ओ-O से अंताक्षरी के लिए 30 हिंदी गीत
“ओ’ मांझी रे अपना किनारा नदिया की धारा है”
1. भगवान, भगवान, भगवान,
ओ दुनिया के रखवाले,
सुन दर्द भरे मेरे नाले,
सुन दर्द भरे मेरे नाले,
फिल्म – बैजू बावरा (प्रदर्शित 1952)
गीतकार – शकील बदायुनी
संगीतकार – नौशाद
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी
कलाकार – भारत भूषण और अन्य
2. ओ’ मेरे लाल आजा, तुझको गले लगा लूँ,
दिल में तुझे छुपा लूँ, ओ’ मेरे लाल आजा,
फिल्म – मदर इंडिया (प्रदर्शित 1957)
गीतकार – शकील बदायुनी
संगीतकार – नौशाद
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – नरगिस, सुनील दत्त और चंचल
3. ओ चांद जहां वो जाएं,
तू भी साथ चले जाना,
कैसे हैं कहां हैं वो
हर रात खबर लाना,
ओह चांद जहां वो जाएं,
फिल्म- शारदा (प्रदर्शित 1957)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – सी. रामचंद्र
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और आशा भोंसले
कलाकार – मीना कुमारी, श्यामा और राज कपूर
4. ओ आजा पंछी अकेला है,
ओ सो जा निन्दिया की बेला है,
ओ आजा पंछी अकेला है,
फिल्म – नौ दो ग्यारह (प्रदर्शित 1957)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले
कलाकार – देव आनंद और कल्पना कार्तिक
5. ओ बसंती पवन पागल,
ना जा रे ना जा, रोको कोई
ओ बसंती,
फिल्म – जिस देश में गंगा बहती है (प्रदर्शित 1962)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – पद्मिनी और राज कपूर
6. ओ शमा मुझे फूँक दे, मैं ना मैं रहूं,
तू ना तू रहे, यही इश्क का है दस्तूर,
परवाने जा है जब चलन,
यहाँ जीते जी अपना मिलन,
किस्मत को नहीं मंजूर,
किस्मत को नहीं मंजूर,
फिल्म – आशिक़ (प्रदर्शित 1962)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मुकेश और लता मंगेशकर
कलाकार – राज कपूर और पद्मिनी
7. ओ पंछी प्यारे, सांझ सकारे,
बोले तू कौनसी बोली, बता रे,
बोले तू कौनसी बोली,
फिल्म – बंदिनी (प्रदर्शित 1963)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – आशा भोंसले
कलाकार – नूतन और अन्य
8. ओ’ रे मांझी, ओ’मांझी, ओ’मेरे मांझी,
मेरे साजन हैं उस पार, मैं मन मार, हूँ इस पार,
ओ’मेरे मांझी अब की बार, ले चल पार, ले चल पार,
मेरे साजन हैं उस पार, ओ’मांझी, ओ’मांझी, ओ’मेरे मांझी,
फिल्म – बंदिनी (प्रदर्शित 1963)
गीतकार – शैलेन्द्र
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – सचिन देव बर्मन
कलाकार – नूतन, अशोक कुमार, चंद्रिमा भादुरी और अन्य
9. ओ मेरे सनम ओ मेरे सनम,
दो जिस्म मगर इक जान हैं हम,
इक दिल के दो अरमान हैं हम,
ओ मेरे सनम ओ मेरे सनम,
फिल्म – संगम (प्रदर्शित 1964)
गीतकार – शैलेंद्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मुकेश और लता मंगेशकर
कलाकार – राज कपूर, वैजयंतीमाला, राजेंद्र कुमार और अन्य
10. ओ’ महबूबा, ओ’ महबूबा,
तेरे दिल के पास ही है मेरी मंजिल-ए-मकसूद,
तेरे दिल के पास ही है मेरी मंजिल-ए-मकसूद,
वो कौन सी महफ़िल है जहाँ, तू नहीं मौजुद,
ओ’ महबूबा, ओ’ महबूबा,
तेरे दिल के पास ही है मेरी मंजिल-ए-मकसूद,
फिल्म – संगम (प्रदर्शित 1964)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मुकेश
कलाकार – राज कपूर, वैजयंतीमाला और अन्य
11. ओ सनम तेरे हो गए हम,
प्यार में तेरे खो गए हम,
ज़िन्दगी को ऐ हमदम,
आ गया मुस्कुराना,
ओ सनम तेरे हो गए हम,
प्यार में तेरे खो गए हम,
मिल गया मुझको ऐ सनम,
ज़िन्दगी का बहाना
फिल्म – आई मिलन की बेला (प्रदर्शित 1964)
गीतकार – शैलेन्द्र
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मोहमद रफ़ी और लता मंगेशकर
कलाकार – राजेंद्र कुमार और सायरा बानो
12. ओ मेरे शाहे खुबाँ,
ओ मेरी जान- ए-जनाना,
तुम मेरे पास होते हो,
कोई दूसरा नहीं होता,
