“ऐसे तो ना देखो कि हमको नशा हो जाए,
खूबसूरत सी कोई हमसे खता हो जाए”
1. चोरी चोरी मेरी गली आना है बुरा, (आएजा)
आके बिना बात किया जाना है बुरा, (आइएजा)
दिन हैं प्यार के, मौज बहार के,
देखो भोले भाले जी को तरसाना है बुरा,
चोरी चोरी मेरी गली आना है बुरा, (आएजा)
आके बिना बात किया जाना है बुरा, (आएजा)
फिल्म – जाल (प्रदर्शित 1952)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – गीता बाली, देव आनंद, के.एन. सिंह, और अन्य
2. देखो कसम से कसम से कहते हैं तुमसे हाँ,
तुम भी जलोगे, हाथ मलोगे, रूठ के हमसे हाँ,
हाँ देखो कसम से कसम से कहते हैं तुमसे हाँ,
फ़िल्म – तुमसा नहीं देखा (प्रदर्शित 1957)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – ओ.पी. नैयर
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले
कलाकार – शम्मी कपूर और अमिता
3. दिल देके देखो, दिल देके देखो
दिल देके देखो जी
दिल लेने वालों, दिल देना सीखो जी
हो दिल लेने वालों, दिल देना सीखो जी
फिल्म – दिल देके देखो (प्रदर्शित 1959)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – उषा खन्ना
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – शम्मी कपूर और आशा पारेख
4. यार चुलबुला है, हसीन दिलरुबा है,
झूठ बोलता है, मगर ज़रा ज़रा,
तो बोलो जी, फिर क्या करे दीवाना,
ये किस पता है, ये हुस्न की अदा है,
तुमको दिल दिया है, मगर ज़रा ज़रा,
तो देखो जी को, धोखे में आ ना जाना,
फिल्म – दिल देके देखो (प्रदर्शित 1959)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – उषा खन्ना
गायक कलाकार – आशा भोंसले और मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – आशा पारेख, शम्मी कपूर, और अन्य
5. आहा रिमझिम के ये प्यारे गीत लिए,
आई रात सुहानी, देखो प्रीत लिए,
मीत मेरे सुनो जरा, हवा कहे क्या, आ आ,
सुनो तो ज़रा, झिंगर बोले चिकी मीकी, चिकी मीकी,
रिमझिम के ये प्यारे गीत लिए,
फिल्म – उसने कहा था ( प्रदर्शितं 1960)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – सलिल चौधरी
गायक कलाकार – तलत महमूद और लता मंगेशकर
कलाकार – सुनील दत्त और नंदा
6. ना जाने कहाँ तुम थे, ना जाने कहाँ हम थे,
जादू ये देखो, हम तुम मिले हैं,
ना जाने कहाँ हम थे, ना. जाने कहाँ तुम थे,
अब तो मिलन के सपने खिले हैं,
फिल्म – ज़िन्दगी और ख्वाब (प्रदर्शित 1961)
गीतकार – कवि प्रदीप
संगीतकार – दत्ता राम
गायक कलाकार – मन्ना डे और सुमन कल्याणपुर
कलाकार – राजेंद्र कुमार और मीना कुमारी
7. देखो मौसम क्या बहार है,
सारा आलम बेकरार है,
ऐसे में क्यों हम दीवाने हो जाएं ना,
फिल्म – ओपेरा हाउस (प्रदर्शित 1961)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – चित्रगुप्त
गायक कलाकार – मुकेश और लता मंगेशकर
कलाकार – अजीत और बी. सरोजा देवी
8. बार बार देखो हज़ार बार देखो,
ये देखने की चीज़ है हमारा दिलरुबा,
टाली हो, टाली हो, टाली हो,
फिल्म – चाइना टाउन (प्रदर्शित 1962)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – रवि
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – शम्मी कपूर, शकीला और अन्य
9. अजनबी से बनके, करो ना किनारा,
अजनबी से बनके, करो ना किनारा,
खुदारा इधर भी देखो, इधर भी खुदारा,
आपका तो दिल है, दीवाना बेचारा,
इशारा ना समझेगा ये, नज़र का इशारा,
अजनबी से बनके,
फिल्म- एक राज़ (प्रदर्शित 1963)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – चित्रगुप्त
गायक कलाकार – किशोर कुमार और लता मंगेशकर
कलाकार – किशोर कुमार और जमुना
10. कर के जिसका इंतज़ार मेरा दिल गया हार,
वही सपनों की शाम देखो लायी मेरा प्यार,
मुझ से रूठी थी बेकार तू मेरी जाने बहार,
पूछो अपने ही दिल से क्या झूठा था मेरा प्यार,
फिल्म – हमराही (प्रदर्शित 1963)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर
