“25 जादू शब्द वाले गीतों की सूची“
1. जादूगर सैंया, छोड़ो मेरी बैंया,
हो गई आधी रात, अब घर जाने दो,
फिल्म – नागिन (प्रदर्शित 1955)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – हेमंत कुमार
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – वैजयंतीमाला और प्रदीप कुमार
2. अजी, दिल पर हुआ ऐसा जादू,
तबीयत मचल-मचल गई,
नज़रें मिलीं क्या किसी से,
कि हालत बदल-बदल गई,
फिल्म – Mr.& Mrs. 55 (प्रदर्शित 1955)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – ओ.पी. नैयर
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – गुरु दत्त और जॉनी वॉकर
3. लेके पहला पहला प्यार,
भरके आँखों मैं खुमार,
जादू नगरी से आया है कोई जादूगर,
लेके पहला पहला प्यार,
फिल्म – सी आई डी (प्रदर्शित 1956)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – ओ.पी. नैयर
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और शमशाद बेगम
कलाकार – देव आनंद, शकीला, शीला वाज़ और श्याम कपूर
4. कर गया रे, कर गया रे,
कर गया मुझ पे जादू,
साँवरिया कर गया मुझ पे जादू,
ये किया रे, गजब किया रे
चोर को समझी मैं साधू,
साँवरिया कर गया मुझ पे जादू,
फिल्म – बसंत बहार (प्रदर्शित- 1956)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और आशा भोसले
कलाकार – निम्मी, कुमकुम, भारत भूषण और अन्य
5. झूमता मौसम मस्त महीना,
चाँद सी गोरी एक हसीना,
आंख में काजल मुँह पे पसीना,
या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गयी,
कोई रंगीला सपनों में आ के,
इक नज़र से अपना बना के,
प्यार का जादू हम पे चला के,
या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गया,
फिल्म – उजाला (प्रदर्शित 1959)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मन्ना डे और लता मंगेशकर
कलाकार – शम्मी कपूर और माला सिन्हा
6. दिल लूटने वाले जादूगर,
अब मैने तुझे पहचाना है,
नज़रें तो उठा के देख ज़रा,
तेरे सामने ये दीवाना है,
फिल्म – मदारी (प्रदर्शित 1959)
गीतकार – फारुख कैसर
संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी
गायक कलाकार – मुकेश और लता मंगेशकर
कलाकार – रंजन और चित्रा
7. मेरा दिल अब तेरा ओ साजना,
कैसा जादू फेरा ओ साजना,
कैसा जादू फेरा ओ साजना,
मेरा दिल अब तेरा ओ साजना,
फिल्म – दिल अपना और प्रीत पराई (प्रदर्शित 1960)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – मीना कुमारी और राज कुमार
8. कोई प्यार की देखे जादूगरी,
गुलफ़ाम को मिल गई सब्ज़ परी,
कोई प्यार की देखे जादूगरी,
गुलफ़ाम को मिल गई सब्ज़ परी,
फ़िल्म – कोहिनूर (प्रदर्शित 1960)
गीतकार – शकील बदायूँनी
संगीतकार – नौशाद
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर
कलाकार – दिलीप कुमार और मीना कुमारी
9. ना जाने कहाँ तुम थे, ना जाने कहाँ हम थे,
जादू ये देखो, हम तुम मिले हैं,
ना जाने कहाँ हम थे, ना. जाने कहाँ तुम थे,
अब तो मिलन के सपने खिले हैं,
फिल्म – ज़िन्दगी और ख्वाब (प्रदर्शित 1961)