तुम मेरे पास होते हो,
कोई दूसरा नहीं होता,
फिल्म – लव इन टोक्यो (प्रदर्शित 1966)
गीतकार – हसरत जयपुरी
संगीतकार – शंकर जयकिशन
गायक कलाकार – मुहम्मद रफ़ी
कलाकार – जॉय मुखर्जी और आशा पारेख
13. ओ मेरी मैना, तू मान ले मेरा कहना,
अरे मुश्किल हो गया रहना तेरे बिना,
अई अई ओ, अई अई ओ,
ओ मेरे मिट्ठू, तेरी मीठी मीठी बोली,
मैं सुनकर तेरी हो ली ज़ालिमा,
अई अई ओ, अई अई ओ,
फिल्म – प्यार किये जा (प्रदर्शित 1966)
गीतकार – राजेंद्र कृष्ण
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – मन्ना डे और उषा मंगेशकर
कलाकार – मेहमूद, मुमताज़, शशि कपूर और किशोरे कुमार
14. ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना रे,
दे दूंगी जान जुदा मत होना रे,
मैने तुझे ज़रा देर में जाना,
हुआ कुसूर खफ़ा मत होना रे,
मैने तुझे ज़रा देर में जाना,
हुआ कुसूर खफ़ा मत होना रे,
ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना,
फिल्म – तीसरी मंज़िल (प्रदर्शित 1966)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – आशा भोंसले और मुहम्मद रफ़ी
कलाकार – आशा पारेख और शम्मी कपूर
15. ओ हसीना ज़ुल्फोंवाली जाने जहाँ,
ढूंढती हैं काफिर ऑंखें किसका निशाँ,
महफ़िल महफ़िल ऐसा शामा फिरती हो कहाँ,
वो अनजाना ढूंढती हूँ, वो दीवाना ढूंढती हूँ,
जला कर जी छुप गया है,
वो परवाना ढूंढती हूँ,
फिल्म – तीसरी मंज़िल (प्रदर्शित 1966)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – आशा भोंसले और मुहम्मद रफ़ी
कलाकार – शम्मी कपूर, हेलेन, आशा पारेख, और अन्य
16. ओ दिलबर जानिए, तेरे हैं हम तेरे,
छुपा लेंगे इन आँखों में सनम हम ग़म तेरे
ओ दिलबर जानिए,
फिल्म – हसीना मान जायेगी (प्रदर्शित 1968)
गीतकार – प्रकाश मेहरा
संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी
गायक कलाकार – मुहम्मद रफ़ी
कलाकार – शशि कपूर और बबीता
17. ओ नटखट नन्ही लाडली तुझे देखे,
तेरा मामा, चंदा मामा,
अब झटपट कहना मान री तुझे देखे,
तेरा मामा, चंदा मामा,
फिल्म – नन्हा फरिश्ता (प्रदर्शित 1969)
गीतकार – साहिर लुधियानवी
संगीतकार – कल्याणजी आनंदजी
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – पद्मिनी, प्राण, अजीत,
अनवर हुसैन, और बेबी रानी
18. ओ ये कैसा, ये कैसा आया ज़माना,
ये कैसा, ये कैसा, आया ज़माना,
ये कैसा आया ज़माना, ये कैसा,
बेटे ने बाप की ना मानी, ना मानी,
बूढ़े की कदर ना जानी, ना जानी,
बेटे ने बाप की ना मानी, बूढ़े की कदर ना जानी,
बेटे ने बाप की ना मानी, बूढ़े की कदर ना जानी,
ये मेरी आप बीती है, किसी फिल्म की नही कहानी,
ये कैसा, ये कैसा आया ज़माना,
ये कैसा, ये कैसा आया ज़माना,
फिल्म – हमजोली (प्रदर्शित 1970)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक कलाकार – किशोर कुमार, मुकेश और मेहमूद
कलाकार – मेहमूद (Triple Role) और अरुणा ईरानी
19. ओ मेरे बैरागी भंवरा, मुझे तड़पाओ ना,
कली के छोटे से दिल को ठेस लगाओ ना, आओ ना,
फिल्म – इश्क़ पर ज़ोर नहीं (प्रदर्शित 1970)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – सचिन देव बर्मन
गायक कलाकार – लता मंगेशकर
कलाकार – साधना और धर्मेंद्र
20. ओ मेरी प्राण सजनी चम्पावती आजा,
हाय, ले कर चैन यूँ मेरा, दूर तू मुझसे ना जा,
चम्पावती तू आजा, चम्पावती तू आजा,
तू ना हो तो दिल ना लगे कहीं मेरा,
ओ मेरी प्राण सजनी चम्पावती आजा,
हाय, ले कर चैन यूँ मेरा, दूर तू मुझसे ना जा,
फिल्म – अन्नदाता (प्रदर्शित 1972)
गीतकार – योगेश
संगीतकार – सलिल चौधरी
गायक कलाकार – किशोर कुमार और सविता चौधरी
कलाकार – गोपी कृष्ण, मधुमती, जया भादुड़ी,
अनिल धवन और अन्य
21. ओ मेरे, दिल के चैन,
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये,