कलाकार – राजेंद्र कुमार और जमुना
11. देखो रूठा ना करो, बात नज़रों की सुनो
हम न बोलेंगे कभी, तुम सताया ना करो – २
देखो रूठा ना करो,
फिल्म – तेरे घर के सामने (प्रदर्शित 1963)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर
कलाकार – देव आनंद और नूतन
12. चंपा कली, देखो झुक ही गयी रे,
जादू किया मेरे प्यार ने,
जुही के फूल तूने दिल ले लिया रे,
पागल किया तेरे प्यार ने,
ओ ‘, ओ’, चंपा कली, देखो झुकी गयी रे,
जादू किया मेरे प्यार ने,
फिल्म – ज़िद्दी (प्रदर्शित 1964)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले
कलाकार – जॉय मुखर्जी और आशा पारेख
13. सपनो में मेरे कोई आए जाए,
झलकी दिखाए और छुप जाए, और छुप जाए,
कुछ न बोले, देखो मेरा मन हाए रे हाए,
वो लेके चला जाए रे जाए, हाए,
फिल्म – पूनम की रात (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – सलिल चौधरी
गायक कलाकार – मुकेश, लता मंगेशकर और उषा मंगेशकर
कलाकार – मनोज कुमार, कुमुद छुगानी और नंदिनी
14. ऐसे तो ना देखो,
कि हमको नशा हो जाए,
खूबसूरत सी कोई हमसे खता हो जाए,
ऐसे तो ना देखो,
फिल्म– तीन देवियां (प्रदर्शित 1965)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – देव आनंद, नंदा, और अन्य
15. देखो मेरा दिल मचल गया,
उन देखा और बादल गया,
बादल गया दिल मेरा,
फिल्म- सूरज (1966)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – शारदा
कलाकार – वैजयंती माला
16. फलक से तोड़कर देखो सितारें लोग लाए हैं,
मगर मैं वो नहीं लाया, जो सारे लोग लाए हैं
कोई नज़राना लेकर आया हूं मैं दीवाना तेरे लिए,
आज छलका है खुशियों से दिल का, पैमाना तेरे लिए,
कोई नज़राना लेकर आया हूं मैं दीवाना तेरे लिए,
फिल्म – आन मिलो सजना (प्रदर्शित 1970)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – राजेश खन्ना, विनोद खन्ना,
आशा पारेख, अरुणा ईरानी और अन्य
17. समां है सुहाना सुहाना,
नशे में जहाँ है,
किसी को किसी की खबर ही कहाँ है,
हर दिल में देखो, मोहब्बत जवाँ है
फिल्म – घर घर की कहानी (प्रदर्शित 1970)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी
गायक कलाकार – किशोर कुमार और कोरस
कलाकार – जलाल आग़ा, राकेश रोशन, भारती और अन्य
18. दिल्ली का कुतुब मीनार देखो,
बम्बई शहर की बहार देखो
ये आगरे का है ताजमहल
घर बैठे सारा संसार देखो,
पैसा फेंको तमाशा देखो,
फिल्म – दुश्मन (प्रदर्शित 1971)
गीतकार – आनंद बक्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – मुमताज़ और अन्य
19. दो बेचारे, बिना सहारे,
देखो पूछ-पूछ कर हारे,
बिन ताले की चाबी लेकर,
फिरते मारे मारे,
मैं हूं राजा, ये है राणा,
मैं मस्ताना, ये दीवाना,
दोनों मिलकर गाएं गाना,
ओ’ हसीना, ज़रा रुक जा ना,
फ़िल्म – विक्टोरिया नंबर 203 (प्रदर्शित 1972)
गीतकार – वर्मा मलिक
संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी
गायक कलाकार – किशोर कुमार और महेंद्र कपूर
कलाकार – अशोक कुमार, प्राण, और अन्य
20. नींद चुराके रातों में,
तुमने बातों बातों में,
देखो बात बदल दी है,
हम फिर बात बदल देंगे,
आज नहीं दिल कल देंगे भाई,
ऐसी भी क्या जल्दी है,
अर्रे, ऐसी भी क्या जल्दी है,
फिल्म – शरीफ बदमाश (प्रदर्शित 1973)
गीतकार – आनंद बक्शी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार और आशा भोसले
कलाकार – देव आनन्द और हेमा मालिनी
21. साला मैं तो साब बन गया,
साब बन के कैसा तन गया,
ये सूट मेरा देखो,
ये बूट मेरा देखो,
जैसे गोरा कोई लंदन का,
साला मैं तो साब बन गया,
फिल्म – सगीना (प्रदर्शित 1974)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – दिलीप कुमार, ओमप्रकाश और अन्य
22. देखो इधर भी जाने तमन्ना,
प्यासे खड़े हैं हम तुम्हारी इक नज़र के,