गीतकार – कवि प्रदीप
संगीतकार – दत्ता राम
गायक कलाकार – मन्ना डे और सुमन कल्याणपुर
कलाकार – राजेंद्र कुमार और मीना कुमारी
10. आप युंही अगर हम मिलते रहे,
देखिए एक दिन प्यार हो जाएगा,
ऐसी बातें ना कर ओ हसीं जादूगर,
मेरा दिल तेरी आंखों में खो जाएगा
फिल्म – एक मुसाफिर एक हसीना (प्रदर्शित 1962)
गीतकार – राजा मेहंदी अली खान
संगीतकार – ओ.पी. नैयर
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले
कलाकार – जॉय मुखर्जी और साधना
11. चंपा कली, देखो झुक ही गयी रे,
जादू किया मेरे प्यार ने,
जुही के फूल तूने दिल ले लिया रे,
पागल किया तेरे प्यार ने,
ओ ‘, ओ’, चंपा कली, देखो झुकी गयी रे,
जादू किया मेरे प्यार ने,
फिल्म – ज़िद्दी (प्रदर्शित 1964)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले
कलाकार – जॉय मुखर्जी और आशा पारेख
12. इशारों इशारों में दिल लेने वाले,
बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से,
निगाहों निगाहों में जादू चलाना,
मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से,
फिल्म – कश्मीर की कली (प्रदर्शित 1964)
गीतकार – एस. एच. बिहारी
संगीतकार – ओ. पी. नय्यर
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोंसले
कलाकार- शम्मी कपूर और अन्य
13. जादूगर तेरे नैना, दिल जायेगा बचके कहाँ,
रुक जाऊं, झुक जाऊं, तेरा मुखड़ा मैं देखूँ जहाँ,
जादूगर मेरे सैयाँ, तेरे जैसा कोई होगा कहाँ,
रुक जाऊं, झुक जाऊं, तेरा साया भी देखूँ जहाँ,
जादूगर,
फ़िल्म – मन मंदिर (प्रदर्शित 1971)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर
कलाकार – संजीव कुमार और वहीदा रहमान
14. जब छाये मेरा जादू,
कोई बच न पाये, हाय!
फिल्म – लूटमार (प्रदर्शित 1980)
गीतकार – अमित खन्ना
संगीतकार – राजेश रोशन
गायिका – आशा भोसले
कलाकार – सिंपल कपाड़िया, देव आनंद और अन्य
15. आंखों में हम आपके सपने सजाए हैं,
पलकें उठा के आपने जादू जगाए हैं,
सपना भी आप ही हैं, हकीकत भी आप हैं,
बस आप आप ही मुझे में समाए हैं,
फिल्म – थोड़ी सी बेवफाई (प्रदर्शित 1980)
गीतकार – गुलज़ार
संगीतकार – खय्याम
गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर
कलाकार – राजेश खन्ना और शबाना आज़मी
16. तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया,
पिया पिया बोले मतवाला जीया,
बाँहों में छुपा के ये क्या किया,
ओ रे पिया, तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया,
पिया पिया बोले मतवाला जीया,
फिल्म – कुदरत (प्रदर्शित 1981)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – राजेश खन्ना और हेमा मालिनी
17. जादू तेरी नज़र, खुशबू तेरा बदन,
तू हां कर, या ना कर, तू है मेरी किरण,
तू है मेरी किरण,
फिल्म – डर (प्रदर्शित 1993)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – शिव हरी
गायक कलाकार – उदित नारायण
कलाकार – शाहरुख खान और जूही चावला
18. ओ मेरा दिल था अकेला तूने खेल ऐसा खेला,
तेरी याद मे जागूं रात भर,
बाज़ीगर ओ बाज़ीगर तू है बड़ा जादूगर,