ओ मेरे, दिल के चैन,
फिल्म – मेरे जीवन साथी (प्रदर्शित 1972)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – राजेश खन्ना और तनुजा
22. ओ हँसनी, मेरी हँसनी, कहाँ उड़ चली,
मेरे अरमानो के पँख लगाके, कहाँ उड़ चली
ओ हँसनी, मेरी हँसनी, कहाँ उड़ चली,
मेरे अरमानो के पँख लगाके, कहाँ उड़ चली,
फिल्म – ज़हरीला इंसान (प्रदर्शित 1972)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – ऋषि कपूर और मौशुमी चटर्जी
23. ओ मेरी सोनी, मेरी तमन्ना,
झूठ नहीं है मेरा प्यार,
दीवाने से हो गई गलती, जाने दो यार,
I Love You, I Love You,
फिल्म – यादों की बारात (प्रदर्शित 1973)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – मुहम्मद रफ़ी और आशा भोंसले
कलाकार – विजय अरोरा और ज़ीनत अमान
24. ओ मांझी रे, अपना किनारा,
नदिया की धारा है,
ओ मांझी रे, अपना किनारा,
नदिया की धारा है,
फिल्म – खुशबू (प्रदर्शित 1975)
गीतकार – गुलज़ार
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – किशोर कुमार
कलाकार – जीतेंद्र और हेमा मालिनी
25. ओ दिलजानी,
बोल मेरी रानी,
मैं तेरी क्या हूँ,
तू है मेरा दिल,
कितनी हसीं है दुनिया,
सब कुछ है क्या सुहाना,
खो जाएँ आज हम-तुम देखा करे ज़माना,
ओ दिलजानी,
बोल मेरी रानी,
फिल्म – उधर का सिन्दूर (प्रदर्शित 1976)
गीतकार – मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार – राजेश रोशन
गायक कलाकार – अनुराधा पौडवाल और किशोर कुमार
कलाकार – रीना रॉय और जीतेन्द्र
26. ओ मेरी जान, ओ मेरी जान,
अब नहीं रहना तेरे बिना,
अब नहीं रहना तेरे बिना,
फिल्म – मंजिल मंजिल (प्रदर्शित 1984)
गीतकार – गुलशन बावरा
संगीतकार – राहुल देव बर्मन
गायक कलाकार – आशा भोसले और शैलेंद्र सिंह
कलाकार – डिंपल कपाडिया और सनी देओल
27. ओ रब्बा हाँ,
कोई तो बताये, प्यार होता है क्या,
कोई तो बताये प्यार होता है क्या,
जैसा मुझे हो गया सब को होता है क्या,
जैसा मुझे हो गया सब को होता है क्या,
फिल्म – संगीत (प्रदर्शित 1992)
गीतकार – संतोष आनंद
संगीतकार – आनंद मिलिंद
गायक कलाकार – अनुराधा पौडवाल और सुरेश वाडकर
कलाकार – माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ और अन्य
28. ओ जाना, ना जाना, ये दिल तेरा दीवाना,
ओ जाना, ना जाना, ये दिल तेरा दीवाना,
जहां भी तू जाए, तेरे पीछे आए,
ये तेरा आशिक पुराना,
ओ जाना ना जाना,
फिल्म – जब प्यार किसी से होता है (प्रदर्शित 1998)
गीतकार – आनंद बख्शी
संगीतकार – जतिन ललित
गायक कलाकार – कुमार सानू और लता मंगेशकर
कलाकार – सलमान खान और नम्रता शिरोडकर
29. ओ पालनहारे निर्गुण ओ न्यारे,
तुम्हरे बिन हमरा कउनु नहीं,
प्रभुजी, तुम्हरे बिन हमरा कउनु नहीं,
हमारी उलझन सुलजाओ भगवन,
तुम्हरे बिन हमरा कउनु नहीं,
फिल्म – लगान (प्रदर्शित 2001)
गीतकार – जावेद अख्तर
संगीतकार – ए. आर. रहमान
गायक कलाकार – लता मंगेशकर और उदित नारायण
कलाकार – आमिर खान, ग्रेसी सिंह और अन्य
30. ओ रे मनवा तू तो बावरा है,
तू ही जाने तू क्या सोचता है,
तू ही जाने तू क्या सोचता है बावरे,
क्यूँ दिखाए सपने तू सोते जागते,
जो बरसें सपने बूँद-बूँद, नैनों को मूँद-मूँद,
जो बरसें सपने बूँद-बूँद, नैनों को मूँद-मूँद,
कैसे मैं चलूँ, देख न सकूं, अनजाने रास्ते,
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा,
गूंजा सा है कोई इकतारा,
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा,
गूंजा सा है कोई इकतारा,
धीमे बोले कोई इकतारा-इकतारा,
धीमे बोले कोई इकतारा,
फिल्म – वेक अप सिड – Wake Up Sid (प्रदर्शित 2009)
गायक कलाकार – कविता सेठ और अमिताभ भट्टाचार्य
गीतकार – जावेद अख्तर
संगीतकार – अमित त्रिवेदी
कलाकार – कोंकना सेन शर्मा, रणबीर कपूर और अन्य
(Photo courtesy Pinterest)