सुबह देखी, जैसे बालक की मुस्कान,
लाख दूर कहीं मंदिर में, हलकी सी मुरली की तान,
गुरबानी गुरद्वारे में, तो कहीं मंदिर से उठती अज़ान,
ढोली ढोल बजाना, ताल से ताल मिलाना,
ढोली ढोल, ढोली ढोल ढोली ढोल बजाना,
ता ता थैया तक तक, तैय्या ताल से ताल मिलाना,
पुरवा सुहानी आयी रे पुरवा,
पुरवा सुहानी आयी रे पुरवा,
हुस्नो की रानी आई रे पुरवा,
मेरे रुके नहीं पाँव,
नाच उठा सारा गाँव,
प्रीत पे जवानी छायी रे पुरवा,
पुरवा सुहानी आयी रे पुरवा,
फिल्म- पूरब और पश्चिम (प्रदर्शित 1970)
गीतकार – संतोष आनंद
संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी
गायक कलाकार – महेंद्र कपूर, मनहर उधास
और लता मंगेशकर
कलाकार – मनोज कुमार, सायरा बानो, विनोद खन्ना,
भारती और अन्य
14. भली-भली सी एक सूरत, भला-सा एक नाम
धड़कन है मेरे दिल की, सुबह हो या शाम
भली-भली सी एक सूरत, भला-सा एक नाम
कौन है वो दिलरुबा, अरे कहो ना हम से ज़रा
ओई लो, ला ला ला, तुम हो वो दिलरुबा
भली-भली सी एक सूरत, भला-सा एक नाम
फिल्म – बुड्ढा मिल गया (प्रदर्शित 1971)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार और आशा भोसले
कलाकार – नवीन निश्चल और अर्चना
15. रात कली इक ख्वाब में आई,
और गले का हार हुई,
सुबह को जब हम नींद से जागे,
आंख उन्ही से चार हुई,
रात कली इक ख्वाब में आई,
और गले का हार हुई,
फिल्म – बुड्ढा मिल गया (प्रदर्शित 1971)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – नवीन निश्चल और अर्चना
16. कुछ कहता है ये सावन, क्या कहता है,
शाम सवेरे, दिल में मेरे तू रहता है, तू रहता है,
कुछ कहती है ये बदली, क्या कहती है,
शाम सवेरे, दिल में मेरे तू रहती है, तू रहती है,
फिल्म – मेरा गांव मेरा देश (प्रदर्शित 1971)
गीतकार – आनंद बक्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर
कलाकार – धर्मेंद्र और आशा पारेख
17. गुम है किसी के प्यार में, दिल सुबह शाम,
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊँ, मैं उसका नाम,
हाय राम, हाय राम,
फिल्म – रामपुर का लक्ष्मण (प्रदर्शित 1972)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर
कलाकार – रणधीर कपूर और रेखा
18. सवेरे का सूरज तुम्हारे लिये है,
ये बुझते दिये को ना तुम याद करना,
हुए एक बीती हुई बात हम तो,
कोई आँसू हम पर ना बरबाद करना,
सवेरे का सूरज तुम्हारे लिये है,
फिल्म – एक बार मुस्करा दो (प्रदर्शित 1972)
गीतकार – इंदिवर
संगीतकार – ओ. पी. नय्यर
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – देब मुखर्जी और तनुजा
19. जीवन चलने का नाम,
चलते रहो सुबहो शाम,
जीवन चलने का नाम,
चलते रहो सुबहो शाम,
के रास्ता कट जाएगा मित्रा,
के बादल छंट जाएगा मित्रा,
के दुःख से झुकना ना मित्रा,
के इक पल रुकना ना मित्रा,
होय जीवन चलने का नाम,
चलते रहो सुबहो शाम,
फिल्म – शोर (प्रदर्शित 1972)
गीतकार – राजकवि इंद्रजीत सिंह तुलसी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – महेंद्र कपूर, मन्ना डे, और श्यामा चित्तर
कलाकार – मनोज कुमार, प्रेमनाथ,
जया भादुरी, मास्टर सत्यजीत और अन्य
20. नैनो में दर्पण है, दर्पण में कोई,
देखूं जिसे सुबह-ओ-शाम,
बोलो जी बोलो ये राज़ खोलो,
हम भी सुनें दिल को थाम,
या तो है धरती, या है गगन,
हां तो है सूरज, या है पवन,
उसका तो साजन है नाम
फिल्म – आरोप (प्रदर्शित 1973)
गीतकार – माया गोविंद
संगीतकार – भूपेन हज़ारिका
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और किशोर कुमार
कलाकार – सायरा बानो और विनोद खन्ना
21. सुबह और शाम काम ही काम,
क्यों नहीं लेते पिया प्यार का नाम,
काम से जिसको मिले न छूटी,
काम से जिसको मिले न छूटी,
ऐसे सज्जन से मेरी कुट्टी कुट्टी कुट्टी,
सुबह और शाम काम ही काम,
क्यों नहीं लेते पिया प्यार का नाम,
फ़िल्म – उलझन (प्रदर्शित 1973)
गीतकार – एम्. जी. हश्मत
संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – सुलक्षणा पंडित और संजीव कुमार
22. तू लाली है सवेरे वाली,
गगन रंग दे तू मेरे मन का,
जो सूरज तू मैं धरती तेरी,
तू साथी है मेरे जीवन का,
तू लाली है सवेरे वाली,
गगन रंग दे तू मेरे मन का,
जो सूरज तू मैं धरती तेरी,
तू साथी है मेरे जीवन का,
फ़िल्म – अभी तो जी लें (प्रदर्शित 1977)
गीतकार – इंदिवर
संगीतकार – सपन जगमोहन गायक
गायक कलाकार – आशा भोसले और किशोर कुमार
कलाकार – जया भादुड़ी और डैनी डेन्जोंगप्पा
23. कभी पास बैठो, किसी फूल के पास,
सुनो जब ये महकता है,
बहुत कुछ ये कहता है
हो कभी गुनगुनाके, कभी मुस्कुराके,
कभी चुपके चुपके, कभी खिलखिलाके,
जहाँ पे सवेरा हो बसेरा वहीं है
जहां पे सवेरा हो बसेरा वही है,
फिल्म – बसेरा (प्रदर्शित 1981)
गीतकार– गुलज़ार
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – शशि कपूर और राखी
24. माही वे, माही वे, माही वे, माही वे,
आजा माही वे, आजा माही वे, आजा माही वे आ,
आ धूप मलूं मैं तेरे हाथों में,
आ सजदा करूँ मैं तेरे हाथो में,
सुबह की मेहंदी छलक रही है आजा,
आजा माहीया, ओ आजा माहीया,
फिल्म – फ़िज़ा (प्रदर्शित 2000)
गीतकार– गुलज़ार
संगीतकार – अनु मलिक
गायक कलाकार – उदित नारायण और अलका याज्ञनिक
कलाकार – ऋतिक रोशन और नेहा बाजपेयी
25. ए साला,
अभी-अभी हुआ यक़ीन,
की आग है मुझमें कही,
हुई सुबह, मैं जल गया,
सूरज को मैं निगल गया,
रूबरू रोशनी, रूबरू रोशनी, हैं,
फिल्म – रंग दे बसंती (प्रदर्शित 2006)
गीतकार – प्रसून जोशी
संगीतकार – ए. आर. रहमान
गायक कलाकार – ए. आर. रहमान और नरेश अय्यर
कलाकार – आमिर खान, सिद्दार्थ, शरमन जोशी,
कुणाल कपूर, अतुल कुलकर्णी,
(Photo courtesy Pinterest)