बाज़ीगर मैं बाज़ीगर दिलवालों का मैं दिलबर,
ओ दिल लेके दिल दिया है सौदा प्यार का किया है,
दिल की बाज़ी जीता दिल हार कर,
बाज़ीगर ओ बाज़ीगर तू है बड़ा जादूगर,
फिल्म – बाज़ीगर (प्रदर्शित 1993)
गीतकार – नवाब आरज़ू
संगीतकार – अनु मलिक
गायक कलाकार – कुमार सानू और अलका याज्ञनिक
कलाकार – शाहरुख खान और काजोल
19. ठंडी ठंडी पुरवैया में उड़ती है चुनरिया,
धड़के मोरा जिया राम बाली है उमरिया,
ये मौसम का जादू है मितवा,
ना अब दिल पे काबू है मितवा,
नैना जिसमें खो गए, दीवाने से हो गए,
नज़ारा ये हरसू है मितवा,
ये मौसम का जादू है मितवा,
फिल्म – हम आपके हैं कौन (प्रदर्शित 1994)
गीतकार – रविंद्र रावल
संगीतकार – राम लक्ष्मण
गायक कलाकार – एस. पी. बालसुब्रमनियम और लता मंगेशकर
कलाकार – सलमान खान और माधुरी दीक्षित
20. प्यार में होता है क्या जादू,
तू जाने या मैं जानू,
रहता नहीं क्यों दिल पर काबू,
तू जाने या मैं जानू,
फिल्म – पापा कहते हैं (प्रदर्शित 1996)
गीतकार – जावेद अख्तर
संगीतकार – राजेश रोशन
गायक कलाकार – कुमार सानू और अलका याग्निक
कलाकार – जुगल हंसराज और मयूरी कांगो
21. मुझको जब ऐसे देखती हो तुम,
रंग भर जाते हैं फिजाओं में,
कसमसाती है आरजू दिल में,
गीत घूल जाते हैं हवाओं में,
जादूभरी आँखोंवाली सुनो,
तुम ऐसे मुझे देखा ना करो,
फिल्म – दस्तक (प्रदर्शित 1996)
गीतकार – जावेद अख्तर
संगीतकार – राजेश रोशन
गायक कलाकार – उदित नारायण
कलाकार – मुकुल देव और सुष्मिता सेन
22. इस दिल में क्या है धड़कन,
धड़कन में क्या है साजन,
फूलों में क्या है खुश्बू,
आँखों में क्या है जादू ,
तू मेरी जां है, तू ही मेरा प्यार,
तेरे लिए ही मैं हूँ बेकरार,
इस दिल में क्या है,
फिल्म – जब प्यार किसी से होता है (प्रदर्शित 1998)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – जतिन ललित
गायक कलाकार – कुमार सानू और लता मंगेशकर
कलाकार – सलमान खान और ट्विंकल खन्ना
23. जादू है तेरा ही जादू,
जो मेरे दिल पे छाने लगा,
दीवाने मेरे ये तो बता क्या किया तूने,
मीठा सा दर्द होने लगा,
ये क्या हुआ, पहले ना ऐसा होता था,
मैं हूँ कहाँ, मैं जानूँ ना,
कोई मुझे इतना बता दे,
घर का मेरे मुझको पता दे,
जादू है तेरा ही जादू,
जो मेरे दिल पे छाने लगा,
फिल्म – गुलाम (प्रदर्शित 1998)
गीतकार – समीर
संगीतकार – जतिन ललित
गायक कलाकार – कुमार सानू और अलका याग्निक
कलाकार – आमिर खान और रानी मुखर्जी
24. जादू है नशा है मदहोशीयाँ,
तुझको भूला के अब जाऊँ कहाँ,
देखती है जिस तरह से तेरी नज़रें मुझे,
मैं खुद को छुपाऊँ कहाँ,
जादू है नशा है मदहोशीयाँ,
तुझको भूलाके अब जाऊँ कहाँ,
25. वो हसीना, वो नीलम परी,
कर गई कैसी जादूगरी,
नींदइन आँखों से छीन ली है,
दिल में बेचैनियां हैं भरी,
फिल्म – ओम शांति ओम (प्रदर्शित 2007)
गीतकार – जावेद अख्तर
संगीतकार – विशाल शेखर
गायक कलाकार – सुखविंदर सिंह, निशा, कैरालिसा मोंटेरियो
कलाकार – शाहरुख खान और अन्य
आशा है सभी को लिखे हुए गीत भायेंगे.
(Pin courtesy Canva)