पर जो सांवरिया की है पुजारन,
उनकी दीवानी कुछ मांगे जो उनको चाह कर के,
फिल्म – इम्तिहान (प्रदर्शित 1974)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – आशा भोसले और उषा मंगेशकर
कलाकार – तनूजा, बिंदु, विनोद खन्ना और अन्य
23. जानेमन जानेमन तेरे दो नयन,
चोरी चोरी लेके गए, देखो मेरा मन,
जानेमन, जानेमन, जानेमन,
मेरे दो नयन चोर नहीं सजन,
तुमसे ही खोया होगा कहीं तुम्हारा मन,
जानेमन, जानेमन, जानेमन,
फिल्म – छोटी सी बात (प्रदर्शित 1976)
गीतकार – योगेश
संगीतकार – सलिल चौधरी
गायक कलाकार – आशा भोसले और येसुदास
कलाकार – विद्या सिन्हा, अमोल पालेकर, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी
24. अजी ठहरो, ज़रा देखो,
कुछ सोचो, ज़रा समझो,
अजी ठहरो. ज़रा देखो,
कुछ सोचो, ज़रा समझो,
हम तो मर जाएँगे ले के तेरा नाम,
टूट गया जब दिल तो जीने से क्या काम,
हम तो चले जो कहा-सुना हो माफ़ कर देना,
ओ जाते हो जाने जाना,
आखिरी सलाम लेते जाना,
हमको वहाँ ना बुलाना,
आखिरी सलाम लेते जाना,
जाते हो जाने जाना,
फिल्म – परवरिश (प्रदर्शित 1977)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – अमित कुमार, शैलेंद्र सिंह,
आशा भोसले, और आरती मुख़र्जी,
कलाकार – अमिताभ बच्चन, नीतू सिंह,
विनोद खन्ना, शबाना आज़मी,
25. ऐसे न मुझे तुम देखो सीने से लगा लूंगा,
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे दिल में छुपा लूंगा,
ऐसे न मुझे तुम देखो सीने से लगा लूंगा,
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे दिल में छुपा लूंगा,
फिल्म – Darling Darling (प्रदर्शित 1977)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – देव आनंद और ज़ीनत अमान
26. इश्वर सत्य है, सत्य ही शिव है,
शिव ही सुन्दर है,
जागो उठ कर देखो, जीवन ज्योत उजागर है,
सत्यम शिवम सुन्दरम,
सत्यम शिवम सुन्दरम,
इश्वर सत्य है, सत्य ही शिव है,
शिव ही सुन्दर है,
जागो उठ कर देखो, जीवन ज्योत उजागर है,
सत्यम शिवम सुन्दरम,
सत्यम शिवम सुन्दरम,
फिल्म – सत्यम शिवम सुन्दरम (प्रदर्शित 1978)
गीतकार – पंडित नरेंद्र शर्मा
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और कोरस
कलाकार – ज़ीनत अमान और अन्य
27. आतीं रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें,
दिल की नज़र से दुनिया को देखो,
दुनिया सदा ही हसीं है,
आतीं रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें,
फिल्म – कसमे वादे (प्रदर्शित 1978)
गीतकार – गुलशन बावरा
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – आशा भोसले, किशोर कुमार और अमित कुमार
कलाकार – अमिताभ बच्चन, राखी, और रणधीर कपूर
28. माना हो तुम, बेहद हसीं,
ऐसे बुरे हम भी नहीं,
देखो कभी तो प्यार से,
डरते हो क्यों, इकरार से,
माना हो तुम, बेहद हसीं,
फिल्म – टूटे खिलोने (प्रदर्शित 1978)
गीतकार – कैफ़ी आज़मी
संगीतकार – बप्पी लहिरी
गायक कलाकार – येसुदास
कलाकार – शेखर कपूर और शबाना आज़मी
29. उठें सब के कदम, देखो रम पम पम,
अजी ऐसे गीत गाया करो,
कभी ख़ुशीकभी ग़म, तारा रम पम पम,
हंसो और हँसाया करो
फिल्म – बातों बातों में (प्रदर्शित 1979)
गीतकार – अमित खन्ना
संगीतकार – राजेश रोशन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर, अमित कुमार, और अन्य
कलाकार – अमोल पालेकर, टीना मुनीम,
पर्ल पदमसी, रणजीत चौधरी और लीला मिश्रा
30. कह दो के तुम हो मेरी वरना,
जीना नहीं मुझे है मरना,
देखो कभी, ना ऐसा कहना,
देखो कभी ना ऐसा करना,
यही अदा तो इक सितम है,
सुनो तुम मेरी कसम है,
फिल्म – तेज़ाब (प्रदर्शित 1988)
गीतकार – जावेद अख्तर
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – अमित कुमार और अनुराधा पौडवाल
कलाकार – अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित
(Photo courtesy Pinterest)